रविवार, 9 फ़रवरी 2020

दंपत्ति को गोबर खाने का पचांयती फरमान

झांसी। एक सामाजिक पंचायत ने अंतरजातीय विवाह करने पर दंपत्ति को गोमूत्र पीने और गोबर खाने की शर्त पर बिरादरी में शामिल करने का फरमान सुनाया। हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक झांसी शहर के प्रेमनगर इलाके में रहने वाले युवक ने 30 जून 2015 को अंतरजातीय विवाह किया था। इस वजह से बिरादरी के लोगों ने उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया था। शादी, विवाह की पंगत में भोजन करने पर भी प्रतिबंध कर था। कुछ दिन पूर्व बिरादरी में शामिल करने के लिए समाज के लोगों ने पंचायत बुलाई थी, जिसमें दंपती को गोमूत्र पीने और गोबर खाने की शर्त पर ही बिरादरी में शामिल करने की बात कही।


साथ ही पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। यह बेतुका फरमान मानना है या नहीं इस पर दंपत्ति के निष्कर्ष के लिए शुक्रवार को एक बार फिर बैठक बुलाई गई थी जिसमें खाप पंचायक अपना अंतिम फैसला सुनाने वाला था। लेकिन इससे पहले ही भूपेश ने जिलाधिकारी से शिकायत कर दी। इस बेतुके फरमान से पीड़ित दंपत्ति को बचाने के लिए जिलाधिकारी और एसएसपी ने उनके घर सीओ और सिटी मजिस्ट्रेट के भेज कर पूरे मामले की जानकारी मांगी। जिलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित दंपत्ति को सुरक्षा प्रदान की गई है। साथ ही खाप पंचायत का फरमान सुनाने वालों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।


बहन से अवैध संबंध, की प्रेमी की हत्या

बिलासपुर। कहते है कि अवैध संबंधों की दुखद परिणिति ही होती है और इसमे किसी न किसी को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। ऐसा ही कुछ यहाँ भी हुआ है। बिलासपुर जिले मस्तुरी थाना क्षेत्र में हुए अंधे क़त्ल की गुत्थी को पुलिस ने चौबीस घंटे के अन्दर सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में गाव के ही सूरज कुमार भवानी और उसके नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार किया है।


बिलासपुर पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेस को बताया कि सात फरवरी को मस्तूरी थाना क्षेत्र किसान परसदा में हत्या के दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी को उसके बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और दूसरे दिन शराब पीने पिलाने के बाद नाबालिग के साथ मिलकर देवप्रसाद की हत्या कर दी थी। दरअसल बीते सात फरवरी को मस्तूरी थाना क्षेत्र किसान परसदा में देवप्रसाद की हत्या हुई थी। जहाँ हत्या मामला दर्ज कर जाचं में जुटी पुलिस ने पाया की गाव का ही सूरज कुमार भवानी की गतिविधियाँ संदिग्ध है जिस पर पुलिस पैनी नजर बनाये हुए थी। इधर गाववालो से ये पता चला की मृतक का उसके बहन के पास आनाजाना है।


इसी कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस ने सूरज कुमार भवानी से जब कड़ाई से पूछ ताछ की तो वो टूट गया और अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने मृतक देवप्रसाद को अपनी बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था और इसी गुस्से में अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई और उसे पहले शराब पिलाई और मौका मिलते ही उसकी हत्या कर दी। मस्तुरी पुलिस अब आरोपियों के अपराध कबूल करने के बाद आईपीसी की धारा 302 , 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।


