गुरुवार, 30 जनवरी 2020

दोषी अक्षय की याचिका को खारिज किया

नीलमणि पाल


नई दिल्ली। निर्भया मामले में एक दोषी अक्षय ठाकुर कि क्यूरेटिव याचिका को जस्टिस एनवी रमन्ना की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिका विचार योग्य नहीं है। इसमें कोई नया आधार नहीं जो विचार करने लायक हो।


इसी मामले में फांसी की सजा पाए विनय शर्मा और मुकेश की क्‍यूरेटिव याचिकाएं भी 14 जनवरी को खारिज हो चुकी हैं। इसके बाद, इन्‍होंने राष्‍ट्रपति के पास दया याचिका लगाई। फांसी की सजा के बाद खुद को बचाने के लिए सिर्फ तीन ही रास्ते होते हैं- पुनर्विचार, क्यूरेटिव और मर्सी पिटीशन (राष्ट्रपति के पास दया याचिका)। इससे पहले दोषियों ने ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई मौत की सजा पर सवाल उठाते हुए याचिकाएं दायर की थी। ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई मौत की सजा को बाद में हाईकोर्ट और शीर्ष अदालत ने भी बरकरार रखा था।


16 दिसंबर, 2012 को दिल्ली के वसंत विहार में चलती बस में 23 वर्षीय निर्भया के साथ बेरहमी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। इसमें छह लोग शामिल थे, जिसमें राम सिंह ने जेल में फांसी लगा ली थी, जबकि एक नाबालिग सजा पूरी कर चुका है। वहीं चार अन्य दोषियों को निचली अदालत, दिल्ली हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट भी फांसी की सजा सुना चुका है।


वायरस ने तोड़ी शेयर बाजार की कमर

मुंबई। शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को तेजी के साथ हुई लेकिन बिकवाली के दबाव में बाजार जल्द ही टूट गया। चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप गहराने के कारण विदेशी संकेत कमजोर रहने से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई। आज सेंसेक्स सुबह पिछले सत्र के मुकाबले 157.81 अंकों यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 41,198.66 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 49.55 अंकों यानी 0.41 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,079.95 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 181.48 अंकों की तेजी के साथ 41,380.14 पर खुला लेकिन विकवाली के दबाव में टूटकर 41,023.13 पर आ गया।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 12,147.75 पर खुला और 12,150.30 तक उछला, लेकिन जल्द ही फिसल कर 12,072.65 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 12,129.50 पर बंद हुआ था। चीन में कोरोनावायरस का प्रकोप गहराने के कारण पैदा हुई आर्थिक चिंता के चलते एशियाई बाजारों में नरमी का रुख बना हुआ था। एशियन स्टॉक्स टूटकर करीब सात सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया है। जानकार बताते हैं कि कोरोनावायरस के कहर से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की रफ्तार पर असर पड़ने के कारण शेयर बाजारों में मंदी का माहौल है।


महिलाओं को मस्जिद में प्रवेश की अनुमति

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने उच्चतम न्यायालय में कहा कि मुस्लिम महिलाओं को पुरुषों की तरह ही नमाज के लिए मस्जिदों में प्रवेश की अनुमति होती है। पीठ अनेक धर्मों में व केरल के सबरीमला मंदिर समेत धर्मस्थलों पर महिलाओं के साथ भेदभाव से संबंधित कानूनी और संवैधानिक मुद्दों पर विचार कर रही है। सचिव मो.फजलुर्रहीम ने वकील एमआर शमशाद के माध्यम से दाखिल अपने हलफनामे में कहा कि धार्मिक पाठों, शिक्षाओं और इस्लाम के अनुयायियों की धार्मिक आस्थाओं पर विचार करते हुए यह बात कही जा रही है कि मस्जिद के भीतर नमाज अदा करने के लिए महिलाओं के मस्जिद में प्रवेश की अनुमति है, इसलिए कोई मुस्लिम महिला नमाज के लिए मस्जिद में प्रवेश के लिए स्वतंत्र है। इसमें कहा गया कि मुस्लिम महिलाओं को अलग स्थान दिया गया है क्योंकि इस्लाम की शिक्षाओं के अनुसार उन्हें मस्जिद या घर पर जहां चाहें वहां नमाज पढ़ने पर उतना ही धार्मिक पुण्य मिलेगा।


