सावधान कल से मध्य मार्ग समेत तीन प्रमुख मार्गों पर कटेंगे चालान, कृपया अपनी लेन में ही चलें
अमित शर्मा
चंडीगढ़। शनिवार से चालान शुरू करने जा रही है। लेकिन हैरानी की बात यह है। कि दक्षिण मार्ग, उद्योग पथ और मध्य मार्ग पर कई जगह लेन की मार्किंग तक नहीं है। ऐसे में यह बड़ा सवाल है। कि ट्रैफिक पुलिस चालान कैसे काटेगी। वहीं, ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि एक फरवरी से चालान काटने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नियमों की अवहेलना करने पर ट्रैफिक पुलिस पहली बार 500 रुपये का चालान काटेगी जबकि दूसरी बार पकड़े जाने पर चालान की राशि दोगुनी हो जाएगी।
ट्रैफिक पुलिस इन तीनों उल्लंघन को लेकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर चुकी है। चंडीगढ़ में यह पहला मौका है जब ट्रैफिक पुलिस इस आफेंस के तहत नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के चालान काटेगी। ट्रैफिक पुलिस के नए नियमों के मुताबिक, अब आप अपने वाहनों को दक्षिण मार्ग, उद्योग पथ और मध्य मार्ग पर लाइट प्वाइंट व चौक के पास स्लिप रोड पर रास्ता रोकना, लेन बदलना और सड़क किनारे वाहन खड़ा कर किसी को पिक एंड ड्रॉप करते हैं तो आपका चालान कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक वॉयलेशन इन्फार्मेशन स्लिप (टीवीआईएस) और मैनुअल चालान होंगे।
सड़क हादसों के साथ जाम का झाम होगा कम
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन नियमों को लागू करने का मकसद यह है कि शहर में जाम की स्थिति को कम करना और सड़क हादसों पर रोक लगाना है। पहले लोग अपने वाहनों को कहीं भी रोककर सवारियां उतारते और बैठाते थे। साथ ही राह चलते भी लोग सड़क के किनारेे वाहनों को रोककर मोबाइल पर बात करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में कई बाद देखा गया कि वहां पर जाम की स्थिति होती है साथ ही सड़क हादसे की संभावना बढ़ जाती है। अगर इन तीनों जगहों पर चालान की वजह से कुछ फर्क पड़ता है तो इसे पूरे शहर में लागू कर दिया जाएगा।
इस तरह बच सकते हैं चालान से
1. मध्य मार्ग, दक्षिण मार्ग और उद्योग पथ पर बार-बार लेन न बदलें
2. सड़क किनारे वाहन रोककर मोबाइल पर बात करने से बचें
3. दाएं मुड़ने के लिए दाएं और बाएं मुड़ने के लिए बाएं की लेन में चलें
4. लाइट प्वाइंट या चौक पर बाएं तरफ की स्लिप रोड वाहन खड़ा करने से बचें
5. तीनों मुख्य सड़कों सड़कों पर पिक एंड ड्रॉप करने से बचें
इनका करे इस्तेमाल
1. पिक एंड ड्रॉप के लिए सर्विस लेन का इस्तेमाल करें
2. अगर आपको मोबाइल पर बात करना है तो सर्विस रोड पर जाएं
3. चौक और लाइट प्वाइंट पर वाहन रोकते समय अपने लेन मार्किंग के अंदर ही रहें
कोट
एक फरवरी से मध्य मार्ग, दक्षिण मार्ग और उद्योग पथ पर लेन बदलने, पिक एंड ड्रॉप और स्लिप रोड को जाम करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे जाएंगे।
-चरणजीत सिंह, डीएसपी ट्रैफिक।