रविवार, 8 जनवरी 2023

अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव से पर्यटकों की संख्या बढ़ी 

अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव से पर्यटकों की संख्या बढ़ी 

इकबाल अंसारी 

गांधीनगर/अहमदाबाद। गुजरात के पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा ने रविवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव से विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। बेरा ने अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव के शानदार शुभारंभ अवसर पर स्वागत संबोधन में रविवार को यहां कहा कि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ़्रांस, रूस, जर्मनी, ग्रीस, इज़राइल, मिस्र, कोलम्बिया, डेनमार्क, न्यूज़ीलैण्ड, इंडोनेशिया, इटली, मेक्सिको, दक्षिण अफ़्रीका, बेल्जियम, बहरीन, इराक़, मलेशिया, पॉलैण्ड, मॉरिशस, पुर्तगाल, स्विट्ज़रलैण्ड, नीदरलैण्ड, श्रीलंका, नेपाल, जॉर्डन, ज़िम्बाब्वे, अल्जीरिया, बेलारूस सहित 68 देशों तथा भारत के 14 राज्यों के पतंगबाज इस अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव में सहभागी बने हैं।

अहमदाबाद सहित वडोदरा, वडनगर, सोमनाथ, राजकोट, धोलेरा, धोरडो में पतंगोत्सव-2023 का आयोजन किया गया है। यहां के साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित पतंगोत्सव में कुल 850 से अधिक पतंगबाज हिस्सा ले रहे हैं। पर्यटन मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि 14 जनवरी को मनाए जाने वाले मकरसंक्रांति पर्व की महिमा है। उत्तरायण पर्व को बच्चे-बड़े-बूढ़े सभी साथ मिलकर मनाते हैं तथा इस पर्व का आनंद उठाते हैं। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को सूर्यनारायण के उत्तरार्ध की ओर आने के कारण हम आकाश में पतंग उड़ा कर इस उत्सव को मनाते हैं। उत्तरायण के उत्सव में प्रकृति के जतन का संदेश है। उत्तरायण में आकाश स्वच्छ बनता है, जो ईश्वर एवं मानव के बीच संचार को तेज़ बनाता है।

उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग ने अपने कैलेण्डर में उत्तरायण को विशेष स्थान देकर हमारी संस्कृति तथा सभ्यता को एक विशिष्ट पहचान देने का प्रयास किया है। श्री बेरा ने कहा कि पिछले दो दशकों में राज्य के विकास की चहुँओर हो रही प्रशंसा में पतंगोत्सव भी अभिन्न है। पतंगोत्सव में देश-विदेश के पतंगबाज़ सहभागी होते हैं। अहमदाबाद सहित विभिन्न स्थानों पर पतंगोत्सव का आयोजन होता है।अहमदाबाद सहित वडोदरा, वडनगर, सोमनाथ, सोमनाथ, राजकोट, धोलेरा, धोरडो में पतंगोत्सव-2023 का आयोजन किया गया है। अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव से विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। ऐसे उत्सवों के माध्यम से राज्य की अर्थव्यवस्था को वेग मिलने के साथ-साथ रोज़गार के अवसर भी बढ़े हैं। उत्तरायण के त्योहार पर आकाश में विभिन्न रंग छा जाते हैं, जो धार्मिक विविधता में एकता व उल्लास के रंगों का प्रतीक है।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ़्रंट पर आयोजित पतंगोत्सव में कुल 68 देशों के लगभग 125 पतंगबाज, देश के 14 राज्यों के 65 पतंगबाज तथा गुजरात के विभिन्न जिलों के 660 से अधिक पतंगबाज़ सहभागी हुए हैं। यह आवश्यक है कि इस अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव से अन्य राज्य सीख लेकर संस्कृति व प्रकृति का जतन करें। इस अवसर पर अहमदाबाद के महापौर किरीटभाई परमार, पर्यटन सचिव हारित शुक्ला, पर्यटन आयुक्त आलोककुमार पाण्डेय, अहमदाबाद ज़िला कलेक्टर अनिल धामेलिया, देश-विदेश से आए आमंत्रित अतिथि, पतंगबाज़, राजनयिक प्रतिनिधि, स्थानीय विधायक, अहमदाबाद मनपा के पदाधिकारी, पार्षद और अन्य महानुभाव भी उपस्थित रहे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-89, (वर्ष-06)

2. सोमवार, जनवरी 9, 2023

3. शक-1944, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:24, सूर्यास्त: 05:33। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 10 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 7 जनवरी 2023

विधायक ने स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण की

विधायक ने स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण की


विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण की......

