शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत

मैनपुरी। क्षेत्र औछा में बताते चलें जनपद एटा थाना सकीट क्षेत्र के ग्राम नगला थुली निवासी 50 वर्षीय रामविलास पुत्र राजन सिंह यादव अपनी बेटी की शादी का रिश्ता तय करने के लिए अपने चचेरे भाई कृष्ण कुमार पुत्र भरत सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर थाना घिरोर जनपद मैनपुरी क्षेत्र के ग्राम नगला धना गए थे। बेटी का रिश्ता तय करने के बाद दोनों चचेरे भाई बाइक पर सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे।थाना औछा क्षेत्र में ग्राम अचलपुर के पास देर रात मैनपुरी से एटा जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों चचेरे भाई रामविलास और कृष्ण कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और परिजन पहुंच गए। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी आ गई। पुलिस ने प्राइवेट बस को कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक फरार बताया जाता है। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया।


विमान सेवा स्पाइसजेट की अधिकारी नियुक्त

नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने शिल्पा भाटिया को मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी नियुक्त किया है। शिल्पा भाटिया की स्पाइसजेट में यह तीसरी पारी होगी। वह इससे पहले कंपनी में मुख्य बिक्री एवं राजस्व अधिकारी रह चुकी थीं। इसके बाद वह स्पाइसजेट छोड़कर इंडिगो से जुड़ी थीं। उन्होंने एक महीने पहले ही इंडिगो से इस्तीफा दिया था। नयी भूमिका में शिल्पा भाटिया सीधे स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह को रिपोर्ट करेंगी। उन पर राजस्व प्रबंधन, बिक्री एवं नेटवर्क नियोजन की जिम्मेदारी होगी। अजय सिंह ने उनकी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने कंपनी के पुनर्रोद्धार और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने विश्वास जताया कि वह नई भूमिका में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी। कंपनी ने कहा कि शिल्पा भाटिया की नियुक्ति ऐसे समय में की गई है जब कंपनी ने कई महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारियाँ और नेटवर्क विस्तार की घोषणाएं की हैं। स्पाइसजेट और इंडिगो के अलावा सहारा एयरलाइंस, एमेडस और जीएमजी एयरलाइंस में काम करने का अनुभव रखने वाली शिल्पा भाटिया ने कहा कि उन्हें दुबारा स्पाइसजेट से जुड़ने की खुशी है जिसके साथ उन्होंने सबसे लंबे समय तक काम किया है। उन्होंने इसे घर वापसी जैसा बताया।


सीरीज बचाने के लिए जीत ही विकल्प

ऑकलैंड। विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भी भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में हार मिली थी। अब दोनों टीमें शनिवार को ईडन पार्क मैदान पर दूसरे वनडे में आमने-सामने होंगी। भारत के पास सीरीज बचाने के लिए जीत ही विकल्प है जबकि कीवी टीम किसी भी कीमत पर नहीं चाहती होगी कि आखिरी मैच निर्णायक बने। सेडन पार्क में भारत ने 347 रनों का स्कोर खड़ा किया था और न्यूजीलैंड इसे हासिल भी कर लिया था। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त ले ली थी। पहले वनडे में भारत की गेंदबाजी कमजोर रही थी जो विशाल स्कोर का बचाव नहीं कर पाई थी। कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने जमकर रन लुटाए थे तो वहीं अनुभवी रॉस टेलर के सामने मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भी कुछ नहीं कर पाए थे। टेलर ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई थी। उन्हें इसमें हेनरी निकोलस, कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम का भी अच्छा साथ मिला था। यह लाथम और टेलर की जोड़ी ही थी जिसने मध्य के ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी कर भारत की गिरफ्त से मैच छीन लिया था। इन दोनों बल्लेबाजों ने मार्टिन गुप्टिल और निकोलस द्वारा दी गई बेहतरीन शुरुआत पर पारी बुनी थी। भारतीय गेंदबाजों के लिए यह चारों एक बार फिर सिरदर्द बन सकते हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम प्रबंधन निश्चित तौर पर पहले मैच से सीख नई रणनीति के साथ उतरेंगे। गेंदबाजी में कुछ बदलाव भी हों तो आश्चर्य नहीं होगा। वहीं भारतीय बल्लेबाजी की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर, कोहली और लोकेश राहुल फॉर्म में हैं। अय्यर ने जहां अपने करियर का पहला शतक लगा बताया था कि नंबर-4 बल्लेबाजी करने की काबिलियत उनमें हैं। वहीं राहुल ने नंबर-5 पर अपनी उपयोगिता सिद्ध की। कोहली हालांकि एक बार फिर अर्धशतक को शतक में नहीं बदल पाए थे। वहीं पहले मैच में भारत ने पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की नई सलामी जोड़ी को मौका दिया था। दोनों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी थी लेकिन बड़ी पारी में उसे तब्दील नहीं कर पाए थे। इन दोनों से एक बार फिर टीम को सधी हुई शुरुआत की उम्मीद होगी।की वी गेंदबाजों के सामने भी वही चुनौती है जो भारतीय गेंदबाजों के सामने है, रनों के बहाव को रोकने की। भारतीय टीम को अपनी फील्डिंग भी सुधारनी होगी क्योंकि रॉस टेलर का कैच छोड़ना उसे महंगा पड़ा था। फील्डिंग कोच आर. श्रीधर स्वीकार कर चुके हैं कि भारतीय टीम इस मामले में स्तरीय नही है।


