सोमवार, 6 जनवरी 2020

पंगा को पप्रमोट कर रही हैं क्वीन

मुबंई। बॉलिवुड में क्वीन के नाम से मशहूर कंगना रनौत अपनी दमदार ऐक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। 2020 के पहले महीने यानी जनवरी में उनकी फिल्म पंगा रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर जब से आया है, तब से लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है। इसमें वह फिल्म को प्रमोट कर रही हैं। 


टीम कंगना रनौत वाले इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोमवार को एक विडियो शेयर हुआ है। इस विडियो में वह कह रही हैं कि इस साल प्रण लेने की बजाय पंगा लो। नया साल आते ही वक्त आ जाता है नए प्रण लेने का लेकिन कितने प्रण हम पूरा कर पाते हैं। जब तक खुद से लडेंगे नहीं, पंगा नहीं लेंगे कुछ नहीं होने वाला तो इस साल प्रण नहीं पंगा लो।
अश्विनी अय्यर तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म पंगा में कंगना रनौत एक कबड्डी खिलाड़ी के किरदार में नजर आएंगी। उनके अलावा इस फिल्म में रिचा चड्ढा, जस्सी गिल, नीना गुप्ता भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी। कंगना रनौत की यह फिल्म वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी।


द्रौपदी से नही जुड़े हैं ऋतिकः दिपिका

मुबंई। रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण तभी से चर्चा में हैं, जब ऐक्टर ने दीपिका के चेहरे पर चॉकलेट लगाई थी और इंटरनेट पर यह विडियो वायरल हो गया था। यही नहीं, दीपिका ने वॉर में रितिक की परफॉर्मेंस की भी प्रशंसा की थी। उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को इतनी अच्छी लगी कि फैंस उन्हें फिल्म में एकसाथ देखने की मांग करने लगे।
ऐसी खबरें आने लगी कि दीपिका की आने वाली फिल्म द्रौपदी में रितिक भगवान कृष्ण के रोल नजर आएंगे। हालांकि, दीपिका ने इन खबरों को अफवाह बताया और कहा कि रितिक अभी फिल्म से नहीं जुड़े हैं। 
दीपिका ने आगे कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर अब भी काम चल रहा है और मेकर्स किसी टैलंटेड डायरेक्टर की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब फिल्म के लिए डायरेक्टर फाइनल हो जाएगा, हम आगे बढ़ेंगे।


वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका अब डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्म में विक्रांत मेसी भी अहम रोल में दिखेंगे। फिल्म 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


सीएम नितीश को एससी से मिली राहत

पटना। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ी राहत मिली है। सीएम नीतीश कुमार को मर्डर के केस में राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने 1991 के एक हत्या के मामले में सीएम नीतीश कुमार को राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आज सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। पटना हाईकोर्ट ने हत्या के मामले में सीएम नीतीश कुमार को दोषमुक्त करार दिया था। आज सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकार रखा है।


पटना हाईकोर्ट ने दिया था फैसलाः 2019 को  पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पटना हाईकोर्ट से राहत मिली है. हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि पंडारक हत्या कांड में नीतीश कुमार के खिलाफ केस नहीं चलेगा। कोर्ट ने एफआईआर से नीतीश का नाम हटाने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने बाढ़ कोर्ट के संज्ञान को रद्द कर दिया था।


क्या है मामलाः मामला पटना ज़िले के पंडारक थाने का है. साल 1991 में 16 नवंबर लोकसभा चुनाव के मतदान का दिन था। उस दिन इस थाने के ढीवर गांव के प्राइमरी स्कूल में सीताराम सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इसमें कुछ लोग घायल भी हुए थे।
इस हत्याकांड से संबंधित FIR  घटना के अगले दिन 17 नवंबर को दर्ज हुई थी। इसमें नीतीश कुमार सहित पांच लोगों को नामज़द अभियुक्त बनाया गया था। यह इलाक़ा बाढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। तब नीतीश इस सीट पर जनता दल के उम्मीदवार थे। उस समय बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव थे और नीतीश कुमार लालू प्रसाद के क़रीबी सहयोगी थे।


कन्हैया ने बिहार मे तेजस्वी को पछाड़ा

पटना। बेगूसराय से गिरिराज सिंह के खिलाफ लोकसभा में ताल ठोकने वाले कन्हैया कुमार को विश्व की प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगजीन में जगह दी गई है।