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकी में स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण की। इस अवसर में  विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कहा, कि राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा के द्वारा विभिन्न योजनाएं चल रही। जिसमे एक सबसे महत्वपूर्ण कि सरस्वती साइकिल योजना इसके तहत बालिका की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए साइकिल वितरण किया जा रहा है। इससे छात्राओं को स्कूल आने जाने में आसानी होगी। निश्चित ही बालिकाओं की शिक्षा में बढ़ोतरी होगी और आने वाले समय में जो बालिकाएं विद्यालय दूर होने के कारण शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रही थी। उन्हें साइकिल मिलने से उनकी शिक्षा का लाभ होगा और प्रदेश और देश की प्रगति में सहायक होगी।

इस अवसर में प्रमुख रूप से शाला विकास समिति अध्यक्ष लेख राम धीवर, युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव बबलू भाटिया, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधी तोमलाल वर्मा, सुपिल वर्मा, मिथलेश गायकवाड़, पूर्व जनपद अध्यक्ष लोकेश्वरी वर्मा, गंगा वर्मा, संदीप साहू, खुबी डहरिया, सत्यनारायण सोनवानी, तोकेश वर्मा, तरुण चौहान सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं भारी संख्या में विद्यार्थी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

जम्मू में 'एसकेओ' लॉन्च करने की घोषणा: बीपीसीएल

जम्मू में 'एसकेओ' लॉन्च करने की घोषणा: बीपीसीएल

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/श्रीनगर। तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने शनिवार को जम्मू में भारतीय सेना के लिए लो स्मोक सुपीरियर केरोसिन तेल (एसकेओ) लॉन्च करने की घोषणा की। इस तरह बीपीसीएल सेना को नई एलएसएलए ग्रेड एसकेओ आपूर्ति की आपूर्ति शुरू करने वाली पहली ओएमसी के रूप में उभरी है। कंपनी इस बारे में सर्विस के स्तर को बेहतर बनाने और एसकेओ के उपयोग में धुएं और गंध से संबंधित मुद्दों को दूर करने की दिशा में भी काम करेगी। सामान्य केरोसिन से काफी धुआं निकलता है, जो सेना के जवानों के लिए स्वास्थ्य के लिए हर लिहाज से नुकसानदेह है। सेना के जवान इसे अधिक ऊंचाई पर इस्तेमाल करते हैं, जहां ऑक्सीजन का स्तर बहुत पहले ही काफी कम होता है।

इसलिए, बहुत कठिन इलाकों में काम कर रहे हमारे सैनिकों को स्वच्छ ईंधन प्रदान करने की दिशा में कम धुएं वाला मिट्टी का तेल एक बड़ा महत्वपूर्ण कदम है। लेफ्टिनेंट जनरल एम के एस यादव ने बीपीसीएल से जुड़ी भावनाओं का इजहार किया और पूर्वी कमान में एचएसडी (विंटर ग्रेड) की आपूर्ति शुरू करने में बीपीसीएल के विशेष प्रयासों को याद किया।उन्होंने एलएसएलए ग्रेड लॉन्च करने के लिए बीपीसीएल की सराहना की, जो निश्चित रूप से आगे के स्थानों पर हमारी सेना के लिए स्थितियों में सुधार लाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा। भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के डायरेक्टर (मार्केटिंग) सुखमल जैन ने कहा, ‘‘भारत माता के सम्मान की रक्षा के लिए हमारी सेना जिस साहस, वीरता और समर्पण का प्रदर्शन करती है, वह अतुलनीय है।

वे जिस कठिन परिस्थितियों में और जिस ऊंचाई पर मातृभूमि की रक्षा और सेवा के लिए निःस्वार्थ समर्पण भाव से काम करते हैं, उसके लिए हम उन्हें सिर्फ सलाम ही कर सकते हैं। बहुत अधिक ऊंचाई पर सेना को लो स्मोक सुपीरियर केरोसीन तेल की आपूर्ति करना, राष्ट्र के लिए उनकी सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद देने का हमारा तरीका है और उनके जीवन को थोड़ा आसान बनाने के लिए हमारी तरफ से एक छोटा सा प्रयास है।’’

