मंगलवार, 28 जनवरी 2020

श्रीलंका में सीता का मंदिर बनेगा

सुनील पटेल


रायपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ मध्य क्षेत्रीय की बैठक में शामिल होने पहुंचे है। सीएम कमलनाथ ने कहा अभी मीटिंग होगी और इस मीटिंग में कई मुद्दो पर चर्चो होगी। राज्य और केंद्र में समन्वय होनी चाहिए। इस समय इसकी बहुत बड़ी अवश्यकता है। बहुत से मुद्दे है।


जिसमें टकराव की स्थिती बनी हुई हा। टकराव से राज्य का नही बल्की देश को भी होती है। उन्होने श्रीलंका में सीता की मंदिर बनाने को लेकर कहा श्रीलंका में हमारा प्रस्ताव है कि सीता का मंदिर बनाया जाए। कल ही हमने इसको लेकर वहां के पंडितों के साथ बैठ कर चर्चा की है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 29, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-172 (साल-01)
2. बुधवार, जनवरी 29, 2020
3. शक-1941, माघ - शुक्ल पक्ष, तिथि- पंचमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:10,सूर्यास्त 05:52
5. न्‍यूनतम तापमान 8+ डी.सै.,अधिकतम-19+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


सोमवार, 27 जनवरी 2020

आरएसएस एक 'खतरनाक आतंकी संगठन'

नई दिल्ली। संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर के परपोते राजरत्न अंबेडकर ने कोलकाता में आरएसएस पर ऐसा बयान दिया है जो राजनीतिक माहौल को गर्माने के साथ नए विवाद को जन्म देगा। दरअसल डा. अंबेडकर के परपोते राजरत्न अंबेडकर ने आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है। राजरत्न अंबेडकर ने कहा कि, मैंने हमेशा कहा है कि आरएसएस भारत का एक खतरनाक आतंकवादी संगठन है, इस पर तुरंत पाबंदी लगाई जानी चाहिए वर्ना ये देश को बहुत नुकसान पहुंचाएगा। इस संगठन के लोगों के पास हथियार और गोला बारूद हैं। मैं पूछना चाहता हूं वो सब कहां से आए। अंबेडकर के परपोते ने कोलकाता में आयोजित सरकार विरोधी रैली में भाजपा और आरएसएस पर खूब हमले किये और कई विवादित बयान भी दिये। जिसके बाद माना जा रहा है आगे और भी तल्ख बयानबाजी भाजपा समर्थकों की तरफ से की जाएगी। वैसे अंबेडकर के परपोते ने भाजपा, आरएसएस के साथ मोदी और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भी लपेटा।


विधायक की समिति में बेइज्जती का प्रयास

राणा ओबराय

जींद विधायक कृष्ण मिड्डा की जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में बेइज्जती करने का प्रयास?

जींद। जिला कष्ट निवारण समिति जींद की बैठक चेयरमैन एवं राज्यमंत्री अनूप धानक की अध्यक्षता में हो रही थी। जींद के विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा जब मीटिंग मंच पर पहुचे तो उनके बैठने के लिए चेयर भी मौजूद नही थी। जिससे नाराज होकर विधायक मीटिंग से बाहर चले गए। उनके जाने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री पर विधायक की बेइज्जती करने का आरोप लगाया। मंत्री अनूप धानक ने कार्यकर्ताओं से कहा बात को मत बढ़ाओ मैं खुद विधायक को लेकर आता हूं।


मुंह चिढ़ाती, गड्ढा-मुक्त सड़क, अभियान

गड्ढा मुक्त अभियान सड़क योजना का मुंह चिढ़ाता


योगी सरकार का दावा हुआ फेल!सड़क में गड्ढा य गड्ढे में सड़क कहना मुश्किल।


कौशाम्बी। नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नं 6 में निर्मित सड़क जो धुमाई,सांखा बरीपुर, धुमाई आदि को जोड़ने वाली अति व्यस्ततम मार्ग है। इतनी जर्जर है। कि चार पहिया तो छोड़िए साइकिल से गुजरना मुश्किल है। वैसे शायरी माता तिराहे से रमेश कोटेदार के घर तक सड़क है। लेकिन सड़क कैसी है इस पे गुजर कर देखा जा सकता है। ये सड़क जिम्मेदारों की उदासीनता और लापरवाही से पड़ी हुई है। आज नगर पंचायत वार्ड नं 6 के स्थानीय निवासियों राम सिंह पुरुषोत्तम मौर्य सहित  कई लोगों  ने  सड़क निर्माण और घरों ,नल निकलने वाले पानी जो बराबर सड़क में बहता रहता है के निस्तारण हेतु नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी को लिखित शिकायत देते हुए समस्या के समाधान के लिए अपील किया है।


