शनिवार, 4 जनवरी 2020

पीड़ितों के परिजनों से की मुलाकात

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को एका-एक उत्तर-प्रदेश के मुजफ्फरनगर पहुंची। उन्होंने यहां पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात कीं। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रियंका गांधी गंग नहर पटरी होते हुए सुबह करीब 10:45 बजे नगर पहुंचीं। वह 20 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस पिटाई से घायल हुए। मौलाना असद रजा को देखने उनके किदवई नगर स्थित आवास पर पहुंचीं। प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के वेस्ट यूपी प्रभारी पंकज मलिक और पूर्व विधायक इमरान मसूद के साथ मौलाना असद से करीब 20 मिनट तक बात कीं। इसके बाद वे कांग्रेसी नेताओं के साथ सीधे 20 दिसंबर को हिंसक उपद्रव के दौरान गोली लगने से मारे गए भूरा उर्फ नूर मोहम्मद के घर पहुंचीं। यहां भी प्रियंका गांधी ने मृतक नूरा के परिजनों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी। सीएए प्रदर्शन में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा,'मैंने मौलाना असद हुसैनी से मुलाकात,जिन्हें पुलिस ने बेरहमी से मारा था। पुलिस मदरसा के छात्रों को भी हिरासत में ले लिया, जिसमें कई नाबालिग थे। इसमें से कुछ छात्रों को छोड़ा गया है जबकि कुछ अभी भी पुलिस हिरासत में हैं।


अविलंब भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करें

रायपुर।नागरिकता संशोधित कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में जारी विरोध और राजनीतिक घमासान के बीच पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि भारत को अविलंब हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि दुनियाँ के कुल 204 देशों में से कई को मुस्लिम और ईसाई देश घोषित किया गया है जबकि हिंदुओं के लिये ऐसा कोई देश नहीं है। विश्व के कई देशों में हिन्दू रहते हैं लेकिन कोई भी हिन्दू राष्ट्र नही है। इसलिये संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से हिन्दू बहुल भारत , नेपाल व भूटान को हिन्दू राष्ट्र का दर्जा दिया जाना चाहिये। विभिन्न देशों में उत्पीड़न के शिकार हिन्दुओं को इन तीनों राष्ट्रों में पनाह देकर उन्हें अच्छी जिंदगी जीने का अवसर दिया जाना चाहिये। नागरिकता  संसोधन कानून के समर्थन में बोलते हुये शंकराचार्य ने कहा कि इसका उनका खुलकर समर्थन किया जाना चाहिये। लेकिन शंकराचार्य ने यह भी कहा कि नागरिकता संशोधन कानून  के बाद देश में जो हिंसा हुई है वह केन्द्र सरकार की विफलता है। कानून लाने से पहले ही सारी तैयारियांँ करनी चाहिये थी। कोई कदम उठाने से पहले सभी के साथ विचार विमर्श किया जाना चाहिये था। यदि  नागरिकता संशोधन कानून आने से पहले विचार विमर्श किया गया होता तो आज यह दिन देखना नही पड़ता।


किसान योजना से संबंधित करें शिकायत

नई दिल्ली। भारत सरकार नरेंद्र मोदी सरकार (Government of India) ने नए साल की प्रारंभ में किसानों को तोहफा दिया है। सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) का दूसरा चरण की राशि जारी कर दी है। इस योजना में देश के 6 करोड़ किसानों के खाते में सरकार ने 2000 रुपए भेजे गए हैं।


हालांकि अगर कारणवश किसी किसान को इस स्कीम के तहत पैसा नहीं मिला है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप अब केंद्रीय कृषि मंत्रालय से इसकी शिकायत कर सकते हैं। बतादें  कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई ये किसानों से जुड़ी सबसे बड़ी योजना है और सरकार की कोशिश है कि हर असली किसान को इसका लाभ मिले ताकि खेती-किसानी में संकट का दौर खत्म हो जाए।


सबसे पहले आपके अपने क्षेत्र के लेखपाल और कृषि अधिकारी से संपर्क करना होगा और उन्हें इसकी जानकारी देनी होगी. अगर आपकी बातें ये लोग नहीं सुनते हैं तो आप इससे जुड़ी हेल्पलाइन पर भी फोन कर सकते हैं। पीएम-किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Help Desk) के ई-मेल (Email) pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। यहां से भी न बात बने तो इस सेल के फोन नंबर 011-23381092 (Direct HelpLine) पर फोन कर सकते हैं।


खुफिया विभाग ने जासूसों का किया खुलासा

विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के खुफिया विभाग ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक पाकिस्तानी जासूसी रैकेट का खुलासा किया है। इस मामले में और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले आठ लोगों को पकड़ा गया था। भारतीय नौसेना की पूर्वी कमान इस रैकेट के निशाने पर थी। नौसेना की यह कमान रणनीतिक तौर पर बेहद अहम है।


