शनिवार, 18 मई 2019

जनसत्ता दल और गठबंधन के बीच मुकाबला

जनसत्ता दल  और गठबंधन के बीच  मुकाबला


प्रतापगढ़- यादव बना रहे हैं गठबंधन के प्रत्याशी को अपने संसदीय क्षेत्र कौशांबी का सांसद,परंतु राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के कौशांबी सांसदीय क्षेत्र के सांसद बनेंगे शैलेंद्र कुमार 25000 से लेकर के 35000 के बीच होगी! सांसदीय क्षेत्र कौशांबी के प्रत्याशी जनसत्ता दल शैलेंद्र कुमार की जीत, ब्राम्हण, राजपूत, पटेल, सरोज, के मतदाताओं के साथ ही अन्य वर्ग के सहयोग से जीत रही राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के कौशांबी के शैलेन्द्र कुमार बन रहे हैं कौशांबी के सांसद! यादव वर्ग के लोगों ने जम कर दिया है बाबागंज कुंडा में गठबंधन प्रत्याशी को वोट! विश्वासनीय सूत्रों के अनुसार बाबागंज में जनसत्ता दल के प्रत्याशी का प्रचार कर रहे ,यादव प्रधान की संदिग्ध रही रवैया, दिखावा पन में कर रहे थे प्रचार, एक प्रधान तो ऐसे थे जिन्होंने स्वयं अपना वोट तो जनसत्ता दल पार्टी को दिए! परंतु पूरे परिवार का वोट गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में दिए! इतना विरोध करने के बावजूद भी जनसत्ता दल जीत रही है लोकसभा कौशांबी की सीट!


रुपेन्द्र शुक्ला 


कलेक्टर के जाते ही फिर धांधली शुरू

कलेक्टर के जाते ही हरपालपुर मंडी में फिर शुरु हो गई धांधली
हरपालपुर!!राम कुमार कुशवाहा। जिले में चल रहे गेंंहू खरीदी केन्द्रों में गड़बड़ी के समाचारों के प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर मोहित बुंदस जागे और उन्होंने कई खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। आज बिना बताए कलेक्टर एफसीआई गोदाम का औचक निरीक्षण किया जिसमें गेंहू खरीदी केन्द्रों में व्यापक पैमाने में की गई गड़बड़ी की शिकायत सही मिलने पर कलेक्टर ने 22 ट्रकों को वापस सहकारी समितियों को भेजा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले में कई समिति प्रबंधकों ने व्यापारियों से सांठगांठ कर सड़ा गला एवं घुना गेंहू रात के अंधेरे में किसानों के नाम पर तुलवाया जिसमें भारी भ्रष्टाचार किया गया। जिसकी लगातार खबरें प्रकाशित होती रहीं। आखिरकार कलेक्टर के निरीक्षण के बाद यह पोल खुल ही गई। शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि एफएक्यू क्वालिटी का गेंहू खरीदा जाए परंतु समिति प्रबंधकों और खाद्य अधिकारी की सांठगांठ के चलते जिले में व्यापारियों को भरपूर लाभ दिलाया गया। व्यापारियों ने समिति प्रबंधकों से अपनी सेंटिंग जमाकर हजारों क्विंटल गेंहू जो कि घटिया क्वालिटी का था उसे खपा दिया। लेकिन कलेक्टर के इस औचक निरीक्षण के लिए पूरे जिले में हडकंप मचा हुआ है। अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान की अगुआई में एक टीम भारतीय खाद्य निगम के गोदाम का औचक निरीक्षण करने आई। टीम ने देखा कि गोदाम में घटिया गेहूं रखा है। इसके अलावा ट्रकों में रखे गेहूं की भी जांच की गई। यहां भी गेहूं अमानक स्तर का पाया गया। एडीएम ने घटिया क्वालिटी के गेहूं को तत्काल वापिस करने के निर्देश देते हुए इसे साफ कराकर लाने की बात कही है। पिपट सहकारी समिति के खरीदी केन्द्र से लाए गए गेहूं में कीड़े, कंकड़, पत्थर और मिट्टी मिली है। सूत्र बताते हैं कि इस पूरे मामले को दबाने के प्रयास भी चल रहे हैं। एडीएम के साथ जिला खाद्य अधिकारी स्वाती जैन, नौगांव तहसीलदार बीपी सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम की प्रबंधक पिंकी साहू, वेयर हाउस मैनेजर एके मिश्रा मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद उन्होंने कृषि उपज मंडी में चल रहे गेहूं खरीदी केन्द्र का भी निरीक्षण किया।