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रॉय 66 वर्ष की हुई 

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रॉय 66 वर्ष की हुई 

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रीना रॉय आज 66 वर्ष की हो गई। 07 जनवरी 1957 को जन्मीं रीना रॉय को सर्वप्रथम बी.आर.इशारा की फिल्म नई दुनिया नए लोग में काम करने का प्रस्ताव मिला। इस फिल्म में रीना रॉय के अपोजिट डैनी थे लेकिन कुछ कारणो से यह फिल्म रुक गई। बाद में यह फिल्म वर्ष 1973 में प्रदर्शित हुई लेकिन सफल नहीं रही। बी.आर. इशारा ने एक बार फिर से रीना रॉय और डैनी को अपनी फिल्म जरूरत में काम करने का अवसर दिया। वर्ष 1972 में प्रदर्शित फिल्म जरूरत यूं तो टिकट खिड़की पर कोई खास करिश्मा नहीं दिखा सकी लेकिन रीना रॉय फिल्म इंडस्ट्री में जरूरत गर्ल के नाम से मशहूर हो गई।

वर्ष 1973 में रीना रॉय को जीतेन्द्र के साथ फिल्म जैसे को तैसा में काम करने का अवसर मिला, जो उनके करियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई। वर्ष 1976 रीना रॉय के करियर के लिये अहम वर्ष साबित हुआ। इस वर्ष उनकी नागिन और कालीचरण जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुई।राजकुमार कोहली के निर्देशन में बनी फिल्म नागिन में रीना रॉय ने इच्छाधारी नागिन की दमदार भूमिका निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिये रीना रॉय सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए भी नामांकित की गई। नागिन की ब्लॉकबस्टर कामयाबी के बाद रीना रॉय इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हो गई।

नागिन की सफलता के बाद रीना रॉय, राजकुमार कोहली की प्रिय अभिनेत्री बन गई। कोहली ने रीना रॉय को मुकाबला, जानी दुश्मन,बदले की आग और राजतिलक जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने का अवसर दिया। वर्ष 1977 में प्रदर्शित फिल्म अपनापन रीना रॉय के करियर की उल्लेखनीय फिल्मों में शमिल है। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया।

रीना रॉय की जोड़ी शत्रुघ्न सिन्हा और सुनील दत्त के साथ काफी पसंद की गई। उन्होंने सत्तर और अस्सी के दशक में अपनी बोल्ड अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया। वर्ष 2000 में प्रदर्शित जे.पी.दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी में रीना राय ने आखिरी बार काम किया है।रीना रॉय ने अपने करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया। उनके करियर की उल्लेखनीय फिल्मों में कुछ अन्य है-जमी, विश्वनाथ, बदलते रिश्ते, कर्मयोगी, गौतम गोविन्दा, आशा, सौ दिन सास के, नसीब,हथकड़ी, सनम तेरी कसम, धर्मकांटा, बेजुबान, दर्द का रिश्ता, नौकर बीबी का, गुलामी, आदमी खिलौना है, आदि।

मंत्री सरारी ने 'सीएम' के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया 

मंत्री सरारी ने 'सीएम' के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया 

अमित शर्मा 

चंडीगढ़। पंजाब के मंत्री फौजा सिंह सरारी ने शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। कुछ महीने पहले एक ऑडियो क्लिप सामने आई थी जिसमें वह कथित तौर पर ‘‘पैसा वसूली के लिए कोई सौदा पक्का’’ करते सुनाई देते हैं।

सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख प्रवक्ता मलविंदर सिंह ने बताया कि सरारी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पंजाब में विपक्षी दल ऑडियो क्लिप को लेकर सरारी को बर्खास्त एवं गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। हालांकि सरारी ने अपने विरुद्ध लगे आरोपों को खारिज किया है। 

दुनिया का बेहतरीन तेज 'गेंदबाज' है बुमराह

दुनिया का बेहतरीन तेज 'गेंदबाज' है बुमराह  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव क्रिकेट से संन्यास के बाद अब कमेंटे...