मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

मिड डे मील के खाने में गिरी बच्ची, मौत

मिर्जापुर। लालगंज के पटेहरा ब्लाक के रामपुर अतरी प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूल में बन रहे मिड डे मील की सब्जी में गिरने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ती थी। उसके दो भाई विद्यालय में पढ़ते हैं। परिजनों ने रसोइयां पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि रसोइयां मोबाइल पर गाना सुन रही थी। इससे उसने बच्ची पर ध्यान नहीं दिया। फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गयी है। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है। रसोइया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है।


रामपुर अतरी गांव निवासी भागीरथी कोल को तीन बच्चे हैं। बड़ा बेटा हिमांशु कक्षा दो, छोटा गणेश कक्षा एक में रामपुर अतरी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं। बेटी आंचल आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ती है। आंगनबाड़ी केंद्र को विद्यालय से अटैच कर दिया गया है। दोपहर में मिड डे मील के मीनू के अनुसार बच्चों के लिए सब्जी और रोटी तैयार की जा रही थी। विद्यालय में तैनात रसोइया लीलावती देवी, कमलावती देवी, सोना देवी, मोना, रीता और नगीना ने सब्जी तैयार कर भगौने में रख दिया। इसी दौरान आंचल खेलते हुए सब्जी वाले भगौने के पास पहुंच गयी और अचानक उसमें गिर गयी।


विद्यालय के अध्यापक और रसोइयां उसे लेकर पीएचसी भागे। जहां से चिकित्सकों ने मण्डलीय अस्पातल ले जाने को कहा। उपचार के दौरान शाम को पांच बजे के करीब मौत हो गयी। एबीएसए राम मिलन यादव का कहना है कि विद्यालय में निर्माण कार्य चल रहा है। बच्ची ठोकर लगने से भगौने में गिर गयी।


भूमि विवाद में मारपीट, आधा दर्जन घायल

प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इसमें पिता-पुत्र सहित आधा दर्जन लोग लोग घायल हो गए। सोमवार की सुबह ग्राम पंचायत के उप चुनाव में मतदान करने जा रहे पिता और पुत्र करने जा रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।


मिली जानकारी के अनुसार लालगंज कोतवाली के खजुरी तिरकोनिया गांव के जमुना प्रसाद यादव (48) का अपने भाई महादेव प्रसाद यादव से जमीन का विवाद चला आ रहा है। इसे लेकर कई बार दोनों पक्षों में मारपीट भी हो चुकी है। सोमवार को प्रतापगढ़ में ग्राम पंचायत का उप चुनाव के तहत मतदान हो रहा है। इसी क्रम में जमुना प्रसाद सुबह करीब 10 बजे अपने पिता रामेश्वर प्रसाद यादव (70) को लेकर खजुरी स्थित मतदान केंद्र पर वोट दिलाने ले जा रहा था।


जमुना प्रसाद का आरोप है कि वह अपने पिता के साथ अभी घर से थोड़ी दूर ही गया था। इसी दौरान महादेव व उसके परिवार के लोगों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। चीख-पुकार मचने पर जमुना के घर से परिवार के लोग दौड़े और वहां पहुंचकर बीच-बचाव का प्रयास किया। जमुना प्रसाद और उसके पिता महादेव प्रसाद समेत आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। जब तक ग्रामीण पहुंचते, दूसरा पक्ष फरार हो चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों काे लालगंज सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


गाजियाबाद पुलिस मॉडर्न स्कूल का कायाकल्प

पुलिस मॉडर्न स्कूल का होगा कायाकल्प


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा  पुलिस मॉडर्न स्कूल गाजियाबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। एसएसपी द्वारा स्कूल में छात्रों के साथ इन्टरैक्शन किया गया तथा स्कूल में स्मार्ट क्लासेज चलाने पर जोर दिया गया । 
एसएसपी द्वारा संबंधित उच्चाधिकारीगण को स्कूल में नया प्रशासनिक भवन बनाने, कक्षाओं में नया फर्नीचर लगाने,  प्रयोगशालाओं को हाईटेक बनाने,  प्ले ग्राउंड की मरम्मत, अल्पाहार के लिए कैंटीन व्यवस्था शुरू करने, बिजली हेतु सौरलाइट लगवाने, छात्रों के लिए पेयजल व  वाशरूम की सुव्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया है।