एसएसपी नितिन तिवारी कर रहे गुड वर्क

पकड़े गए लूट करने वाले बदमाश


मेरठ ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ नितिन तिवारी के दिशा निर्देशन में सीओ दौराला जितेंद्र कुमार सरगम क्षेत्राधिकारी दौराला का एक और शानदार गुड वर्क,


जनपद मुरादाबाद, नोएडा व गाजियाबाद में लूट व डकैती जैसी जघन्य घटनाओं को करने वाले मिर्ची गैंग के गैंग लीडर आशू उर्फ़ धर्मेंद्र निवासी हापुड़ द्वारा की गई बुलंदशहर के थाना गुलावठी एवं मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर हुई डकैती,लूट के तीन मुलजिम गिरफ्तार।घटना में प्रयुक्त जनपद नोएडा से लूटी गई डस्टर कार पैसा व अवैध हथियार भी बरामद ! क्षेत्राधिकारी दौराला कर रहे हैं लगातार गुड वर्क और तोड़ रहे हैं बदमाशों की कमर !


लोनी प्रदूषण पर ,अधिकारी उदार

शहर की हवा हो रही जहरीली,अधिकारी मोन


गाजियाबाद ! लोनी देश में सबसे प्रदूषित शहर बन गया है मगर लोनी के अधिकारी मोन है!
जबकि लोनी में चिमनी से प्रदूषण छोड़ा जाता है,जिससे वायु में बहुत ज्यादा मात्रा में प्रदूषण पाया जाता है। मगर इस पर अभी तक किसी भी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया है! अवैध फैक्ट्रियों से जल  वायु  के रूप में प्रदूषण बहुत ज्यादा छोड़ा जाता है!  पानी भी बहुत मात्रा में प्रदूषित किया जाता है! कई हजार लीटर पानी रोज प्रदूषित किया जाता है जिससे कि हैंडपंप सूखे पड़ गए हैं।


अली खान नहटौरी


यूपी रेरा करेगा 14 बिल्डरों का पंजीकरण रद्द

यूपी रेरा करेगा सात बिल्डरों के 14 प्रोजेक्ट का पंजीकरण रद्द
अगले सप्ताह लिया जाएगा फैंसला,यूपी रेरा ने जारी किया पंजीकरण रद्द करने का नोटिस।प्राइमरोज इंफ्राटेक, पीएसए इम्पेक्स, एमएसए डेवलपर, ग्रीनबे इंफ्रास्ट्रक्चर, इंटेलसिटी बिजनेस पार्क, मिस्ट डॉयरेक्ट सेल्स और उन्नति फॉरच्यून होल्डिंग को जारी किया नोटिस। 7 बिल्डर्स के 14 प्रोजेक्ट में है करीब 4800 फ्लैट।
प्रोजेक्ट का निरीक्षण, रेरा में आई शिकायत, रेरा एक्ट का पालन नहीं करने को लेकर किये नोटिस जारी।


प्रधानमंत्री पद के लिए माया मजबूत दावेदार

प्रधानमंत्री पद के लिए माया मजबूत दावेदार

प्रधानमंत्री पद के लिए मायावती के नाम पर सहमति बनने से देश की सबसे वंचित जातियों का भारतीय लोकतंत्र में विश्वास और दृढ़ होगा !इससे भारत में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होंगी!


आजादी के 70 साल बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि दिल्ली की शीर्ष गद्दी के लिए एक दलित नेता मायावती भी चुनौती पेश कर रही हैं! और ये भी पहली बार हो रहा है कि एक दलित नेता को प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश के सबसे बड़े सूबे में पिछड़ों की राजनीति करने वाले राजनेता ने उनका समर्थन किया हो! इशारा अखिलेश यादव की तरफ है जिन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए मायावती का समर्थन किया है! दरअसल ये समर्थन सिर्फ पिछड़ी जाति के नेता ही नहीं कर रहे हैं बल्कि जमीन पर पिछड़ी जातियां भी प्रधानमंत्री पद के लिए मायावती की ताजपोशी के लिए लामबंद हैं!


यूपी में दलित-पिछ़ड़ा-अल्पसंख्यक समीकरण इस बार मायावती को प्रधानमंत्री देखना चाहता है! मायावती ने ऐसी किसी स्थिति में आंबेडकर नगर सीट से उपचुनाव लड़ने के संकेत देकर इस चर्चा को हवा दे दी है! हालांकि प्रधानमंत्री पद का फैसला चुनाव के नतीजों और उसके बाद बनने वाले समीकरणों पर निर्भर होगा, लेकिन ये महत्वपूर्ण की है कि पहली बार लोकसभा चुनाव के दौरान एक दलित प्रधानमंत्री बनने की संभावना चर्चा में है!


दरअसल, दलितों की तरह ही पिछड़ी जातियों की भी इच्छा रही है कि दिल्ली की गद्दी पर पिछड़ी जाति का कोई नेता बैठे! पिछड़ी जातियों की इसी दिली तमन्ना को साल 2014 में भाजपा ने भांप लिया और नरेंद्र मोदी को पिछड़ी जाति के नेता के तौर पर उछालकर पिछड़ों को आकर्षित करने का प्रयास किया! भाजपा का ये प्रयास सफल भी रहा!


पिछड़ी जातियों के भरपूर समर्थन से नरेंद्र मोदी दिल्ली की गद्दी पर बैठ गए! पर पिछड़ी जातियों को पिछड़ी जाति के प्रधानमंत्री से जैसी अपेक्षाएं थी, नरेंद्र मोदी उन अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे बल्कि मोदी ने अपनी सरकार के दौरान पिछड़ी जातियों के हितों का जमकर नुकसान किया!


नरेंद्र मोदी की कैबिनेट से लेकर लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक पिछड़ी जाति के नेता और अफसरों को शासन-सत्ता में मनवांछित भागीदारी नहीं मिली! इसके अलावा मोदी सरकार ने निजीकरण की आड़ लेकर भी पिछड़ों-दलितों का आरक्षण समाप्त किया और साथ ही नौकरियों में पिछड़ी जातियों के साथ हो रहे भेदभाव ने भी पिछड़ी जातियों को प्रधानमंत्री मोदी के जातीय चरित्र पर संदेह करने को विवश कर दिया! रोस्टर विवाद से नरेंद्र मोदी की पिछड़ा विरोधी छवि मजबूत हुई!


इसी बीच नरेंद्र मोदी पर ये आरोप भी लगे कि वे (मोदी) कागजी पिछड़े या फर्जी पिछड़े हैं! ये आरोप भी लगे कि नरेन्द्र मोदी जन्म से पिछड़े नहीं हैं और उनकी जाति को बाद में ओबीसी लिस्ट में शामिल किया गया! इस बार के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की जाति चुनावी मुद्दा बनी हुई है! बसपा सुप्रीमो मायावती, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार मोदी को कागजी पिछड़ा या फर्जी पिछड़ा बता रहे हैं!


दरअसल, मोदी सरकार में पिछड़ी जातियों की घोर उपेक्षा ने पिछड़ी जातियों को ये सोचने पर विवश कर दिया कि भाजपा ने पिछड़ी जाति के नाम पर नरेंद्र मोदी के रूप में एक पिछड़ा-विरोधी नेता पिछड़ों पर थोप दिया! शासन में पिछड़ों की घोर उपेक्षा से आहत पिछड़ी जातियां अब बसपा सुप्रीमो मायावती की ओर आशा भरी नजरों से देख रही हैं!


दरअसल पिछड़ी जातियों को ये एहसास है कि मायावती वंचित समाज की नेता हैं और दलित समाज खुद देश में भागीदारी की लड़ाई लड़ रहा है!पिछड़ी जातियों की भी मुख्य लड़ाई शासन-सत्ता में भागीदारी को लेकर ही है, इसलिए पिछड़ी जातियों को ये एहसास है कि जब दलितों-पिछड़ों की लड़ाई एक है, तो उसे एक साथ आना ही पड़ेगा! साथ ही पिछड़ी जातियों में ये समझदारी बन रही है कि सत्ता में भागीदारी के पिछड़ों के सवाल को मायावती आसानी से समझ सकती हैं क्योंकि वो खुद अपने वंचित समाज के लिए सत्ता में भागीदारी की लड़ाई लड़ रही हैं!


देश की दलित जातियों में ये सवाल है कि दलित समाज का कोई नेता भारत का प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकता! इसके अलावा सवाल तो ये भी है कि जब दलित समाज से आने वाले के. आर. नारायणन भारत के राष्ट्रपति बन सकते है, जस्टिस बालाकृष्णन भारत के सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश बन सकते हैं, बाबू जगजीवन राम देश के उप-प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो फिर कोई दलित भारत का प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकता!


देश को आजाद हुए 70 साल हो चुके हैं पर अभी तक देश की 16.6 फीसदी दलित आबादी से कोई भी नेता भारत का प्रधानमंत्री नहीं बना है! प्रधानमंत्री पद के लिए मायावती के नाम पर सहमति बनने से देश की सबसे वंचित जातियों का भारतीय लोकतंत्र में विश्वास और दृढ़ होगा! इससे भारत में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होंगी!