विश्व की प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगजीन फोर्ब्स ने जेएनयू विवि के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया को आगामी दशक का निर्णायक चेहरा बताया है। फोर्ब्स ने कन्हैया कुमार को 2020 के विश्व के टॉप-20 पॉवरफुल लोगों में जगह देते हुए बताया है कि ये आगामी दशक के निर्णायक चेहरे हो सकते हैं। इस लिस्ट में कन्हैया कुमार के अलावा प्रशांत किशोर को भी जगह दी गई है। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न, पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग, फिनलैंड की नई प्रधानमंत्री सना मारिन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का नाम भी शामिल हैं।


पटना पुलिस नही ढूंढ पायी पिस्टल

पटना। चोर, लूटेरा पकड़ने की बात करने वाली पटना पुलिस 5 दिनों में बुद्धा कॉलोनी वाले दारोगा की पिस्टल चुराने वाले को न तो खोज पाई और न ही कोई सुराग मिला। 
पांच दिन हो गए पर नहीं पिस्टल का कुछ पता चला और ना ही मोबाइल का। बता दें कि दो जनवरी को बुद्धा थाने के दारोगा चंद्रयान मरांडी दिघा स्थित अपने घर से बाइक पर सवार होकर बुद्धा थाने जा रहे थे। तभी पाटलिपुत्र थाने के गोसाई टोला के पास एक ऑटो ने उनके बाइक में टक्कर मार दी। 
जिसके बाद सड़क हादसे में घायल होकर वे बेहोश हो गए। तभी किसी ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया पर उनका पिस्टल और मोबाइल गायब हो गया। पांच दिन गुजर जाने के बाद भी पाटलिपुत्र और बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस न तो उनका मोबाइल और न ही पिस्टल खोज सकी।


सांसद ने विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

रायगढ़। संसदीय क्षेत्र की महिला भाजपा सांसद गोमती साय ने कुनकुरी के काँग्रेस विधायक के विरुद्ध गम्भीर आरोप लगाए है।बीते शनिवार को जशपुर जिले के कुनकुरी नगरपंचायत के भाजपा पार्षद ज्योति गुप्ता के पति भूपेंद्र गुप्ता के साथ कांग्रेसी नेताओं के द्वारा की गई मारपीट को सांसद ने कुनकुरी विधायक का सह बताया है।उन्होंने कहा है कि इस घटना में विधायक की संलिप्तता है ।बगैर विधायक के सह के कांग्रेसी कार्यकर्ता इतनी बड़ी घटना को अंजाम नही दे सकते। सांसद गोमती ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इस मामले में कार्यवाही नही होती है तो वो थाने में ही धरने पर बैठेगी और उनके साथ जिले भर के भाजपा नेता कार्यकर्ता होंगे।


आपको बता दें कि शनिवार को पार्षद खरीद फरोख्त का मामला इतना तूल पकड़ा कि कांग्रेसी नेताओं के द्वारा भाजपा पार्षद पति के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया गया। इस घटना के बाद भाजपा भी फार्म में आ गई।


योगी का शरणार्थियों की पहचान का आदेश

लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में शरणार्थियों की पहचान करने निर्देश दिया है। हालांकि कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन सभी जिलाधिकारियों को पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आकर बसे शरणार्थियों को चिन्हित करने को कहा गया है।


पाक,भारत में हो शामिल, देंगे नागरिक

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को आड़े हाथों लिया। हाल ही में इमरान खान ने कुछ वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किए थे। इन वीडियो में पुलिस की बर्बरता दिखाई दे रही थी। खान ने दावा किया था कि ये वीडियो यूपी के हैं जहां पुलिस मुसलमानों पर अत्याचार कर रही है। हालांकि थोड़ी देर में ही ये साफ हो गया था कि वीडियो बांग्लादेश के थे ना कि भारत के।


इस फजीहत के बाद इमरान खान ने वो पोस्ट डिलीट कर दिया। इस पोस्ट पर भारत के लोगों की ओर से काफी आपत्ति जताई गई थी। असदुद्दीन ओवैसी ने भी इमरान खान पर हमला बोलते हुए कहा था कि वे अपने देश पर ध्यान दें क्योंकि भारतीय मुसलमानों का ध्यान रखने के लिए अल्लाह हैं। ओवैसी के अलावा भी कई लोगों ने खान के वीडियो पर कमेंट किए थे। अब वीके सिंह ने भी इस पर कड़ा प्रहार किया है।