5 पत्नियों से कराता था देह व्यापार

शाहजहांपुर। एक साधु ने 5-5 शादियां की और फिर नशीले इंजेक्शन देकर पत्नियों को देह व्यापार के धंधे में झोंक दिया। अब साधु की कुटिलता की शिकार महिलाओं ने पुलिस से गुहार लगाई है। यह मामला यूपी के शाहजहांपुर का है।


पीडि़़त महिलाओं ने डीआईजी से शिकायत की है। इसके बाद डीआईजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी साधु के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीआईजी से शिकायत करते हुए महिलाओं ने अनुज चेतन सरस्वती नाम के साधु पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिलाओं का आरोप है कि अनुज चेतन सरस्वती, साधु के रूप में वहशी दरिंदा है। वह सत्संग करता है और तंत्र विद्या कर महिलाओं को अपने जाल में फंसा लेता है।


महिलाओं का आरोप है कि इस साधु ने अब तक 5 शादियां की हैं। महिलाओं का आरोप है कि वह इसी तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसा लेता है, फिर उन्हें नशीला इंजेक्शन देता है और देह व्यापार करने के लिए मजबूर करता है।जो भी महिला उसकी बात नहीं मानती उसको बुरी तरह से मारता-पीटता है और बंधक बनाकर रखता है। महिलाओं का कहना है कि उसकी एक पत्नी आत्महत्या कर चुकी है जबकि बाकी पत्नियां उसे छोडक़र जा चुकी हैं।


जनता से झूठे वायदे करती है भाजपा

नई दिल्ली। शत्रुघ्न सिन्हा ने रामलीला मैदान दुर्गा पार्क में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी पर भी शत्रुघ्न सिन्हा ने अपना गुस्सा जाहिर किया। वही दिल्ली के द्वारका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी आदर्श शास्त्री को लेकर लोगों के बीच शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बात रखी। कांग्रेस उम्मीदवार आदर्श शास्त्री के प्रचार करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा,'जब मैं लोलीपोप पॉलिटिक्स की बात करता हूं, तो याद रखना आदर्श शास्त्री के व्यक्तित्व की बौखलाहट से अच्छे-अच्छे लोग बौखलाएंगे, तरह-तरह के वादे करेंगे। जहां नदियां नहीं होंगी वहां भी पुल बनाने के वादे करेंगे।'  


बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी पर भी शत्रुघ्न सिन्हा ने अपना गुस्सा जाहिर किया। इसके साथ ही उन्होंने इस बार हो रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सबसे मजबूत पार्टी माना। वहीं रविवार शाम गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे प्रचार के दौरान भी बिहारी बाबू ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सिन्हा ने कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली को समर्थन देने की अपील की। वहीं संगम विहार क्षेत्र से प्रत्याशी पूनम आजाद को लेकर भी शत्रुघ्न सिन्हा ने लोगों के बीच अपनी बात रखी।


दाऊद, अनिल कपूर की फोटो वायरल

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के पिता अनिल कपूर की एक फोटो अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम के साथ वायरल हो रही है। एक यूजर ने सोनम को ट्रोल करने के लिए उनके पिता अनिल कपूर की फोटो शेयर की। अनिल इस फोटो में दाऊद के साथ दिखाई दे रहे थे। हालांकि ये फोटो काफी पुरानी थी। यूजर ने उनसे इस तस्वीर पर जवाब मांगा,जिसका सोनम ने बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने जवाब में कहा,'वह राज कपूर और कृष्णा कपूर के साथ मैच देखने गए थे और बॉक्स में थे। मुझे लगता है आपको किसी पर ऊंगली उठाना बंद कर देना चाहिए क्योंकि ऐसे में अन्य 3 ऊंगलियां आप पर होती हैं। भगवान आपको हिंसा फैलाना के लिए माफ करें। सोनम कपूर को और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें कमेंट में ट्रोल करने की कोशिश, जिसका अभिनेत्री ने मजबूती से जवाब दिया।