संगठनों के द्वारा मनायी,रविदास जयंती

 विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा
श्री संत शिरोमणि रविदास जी की(2020_(643वीं जयंती , का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री श्रीमान अमित कटारिया जश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। 
 अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। लोनी संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर  पूर्वी संगम विहार स्थित बेहटा हाजीपुर मे हिंदू विद्यापीठ पब्लिक स्कूल मे सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए कहा कि आज हमारा भारत देश 'विश्व गुरु' बनने की और अग्रसर है। परंतु देश के अंदर जो जात-पात की विकृतियां फैली हुई है। उन सभी को खत्म करने की आवश्यकता है कार्यक्रम संयोजक हरदीप सिंह जिला संयोजक बजरंग दल रविंद्र सिंह जिला बल उपासना प्रमुख रहे। जिला संयोजक जी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी मित्र बंधुओं का पटका पहना कर सम्मान किया वह सभी का स्वागत किया जिसमें मुख्य रूप से ,श्रीमान नीरज मावी जी विभाग संयोजक बजरंग दल, जिला उपाध्यक्ष अमित गुप्ता जी लोनी , नगर अध्यक्ष अभय चौहान प्रदीप गहलोत जी जी धीरज सैनी,अनुभव चौहान जी टीटू गौतम जी मुकेश त्यागी सोनू  राजपूत नवीन पटेल जी वह समस्त समस्त जिला नगर वह देहात की टोली  उपस्थित रही
व सभी हिंदुत्व संगठन के पदाधिकारी धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख प्रमोद मावी जी ,प्रवीण बसोया जी ,आदर्श मिठौरा एडवोकेट हरेंद्र जाटव , मुकेश नागर जी शेट्टी धामा वरुण धामा जी सभी मित्रगणौ ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमान भोपाल प्रधान जी जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ने जी ने सभी मित्र बंधुओं का धन्यवाद किया और कहा कि आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सभी कार्यकर्ताओं ने श्री शिरोमणि संत रविदास जयंती का कार्यक्रम कर समाज के अंदर एक सामाजिक समरसता का संदेश दिया है मैं सभी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हू।


आरोग्य स्वास्थ्य मेले का किया शुभारंभ

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ, रिंकू सैनी रिपोर्टर        


मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन- क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ


हापुड़। गांव मलकपुर में स्थित प्राथमिक सामुदायिक केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का हुआ आयोजन, मेले का उद्घाटन माननीय  विजय पाल सिंह आढती विधायक सदर हापुड़ ने किया फीता काटकर, डॉ राजेश यादव ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजना के तहत गरीब असहाय लोगों को गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है, तथा इस विषय के अंदर समझाया जा रहा है ताकि योजना का सभी लाभ लें, मौके पर अनेकों ग्रामीणों ने पहुंचकर ब्लड शुगर वह अन्य जांच कराकर सुविधा का लाभ लियाा- इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के रविंद्र कुमार मावी ब्लॉक मैनेजर , डॉ गुलफाम , पूजा, राजीव, नीरज मलिक, गोपाल , राजनेश, आरती आदि लोग स्वास्थ्य केंद्र के मौजूद रहे।


केजरीवाल की पार्टी को 45 सीटों पर विजय

राणा ओबराय


फिर बनेगी दिल्ली में आप पार्टी की सरकार? आप को मिलेगा पूर्ण बहुमत!

नई दिल्ली। हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी मीडिया जगत के लोग अपना-अपना सर्वे जनता के सामने पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में अनुसार केजरीवाल की आप पार्टी को 45 सीटो पर विजय मिलती हुई दिखाई दे रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी औऱ अमित शाह का जादू एक बार फिर फेल होता दिखाई दे रहा है! हमारी रिपोर्ट के अनुसार केजरीवाल की आप पार्टी को 40 से 50 सीटो पर जीत मिलने की सम्भावना दिखाई दे रही है। इसी तरह भाजपा 10 से 20 सीटो तक पहुच सकती है! यदि कांग्रेस की बात करे तो इस बार 2 से 07 सीटो पर बाजी मार सकती है! फिर भी यह माना जा रहा है कि दिल्ली में एक बार फिर केजरीवाल की सरकार बनती साफ नजर आ रही है?