तीन लोगों की हालिया गिरफ्तारी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने को लेकर है। हालांकि पूर्व की गिरफ्तारियां भी इसी आरोप में की गई हैं। गिरफ्तार तीन लोगों के नाम राजेश, लोकंदा और नीरजन है। ये तीनों विशाखापत्तनम में ईस्टर्न नेवल कमांड में कार्यरत हैं। अभी तक इस मामले में जितनी गिरफ्तारियां हुई हैं वे सभी जूनियर रैंक के हैं। इन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने हनी ट्रैफ में फंसाया और फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया के जरिये इनसे जानकारी मंगाई। आईएसआई की तरफ से इन जूनियर नौसेनिकों को जानकारी के लिए पैसे भी चुकाए जाने की बात कही जा रही है। आईएसआई ने इनसे नौसेना के जहाज और पनडुब्बियों के बारे में संवेदनशील जानकारी मंगाई है।


बता दें, इन तीन लोगों से पहले भारतीय खुफिया एजेंसियों ने 20 दिसंबर को पाकिस्तान से जुड़े एक जासूसी गिरोह का भंडाफोड़ कर भारतीय नौसेना के सात अधिकारियों और एक हवाला ऑपरेटर को गिरफ्तार किया था। बाद में गृह मंत्रालय ने इस मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया। जांच एजेंसियों ने कहा था कि चीन और पाकिस्तान से लगने वाली समुद्री सीमा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार पूर्वी और पश्चिमी दोनों नौसैन्य कमांड केंद्र जासूसों को पता चल गए थे। एजेंसियों ने कहा, कुछ और संदिग्धों से पूछताछ चल रही है।


जांच एजेंसियों के मुताबिक भारतीय नौसेना के पूर्वी कमान के मुख्यालय और परमाणु पनडुब्बी अरिहंत के ठिकाने विशाखापत्तनम की जानकारी जासूसी गिरोह को मिल गई थी। बयान के अनुसार, पूर्वी कमान भारतीय जल सीमा में चीनी जहाजों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। भारतीय नौसेना ने हालांकि कहा कि उसकी सभी संपत्तियां सुरक्षित हैं और उन्हें कोई खतरा नहीं है। आरोपियों को 20 दिसंबर को कोर्ट में पेश करने के बाद तीन जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 05, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-150 (साल-01)
2.  शनिवार, जनवरी 05, 2020
3. शक-1941, पौष - शुक्ल पक्ष, तिथि- सप्तमी/ अष्टमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:15,सूर्यास्त 05:37
5. न्‍यूनतम तापमान -6 डी.सै.,अधिकतम-19+ डी.सै., बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

इकोनॉमिक्स के छात्रों ने नाम किया रोशन

कानपुर। इकोनॉमिक्स फोरम के छात्रों ने कानपुर का नाम किया रोशन लकी रेस्टोरेंट के बगल में अवधपुरी स्थित अर्थशास्त्र विषय को लेकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले शहर के एकमात्र संस्थान के छात्रों ने 2019 की नेट परीक्षा में कीर्तिमान स्थापित किया है इस परीक्षा में संस्थान के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 55 परसेंट रहा परीक्षाफल से संतुष्ट और उत्साहित संस्थान के संचालक डॉ शरद दीक्षित ने बताया की इकोनॉमिक्स फोरम शहर का एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां सिर्फ अर्थशास्त्र विषय को लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है संस्थान में उच्च शिक्षित और विषय विशेषज्ञ अध्यापकों द्वारा अध्यापन किया जाता है उन्होंने बताया कि अर्थशास्त्र विषय अपने आप में रोचक होने के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण भी है सतत अध्ययन और मार्गदर्शन के बिना इस विषय को समझना काफी मुश्किल है विडंबना है कि शहर में अर्थशास्त्र विषय को लेकर अच्छे शिक्षकों की अल्प उपलब्धता है लेकिन छात्रों का विश्वास लगन और मेहनत रंग लाई और छात्रों ने नया इतिहास रच दिया।


50 ग्राम मार्फिन बरामद, अभियुक्त अरेस्ट

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अवैध तस्करों के विरुद्ध व अपराध के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के दिशा-निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर के दिशा निर्देश में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रियाजुद्दीन उर्फ राजू पुत्र मोहम्मद फारूक निवासी नवीगंज थाना फतेहपुर, जनपद- बाराबंकी को आज दिनांक 03.01.2020 को चन्द्रदेव इण्टर कालेज मोड़ से, थाना फतेहपुर समय 04.45 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 50 ग्राम मारफीन (कीमत लगभग 15 लाख रुपये) बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध थाना फतेहपुर पर मु.अ.सं. 05/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।