फिरोजाबाद में संदिग्ध मरीज, रेफर

देवाषीश शर्मा 


फिरोजाबाद। सुहागनगरी में सोमवार को कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। युवक को मेडिकल कॉलेज के स्पेशल वार्ड में शिफ्ट करने के बाद उसे जांच को दिल्ली भेज दिया गया। युवक अपने व्यवसाय संबंधी कार्य को निपटाने के बाद कुछ दिन पूर्व ही चीन से लौटा है। युवक अपना परीक्षण कराने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचा था।
थाना रसूलपुर के मोहल्ला रहमत नगर निवासी 36 वर्षीय मोहम्मद इमरान पुत्र सरदार अहमद मिरर (शीशा) कारोबारी है। वह अपने व्यवसाय के संबंध में एक जनवरी को चीन के शहर सिमटाई गया था। आठ जनवरी को व्यवसायी अपने घर लौट आया। कुछ दिन बाद उसे सर्दी, जुकाम एवं हल्के बुखार की शिकायत महसूस हुई। युवक जब अपनी जांच को मेडिकल कॉलेज पहुंचा और चीन से लौटकर आने की बात कही तो चिकित्सकों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल उसे कोरोना के लिए बनाए स्पेशल वार्ड में भर्ती करा दिया। मामले की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.आरके पांडेय को दे दी। स्पेशल वार्ड में भर्ती करने के बाद विशेष सतर्कता बरतना प्रारंभ कर दिया। सीएमएस के आदेश पर मिरर व्यवसायी को जांच के लिए दिल्ली भेज दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.शिव कुमार दीक्षित ने बताया है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल वह कोरोना वायरस का संदिग्ध रोगी है। दिल्ली में होने वाले चेकअप के बाद वायरस की पुष्टि होगी।


कोरोना वायरस को लेकर भयभीत न हों लोग ।


कोरोना वायरस को लेकर लोग भयभीत न हों। फिलहाल जिले में इस तरह का एक संदिग्ध मामला प्रकाश में आया है लेकिन इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। मेडिकल कॉलेज में स्पेशल वार्ड के साथ रोगी की देखभाल को पूरे स्टाफ की भी तैनाती सुनिश्चित कर ली गई है।
कांच उद्योग होने से शहर के कई लोगों का चीन के विभिन्न शहरों अकसर आना-जाना लगा रहता है। इसी को देखते हुए शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है। वायरस को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। मेडिसन विभाग के ठीक सामने संभावित कोरोना मरीज को भर्ती करने को वार्ड बनाया है जो पूरी तरह स्पेशल है तथा इसमें लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी लगा रखी है।
वार्ड में रोगियों की देखभाल को समुचित मात्रा में स्टाफ तैनात किया गया है। इसके अलावा प्रारंभिक स्थिति में प्रयोग की जाने वाली सभी दवा भी उपलब्ध कराई गई हैं। जनपद का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है इसलिए लोगों को इससे भयभीत होने की जरूरत नही हैं।
मास्क बेहद जरूरी है इसे जरूर लगाएं ।
स्पेशल वार्ड में आम जनमानस का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। जो लोग वार्ड में जाएं तो चेहरे पर मास्क लगाकर ही जाएं। अधिकारियों ने स्टाफ को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह बिना मास्क के किसी को वार्ड में प्रवेश न कराएं।
सार्वजनिक स्थलों पर न घूमे मिरर व्यवसायी ।
संदिग्ध कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगी चीन से लौटे मिरर व्यवसायी रहमत नगर निवासी मोहम्मद इमरान पुत्र सरदार अहमद को सार्वजनिक स्थलों पर घूमने के लिए मना किया गया है। मिरर व्यवसायी को निर्देश दिए हैं कि वह लोगों से मिलने से फिलहाल परहेज रखें। स्पेशल वार्ड में उनको रखा जा रहा है व देखभाल की जा रही है। लखनऊ से जब तक ब्लड की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक मामले में सतर्कता के निर्देश दिए हैं।
मिरर व्यवसायी के परिवार पर भी है नजर । संदिग्ध मामला पकड़ में आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिरर व्यवसायी के परिवार भी नजर रखना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार फिलहाल वह इसे लेकर कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं हैं।
चीन से लौटने वालों की हो रही निगरानी
कांच उद्योग को लेकर शहर के कई व्यवसाइयों का चीन आवागमन बना रहता है। ऐसी स्थिति को देखते हुए फिलहाल जो लोग चीन से लौटकर आ रहे हैं उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा उनकी मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए स्पेशल वार्ड में भर्ती कराया जाता है।
पूरे मामले पर बोले सीएमओ ।
शहर में कोरोना वायरस का कोई मरीज नही हैं। चूंकि मिरर व्यवसायी चीन से लौटकर आया है इसलिए पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उनके अंदर जो लक्षण हैं उन्हें देखते हुए ब्लड सैंपल लखनऊ भेजे हैं। मिरर व्यवसायी की तरह अन्य ऐसे लोगों पर भी नजर रहेगी जो चीन से लौटकर आ रहे हैं। संदिग्ध मरीज की सही जानकारी ब्लड रिपोर्ट से होगी।