संसद में आवाज दबाने का प्रयास

नई दिल्ली। लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच हुई तकरार पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि संसद के अंदर उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। प्रधानमंत्री के खिलाफ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की ‘डंडा’ टिप्पणी को लेकर विपक्ष और भाजपा सांसदों के बीच विवाद गहरा गया और राहुल गांधी सदन मेंशुक्रवार को हुए इस हंगामे के केंद्र में रहे।राहुल गांधी ने आरोप लगया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से सदन में उनकी आवाज दबाने के लिए सांसदों को निर्देश दिए गए थे। यह घटना तब हुई जब कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन द्वारा पढ़े जा रहे एक पेपर को छीनने की कोशिश की। केंद्रीय मंत्री प्रधानमंत्री के खिलाफ राहुल गांधी की ‘डंडा’ टिप्पणी की निंदा कर रहे थे। इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने मणिकम टैगोर का बचाव किया और आरोप लगाया कि टैगोर को उकसाया गया। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष और कांग्रेस को ‘दरकिनार’ किया जा रहा है। घटना के बाद राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “वायनाड में एक मुद्दा है, वहां उनके पास मेडिकल कॉलेज नहीं है, यह लंबे समय से चल रहा मुद्दा है। इसलिए मैं इस मुद्दे को सदन में उठाना चाहता था।” उन्होंने आगे कहा, “हालांकि, भाजपा नहीं चाहती कि मैं सदन में अपनी बात कहूं और इसलिए पूरी तरह से गैर-संसदीय तरीके से स्वास्थ्य मंत्री ने एक मुद्दा उठाया, जो सदन के बाहर हुआ और जिसका संसद से कोई लेना-देना नहीं है।” राहुल ने कहा, “हमें संसद में नहीं बोलने दिया जा रहा है।” सरकार ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के उकसावे के बाद, कांग्रेस के सांसदों ने सोचा कि वे अपने नेता की ‘डंडा’ टिप्पणी पर खरा उतरेंगे। सहायता संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, “यह डॉक्टर हर्षवर्धन को पीटने का प्रयास था। यह कांग्रेस के हताशा के स्तर को दिखाता है और यह गुंडागर्दी की हद है।


सीतापुरःनींव खोदते समय मिला खजाना

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर के संदना इलाके में एक मकान के निर्माण कार्य में नींव की खुदाई के दौरान सोने चांदी के सिक्कों वाला एक मटका मिला। गड़ा खजाना पाकर मकान मालिक और मजदूर खुशी से चहक उठे लेकिन जब बंटवारे कर नौबत आई तो मजदूरों और मकान मालिक में बहस हो गई और इसकी सूचना पुलिस को मिल गई।


पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार ने शुक्रवार को कहा कि संदना इलाके के भारतपुर मजरा कोरौना में मंगलवार को एक मकान की नींव मजदूर खोद रहे थे। इस दौरान जमीन में गड़े हुए कुछ सिक्के व अन्य सामान बरामद होने की सूचना मिली। पुलिस ने सिक्के बरामद किये हैं। खुदाई के दौरान मिली सम्पत्ति पूरी तरह से वापस की गयी अथवा नहीं इसकी जांच करायी जा रही है। पुलिस ने ग्रामीणों और मजदूरों के बयान दर्ज किये हैं। बरामद किये गये सिक्को के अलावा यदि किसी के द्वारा कोई सम्पत्ति छिपाई गयी है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। अब तक 21 सिक्के बरामद किये जा चुके हैं। आठ सिक्के खुदाई के दिन ही जमा कराये गये थे, वहीं शुक्रवार को 13 सिक्के और जमा कराये गये हैं।


7 को सीएम योगी पेश करेंगे बजट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान मंडल का बजट सत्र 13 फरवरी से शुरू हो रहा है। यह 7 मार्च तक चलेगा। वर्ष 2020 के इस प्रथम सत्र का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 18 फरवरी को योगी सरकार अपना चौथा बजट प्रस्तुत करेगी। यूपी सरकार का बजट लगभग 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होने की संभावना है। प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि सत्र के पहले दिन (13 फरवरी) को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। 14 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा आरंभ होगी। 15 और 16 फरवरी को बैठक नहीं होगी और 17 को अभिभाषण पर चर्चा जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा 18 फरवरी को बजट प्रस्तुत किया जाएगा। 19 को अभिभाषण पर चर्चा होगी और इसके बाद 20 फरवरी को बजट पर चर्चा आरंभ होगी। 21 को महाशिवरात्रि के अवकाश के बाद 22 व 23 फरवरी को भी बैठक नहीं होगी।


योगी सरकार के बजट में सरकार का धार्मिक और सांस्कृतिक एजेंडे पर प्रस्तुत होता दिखाई देगा। अयोध्या में पर्यटन के विकास के साथ ही अयोध्या एयरपोर्ट की स्थापना के लिए भी बजट दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा पर्यटन विभाग ने इसके लिए मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना तैयार की है। विभाग प्रत्येक पर्यटन स्थल पर 50-50 लाख रुपए खर्च करेगा, इस योजना के लिए भी बजट मिलने की उम्मीद है।


ज्ञात हो कि 2019 में यूपी की योगी सरकार ने चार लाख 79 हजार 701 करोड़ 10 लाख रुपये (4,79,701.10 करोड़ रुपये) का अपना तीसरा बजट पेश किया था। यूपी सरकार का वह बजट उसके पिछले बजट के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक था।


जम्मू व श्रीनगर में भी दौड़ेगी मेट्रो

जम्मू। देश की राजधानी दिल्ली में दौडऩे वाली मैट्रो ट्रेन की तरह जम्मू व श्रीनगर में अब एलिवेटिड लाइट रेल सिस्टम (LRTS) स्थापित किया जाएगा। इस आशय का फैसला वीरवार को यहां लैफ्टिनैंट गवर्नर जी.सी. मुर्मू की अध्यक्षता में प्रशासनिक कौंसिल की बैठक में लिया गया। जम्मू में LRTS का एक कॉरीडोर बनतालाब से बड़ी ब्राह्मणा के बीच होगा जिसकी लंबाई 23 किलोमीटर होगी। LRTS के श्रीनगर में दो कॉरीडोर बनाए जाएंगे। एक इंदिरा नगर से एच.एम.टी. जंक्शन तक जबकि दूसरा उस्मानाबाद से हजूरी बाग तक होगा। दोनों की संयुक्त लंबाई 25 किलोमीटर होगी। इस समय परियोजना की कीमत जम्मू में 4,825 करोड़ तो श्रीनगर में 5,734 करोड़ आंकी गई है। इसमें जमीन की कीमत शामिल है।


विधानसभा चुनाव में लगाए 75 हजार जवान

नई दिल्ली। शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य चुनाव कार्यालय के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने भी अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है। मतदान के दौरान सुरक्षा के साथ-साथ पुलिस अफवाहों को रोकने की जिम्मेदारी भी निभाएगी। सोशल मीडिया पर नजर रखने का जिम्मा भी दिल्ली पुलिस का होगा।


सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित/प्रचारित करने वालों के खिलाफ कड़ी और त्वरित कानूनी कदम उठाने के लिए दिल्ली पुलिस साइबर सेल के डीसीपी को नोडल अफसर बनाया गया है। प्रवक्ता के मुताबिक, आपात स्थिति में मदद के लिए पीड़ित, प्रत्यक्षदर्शी या शिकायतकर्ता हेल्पलाइन नंबर 8130099105 पर भी संपर्क साध सकते हैं। शिकायत के लिए पुलिस के नोडल अधिकारी का 011-28031130 (फैक्स) नंबर भी निर्धारित कर दिया गया है।


दिल्ली पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, “मतदान और मतगणना केंद्र तथा ईवीएम की सुरक्षा का पूरा जिम्मा दिल्ली पुलिस संभालेगी। सुरक्षा इंतजामों के लिए अर्धसैनिक बल की 190 कंपनी तैनात होंगी। जबकि 40 हजार के करीब दिल्ली पुलिसकर्मी सुरक्षा करेंगे। इसी तरह 19 हजार होमगार्डस के जवान भी चुनाव प्रक्रिया में सुरक्षा इंतजामों में मदद करेंगे।”


राज्य चुनाव मुख्यालय ने जिन 2,689 मतदान केंद्रों की स्थापना की है, उनमें से 545 केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में हैं। लिहाजा इन संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस के खुफिया तंत्र की भी नजरें रहेंगीं। रोहिणी जिले के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस.डी. मिश्रा (शंखधर मिश्रा) ने शुक्रवार को कहा, “सबसे ज्यादा जिम्मेदारी है कि अवैध हथियार, शराब और असामाजिक तत्व किसी तरह से जिले की सीमा में न घुस पाएं।”


एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस.डी. मिश्रा ने आगे कहा, “दिन-रात गश्त बढ़ा दी गई है। विशेष कर बीट-अफसर, जोकि सीधे जनता के बीच मौजूद रहते हैं, उन्हें सजग रहने को कहा है। इलाकाई बाजार एसोसिएशन पदाधिकारियों से भी संदिग्ध लोगों और वस्तुओं के बाबत सीधे और तुरंत पुलिस को सूचना देने का आग्रह किया गया है। पुलिस के निगरानी इंतजामों की बुनियाद पब्लिक ही है। लिहाजा मैंने सभी थाना एसएचओ से हर वक्त इलाके के लोगों के बीच मौजूद रहने का आदेश दिया है।”


रोहिणी जिले के एडिशनल पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, “चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए कई लाख की अवैध शराब पकड़ी गई है। जिले की सीमाओं पर 27 पिकेट लगाई गई हैं। दिन-रात पिकेट का पुलिस को बहुत फायदा मिला है। इसी का नतीजा है कि अभी तक 122 मामले एक्साइज एक्ट में दर्ज किए हैं। इन मामलों में 118 लोग गिरफ्तार हुए। शराब तस्करी में इस्तेमाल होने वाले 15 वाहन जब्त किए जा चुके हैं। 50 हजार से ज्यादा शराब की बोतलें-पव्वे पकड़े गए हैं। यह सब चुनाव में गड़बड़ी की आशंका उत्पन्न कर सकते थे।”


दिल्ली पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता के मुताबिक, “मतदान वाले दिन राष्ट्रीय राजधानी के पड़ोसी राज्यों की पुलिस के समन्वयन से सीमांत क्षेत्रों की विशेष निगरानी होगी। शांति पूर्ण चुनाव के लिए दिल्ली में अलग-अलग स्थानों से अब तक करीब एक लाख लीटर अवैध शराब जब्त की जा चुकी है। जबकि करीब आठ कुंतल नशीली और प्रतिबंधित दवायें जब्त की गई हैं। जब्त अवैध हथियारों की संख्या भी काफी बड़ी है।”


टाइगर की 'बागी 3' का ट्रेलर आउट

मुंबई। बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 3' का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है और अब बागी 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में टाइगर दमदार एक्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं। फिल्म का कथानक देशभक्ति पर है औऱ टाइगर अपने देश को दुश्मनों से बचाते हुए नज़र आएंगे।


