मंगलवार, 14 मई 2019

काशी के मन में कमल का भरोसा:मोदी

मोदी ने कहा-मुझे काशी के मन में कमल होने का भरोसा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों के नाम वीडियो संदेश जारी किया है। पीएम, वाराणसी से उम्मीदवार भी हैं। यहां अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है। ये हैं उनके संदेश की 10 बड़ी बातें:


मुझे मौका देकर काशी ने मेरा जीवन धन्य कर दिया। मेरा जीवन काशी के काम आया, इसका संतोष है। जन भागीदारी से काशी का विकास संभव हुआ। मेरे रोम-रोम में काशी है। जो काशी आया वह यहीं का होकर रह गया। वाराणसी आमूल चूल परिवर्तन का गवाह बना है। काशी के नए रूप से लोग अभिभूत हैं। काशी ने विकास की नई लकीर खींची है।पांच साल में हमने बहुत कुछ किया है और अभी आगे बहुत कुछ करना बाकी है। काशी में रोड शो के बाद लोगों ने कहा, आप मत आइए हम सब संभाल लेंगे। मुझे विश्वास है कि काशी के मन में कमल है। भारत के भाग्य को बाबा विश्वनाथ की धरती से अंकित करेगा। काशी को मेरे लिए, जब पूरा देश उसकी ओर देख रहा होगा तो उसे मतदान का नया रिकॉर्ड भी बनाना होगा।क्यों न देश भर का रिकॉर्ड तोड़ा जाए।आप सोशल मीडिया पर वोटिंग के बाद सेल्फी जरूर डालिए, उसे देखकर मुझे आनंद होगा। मैं तो काशी वासी बन गया हूं तो अंत में यही कहूंगा--हर हर महादेव, हर हर गंगे।universalexpress.page


 


आरएसएस ने छोड़ा मोदी का साथ:मायावती

मायावती का पीएम मोदी पर बयान, कहा आरएसएस छोड़ चुका है पीएम का साथ


लखनऊ ! बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयान देते हुए कहा है कि इस बार के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की नैया डूब गई है और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने भी प्रधानमंत्री मोदी का साथ छोड़ दिया है। मंगलवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बसपा सुप्रीमो ने यह बयान दिया है।मायावती ने कहा ''पीएम श्री मोदी सरकार की नैया डूब रही है, इसका जीता-जागता प्रमाण यह भी है कि आरएसएस ने भी इनका साथ छोड़ दिया है व इनकी घोर वादाखिलाफी के कारण भारी जनविरोध को देखते हुए संघी स्वंयसेवक झोला लेकर चुनाव में कहीं मेहनत करते नहीं नजर आ रहे हैं जिससे श्री मोदी के पसीने छूट रहे हैं।''


मायावती ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जिनपर चुनाव आयोग कुछ समय के लिए प्रचार पर रोक लगाता है और वह प्रचार तो नहीं करते लेकिन मंदिरों में जाकर पूजा-पाठ करना शुरू कर देते हैं। मायावती ने कहा कि ऐसे लोगों के मंदिरों में जाने को बड़े पैमाने पर मीडिया में कवर किया जाता है जिसपर रोक लगनी चाहिए और चुनाव आयोग को इसपर कदम उठाने चाहिए।universalexpress.page


 


मीडिया की वजह से सीएम बना:गहलोत

23 मई के बाद भी राजस्थान का मुख्यमंत्री बना रहूंगा-अशोक गहलोत।
मीडिया की वजह से सीएम बना। भाजपा का संघ में विलय हो जाना चाहिए।

आए दिन मीडिया को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह का समर्थक बताने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब कहा है कि वे मीडिया की वजह से ही तीसरी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने हैं। 13 मई को जयपुर में पत्रकारों से संवाद करते हुए गहलोत ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव से पहले और फिर परिणाम के बाद मीडिया ने जो माहौल बनाया, उसका परिणाम रहा कि मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री बना। गहलोत ने कहा कि वर्ष 2013 के परिणाम के बाद वे तो राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय हो गए थे। लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव के मौके पर अखबार मालिकों और मेरे पत्रकार दोस्तों ने जो सकारात्मक भूमिका निभाई उसी की वजह से मैं सीएम बन सका। जब एक पत्रकार ने 23 मई के बाद लोकसभा चुनाव के परिणाम पर प्रतिक्रिया जानना चाहता तो गहलोत ने कहा कि वे 23 मई के बाद भी राजस्थान के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि आप लोग मुझे फिर से दिल्ली क्यों भेजना चाहते हैं। गहलोत ने कहा कि दिल्ली में वे अपने भूमिका वेणुगोपाल को सौंप कर आए हैं और वेणुगोपाल हाईकमान के भरोसे पर खरे उतरे हैं। मेरा दोबारा से राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय होने का कोई इरादा नहीं है। लोकसभा चुनाव के परिणाम पर हारजीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा के सवाल पर गहलोत ने कहा कि यह सेहरा प्रदेश की जनता के सिर पर ही बंधेगा क्योंकि जनता की जीताती है और जनता ही हराती है।
संघ में भाजपा का विलय:
गहलोत ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में प्रदेश में भाजपा की कमान पूरी तरह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के हाथ में थी। संघ के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पक्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संघ की सक्रियता पर मुझे कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन मैं संघ के प्रमुख मोहन भागवत को सलाह देना चाहता हंू कि भाजपा का विलय संघ में कर लिया जाए। आज भाजपा की सभी राजनीतिक गतिविधियां संघ के इशारे पर ही होती है। सरकार के निर्णय भी संघ करता है। सरकार के महत्वपूर्ण पदोंं पर संघ के स्वयं सेवक बैठे हुए हैं। संघ की भाजपा राजनीति में इतनी सक्रियता है, लेकिन पूरा देश जनता है कि महात्मा गांधी की हत्या के बाद संघ के पदाधिकारियों ने तत्कालीन केन्द्रीय गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को लिखकर दिया था कि संघ सिर्फ सांस्कृतिक गतिविधियों तक ही सीमित रहेगा। तभी संघ पर से प्रतिबंध हटा था, लेकिन आज पूरा देश देख रहा है कि संघ किस प्रकार राजनीति में सक्रिय हैं।universalexpress.page


852 करोड ,मे अजमेर से जयपुर जाएगा पानी


अजमेर का बचा कुचा पानी जयपुर जाने वाला है और अजमेर की राजनैतिक जमात मौन 
बीसलपुर से अजमेर का पानी जयपुर भेजने हेतु 852 करोड़ की योजना


 


 अजमेर  ! जिला जल समस्या से जूझ रहा है। जिस तरफ देखो पानी के लिए लोगों की तड़प खुलकर सामने आ रही है। कांग्रेस के अपने ही पदाधिकारी जल समस्या को लेकर लोगों की शिकायतें सुन सुन कर परेशान है। कोई विरोध के तो कोई सेवा के रास्ते जल समस्या का समाधान करने में लगा हुआ है । वहीं दूसरी ओर कांग्रेस शासित राजस्थान सरकार ने, 11 मई को जयपुर की जल समस्या सुलझाने के चक्कर में, कुछ ऐसे फैसले ले डाले हैं। जिसके चलते आने वाले समय में अजमेर जिले की जल समस्या और विकराल रूप धारण कर सकती है । आपको बता दें कि - जयपुर में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने जयपुर शहर में बेहतर जल आपूर्ति के लिए 400 नलकूपों का निर्माण कर 40 एमएलडी पानी उपलब्ध करवाने की बात कही है। साथ ही बीसलपुर बांध से अजमेर और टोंक तथा जवाई बांध से पानी जयपुर जिले को उपलब्ध कराने की कार्य योजना पर सरकार काम करने जा रही है। जिसके लिए 852 करोड रुपए की योजना की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है ।
अब बताइए यह हालत है। और ऐसे हाल में अजमेर की जनता आखिर इस राजनीतिक जमात पर विश्वास करें तो कैसे ?जिसके लोकसभा प्रत्याशि चुनाव प्रचार के चलते जलापूर्ति के बड़े-बड़े वादे करते हुए दिखाई दे रहे थे। अजमेर में पार्टी चाहे भाजपा हो या कांग्रेस दोनों को ही केवल वोटर का वोट लेने से मतलब दिखाई देता है । चलिए प्रत्याशी का तो चुनाव प्रचार के दौरान सबसे बड़ा सिरदर्द यही होता है कि , कैसे भी करके अपने राजनीतिक दल को सीट जीत कर दे दे। तो बेचारे दोनों प्रत्याशी चुनाव के दौरान अजमेर वासियों को चांद तारे तोड़ कर लाने जैसी बातें करते दिखाई दे रहे थे। परंतु कम से कम भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के संगठनों की तो यह जिम्मेदारी बनती है की वह इस बात पर अपना मुखर विरोध दर्ज कराएं । हालांकि विरोध दर्ज कराने से किस सरकार को कितना असर पड़ता है ,यह सब हम गुजरे कल में अच्छी तरह देख चुके हैं । परंतु ऐसे मौकों पर अपना मत व्यक्त करना एक राजनेता के लिए मेरे ख्याल में बहुत जरूरी है। जो कि दोनों ही राजनीतिक दल अब तक नहीं कर रहे हैं। इससे जनता की समस्या कितनी हल होती है या कितनी हल नहीं होती ,यह तो बाद की बात है । *लेकिन इससे राजनीति क्षेत्र में काम कर रहे हैं इन नेताओं के चाल और चरित्र का पर्दाफाश जरूर होता है । जिससे शहर का आम आदमी बड़े आराम से इस खोखली राजनीतिक जमात की असलियत को देख सकता है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अपने नजरिया से जयपुर की जलापूर्ति करना प्राथमिकता समझी होगी। क्योंकि वह खुद जयपुर में बैठते हैं ।और आए दिन रोज लगभग हर तीसरा मिलने वाला जल समस्या के बारे में उनसे बात करता है । परंतु अजमेर का क्या ? अजमेर का पानी ऐसी हालत में अगर बीसलपुर से जयपुर चला जाता है तो जल समस्या के निवारण हेतु जनता से चुनाव के दौरान किए हुए वादों का क्या ?
कुछ ऐसे ही सवाल आज हमने फोन पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन से पूछे। जिस पर जैन ने कहा कि - राजस्थान के मुख्यमंत्री का फैसला उनके नजरिए से सही हो सकता है। परंतु अजमेर शहर का कांग्रेस कार्यकर्ता जिले की जल समस्या की लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं रहेगा ।अपनी ही पार्टी की सरकार के सामने खड़े होकर यह काम विजय जैन कैसे करेंगे ? यह तो जैन ही जाने। परंतु फिर भी अपनी ही सरकार के अहम फैसले के सामने अपने जिले के हित की आवाज को इस तरह से पेश करने के लिए जैन वाकई साधुवाद के पात्र हैं। अब बस इंतजार है तो भाजपा की अजमेर इकाई की प्रतिक्रिया का, जो की अब तक तो इस मुद्दे पर बोलते हुए सुनाई नहीं दी है।



नरेश राघानी


देवी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई

देवी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई


संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी(गढ़वा) ! प्रखण्ड के नवाडीह गांव में विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ सोमवार को नव निर्मित देवी मंदीर में देवी की प्राण प्रतिष्ठा की गई।ईससे पूर्व गांव व आस पास के सैकडो श्रद्धालू महिलाएँ व पुरूष भक्तों ने मंदीर प्रांगन से हांथों में कलश व धर्म ध्वजा लिए आधुनिक बाजा- डी जे साउन्ड के साथ मां देवी की जय घोष करते पैदल पांव दो किलोमीटर चल कर सोन नदी में स्नान ध्यान के बाद अभीमंत्रित जल भर कर मंदीर में कलश को स्थापित किया । तत्पश्चात बृंदावन से पधारे पंडीत दिपकृश्ण महाराज, सत्यदेव महाराज, अचार्य-अनिल कुमार के द्वारा 33 करोड़ देवी देवताओं की अह्वान व विधी-विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराया गया। मौके पर- प्रमुख प्रतिनिधि-पिंकू पाण्डेय, मुखिया प्रतिनिधि-मनोज चंचल, बीडीसी-प्रमोद राम,राजेन्द्र मेहता, श्रवण चौहान,चन्द्रदेव चौहान, सुरेश चौहान सहित सैकड़ों श्रद्धालु व ग्रामीण उपस्थित थे।universalexpress.page


झोलाछाप डॉक्टरों की आई बाढ़


झोलाछाप डॉक्टर की आई बाढ़


सहारनपुर ! थाना चिलकाना ग्राम चौराकला मैं अवैध रूप से चल रहे नेशनल क्लीनिक जिस के संचालक डॉ0 गुलफान खान के विरुद्धमुख्य चिकित्साधिकारी एवं परिवार कल्याण ने लिया संज्ञान!सरसावा ब्लॉक मे झोलाछाप डॉक्टरों की आई बाढ़! जिन की बढ़ती आबादी से ग्रामीण क्षेत्रों में घट रही है कहीं ना कहीं घटना ,जो कि स्वास्थ्य विभाग की आंखों में धूल झोंक झोलाछाप डॉक्टर बड़े-बड़े क्लीनिक खोल मरीजों को प्रभावित करने के लिए डिग्री होल्डर बताते हैै!  विशाल बोर्ड लगाकर अनेकों बीमारियों का इलाज करने का दावा करते हैं! भोली-भाली जनता के ठगने के साथ-साथ ही भोली भाली जनता के स्वास्थ्य के साथ कर रहे हैं खिलवाड़ ! ऐसे ही एक झोलाछाप डॉक्टर गुलफाम खान संचालक नेशनल क्लीनिक गांव चोराकला तहसील सदर के विरुद्ध मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहारनपुर ने दिए जांच के आदेश !


शहजाद अली universalexpress.page


बारात के बीच दूल्हे की हत्या

बारात के बीच दूल्हे की हत्या


अयोध्या ! खुशियां मातम में बदली।बारात में ही दूल्हे की हत्या ,कैंची से गोदकर की गई! हत्या दुल्हन के प्रेमी ने जनवासे में ही पहुंचकर की ! हत्या प्रेमी सहित 3 कस्टडी में ,थाना कुमारगंज के तिन्दौली गांव का मामला !इनायतनगर क्षेत्र से गई थी बारात।universalexpress.page


नाबालिक के साथ की गई दरिंदगी

नाबालिक के साथ की गई दरिंदगी


बुलंदशहर ! थाना पहासू क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी की घटना से क्षेत्र की लोगों में दहशत का माहौल !रिश्तो को किया कलंकित ,युवती की हालत गंभीर,दरिंदगी के बाद युवती कोमा में चली गई ! युवती ने कागज पर लिख कर बताया पूरा मामला,पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार ! दूसरा आरोपी फरार पुलिस दूसरे आरोपी की कर रही है धर पकड़ ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन कोलांची ने बताया कि किसी भी कीमत पर इस तरह की मानसिकता रखने वाले अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा ! बुलंदशहर से मोहम्मद इकराम के साथ संवाददाता वसीम अहमद सिद्दीकी की रिपोर्टuniversalexpress.page


 


सोमवार, 13 मई 2019

हुआ तो हुआ', 'अब बहुत हुआ':मोदी

 'हुआ तो हुआ', 'अब बहुत हुआ':मोदी


मध्‍यप्रदेश के रतलाम में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस को भारत माता की जय बोलने से दिक्कत होती है। वो मुझे गाली देते हैं। नामदार गाली से शुरुआत करते हैं। आप बताएं देश गाली भक्ति से चलेगा या राष्ट्रभक्ति से।


पीएम मोदी ने कहा कि मैं शहीद अफसर धर्मेंद्र चौहान को नमन करता हूं। एक तरफ तो धर्मेंद्र ने लोगों को बचाने के लिए अपनी जान दे दी। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने नौसेना के युद्धपोत को पिकनिक मनाने के लिए इस्तेमाल किया। कांग्रेस मध्यमवर्ग को लालची कहती है। उस पर टैक्स लगाने की बात करती है। ये महामिलावटी लोग कह रहे हैं हुआ तो हुआ। जनता कह रही है अब बहुत हुआ एनफ इज एनफ।पीएम मोदी ने वोट नहीं डालने के मुद्दे पर दिग्विजय सिंह के बारे में कहा कि, "इनका अहंकार कल दिखा। मैं खुद अहमदाबाद वोट डालने गया था। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति कतार में खड़े थे। लेकिन दिग्गी राज वोट डालने नहीं गए। अगर प्रत्याशी पसंद नहीं था तो ऐसे ही चले जाते, लेकिन आप तो वहां की जनता से इतना डर गए कि गए ही नहीं। आप तो जाकिर नाइक से भी नहीं डरते हो।


अवैध खनन के विरुद्ध विधायक लामबंद

अवैध खनन के विरुद्ध विधायक लामबंद


गाजियाबाद ! यमुना नदी के बीच धार मे पंप लगा कर किया जा रहा! अवैध खनन पूरी रात से विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपनी टीम के साथ मौजूद है !खनन स्थल पर प्रातः 4:30 जमुना के बीच में खनन करने वाली नावों में जब हलचल हुई तो शोर मचाने पर नाव में से 2 राउंड फायरिंग करते हुए जमुना में कूदकर खनन माफिया वहां से भाग खड़े हुए ! यहां की स्थिति अभी है संदिग्ध और कोई भी अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा इससे अधिकारियों की भी कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े होते हैं!universalexpress.page


सुबह की बड़ी खबरें

सुबह की बड़ी ख़बरें...................


लखनऊ ! अलीगंज में आग लगने का मामला, आग लगने से एक की मौत, फायर टीम ने निकाला शव, सर्च ऑपरेशन जारी,कई लोग फंसे, गल्ला मंड़ी में सैकड़ों मजदूर रहते है, अलीगंज के पुरनिया फल मंड़ी का मामला।


कानपुर ! कानपुर में नशेबाजों का हंगामा, नशेबाजों ने किया जमकर पथराव, आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़े, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस, रेलबाजार के शांतिनगर की घटना।


प्रतापगढ़ ! दो ठेकेदारों को बदमाशों ने मारी गोली, एक ठेकेदार की मौके पर मौत, दूसरे ठेकेदार की हालत गंभीर, ढाबे पर खाना खाने गए थे दोनों, जिला पंचायत में ठेकेदारी करते थे दोनों, मतदान से दो दिन पहले इलाके में दहशत, अंतु कोतवाली के पास की घटना।


लखनऊ ! अम्बेडकर विवि के छात्र पर जानलेवा हमला , विवि के गेट-2 पर छात्र पर जानलेवा हमला , पुरानी रंजिश के चलते हुई हवाई फायर , सूचना भारी संख्या में पुलिस बल तैनात , आशियाना में अम्बेडकर विवि का मामला।


बुलन्दशहर ! हॉस्पिटल में महिला से छेड़छाड़ का आरोप, छेड़छाड़-मारपीट का आरोप लगाकर हंगामा, हमेशा चर्चाओं में रहता है संस्कार हॉस्पिटल, CCTV की मदद से महिला ने दी तहरीर , सिटी कोतवाली इलाके का मामला।


वाराणसी ! मां गंगा अवतरण दिवस मनाया गया, गंगा घाट पर सुबह से पूजा अर्चना, दशाश्वमेघ घाट पर आइजी की पूजा।


हापुड़ ! शहीद मेले का एएसपी ने किया उद्घाटन, 1857 के क्रांतिकारियों की याद में लगता है मेला, शहीदों की याद में एक माह तक लगता है मेला , 10 मई से 10 जून तक चलेगा शहीद मेला , हापुड़ में शहीदों की याद में लगता है मेला।


मिर्ज़ापुर ! सीडीओ ने 27 कर्मचारियों को दी अंतिम चेतावनी, लोकसभा चुनाव की ट्रेनिंग में न आने पर चेतावनी, बार-बार सूचना के बाद भी न आने पर चेतावनी, कल नहीं पहुचने पर होगी एफआईआर दर्ज।


प्रयागराज ! बीजेपी विधायक श्याम धनी के खिलाफ NBW, एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने जारी किया NBW , कपिलवस्तु सीट से श्याम धनी हैं बीजेपी विधायक, दुकानें बंद कराने के मामले में दर्ज है मुकदमा, कोर्ट में हाजिर न होने पर एनबीडब्लू जारी।
प्रयागराज ! सहायक अध्यापक प्रशिक्षित रिजल्ट घोषित, स्नातक श्रेणी परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित, UPSC ने घोषित किया रिजल्ट, संस्कृत विषय के 516 पदों का रिजल्ट जारी।


प्रयागराज ! SDM सदर आयुष चौधरी को अवमानना नोटिस, एसएचओ धूमनगंज संदीप मिश्र, ननकूराम यादव, संगीता यादव और आशीष यादव को नोटिस , कोर्ट ने सभी अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण।


प्रयागराज ! विधुर को पेंशन न देने के आदेश को चुनौती, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, बहस के लिए महाधिवक्ता को जारी नोटिस , राज्य सरकार से छह हफ्ते में मांगा जवाब, विधुर को मिली पेंशन की वसूली पर रोक।


प्रयागराज ! प्रियंका गांधी ने दिखाई संवेदनशीलता, ट्यूमर से जूझ रही बच्ची को दिलाया इलाज, ट्यूमर पीड़ित बच्ची को एम्स में कराया भर्ती , कमला नेहरू अस्पताल में चल रहा था इलाज, परिजनों ने प्रियंका गांधी से किया था सम्पर्क, प्रियंका ने पीड़ित परिजनो की सुनी फरियाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला से मदद को कहा , हार्दिक पटेल के साथ भेजा बच्ची को एम्स, माता-पिता के साथ हेलीकॉप्टर से गई बच्ची।


प्रयागराज ! विधुर को पेंशन न देने के आदेश को चुनौती, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, बहस के लिए महाधिवक्ता को जारी नोटिस , राज्य सरकार से छह हफ्ते में मांगा जवाब, विधुर को मिली पेंशन की वसूली पर रोक।


--------------------------------------------------------------------------------------universalexpressuniversalexpress.page


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...