उत्तराखंडः महिला सुरक्षा के प्रति पुख्ता कदम

देहरादून। महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर उत्तराखण्ड पुलिस नेे एक और पुख्ता कदम उठाया गया है। अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय में स्थापित महिला सुरक्षा सेल में महिला व्हट्सएप हेल्पलाइन सेवा शुरू की गयी है।


अशोक कुमार ने बताया कि महिला व्हट्सएप हेल्पलाइन सेवा में महिला, युवती व छात्राएं मोबाइल नम्बर 9411112780 पर व्हट्सएप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। इस नम्बर पर कोई भी घटना और समस्या से संबंधित मैसेज (संदेश), फोटो या वीडियो व्हट्सएप के जरिए पुलिस मुख्यालय में स्थापित महिला सुरक्षा सेल को भेज सकती हैं।


महिला सुरक्षा सेल में तैनात पुलिस अधिकारी व्हट्सएप पर आए संदेश पर पीड़ित महिला से संबंधित जनपद में जानकारी देगी, जिस पर जनपद के संबंधित थाने की ओर से अविलम्ब कार्यवाही की जाएगी।


यह होंगे फायदे…..


1. महिलाएं और छात्राएं अपने साथ होने वाली छेड़छाड़ और घटना का वीडियो, फोटो और मैसेज पुलिस को भेज सकेंगी।


2. विपरीत परिस्थिति में शिकायत नहीं देने पर सिर्फ मैसेज या वीडियो से भी पुलिस पीड़िता तक पहुंच जाएगी।


3. लोकलाज के चलते थाने नहीं जाने वाली पीड़ित महिलाओं को भी शिकायत देने में आसानी होगी।


'सत्याग्रह को ड्रामा' कहना निंदनीय

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्याग्रह को ‘ड्रामा’ बताने वाले के बयान की आलोचना करते हुए आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद का यह बयान बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है। कमलनाथ ने अपने ट्वीट के जरिए भाजपा सांसद पर निशाना साधा।


मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन के समय किए गए सत्याग्रह को भाजपा सांसद द्वारा ड्रामा बताना बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व यदि पूर्व में ही बापू के हत्यारे गोडसे को दो-दो बार देशभक्त बताने वाली भाजपा सांसद पर दिखावटी कार्रवाई की बजाय, कड़ी कार्रवाई कर देता तो शायद आज गांधी जी के बारे में इस तरह कहने की किसी में हिम्मत ना होती। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि भाजपा को स्पष्ट करना चाहिये कि वो किस विचारधारा के साथ है। गांधी की या गोडसे की।