साथ ही, भारत विश्व बिरादरी को भी ये संदेश देने में सफल होगा कि भारत का लोकतंत्र भी अमरीका के लोकतंत्र से किसी भी तरह से कम नहीं है! जब अमरीका के बहुसंख्यक अश्वेत अपने अल्पसंख्यक अश्वेत नेता बराक ओबामा को राष्ट्रपति के तौर पर स्वीकार कर सकते हैं तो भारत भी सबसे कमजोर और वंचित समाज से आने वाली मायावती को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर स्वीकार कर सकता है! ओबामा को अमरीका का राष्ट्रपति चुनकर वहां की गोरी नस्ल के लोगों ने अपने मानवीय होने का सबूत दिया है!अब भारत के सवर्ण समुदाय के समक्ष भी परीक्षा की घड़ी है!क्या भारत का सवर्ण समुदाय भी बसपा सुप्रीमो मायावती की ताजपोशी के पक्ष में खड़े होने की उदारता दिखा सकता है?


 


फिल्मी अंदाज में युवक पर फायरिंग

फिल्मी अंदाज में युवक पर फायरिंग


दिल्ली ! रोहिणी सेक्टर 11 में बदमाशों ने एक युवक पर फिल्मी अंदाज से सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर फायरिंग की। युवक को चार गोलियां लगी है करीब 17 राउंड फायरिंग इस युवक के ऊपर की गई थी। घायल युवक को अंबेडकर अस्पताल में ले जाया गया जहां से फोर्टिस अस्पताल शालीमार बाग के लिए रेफर किया गया ।


दिल्ली के खेड़ा खुर्द गांव का रहने वाला मनीष साथियो के साथ एसेंट कार में सवार होकर रोहिणी सेक्टर 11 से गुजर रहा था तभी सामने से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार ने मनीष की कार का रास्ता रोका जिसमें से कुछ लोग निकले और फायरिंग शुरू कर दी। मनीष गाड़ी में अपने दोस्तों को छोड़कर भागने लगा क्योंकि स्विफ्ट में आए बदमाशों ने रुकते ही कार पर फायरिंग शुरू कर दी। मनीष ने भागने की कोशिश की लेकिन सरेराह हमलावर गोलियां चलाते रहे और करीब 4 गोलियां मनीष को लगी जिसे अंबेडकर अस्पताल में ले जाया गया इसके बाद गंभीर हालत में को देखते हुए फोर्टिस अस्पताल में रेफर किया गया है ।


राजेश्वर ने बताया गनीमत रही कि इस दौरान गोली आस-पास के बच्चों को नहीं लगी क्योंकि जिस वक्त सड़क पर सरेआम फायरिंग की जा रही थी तो सड़क के पास बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे। इस तरह से गोलियां चलना दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। फिलहाल इस मामले के तार कुछ दिन पहले रोहिणी सेक्टर 11 में बन्टू मान की हत्या से जोड़कर देखे जा रहे हैं । देखने वाली बात होगी कि दिल्ली पुलिस कितनी जल्दी हत्यारों को पकड़ पाती है। फिलहाल घायल का इलाज जारी है हालत गंभीर बनी हुई है और KN काटजू मार्ग थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।


अनिल अत्री 


कन्या विद्यालय में वितरित की गई नोटबुक

कन्या विद्यालय में की गई नोटबुक वितरण


बागपत ! ग्राम गो हरनी मैं भारतीय अभिभावक संघ के अध्यक्ष चौधरी अमित बेनीवाल द्वारा गोद लिए गए पूर्व कन्या माध्यमिक विद्यालय ग्राम गोहर नी के स्कूल में पढ़ने वाले 128 बच्चों को नोटबुक वितरण कराई गई नोटबुक वितरण कराने के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अमित बेनीवाल द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ खूब मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती शिमला वती एवं भारतीय अभिभावक संघ के संरक्षक चौधरी राजबीर सिंह मुंडेट व जिलाध्यक्ष सनी निरवाल मंडल अध्यक्ष चौधरी कपिल पवार एडवोकेट संजय जाटव व स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा


पेट्रोल पंप पर घटतौली का बड़ा खुलासा

पैट्रोल पम्प पर चिप डिवाइस लगाकर घटतोली का हुआ बडा स्टिंग ऑप्रेसन।



गढ़मुक्तेश्वर-हापुुुड ! बडी बात ये कि अश्वनी अत्रिश, संस्थापक व मुख्य प्रतिपालक, एमपावरइंग पेट्रोलियम डीलरस् फ़ाउंडेशन (EPDF), नई दिल्ली ने बडे स्तर पर पैट्रोल डीजल की घटतोली के स्टिंग ऑप्रेसन में अपने ही पम्प को बनाया स्टिॉग ऑप्रेसन का हिस्सा।