सीबीआई में इंटर्न के रूप में काम का मौका

नई दिल्ली। देश में पहली बार, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और रिसर्च असिस्टेंट की डिग्री लेने वाले उम्मीदवारों को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) के साथ इंटर्न के रूप में काम करने का मौका मिल रहा है। दरअसल सीबीआई ने छह से आठ हफ्ते के एक प्रोग्राम शुरू किया है। जिसमें उम्मीदवार इंटर्न के रूप में काम कर सकते हैं। इंटर्नशिप में सीबीआई इंटर्न्सं को  ‘क्लेक्शन ऑफ डेटा’,  सूचना और इनवेस्टिगेशन टेक्नीक की ट्रेनिंग देगा। इस इंटर्नशिप के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो भारत का नागरिक हो और किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजु्एशन, पोस्ट- ग्रेजुएशन या रिसर्च स्टूडेंट हो। बता दें, कानून, डेटा विश्लेषण, फोरेंसिक साइंस, क्रिमिनोलॉजी मैनेजमेंट, इकोनॉमिक्स और कॉमर्स कोर्सेज में विशेषज्ञता रखने वाले उम्मीदवारों  को चयन प्रक्रिया के दौरान वरीयता दी जाएगी।


इस प्रोग्राम की जानकारी सीबीआई ने पिछले हफ्ते दी थी। वहीं इस तरह की इंटर्नशिप शुरू करने वाली वह देश की पहली एजेंसी बन गई है। अब तक, एफबीआई और सीआईए जैसी केवल अमेरिकी खुफिया एजेंसियां ​​इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित करती रही हैं। आवेदनों के माध्यम से जाने वाली एक समिति द्वारा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ और चंडीगढ़ में अलग-अलग सीबीआई शाखाओं के लिए कुल 30 उम्मीदवारों  को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। एक बार चुने जाने के बाद, सीबीआई अपने काम के लिए सभी आवश्यक सामग्री के साथ इंटर्न को प्रदान करेगी। आपको बता दें, इस दौरान इंटर्न को सैलरी नहीं दी जाएगी, लेकिन उनके ठहरने और यात्रा के लिए व्यवस्था करनी होगी.  बता दें, आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा।


नोट: आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें:- http://cbi.gov.in/employee/recruitments/vacancy_cbi.php


'ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी' की घोषणा

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर हरसंभव उठाने की चेतावनी दी है। चीन में घातक कोरोना वायरस का कहर इस कदर बढ़ता जा रहा है कि इससे 25 और लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिसके साथ ही इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 हो गई है। करीब 6,000 लोगों के इसकी चपेट में आने की भी पुष्टि की गई है। ऐसे में डब्ल्यूएचओ ने गुरुवार को एक आपात बैठ बुलाई है। इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि इस वायरल महामारी को ग्लोबल हेल्थ इमर्जेंसी घोषित करना चाहिए या नहीं। अगर बैठक में कोरोना वायरस को ग्लोबल हेल्थ इमर्जेंसी घोषित किया गया तो इससे निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम उठाए जा सकेंगे। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख तेद्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा कि संगठन विदेशी नागरिकों को चीन के विषाणु संक्रमित प्रांत हुबेई से निकालने की अनुशंसा नहीं करता है। उन्होंने विश्व समुदाय से शांत रहने की भी अपील की। उनका बयान चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक के दौरान आया। भारत, अमेरिका और कई अन्य देश हुबेई प्रांत से अपने नागरिकों को बाहर निकालने की योजना बना रहे हैं।  हुबेई प्रांत में 250 से अधिक भारतीय हैं,जिनमें अधिकतर छात्र, रिसर्च स्कॉलर और पेशेवर हैं। इस प्रांत की राजधानी वुहान है जहां खतरनाक कोरोना वायरस फैला हुआ है। तेद्रोस ने बीजिंग को आश्वासन दिया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में हरसंभव मदद करेंगे। उन्होंने विश्व समुदाय से कहा कि शांत रहें और महामारी के परिप्रेक्ष्य में ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दें जिससे चीन में सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।


चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वायरस संक्रमण के 5,974 मामलों की पुष्टि हुई है। तिब्बत को छोड़कर चीन के सभी प्रांतों में विषाणु के मामले सामने आए हैं जिससे स्वास्थ्य अधिकारियों के समक्ष इससे निपटने में बड़ी चुनौती पेश आ रही है। विदेशों में थाईलैंड में सात, जापान में तीन,दक्षिण कोरिया में तीन, अमेरिका में तीन, वियतनाम में दो, सिंगापुर में चार, मलेशिया में तीन, नेपाल में एक, फ्रांस में तीन, ऑस्ट्रेलिया में चार और श्रीलंका में एक नागरिक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। संकट पर चीनी अधिकारियों से वार्ता के लिए घेब्रेयेसस बीजिंग के दौरे पर हैं। उन्होंने न्यूमोनिया को फैलने से रोकने में चीन के प्रयासों की सराहना की। सरकारी शिन्हुआ संवाद समिति ने खबर दी है कि विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक में घेब्रेयेसस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ और अंतरराष्ट्रीय समुदाय चीन सरकार के निर्णयात्मक कदमों की प्रशंसा करते हैं। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ नागरिकों को बाहर निकालने की अनुशंसा नहीं करता है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करता है कि शांत रहें और ज्यादा हाय तौबा न मचाएं। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ को महामारी को रोकने और नियंत्रित करने की चीन की क्षमता पर विश्वास है।


ईरानी कमांडर मारने वाले का प्लेन क्रैश

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) के गजनी प्रांत (Ghazni Province) में हुए विमान  घटना को लेकर ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि प्लेन क्रैश ईराने टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या का योजना बनाने वाले अमेरिकी खुफिया एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी माइकल डी एंड्रिया की मौत हो गई है।  ईरानी मीडिया ने एक रशियन सूत्र के हवाले से कहा है कि प्लेन क्रैश में ईराक, ईरान और अफगानिस्तान में अमेरिकी इंटैलिजेंस का प्रमुख मारा गया। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया कि ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे यह पता चल सकेत कि जासूसी विमान को दुश्मन हमले में मार गिराया गया. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।


बतादें अमेरिकी सेना (us Army) ने पूर्वी अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक सैन्य विमान दुर्घटना स्थल से दो लोगों के अवशेष बरामद किए हैं।  अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्य मिशन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अमेरिकी विमान से उड़ान डेटा रिकॉर्डर या ‘ब्लैक बॉक्स’ गजनी प्रांत में दुर्घटनास्थल से बरामद किया गया है. अधिकारियों ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि शवों और ब्लैक बॉक्स की बरामदगी के बाद अमेरिकी बलों ने ई-11-ए इलेक्ट्रॉनिक्स निगरानी विमान के अवशेष को नष्ट कर दिया है।


समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, अधिकारियों ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने दोहराया कि इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि यह दुर्घटना दुश्मन के हमले से हुई है. दरअसल तालिबान द्वारा सोमवार को इस हमले की जिम्मेदारी ली गई थी।यह विमान सोमवार अपराह्न् लगभग 1:30 बजे जमीन पर गिरा था. गजनी गवर्नर के एक प्रवक्ता आरिफ नूरी ने सोमवार को एफे न्यूज को बताया था कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जल गया. इसमें सवार किसी भी व्यक्ति की जान नहीं बच सकी. स्थानीय निवासियों ने मलबे से दो पायलटों के शवों को निकाला था।


 


सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट

नई दिल्ली। सराफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी दोनों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सोने में बुधवार को 182 रुपए की कमी आई इस कमी के राजधानी दिल्ली में अब सोने की कीमत 41,019 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, रुपए में मजबूती के चलते सोने की कीमत में यह गिरावट दर्ज की गई है। बतादें कि सोना मंगलवार को 41,201 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने के साथ ही चांदी में बुधवार को भारी गिरावट दर्ज की गई है। चांदी में बुधवार को 1,083 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट से अब चांदी का भाव 46,610 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया है। चांदी मंगलवार को 47,693 रुपए प्रति किलोग्राम के रेट पर बंद हुई थी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली कम होने के चलते चांदी में यह गिरावट देखी गई है।


एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल के अनुसार दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम में भी बुधवार को 182 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट और रुपये की मजबूती के चलते सोने में यह गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय रुपए गुरुवार को एक डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर कारोबार कर रहा था।



