गणतंत्र दिवस के साथ गंगा स्वच्छता अभियान की शपथ
गंगा टाक्स फोर्स के जवानों के साथ गंगा सुरक्षा दल जलीय जीवो व गंगा की करेगी सुरक्षा
कानपुर। बिठूर तीर्थ पर जलीय जीवो की सुरक्षा, मां गंगा की स्वच्छता ही सेवा के तहत वर्षों से निस्वार्थ सेवा करते आ रहे हैं। गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने आज प्रत्येक रविवार की तरह बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान। इस महा अभियान में ब्रह्मा व्रत घाट, तुलसी राम घाट, महिला घाट, बारादरी घाट, पत्थर घाट, भज्जू घाट, गोदारा घाट सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा आदि की की गई साफ-सफाई। गंगा घाटों पर मौजूद तीर्थ यात्रियों व पंडा समाज के लोगों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई। वही सदस्यों का कहना है मां गंगा की स्वच्छता को लेकर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं। सफाई कर्मचारी तो नियुक्त हैं लेकिन गंगा घाटों पर गंदगी ही गंदगी बनी रहती है। गंगा में टनो कूड़ा समा रहा है। लेकिन जिम्मेदार बेखबर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी नमामि गंगे स्वच्छता अभियान योजना। इस मौके पर बच्चा तिवारी, राजू बाबा, कल्लू मिश्रा, गोलू सिंह, लालजी अवस्थी, क्षमा शशांक शुक्ला, अखिलेश, रजनीश, रामविलास, अनिल निषाद, सौरभ, सुनील पांडे, गोलू सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।