एम्पावरिंग पेट्रोलियम डीलरस् फ़ाउंडेशन, नियंत्रक विधिक माप विज्ञानं व तीनों सरकारी ऑइल कंपनियों द्वारा संयुक्त जांच टीम गठित करके पम्प मालिक ने बताया कि 13/5/19 को वो पम्प पर मौजूद रहेंगे और किस प्रकार घटतोली की चिप डिवाइस को स्थापित करके घटतोली की जाती है इसका खुलासा किया जायेगा।स्टिंग ऑप्रेसन के दौरान आई ओ सी एल (IOCL)के एक अधिकारी और विधिक माप विज्ञानं के एक- एक अधिकारी को सेल मैन के रूप में तैनात किया गया था।


स्टिंग ऑप्रेसन की चार सदस्यीय टीम में स्यंव पम्प मालिक अश्वनि अत्रिश भी एक थे। पम्प मालिक अश्वनी अत्रिश ने पम्प पर स्थापित मशीन में चिप डिवाइस करने वाले ऐसे ही इंजीनियर को आमंत्रित किया ।मशीन की विधिक माप विज्ञान सील को बिना छेडे चिप डिवाइस स्थापित करने की बात की ।इस प्रक्रिया को किया ही जा रहा था कि पहले से ही तेल कम्पनी की जांच टीम को बुला लिया गया और चिप डिवाइस को स्थापित करने वाले इंजीनियर और साथी को गिरफ्तार किया गया।


सबसे बडी बात फिर पम्प मालिक अश्वनी अत्रिश जो इसी स्टिंग ऑप्रेसन टीम का हिस्सा थे चिप डिवाइस स्थापित करने वाले इंजीनियर के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज कराकर गिरफ्तार कराया गया।पुलिस गिरफ्त में आये इस इंजीनियर ने बताया कि वो पम्प मालिकों से चिप डिवाइस स्थापित करने के 35 हजार से डेढ लाख रूपये तक वसूली किया करते थे।


संददाता-दुर्वेश तोमर


खाद आपूर्ति अधिकारी पर लगाया आरोप

सहारनपुर ! उचित दर विक्रेता के मनमाने रवैए से पीड़ित ग्रामीणों ने लगाया खाद्य सुरक्षा अपूर्ति के विभागीय अधिकारियों पर उचित दर विक्रेता से मिलीभगत का आरोप!
 तहसील सदर ब्लॉक सरसावा के गांव धूमजेडी जहां खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत उचित दर विक्रेता मोहम्मद असलम पर ग्रामीणों राशन वितरण किए जाने के संबंध में मनमाना रवैया अपनाए जाने का आरोप लगाया ! वही सहारनपुर खाद्य आपूर्ति अधिकारियों पर भी उचित दर विक्रेता से मिलीभगत का आरोप लगाया!
जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि उचित दर विक्रेता मोहम्मद असलम के मनमाने तरीके से राशन वितरण करते हैं ! राशन वितरण करने के नाम पर गांव में औचक आकर कुछ ही लोगों को राशन वितरण करके चले जाते हैं ! यूनिट के अनुसार राशन नहीं देते !जिनके इस रवैया से हम ग्रामीण अत्यंत पीड़ित हैं !
अतः हम ग्राममणि चाहते हैं कि हमारे गांव धूमजेडी की उचित दर की दुकान पर उचित दर विक्रेता मोहम्मद असलम के विरुद्ध चुनाव हो!


रिपोर्ट=हाकिम अली 


अंतिम चरण के प्रचार का रुका पहिया

अंतिम चरण के  प्रचार का थमा पहिया


देवरिया !आज चुनाव प्रचार थमने के बाद साकेत नगर, हनुमान मंदिर में भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी के चुनाव में घर घर जाकर मतदाता पर्चिया बाटी गई और भाजपा के लिए प्रचार किया लोगो से अपील की ! आने वाली 19 तारिक को कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी को भारी से भारी मतो से विजय बनाए !और फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाए l प्रचार अभियान में पार्षद सरदार सिंह भाटी, पूर्व पार्षद एस पी सिंह, कालीचरण पहलवान, रवि भाटी प्रदेश मंत्री,तेजपाल राणा, अनीता शर्मा, मुन्ना सिंह, सोनू राजपूत, अरुण पंडित, उदयवीर चौधरी,ज्योति चौहान, सोनू भाटी, सोमनाथ चौहान,आदि लोग भाजपा कार्यकर्त्ताओ घर घर जाकर वोटरों को पर्ची बाटी l


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...