टैंकर की टक्कर से 2 की मौत, 13 घायल

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के गभाना क्षेत्र में तेज रफ्तार टैंकर ने सड़क किनारे खड़े बारातियों के तीन वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई और अन्य 13 घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार दोपहर करीब दो बजे बारात की स्कार्पियो, कार और एक बाइक सड़क किनारे खड़ी थी। उसी दौरान तेज रफ्तार तेल टैंकर ने वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में 13 वर्षीय अरमान और दस वर्षीय मुस्तफा की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस ने टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा है कि उन्हें समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाए। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।


ऑस्ट्रेलियन जर्सी पहनकर मैदान में सचिन

नई दिल्ली। महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के फैंस दुनिया भर में मौजूद हैं। वह रविवार को एक बार फिर मैदान पर उतरे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की जर्सी पहनकर। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से हुए नुकसान और इससे पीडि़तों के लिए धन जुटाने के लिए बुशफायर क्रिकेट बैश मैच खेला गया जिसमें सचिन पारी के ब्रेक के दौरान बल्लेबाजी को उतरे। 
करियर में कुल 100 इंटरनैशनल शतक लगाने वाले सचिन ने 5 साल बाद बल्ला थामा और पहली ही बॉल पर चौका लगाया। उन्हें एलिसी पैरी ने गेंदबाजी की और सचिन ने गेंद को बाउंड्री के पार भेज दिया। इससे पहले सचिन ऑल-स्टार्स सीरीज में सचिन ब्लास्टर्स टीम के लिए नवंबर 2015 में टी20 मैच खेले थे और तब उन्होंने 56 रन बनाए थे।
गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर सचिन इस मैच के दौरान एक ओवर बल्लेबाजी करने के लिए आए। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिसे पैरी द्वारा दी गई चुनौती की बदौलत हुआ। उन्होंने बुशफायर चैरिटी मैच में पारी ब्रेक के दौरान सचिन को गेंदबाजी की।
सोशल मीडिया पर सचिन ट्रेंड करने लगे और उनका एक विडियो क्लिप आईसीसी ने भी शेयर किया। जब वह बल्लेबाजी को उतरे तो एक बार फिर मैदान पर सचिन-सचिन का शोर हो गया। उन्होंने डैन क्रिस्टियन से बैट मांगा।
यह चैरिटी मैच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग एकादश और एडम गिलक्रिस्ट एकादश के बीच मेलबर्न जंक्शन ओवल में खेला जाएगा। पैरी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर सचिन को चुनौती दी थी जिसे दिग्गज बल्लेबाज ने तुरंत स्वीकार कर लिया। सचिन ने ट्वीट किया, ‘शानदार, मैं ऐसा करना पंसद करूंगा और एक ओवर बल्लेबाजी करना चाहूंगा (हालांकि कंधे की चोट के कारण डॉक्टर ने मुझे ऐसा करने से मना किया है)।ऑस्ट्रेलियन वुमन क्रिकेट टीम के ट्विटर हैंडल पर ऐलिसे ने कहा, हाय सचिन, बुशफायर मैच के लिए आपको यहां देखकर हमें बहुत खुशी हो रही है। मैं जानती हूं कि आप एक टीम को कोचिंग कर रहे हैं। पर कल रात हम यूं ही बात कर रहे थे और तभी विचार आया कि क्या आप कल ब्रेक के दौरान मेरी गेंदबाजी पर एक ओवर बल्लेबाजी करेंगे। मुझे आपको गेंदबाजी करके बहुत खुशी होगी।


भेडिये के हमले से 12 घायल, 2 गंभीर

रायचूर। कर्नाटक के मस्की तालुक जिले के चिलकारगी और इरकाल गांव में रविवार को एक जंगली भेड़िये के हमले में 12 से अधिक लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घायलों को पास ही के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है जिन्हें सर, कान और हाथों में चोट आयी है और दोनों की हालत फिलहाल गंभीर है। भेड़िये के इस हमले के बाद गांव वालों ने उसे मार दिया है।