चीन ने अमेरिका से सहायता मांगी

बीजिंग। चीन में जानलेवा कोरोना वायरस से अब तक 425 से अधिक लोगों की मौत हो गयी और ऐसे में वह अमेरिका से महामारी का रूप ले चुका इस वायरस से जल्द से जल्द निपटने के लिए मदद की उम्मीद कर रहा है। साउथ चीन पोस्ट के अनुसार चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मंगलवार को कहा, “चीन को पता है कि अमेरिका ने कई बार उसकी मदद करने की इच्छा जताई है। हमें उम्मीद है कि अमेरिका जल्द से जल्द इस वायरस से निपटने के लिए हमारी हरसंभव मदद करेगा।”


प्रवक्ता चुनयिंग ने कहा, “चीन सरकार और उसके नागरिक मिल कर इस जानलेवा कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। हमने इस बीमारी के फैलने पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए निर्णायक और प्रभावी कदम उठाये हैं और रोकथाम तथा नियंत्रण के प्रयास धीरे-धीरे परिणाम दे रहे हैं।” उन्होंने कहा, “अमेरिका को अति प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए और इस स्थिति में उसे शांत और उद्देश्यपूर्ण तरीके से चीन की मदद करनी चाहिए। कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए अमेरिका को चीन के साथ मिलकर काम करना चाहिए।”


इससे पहले सोमवार को अमेरिका द्वारा चीन के यात्रियों पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ चीन ने कड़ा बयान देते हुए अमेरिका पर मदद नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि अमेरिका मदद की बजाय दुनिया में दहशत का माहौल फैला रहा है। इस मामले में व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो ने भी कहा था कि चीन ने अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञों को देश में मदद करने की अनुमति देने पर सहमति व्यक्त की है लेकिन चीन ने बहुत ही संक्षिप्त प्रतिक्रिया दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने हालांकि कहा, “अमेरिका ने चीन को सहायता प्रदान करने के लिए अपनी तत्परता को दोहराया है और हम उम्मीद करते हैं कि संबंधित सहायता जल्द से जल्द पहुंचेगी।”


हांगकांग में काेरोना वायरस के पहली मौत
हांगकांग में मंगलवार को जानलेवा काेरोना वायरस के संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है। अस्पताल के प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुये बताया है कि उनतालीस वर्षीय एक व्यक्ति की काेरोना वायरस के कारण मौत हो गयी है जाे हांगकांग का निवासी था। उसकी कारोना वायरस से संक्रमण के 13वें मामले के रूप में पुष्टि की गई थी और प्रिंसिस मार्गरेट अस्पताल में उपचार के लिए एक अलग से वार्ड में रखा गया था। प्रवक्ता ने बताया कि मरीज की हालत बिगड़ने के बाद आज सुबह उसकी मौत हो गयी। वह कोवलून में एक प्राइवेट एस्टेट के व्हापोआ गार्डन में रहता था।


गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 425 से अधिक हो गयी है और 37643 लोगों में इस संक्रमण के पाये जाने की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस का पहला मामला गत वर्ष दिसंबर में वुहान में सामने आया था। मौजूदा समय में भारत सहित दुनिया से 26 से अधिक देशों में यह संक्रमण फैल चुका है।


घोषणाः दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाएंगे

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया। आप ने घोषणा-पत्र में मतदाताओं से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज दिलाने, जन लोकपाल विधेयक लाने और दिल्ली स्वराज विधेयक लाने का वादा किया है। आप ने सफाई कर्मचारियों की नई नियुक्ति का वादा किया है। इसके साथ ही आप ने मृत सफाई कर्मी के आश्रितों को एक करोड़ रुपये देने का भी वादा किया है। घोषणा-पत्र में मतदाताओं से उनके घर पर राशन पहुंचाने का वादा किया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आठ फरवरी को होना है


राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए  संदीप मिश्र  लखनऊ। रायबरेली के दौरे पर पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने...