शनिवार, 7 जनवरी 2023

समझौते को अंतिम रूप, ब्रिटेन-भारत में दृढ़ इच्छाशक्ति 

समझौते को अंतिम रूप, ब्रिटेन-भारत में दृढ़ इच्छाशक्ति 

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/लंदन। भारतीय अर्थव्यवस्था और बाजार को मजबूत करार देते हुए लंदन के उप महापौर (कारोबार) राजेश अग्रवाल ने कहा कि प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप देने को लेकर ब्रिटेन और भारत में दृढ़ इच्छाशक्ति है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के पास सूचना प्रौद्योगिकी, रक्षा, पेशेवर सेवाओं और अन्य क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाने के कई अवसर हैं। अग्रवाल रविवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंदौर आए हैं।

उन्होंने कहा,‘‘एफटीए को अंतिम रूप देकर द्विपक्षीय भागीदारी बढ़ाने को लेकर ब्रिटेन और भारत के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। एफटीए को लेकर दोनों तरफ से इच्छाशक्ति बहुत मजबूत है।’’अग्रवाल ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के साथ ही रक्षा, पेशेवर सेवाओं, विधिक सेवाओं, जीवन विज्ञान और नव उद्यमों (स्टार्ट-अप) के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच भागीदारी बढ़ाने के कई अवसर हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और भारत के बीच के आर्थिक रिश्तों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अकेले लंदन शहर में भारतीय कंपनियां करीब 80,000 नौकरियां दे रही हैं, जिनमें टाटा समूह और अलग-अलग आईटी फर्म शामिल हैं।

अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 के भीषण प्रकोप के दौरान भी भारतीय कंपनियों ने दुनियाभर में अपना कारोबार बढ़ाया, जो देश की आर्थिक तरक्की का सूचक है। वैश्विक मंदी की आहट पर उन्होंने कहा, ‘‘भारत का स्थानीय बाजार बहुत मजबूत है और देश की अर्थव्यवस्था तमाम झटकों को झेलने में सक्षम है। वैश्विक परिघटनाओं का हालांकि हर देश पर कुछ असर तो पड़ता ही है, लेकिन मुझे लगता है कि भारत इससे (आर्थिक मंदी के खतरे से) काफी हद तक सुरक्षित है।’’ अग्रवाल ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और दवा निर्माण में भारत दुनिया के अग्रणी देशों में से एक है और यहां औद्योगिक उत्पादन की गतिविधियां भी तेज हो रही हैं।

लंदन के उप महापौर ने कहा, “पूरी दुनिया की निगाहें भारत पर टिकी हैं, क्योंकि भारत सबसे तेज रफ्तार से बढ़ती अर्थव्यवस्था और आर्थिक वृद्धि का वैश्विक इंजन है।’’ अग्रवाल ने यह भी कहा कि प्रतिभा संपन्न भारत में सरकार निवेश और उद्यमशीलता बढ़ाने में इच्छाशक्ति से लैस नजर आती है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत की सबसे बड़ी ताकत उसका लोकतंत्र है और पश्चिमी देश भारत की ओर दोस्ताना नजरिया रखते हैं।’’ भारत के विकास में भारतवंशियों के योगदान को रेखांकित करते हुए लंदन के उप महापौर ने कहा कि प्रवासी भारतीय हर साल करीब 90 अरब डॉलर अपनी मातृभूमि भारत भेजते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह कथन एकदम सटीक है कि प्रवासी भारतीय देश और विश्व के बीच एक जीवंत पुल की तरह हैं। प्रवासी भारतीय दुनिया में भारत के अनौपचारिक राजदूत हैं और वे भारत के ब्रांड को मजबूत कर रहे हैं।’’

इंदौर में जन्मे और पले-बढ़े अग्रवाल भारतीय मूल के पहले ऐसे शख्स हैं, जो लगातार दूसरी बार लंदन के उप महापौर बने हैं। उन्होंने कहा, “लंदन में भारतीय मूल के करीब 6.5 लाख लोग रहते हैं और इस शहर की राजनीति, अर्थव्यवस्था, कला और संस्कृति में उनका बहुत बड़ा योगदान है।” अग्रवाल ने कहा कि उनका गृहनगर इंदौर भारत के सबसे साफ शहर के रूप में पहले ही अपनी वैश्विक पहचान बना चुका है और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इस शहर में सोयाबीन, मोटे अनाज और डेयरी उत्पादों के प्रसंस्करण में निवेश की काफी संभावनाएं भी हैं।

हाजी और इमरान को मेरठ अदालत में पेश किया 

हाजी और इमरान को मेरठ अदालत में पेश किया 

अकांशु उपाध्याय/सत्येंद्र पंवार 

नई दिल्ली/मेरठ। उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार में मंत्री रहे 50 हजार के इनामी हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान कुरैशी को दिल्ली से गिरफ्तार कर शनिवार को मेरठ अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने शनिवार को यहां बताया कि हाजी याकूब कुरैशी और उनके पुत्र इमरान कुरैशी दोनों को दिल्ली के चांदनी महल क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां एक किराये के फ्लैट में रह रहे थे, जिन्हें एसओजी की टीम ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया। इसका समाचार मिलते ही आज यहां खरखौदा थाने के आस पास हाजी याकूब के समर्थकों और बसपा कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा लग गया।

पुलिस अधीक्षक अपराध अमित कुमार ने बताया कि हाजी याकूब कुरैशी और इमरान कुरैशी को खरखौदा थाने में रखा गया था, जहां उनसे पूछताछ के बाद मेरठ की अदालत में पेश किया गया। अदालत में पेश होने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले ही दोनों पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। उल्लेखनीय है कि खरखौदा के अलीपुर स्थित मीट कम्पनी अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटिड में बिना अनुमति के मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग के आरोप में 31 मार्च 2022 को पूर्व मंत्री कुरैशी के बेटे इमरान, फिरोज और पत्नी समेत 17 लोगों पर खरखौदा थाने में मामला दर्ज करवाया गया था।

इस मामले में याकूब कुरैशी के दूसरे बेटे फिरोज को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। जबकि हाजी याकूब कुरैशी और इमरान फरार चल रहे थे और पुलिस से बचने के लिये राजस्थान समेत दिल्ली में ठिकाने बदल-बदल कर रह रहे थे। 

5,000 तक की सूक्ष्म ऋण सुविधा देने पर जोर

5,000 तक की सूक्ष्म ऋण सुविधा देने पर जोर

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सात जनवरी (भाषा) दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि सरकार वर्ष 2023 में डिजिटल प्रौद्योगिकियों की मदद से रेहड़ी-पटरी वालों को 5,000 रुपये तक की सूक्ष्म ऋण सुविधा देने पर खास जोर देगी। वैष्णव ने डिजिटल इंडिया पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ''2023 में रेहड़ी-पटरी वालों की 3,000 रुपये से 5,000 रुपये तक छोटी ऋण जरूरतों को पूरा करने के लिए सरल तरीके से ऋण सुविधाएं मुहैया करने पर खास ध्यान दिया जाएगा।''

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक नागरिक को डिजिटल रूप से जोड़ने के लिए देश के सभी हिस्सों तक 4जी और 5जी दूरसंचार सेवाएं पहुंचाने को लगभग 52,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। मंत्री ने कहा कि देश इस साल स्वदेशी रूप से विकसित 4जी और 5जी प्रौद्योगिकियों को लागू होते देखेगा।

उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुसार देश में बहुत जल्द एक इलेक्ट्रॉनिक चिप विनिर्माण संयंत्र की स्थापना की जाएगी। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) योजना को सूक्ष्म-ऋण सुविधा के रूप में जून 2020 में शुरू किया गया था। इस योजना का मकसद कोविड-19 महामारी के चलते हुए नुकसान की भरपाई के लिए रेहड़ी पटरी वालों को सशक्त बनाना है।

एमपी: कोहरे व शीतलहर के चलते 'कड़ाके की ठंड'

एमपी: कोहरे व शीतलहर के चलते 'कड़ाके की ठंड'

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। कोहरे और शीतलहर के चलते समूचे मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। छतरपुर जिले के नौगांव में पारा आज दूसरे दिन भी शून्य के करीब रहा, यहां न्यूनतम तापमान 0़ 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही पर्यटन स्थल खजुराहो और उमरिया में भी कड़ाके की ठंड हैं, जहां पारा दो डिग्री के नीचे पहुंच गया। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों ने यूनीवार्ता को बताया कि नव वर्ष के प्रारंभ से कड़ाके की ठंड का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम आमतौर पर शुष्क रहा। इस दौरान दतिया जिले में बहुत घना कोहरा रहा।

वहीं, रीवा, ग्वालियर और छत्तरपुर जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा, जिसके चलते इन स्थानों पर ठंड का कहर ज्यादा देखा गया, जिसके कारण अाम जनजीवन प्रभावित हुआ। इसके अलावा रायसेन, दमोह और सतना जिलों में कोहरा रहा। वहीं दतिया, उमरिया और छतरपुर जिलों में तीव्र शीतलहर एवं सतना, सीधी, जबलपुर, बालाघाट, सागर, दमोह, गुना और ग्वालियर जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहा।

इस बीच प्रदेश का सबसे ठंडा नगर नौगांव रहा, जहां रात्रि का पारा 0़ 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले चौबीस घंटों के दौरान ग्वालियर और चंबल संभागों में तथा रायसेन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, उमरिया, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने और चंबल संभाग के जिलों के अलावा उमरिया, छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया और ग्वालियर जिलों में कहीं कहीं फसलों में पाला लगने की भी संभावना है।

वहीं इन स्थानों पर शीतलहर भी चल सकती है। राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्र में भी कड़ाके की ठंड का दौरान बना हुआ है। हालांकि दिन में धूप निकल जाने के चलते यहां ठंड से हल्की राहत रहती है। यहां रात्रि का तापमान 7़ 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जहां कल की तुलना में कुछ अधिक है। अगले चौबीस घंटों के दौरान यहां मौसम शुष्क रहने और 14 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने और अधिकतम तानमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने के आसार जताए गए हैं।

बिहार: जाति और आर्थिक गणना का काम शुरू 

बिहार: जाति और आर्थिक गणना का काम शुरू 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार में जाति और आर्थिक गणना का काम शनिवार से शुरू हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि जाति और आर्थिक गणना का काम दो चरणों में कराया जाएगा। पहले चरण में मकानों की गिनती होगी। उसके बाद जाति आधारित गणना और आर्थिक स्थिति का सर्वेक्षण का काम होगा। पहला चरण 07 जनवरी से 21 जनवरी तक होगा और उसके बाद दूसरा चरण 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा।

इस काम पर करीब 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह राशि बिहार आकस्मिकता निधि से दिया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर इस राशि में वृद्धि भी की जा सकती है। जाति आधारित गणना कराने की जिम्मेदारी सामान्य प्रशासन विभाग को दी गई है और इसके लिए कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। 

अल्फा-लिनोलेनिक एसिड से भरपूर है 'अलसी'

अल्फा-लिनोलेनिक एसिड से भरपूर है 'अलसी'

सरस्वती उपाध्याय 

अलसी सेहत के लिए बेहद उपयोगी होती है। इसके अंदर विटामिन, ओमेगा-3 फैटी एसिड और फाइबर जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। लेकिन, इन बीजों की खास बात यह है कि ये अल्फा-लिनोलेनिक एसिड से भरपूर है।

लेकिन, क्या आप यह जानते है कि यह बालों की सेहत के लिए कई प्रकार से काम कर सकता है ? इस में ओमेगा-3 फैटी एसिड है जो कि स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करता है। आइए, जानते हैं इसके सेवन का सही तरिका और फायदे।

अलसी खाने का सहीं तरीका, जाने फायदे 

अंकुरिक कर अलसी खाएं
अलसी को अंकुरिक कर खाना आपके बालों के लिए बेहत फायदेमंद होता है। यह तेजी से काम कर सकता है। वहीं अलसी के बीजों में हाई प्रोटीन होता है जो कि बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। ये बालों को जड़ों से पोषण देता है। 

अलसी के पाउडर बना कर करें सेवन 
कच्चे अलसी के बीज को पीसकर पाउडर बना कर  पानी में डाल कर इस का सेवन करें। ये शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को सही करेगा, बालों को जड़ों से पोषण देगा और बालों को लंबा और खूबसूरत करने में मदद करेगा। 

बालों के विकास में है बेहत फायदेमंद

झड़ते बालों को रोकेगा
झड़ते बाल लोगों की आम समस्या है। इस के लिए अलसी के बीजों का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है। ये स्कैल्प को हेल्दी रख कर बालों को सुंदर बनाता है। इससे बालों को जड़ से मजबूती मिलती है और बालों को झड़ने से रोकता है। 

नए बालों के विकास में भी है कारगर
नए बालों के विकास में अलसी के बीज मददगार है। इसके एंटीऑक्सीडेंट बालों को जड़ों से उगने मदद करते हैं। साथ ही जिनके बाल कमजोर हैं। उनके लिए भी अलसी के बीजों का सेवन फायदेमंद है। 

बीएसएफ ने दो मादक पदार्थ तस्करों को अरेस्ट किया

बीएसएफ ने दो मादक पदार्थ तस्करों को अरेस्ट किया

अमित शर्मा 

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक संयुक्त अभियान में दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 31.02 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। राज्य के पुलिस प्रमुख ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट किया, ‘‘सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता में फजिल्का पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और 31.02 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।’’

उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ‘‘मामले की तह तक जाने के लिए’’ जांच की जा रही है। पुलिस महानिदेशक ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के विचारों के अनुसार पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ 

6 जुलाई से होगी भारत-जिम्बाब्वे मैच की शुरुआत

6 जुलाई से होगी भारत-जिम्बाब्वे मैच की शुरुआत  अखिलेश पांडेय  हरारे। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का समापन हो चुका है और भारतीय टीम ने इसका समापन चै...