उन्होंने कहा कि अपने क्रिकेट करियर के दौरान भी इमरान ने इसी तरह बेईमानी की होगी। गौरतलब है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान पहले क्रिकेटर थे। सिंह ने कहा- एक देश का प्रधानमंत्री जो फेक वीडियो पोस्ट कर रहा हो, उस पर कैसे भरोसा किया जा सकता है? नहीं किया जा सकता। हो सकता है कि ऐसा उन्होंने क्रिकेट के वक्त भी किया हो। उनके दिल में बेईमानी है।


वीके सिंह ने गुरूनानक जन्मस्थली ननकाना साहिब पर हुए हमले की भी निंदा की और कहा कि वर्तमान में जो कुछ हुआ वो बताता है कि सीएए की जरूरत किस हद तक थी। ननकाना साहिब पर पत्थर फेंके गए और सिखों को धमकाया गया। ये सब क्या दिखाता है। कम से कम ऐसे पीड़ित लोगों को भारत में जगह मिल सकेगी।


उन्होंने कहा- पाकिस्तान को धर्म के नाम पर बनाया गया था। कुछ लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तानी मुसलमानों को भी सीएए को अंतर्गत होना चाहिए। अगर ऐसा है तो पाकिस्तान को भारत में शामिल हो जाना चाहिए और हम सभी को नागरिकता दे देंगे।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 07, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-151 (साल-01)
2.  मंगलवार, जनवरी 07, 2020
3. शक-1941, पौष - शुक्ल पक्ष, तिथि- नवमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:15,सूर्यास्त 05:37
5. न्‍यूनतम तापमान -5 डी.सै.,अधिकतम-14+ डी.सै., बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


शनिवार, 4 जनवरी 2020

टीम के दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इरफान पठान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। इरफान पठान नीली जर्सी में भारत के लिए खेलते हुए आखिरी बार 2 अक्टूबर 2012 में दिखे थे। वो पिछले सात साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। अब जाकर उन्होँंने यानी 35 साल की उम्र में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया। इस फैसले के बाद उनके 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर का समापन हो गया। इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर आधिकारिक तौर पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बड़ोदा की एक सी जगह से मैं इस मुकाम पर पहुचा इसके लिए मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर जैसे क्रिकेटर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर की ये मेरा नसीब था। उन्होंने अपने क्रिकेट फैंस का धन्यवाद अदा किया और कहा कि जो कुछ भी मिला अपने फैंस की वजह से ही मिला। ये वो फैंस ही थी जिन्होंने कभी भी किसी भी परिस्थिति में मेरा साथ नहीं छोड़ा। उनका दिल से शुक्रिया।


जिलाधिकारी ने युवकों को दिया तोहफा

आकांशु उपाध्याय


गाजियाबाद। जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने जुनैद अली को आवास आंवटन किया जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने एक दिव्यांगजन को जिला नगरीय विकास अभिकरण के अंतर्गत प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवास का आंवटन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि साल के पहले दिन एक पुण्य कार्य करते हुए उन्हें हर्ष का आभास हो रहा है उन्होंने लाभार्थी के प्रति आवास के आवंटन एवं नव वर्ष की शुभकामना व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की लाभार्थी जुनैद द्वारा जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों विशेष कर परियोजना अधिकारी डूडा के सहयोग एवं स्नेह का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि जुनैद अली पुत्र जावेद अली, निवासी नई बस्ती बी-14, बिजनौर के निवासी हैं जिन्हें पैदाईशी तौर पर दृष्टिदोष है, जिसकी वजह से उन्हें बहुत कम नज़र आता है बताया कि बी काॅम द्वितीय वर्ष छात्र जुनैद अली को उनकी आवश्यकता एंव पात्रता को दृष्टिगत रखते हुए तत्कालिक प्रभाव से पाॅकेट पी2 का आवास आवंटित किया गया है उन्होंने निर्देश दिए कि आवंटी शासन द्वारा निर्धारित मूल्य का स्टाम्प पेपर डूडा कार्यालय में जमा करें तथा पट्टा विलेख में दी गई सभी शर्ताें का पालन करना सुनिश्चित करें इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पी0के0 सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड़, वि/रा अवधेश कुमार, न्यायिक डा0 नितिन मदान, उप जिलाधिकारी सदर ब्रिजेश सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा नरेन्द्र कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।


नवरात्रि का चौथा दिन मां 'कूष्मांडा' को समर्पित

नवरात्रि का चौथा दिन मां 'कूष्मांडा' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्र-पूजन के चौथे दिन कूष्मांडा देवी के स्वरूप की उपासना की जा...