डीएम ने जनगणना टीम को किया रवाना

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता शुक्रवार को कलेक्ट्रेट से सातवी आर्थिक जनगणना टीम को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर इस अभियान में शामिल अधीनस्थ से आपेक्षा किया कि इस कार्य में लापरवाही न बरती जाय। उन्होने कहा कि यह कार्य सीधे आम जनता से जुड़ी है इसलिए उनसे सरल भाव से व्यवहार करे और यदि आम जनमानस द्वारा कोई भी चीज पूछा जाय तो वे विस्तार पूर्वक जानकारी उन्हे दी जाय जिससे जनता संतुष्ट रहे कही भी आर्थिक जनगणना में अराजकता की स्थिति न उत्पन्न हो। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि इस अभियान की मानीटरिंग जिला अर्थ एवं संाख्यिकी अधिकारी एन0के0 सिंह करेगे। इस कार्य में 334 सुपर वाइजर एवं 2500 प्रगणक शामिल है। मोबाइल एप (इकोनामिक्स संेन्सस) के जरिए आर्थिक जनगणना होगी। उन्होने इस कार्य में शामिल लोगो को सचेत किया कि आर्थिक जनगणना का कार्य पूरी सावधानी से किया जाय। इस अवसर पर इस कार्य में शामिल कर्मी के अलावा अतिरिक्त उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट राज नारायण त्रिपाठी उपस्थित रहे।



अजय श्रीवास्तव


पंजाब में 19 को 'शिक्षक पात्रता परीक्षा'

टीईटी परीक्षा: अब 19 जनवरी को होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा, जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड


अमित शर्मा
चंडीगढ़। पंजाब स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) ने पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा को फिर से रद कर दिया है। अब इस परीक्षा को नई तारीख पर आयोजित किया जाएगा। परीक्षा 19 जनवरी को होगी। इसके एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे। इसके लिए ज्यादा जानकारी बेवसाइट पर परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध करवा दी गई है।


बता दें कि परीक्षा के एडमिट कार्ड 16 दिसंबर को जारी किए गए थे। इस परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2019 को किया जाना था। इस परीक्षा को प्रशासनिक कारणों से रद किया गया है। अब इस परीक्षा का आयोजन पांच जनवरी 2020 को किया जाना था। परीक्षा के रद किए जाने का कारण प्रशासनिक गलतियां बताई जा रही हैं। स्टूडेंट्स को रोल नंबर भी सही तरीके से नहीं मिले। पंजाब स्टेट परीक्षा मुख्य रूप से मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में प्रत्येक सवाल के चार विकल्प होंगे और इनमें से एक सही होगा। प्रत्येक सही जवाब के लिए एक अंक मिलेगा जबकि गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।


'परिवार की निर्मम हत्या' पर शोक सभा

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। गायक अजय पाठक शहीद परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या पर शोक सभा शामली मोहल्ला पंसारी आन वाल्मीकि कॉलोनी में भारतीय अनुसूचित जनजागृति समिति रजिस्टर्ड के मुख्यालय पर शोक सभा की शोक सभा में शामली पंजाबी कॉलोनी निवासी अंतरराष्ट्रीय गायक अजय पाठक रस की पत्नी वर्ष की पुत्री व्यास का पुत्र सहित चार लोगों की निर्मम हत्या किए जाने की इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है भारतीय अनुसूचित जन जागृति समिति के अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस प्रकरण की गंभीरता से जांच कराकर दोषी हत्यारों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है संगठन के लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिव्य गत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की शोक सभा में अरविंद झंझोट रामस्वरूप बाल्मीकि वर्गीज झंझोट प्रमोद कश्यप नंदू प्रसाद अरुण झंझोट मुकेश झंझोट मोहम्मद बिलाल अली अनीस अंसारी विजय कल्याण रितिक राज सिंह आदि शामिल रहे संगठन के अध्यक्ष अरविंद झंझोट वह प्रमोद कश्यप नंदू प्रसाद अरुण झंझोट ने अजय पाठक के निवास मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी मैं पहुंच कर गहरी संवेदना व्यक्त की।


लाखों रुपए की हेरोइन बरामद, 3 काबू

लाखों रुपये की 76 ग्राम हेरोइन बरामद, 3 काबू


अमित शर्मा


चंडीगढ़ -अम्बाला। हरियाणा पुलिस द्वारा मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिरसा से अलग-अलग मामलों में नशा तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 76 ग्राम 40 मिलिग्राम हेरोइन बरामद की गई है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पहले मामले में बेगू रोड निवासी जरनैल सिंह उर्फ बाबू और सिरसा के कगनपुर रोड निवासी प्रदीप को अपराध जांच एजेंसी की टीम ने 71 ग्राम के हेरोइन के साथ काबू किया। दोनों आरोपियों को सीआईए की टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान सुखचैन कालोनी शाहपुर बेगू क्षेत्र से काबू किया। इसी प्रकार, एक अन्य मामले में एंटी-नारकोटिक सेल, सिरसा की टीम ने 5 ग्राम 40 मिलिग्राम हेरोइन रखने के आरोप में मोटरसाइकिल सवार सिंहपुरा निवासी रमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामले दर्ज कर जांच की जा रही है।  उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।


नवरात्रि का तीसरा दिन मां 'चंद्रघंटा' को समर्पित

नवरात्रि का तीसरा दिन मां 'चंद्रघंटा' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  हिंदू धर्म में, चंद्रघंटा देवी महादेवी का तीसरा नवदुर्गा रूप है।...