सन्तलाल मौर्य


राव तुलाराम स्टेडियम में गणतंत्र-दिवस

राजेश शर्मा


रेवाड़ी। रविवार को पूरे देश में 71 वे गणतंत्र दिवस पर्व की धूम है। 26 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए देश भर में समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेवाड़ी में 26 जनवरी के उपलक्ष्य में राव तुलाराम स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने ध्वजारोहण किया। राज्यमंत्री ने मार्च पास्ट की टुकड़ी का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली. इस अवसर पर विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलो के विद्यार्थियों द्वारा पिटी डंबल, सूर्य नमस्कार के साथ साँस्कृतिक और देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बाँध दिया. मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा वीरों की भूमि है। आजादी के महान सेनानियों और वीर सपूतों को हम सब मिलकर नमन करते हैं। जिनकी बदौलत आज हम खुली हवा में सास ले रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बखान गिनाया और कहा कि सरकार देश हित में अच्छे काम कर रही है। इस अवसर पर युद्ध वीरांगनाओं और शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा सुंदर सुंदर झांकियां निकाली गई।


बजट में शिवपुरी, भोपाल, खजुराहो, इलाहाबाद

भोपाल। नए रेल बजट में शिवपुरी, इटावा, भोपाल, खजुराहो इलाहाबाद के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। खजुराहो से कुरुक्षेत्र के बीच 27 अप्रैल से ट्रेन चलाने की घोषणा हाल में हो चुकी है। जबकि गतिमान एक्सप्रेस को महोबा होकर खजुराहो तक चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास खजुराहो के सांसद बीडी शर्मा ने भेजा है। इस ट्रेन का स्टॉपेज बढ़ाने पर रेलवे बोर्ड विचार कर रहा है, क्योंकि दिल्ली से खजुराहो बड़ी संख्या में पर्यटक जाते हैं। हालांकि गतिमान की स्पीड झांसी-महोबा सेक्शन मे 100 किमी प्रतिघंटा तक ही रहेगी। वहीं इलाहाबाद से मथुरा के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली वीरांगना एक्सप्रेस को नियमित किया जा सकता है। अभी यह ट्रेन विशेष ट्रेन के तौर पर 31 मार्च तक चलाई जानी है। यात्रियों का रिस्पांस अच्छा मिला है इसलिए यह ट्रेन नियमित हो सकती है, क्योंकि मथुरा से इलाहाबाद के लिए अभी कोई सीधी ट्रेन नहीं है। भिंड-इटावा ट्रैक पर 4 साल में सिर्फ 3 ट्रेनें चलीं, 11 घंटे ट्रैक सूना भिंड-इटावा ट्रैक पर इटावा तक 4 साल में केवल 3 ट्रेनें ही चलाईं जा सकी हैं। इस रूट पर 3 नई ट्रेनों का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास अटका हुआ है। इस रूट पर शाम 7:15 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच कोई ट्रेन नहीं है। इस तरह 11 घंटे इस ट्रैक पर सन्नाटा रहता है। दोपहर में भी 5 घंटे कोई ट्रेन इस ट्रैक से नहीं गुजरती। रेलवे बोर्ड के पास ग्वालियर से इटावा, कानपुर व लखनऊ तक ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव अटका हुआ है। अभी दूरी बढ़ाकर आगरा रूट से ट्रेनें इटावा कानपुर के लिए चलाई जा रही हैं। ओखा एक्सप्रेस आगरा होते हुए इटावा से कानपुर, लखनऊ व गोरखपुर पहुंचती है।
शिवपुरी, इटावा भोपाल ट्रैक पर चलेंगी ये ट्रेनें : शिवपुरी के लिए सुबह 8:30 बजे से शाम 7:30 के बीच यानी 11 घंटे कोई ट्रेन नहीं है। इस कारण ग्वालियर से आगरा के बीच चलने वाली शटल का स्टॉपेज शिवपुरी तक बढ़ाया जाएगा। इस प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। बजट में इसकी घोषणा हो सकती है।दरअसल, आगरा से ग्वालियर आने वाली शटल सुबह 10:30 के ग्वालियर आने के बाद ग्वालियर में खड़ी रहती है।शाम 6 बजे आगरा के लिए रवाना होती है। इसलिए यह ट्रेन शिवपुरी तक की 110 किमी की दूरी तय कर शाम को ग्वालियर लौट सकेगी। गुना-शिवपुरी ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी ट्रेनें: शिवपुरी गुना ट्रैक को इलेक्ट्रिक किया जा रहा है। 6 माह के भीतर यह काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें चलेंगी। अभी इस रूट पर ग्वालियर-बीना पैसेंजर, ग्वालियर-गुना-भोपाल इंटरसिटी, ग्वालियर-इंदौर-रतलाम एक्सप्रेस, कोटा-इटावा एक्सप्रेस, नियमित ट्रेनें हैं। जबकि सप्ताह में दो दिन उज्जयिनी, देहरादून एक्सप्रेस, झांसी- ग्वालियर बांद्रा टर्मिनस जैसी ट्रेनें हैं।
ग्वालियर-भोपाल के बीच चलेगी इंटरसिटी: ग्वालियर से भोपाल के लिए करीब छह सवा घंटे कोई ट्रेन नहीं है। तड़के 3:43 बजे दक्षिण एक्सप्रेस आती है। इसके बाद सुबह 10:30 बजे पंजाब मेल है। इससे पहले शताब्दी एक्सप्रेस सुबह 9:15 बजे है, लेकिन इसका किराया अधिक होने से आर्थिक रूप से कमजोर यात्री सफर नहीं करते। सांसद शेजवलकर ने ग्वालियर से भोपाल के बीच सुबह इंटरसिटी चलाने की मांग की थी। ये ट्रेन शाम को भोपाल से चलेगी रात में ग्वालियर आएगी। इसके लिए बोर्ड ने मंजूरी भी दे दी है।