एयरोस्पेस ने मिसाइल का किया खुलासा

तेहरान। ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड की एयरोस्पेस डिवीजन ने मध्यम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का सार्वजनिक तौर पर खुलासा किया है। सरकारी टेलीविजन ईरीन टीवी ने यह जानकारी दी है। फतेह श्रेणी और कम वजन वाली इस मिसाइल का नाम ‘राड’ अर्थात गरज है और इसकी मारक क्षमता 500 से 700 किलाेमीटर दूरी तक है। यह अपने लक्ष्य को बहुत ही सटीकता से भेदने में सक्षम है। इसके अलावा एक मिसाइल प्रणोदक का भी प्रदर्शन किया गया है जिसका नाम सलमान है और यह मिसाइल में ठोस ईंधन के जरिए इसे निर्वात में भी काम करने के लिए सक्षम बनाता है।


भूत, भविष्य व वर्तमान से हो रूबरू

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साहित्य को किसी भी देश का भूत, भविष्य और वर्तमान दर्पण बताते हुए कहा है कि युवा पीढ़ी को साहित्य, संस्कृति और संस्कारों से रूबरू होना चाहिए। ताकि इससे उनके बौद्धिक विकास के साथ उन्हें देश-दुनिया और समाज की वास्तविकता का पता चल सके। गहलोत शनिवार को काव्या फाउंडेशन जयपुर की ओर से आयोजित काव्य संध्या और साहित्यकार सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी सोशल मीडिया के साथ साहित्य, संस्कृति और संस्कारों से रूबरू हो। इससे उनका बौद्धिक विकास तो होगा ही उन्हें देश-दुनिया और समाज की वास्तविकता भी पता चल सकेगी। उन्होंने कहा कि साहित्यकार अपनी रचनाओं से जनमानस को सही दिशा देने की क्षमता रखते हैं। राज्य सरकार पत्रकार, साहित्कार और लेखकों को सम्मान और सुविधाएं देने मेें किसी तरह की कमी नहीं रखेगी। उन्होंने कहा कि साहित्य किसी भी देश के भूत, भविष्य और वर्तमान का दर्पण है। साहित्य और साहित्यकारों का सम्मान हमारी परंपरा रही है। इससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान के साहित्यकारों और लेखकों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से बजट घोषणा के अनुरूप राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल भी जल्द आयोजित कराएगी। मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध लेखक गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर के कथन का जिक्र करते हुए कहा कि मानवता राष्ट्रवाद से बड़ी है। उनका कहना था कि मानवता ही नहीं बचेगी तो राष्ट्रवाद कहां रहेगा। देश के वर्तमान सामाजिक और राजनीतिक हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आज की स्थितियों मेें हमें गुरूदेव के इन शब्दों को याद रखना चाहिए।गहलोत ने कहा कि आज देश में मानवता को भूलकर छद्म राष्ट्रवाद का माहौल बनाया जा रहा है। हमें संविधान की मूल भावना का आदर करते हुए आपसी सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए। इस काम में भी साहित्य जगत की बड़ी भूमिका है। इस अवसर पर कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने साहित्य को समाज का दर्पण बताते हुए कहा कि जितना अच्छा साहित्य होगा उतना ही अच्छा हमारा समाज होगा। इस मौके काव्या फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. परीक्षित सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।


कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 811

बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 811 हो गयी है, जबकि 37,198 लोगों में इस संक्रमण के पाये जाने की पुष्टि हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने यह जानकारी दी।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार कोरोना वायरस के 37,198 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है जिसमें से 6,188 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है इस वायरस से 811 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 2,649 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
इससे पहले हुबेई स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि प्रांत में कोरोनोवायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 780 हो गयी है, जबकि प्रांत में 1,400 मामले दर्ज हुये है।
दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में कोरोनावायरस प्रकोप शुरू हुआ था। पिछले 24 घंटों में कम से कम 1,370 कोरोनावायरस के मामले सामने आये है। पिछले 24 घंटों में हुबेई प्रांत में कुल 2,147 नए मामले दर्ज किए गए हैं। चीन के अलावा अमेरिका सहित कई देशों में कोरोना वायरस के मामले दर्ज किये है।


अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए

अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए  सरस्वती उपाध्याय  हर साल कार्तिक मास की शुक्ल-पक्ष की चतुर्थी तिथि को छठ पर्व की शुरुआत ह...