ट्रेलर की बात करें, इसमें टाइगर और रितेश देशमुख को भाई भाई दिखाया  गया है। एक भाई पुलिसवाला है और किसी काम से सीरिया जाता है लेकिन वहां उसकी जान आफत में आ जाती है। अब टाइगर उसे बचाने के लिए कैसे काम करता है, ये देखना होगा। सीधे तौर पर देखें तो रिश्तों के साथ साथ देश को बचाने का जज्बा लेकर इस बार टाइगर श्राफ नए शानदार स्टंट करते नजर आएंगे।ट्रेलर में आपको टाइगर श्रॉफ की दमदार एक्टिंग के साथ-साथ श्रद्धा कपूर के एकदम हटकर गलियां देने का अंदाज उनके फैंस को जरूर पसंद आएगा। वहीं टाइगर और श्रद्धा की जोड़ी एक बार फिर कमाल दिखाने को तैयार है।


6 माह के बच्चे के पेट में डेढ़ किलो भ्रूण

पटना। मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में छह माह के बच्चे के पेट से साढ़े तीन माह का डेढ़ किलो का भ्रूण निकला। शिशु विभाग के 15 डॉक्टरों की टीम ने दो घंटे के दुर्लभ ऑपरेशन के बाद सफलता प्राप्त की। डॉक्टरों ने बताया कि भ्रूण का पेट, हाथ व सिर विकसित था लेकिन धड़कन नहीं चल रही थी। यदि कुछ दिनों तक और भ्रूण बच्चे के पेट में रहता तो उसकी जान तक जा सकती थी।


बक्सर जिले के अरियांव गांव निवासी मोइनुद्दीन का छह माह का पुत्र इरफान के पेट में जन्म के बाद से ही दर्द रहता था। मोइनुद्दीन ने बताया कि सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज कराकर परेशान हो गया, लेकिन किसी ने इतने छोटे बच्चे की सर्जरी करने की जोखिम नहीं उठाई। इसके बाद किसी ने पीएमसीएच में इलाज कराने को बताया। उसके पेट में बराबर दर्द बना रहता था और लगातार पेट फूलता जा रहा था। 20 जनवरी को परिजन इलाज के लिए उसे पीएमसीएच में भर्ती कराए। जांच रिपोर्ट में पेट में भ्रूण निकला तो डॉक्टर भी दंग रह गए। यहां पर बुधवार को बच्चे का ऑपरेशन हुआ है।  


शिशु विभाग के एचओडी डॉ. अमरेंद्र कुमार, शिशु रेाग विशेषज्ञ डॉ. निगम प्रकाश नारायण समेत 15 डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का ऑपरेशन किया। लगभग दो घंटे तक ऑपरेशन चला। डॉक्टरों ने कहा कि ऐसे मामले लगभग पांच लाख के केस के बाद इस तरह के मामले सामने आते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि कभी-कभी गर्भवती महिला के पेट में जुड़वा गर्भ होने की संभावना होती है। ऐसे में एक शिशु विकसित हो पाता है और दूसरा शिशु पहले शिशु के पेट में कैद हो जाता है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ दिन और भ्रूण पेट में रहता तो बच्चे की जान जा सकती थी।


भारत यात्रा पर आएंगे पुर्तगाली राष्ट्रपति

नई दिल्ली। पुर्तगाल के राष्ट्रपति मासेलो रेबेलो डी सूसा 13 से 16 फरवरी तक भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय क्षेत्रों और द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे। पुर्तगाली राष्ट्रपति के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा। इसके पहले वर्ष 2007 में पुर्तगाली राष्ट्रपति ने भारत की यात्रा की थी। विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है कि इस यात्रा से दोनों देशों को द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा करने और आपसी सहयोग के नए मार्ग पर चलने और अंतरराष्ट्रीय हितों पर विचार-विमर्श करने का अवसर मिलेगा। यात्रा के दौरान 14 फरवरी को डी सूसा का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा।


अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए

अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए  सरस्वती उपाध्याय  हर साल कार्तिक मास की शुक्ल-पक्ष की चतुर्थी तिथि को छठ पर्व की शुरुआत ह...