कानून की धज्जियां उड़ाते बाइक सवार

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर, पिलखुआ रिंकू सैनी रिपोर्टर   


सर्विस रोड पर -एक बाइक पर तीन सवारियां सवार- बिना हेलमेट- कानून की उड़ाते धज्जियां -वाह रे…..


हापुड़। सर्विस  रोड पर – एक बाइक पर 3 सवारियां सवार- बिना हेलमेट-कानून की उड़ाते धज्जियां –  वाह रे प्रशासन तेरे क्या कहने- आखिर क्यो हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंदर एक बाइक पर तीन सवारियां सभा मगर बिना हेलमेट खुलेआम कानून का उल्लंघन होते हुए- चलाए जा रहे हैं खूब यातयात की तरफ से अब अभियान, उसके बावजूद भी नहीं है किसी पर कोई असर, दे रहे हैं खुलेआम मौत को बुलावा, आखिर पुलिस प्रशासन क्यों नहीं करता ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही, दिन-रात चलाए जा रहे हैं अभियान, जिंदगी है एक अनमोल रतन ,मगर इन पर नहीं है कोई फर्क, बाइक की स्पीड की कोई लिमिट नहीं, आखिर कब सुधरेंगे हमारे देश के व्यक्ति जो खुलेआम दे रहे हैं अपनी जिंदगी को धोखा तेज रफ्तार बाइक पर तीन सवार होकर दिन हेलमेट आखिर क्यों अब देखना यह होगा कि यातयात महकमा ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कब चलाएगा ध्यान ताकि इनकी जिंदगी के अंदर ना आए कोई  भूचाल आखिर कब।


गोवध का वंचित किया गिरफ्तार, सफलता

अतुल त्यागी जिला प्रभारी 


थाना बाबूगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता  


हापुड़। क्षेत्र में गोवध की वारदातें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थी। जिसको देखते हुए स्थानीय पुलिस के द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया। गोवध अधिनियम मे फरार चल रहे नितिन कुमार पुत्र वीर सिंह को बाबूगढ़ पुलिस ने उपेड़ा पुल के पास से किया गिरफ्तार। थाना प्रभारी बाबूगढ़ उत्तम सिंह राठौड़ ने बताया काफी दिनों से मोटा उर्फ नितिन चल रहा था फरार।