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 31, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-174 (साल-01)
2. शुक्रवार, जनवरी 31, 2020
3. शक-1941, माघ - शुक्ल पक्ष, तिथि- षष्ठी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:10,सूर्यास्त 05:52
5. न्‍यूनतम तापमान 8+ डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


बुधवार, 29 जनवरी 2020

नाव पलटने से 2 की मौत, 2 लापता

 गोल्डी खान 


धमतरी। जिले के गंगरेल बांध में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अचानक नाव अस्थिर होकर पलट गई। आपको बता दें नाव में सवार 12 लोंगो के डूबने से दो लोंगो की मौत हो गई और दो लोग घायल है, 1 का पता नही चल रहा है। अन्य लोंगो को हल्की चोट आई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को गंगरेल डुबान क्षेत्र के ग्राम नया कोलियारी निवासी हरिराम के घर नारायणपुर से एक परिवार के यहां घूमने आये थे। बताया जा रहा उस परिवार के साथ गांव के लोग मिलाकर करीब बारह लोग नाव में बैठ कर बांध की सैर कर रहे थे।


इस बीच बहाव में नाव गहरी जगह में जाकर पलट गई इस भयानक हादसे में 16 वर्षीय कु सुमित्रा पिता नरेश नाग औऱ कु निवेदिका 3 वर्ष की पानी मे डूबने से मौत हो गई वही दुर्गेश्वरी कांगे औऱ नीराबाई मंडावी घायल हुए है जबकी 5 वर्षीय लक्ष्मी मंडावी लापता हो गई हादसे की खबर के बाद पुलिस गोताखोर मौके में पहुंच गये थे घायलों को धमतरी चारामा अस्पताल में भर्ती कराया गया वही दूसरी तरफ लापता बच्ची की तलाश की जा रही है। घटना को लेकर एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि नाव पलटने से हुये गम्भीर हादसे में दो की मौत हुई है घायलों को अस्पताल भेजा गया है लापता की तलाश की जारी है।


कैरियर से जुड़ा सवाल, सीएम से पूछो

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 7वीं कड़ी का प्रसारण आकाशवाणी से आगामी 9 फरवरी को होगा। इसके लिए ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम’ विषय पर कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर  29 जनवरी को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम, विषय पर प्रदेशवासियों और छात्र-छात्राओं से बात करेंगे।


रायपुर। राजिम माघी पुन्नी मेला की आवश्यक तैयारियों के संबंध में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू 29 जनवरी को सबेरे 9 बजे रायपुर के सिविल लाइन स्थित अपने निवास कार्यालय में बैठक लेंगे। मेले का आयोजन माघ पूर्णिमा 9 फरवरी से प्रारंभ होगी और 21 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगी। बैठक में मेला आयोजन से संबंधित विभिन्न विभागों को जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने कहा गया है। बैठक में कलेक्टर सह अध्यक्ष राजिम माघी पुन्नी मेला स्थानीय समिति, पुलिस अधीक्षक, वनमण्डालाधिकारी सहित लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, विद्युत मण्डल, पर्यटन मण्डल, संस्कृति, स्वास्थ्य एवं नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी तथा राजिम माघी पुन्नी मेला केन्द्रीय समिति के सदस्य गिरीश बिस्सा उपस्थित रहेंगे।


सड़क दुर्घटना में 9 की मौत 42 घायल

भुनेश्वर। ओडिशा में बुधवार की सुबह बस दुघर्टनाग्रस्त हो गई। इसमें 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 42 से अधिक लोग घायल है। पुलिस के अनुसार, गंजम जिले के तप्तपानी घाटी के पास बने पुल पर बुधवार सुबह 3 बजे एक बस फिसल गई। बस टेकरी से बेरहामपुर जा रही थी। इस हादसे में घायल लोगों को बेरहामपुर और दिगापंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है। इस हादसे में घायल लोगों को बेरहामपुर और दिगापंडी अस्पताल में एडमिट कराया गया है।


गाजा और लेबनान पर इजरायल के हमले, मौत

गाजा और लेबनान पर इजरायल के हमले, मौत  अखिलेश पांडेय  जेरूसलम/बेरूत। इजरायल ने एक बार फिर से गाजा और लेबनान पर एक साथ कर बरपाते हुए ताबड़तोड...