गौरव हत्याकांड में हत्यारोपी गिरफ्तार

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर


 महिला समेत आशु गैंग का हत्यारोपी गिरफ्तार
हापुड़। नोएडा पुलिस और हापुड़ पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गौरव चंदेल की 7 जनवरी को उनके घर के पास लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस की भारी लापरवाही सामने आई जिसके बाद यूपी सरकार ने कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। गौरव चंदेल केस में बड़ी कामयाबी, महिला समेत आशु गैंग का हत्यारोपी गिरफ्तार गौरव चंदेल की 7 जनवरी को उनके घर के पास ही लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। (फाइल फोटो) नोएडा और हापुड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाईकुछ दिन पहले गाजियाबाद से बरामद हुई कार ग्रेटर नोएडा में गौरव चंदेल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नोएडा पुलिस और हापुड़ पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी का नाम उमेश है जिसे हापुड़ के धौलाना से गिरफ्तार किया गया है। एक महिला भी गिरफ्तार हुई है। ये दोनों आशु गैंग के बदमाश हैं। आशु गैंग कारजैकिंग, लूट, फिरौती, हत्या की वारदातों को अंजाम देता है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। फिलहाल नोएडा पुलिस हापुड़ में मौजूद है और वहीं पूछताछ की जा रही है। बता दें, ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी और एक निजी कंपनी में क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव चंदेल की 7 जनवरी को उनके घर के पास ही लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। शक है कि हत्यारे कारजैकर्स (कार लूटने वाले) गिरोह के सदस्य थे, जिन्होंने पुलिस के वेश में रात में परथला चौक के पास गौरव को रोका था। गौरव गुरुग्राम के उद्योग विहार स्थित अपने ऑफिस से गौर सिटी स्थित घर लौट रहे थे। अभी कुछ दिन पहले गाजियाबाद की मसूरी पुलिस ने आकाश नगर कालोनी से गौरव चंदेल की कार लावारिस हालत में खड़ी बरामद की थी. बरामदगी के वक्त कार का दरवाजा लॉक था। कार के बाद पुलिस ने मोबाइल भी किया बरामद, मिर्ची गैंग पर शक हफ्ते भर पहले गाजियाबाद के चिराग अग्रवाल की कार को पुलिस ने बरामद किया था। यह कार उसी जगह से लावारिस हालत में बरामद की गई, जहां से ग्रेटर नोएडा के गौरव चंदेल की कार मिली थी। पुलिस ने आशंका जताई है कि गौरव चंदेल के कातिलों के तार गाजियाबाद से जुड़े हो सकते हैं।गाजियाबाद पुलिस ने मसूरी थाना क्षेत्र में आकाश नगर इलाके में गौरव चंदेल की कार से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर चिराग अग्रवाल की टियागो कार को बरामद किया। कार की नंबर प्लेट बदली गई थी, लेकिन कार पर लगे स्टिकर पर कार का सही नंबर लिखा हुआ मिला। दफ्तर से लौटते वक्त रात में रहस्यमय हालात में गौरव चंदेल कार के साथ गायब हो गए थे। बाद में उनका शव परिजनों ने ढूंढा था। पुलिस ने रात में कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया था और लोगों को थाने से बैरंग वापस भेज दिया था।इसके बाद गौरव के घर वालों ने ही उनका शव बरामद किया था। हत्यारे गौरव के शव को मौके पर ही फेंक गए थे। जबकि गौरव की एकदम नई कीमती कार हत्यारे अपने साथ ले गए। बाद में मेरठ मंडल की आयुक्त अनिता सी मेश्राम और मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह (अब गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त) ने बिसरख के कोतवाल सहित तीन-चार दारोगा और चौकी इंचार्ज सस्पेंड कर दिए। जबकि जांच कोतवाली बिसरख पुलिस से छीनकर एसटीएफ के हवाले कर दी गई थी।


अंबाला बस स्टैंड का बदला जाएगा नाम

अंबाला बस स्टैंड का बदला जाएगा नाम, सुषमा स्वराज के नाम पर होगा


अमित शर्मा


अंबाला। हरियाणा की मनोहर सरकार ने अंबाला शहर के बस स्टैंड को लेकर नया फैसला किया है। बस स्टैंड का नामकरण पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज के नाम पर करने का निर्णय लिया है। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक असीम गोयल ने एक पत्र के माध्यम से इस बस अड्डा का नाम सुषमा स्वराज के नाम पर रखने का आग्रह किया है।


दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया

दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रतिबंध के बावजूद जमीन से...