रविवार, 1 जनवरी 2023

जीएसटी संग्रह 1.49 लाख करोड़ से अधिक हुआ 

जीएसटी संग्रह 1.49 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने रविवार को कहा कि दिसंबर में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''दिसंबर 2022 के दौरान एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,49,507 करोड़ रुपये है। 

इसमें सीजीएसटी 26,711 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 33,357 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 78,434 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जमा किए गए 40,263 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 11,005 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जमा किए गए 850 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं।'' दिसंबर लगातार 10वां महीना है। जब जीएसटी राजस्व 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

इससे पहले नवंबर में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 1.46 लाख करोड़ रुपये था। अप्रैल में संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहंच गया था। अब तक का दूसरा सबसे बड़ा जीएसटी संग्रह अक्टूबर में 1.52 लाख करोड़ रुपये रहा है। दिसंबर 2022 में वस्तुओं के आयात से राजस्व आठ प्रतिशत अधिक था और घरेलू लेनदेन से राजस्व (सेवाओं के आयात सहित) समीक्षाधीन अवधि में 18 प्रतिशत बढ़ा।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-82, (वर्ष-06)

2. सोमवार, जनवरी 2, 2023

3. शक-1944, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:24, सूर्यास्त: 05:30। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 11 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 31 दिसंबर 2022

जरूरतमंद बच्चों को केक खिलाकर जन्मदिन मनाया

जरूरतमंद बच्चों को केक खिलाकर जन्मदिन मनाया


जन्मदिन एक दूजे के चेहरे पर मलकर नही जरूरतमंद के साथ बनाएं

गोपीचंद 

बागपत। शनिवार को सरथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वधान में मुख्य सदस्य अक्षय जैन के जन्मदिन पर छपरौली रोड बड़ौत में झुक्की झोपड़ियों के बच्चों और उनके परिवारों के साथ जन्मदिन मनाया। सबके चेहरे पर एक अलग ही खुशी थी। अक्षय जैन ने सब जरूरतमंद बच्चों को केक खिलाकर जन्मदिन मनाया। उन्होनें बताया, जो जन्मदिन की खुशी इन बच्चो के साथ मिली।

वो खुशी अलग ही महसूस हुई और जन्मदिन ऐसे ही सबको बनाना चाहिए। इस मौके पर अध्य्क्ष वन्दना गुप्ता, उपाध्यक्ष शालू गुप्ता, विकास गुप्ता, ऋषभ जैन, अक्षय जैन आदि ने जरूरतमंद बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया।

संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन 

संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन 

कौशाम्बी। सिराथू बिकास खण्ड में ग्राम प्रधान प्रधानाध्यकप की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, कौशांबी व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख सिराथू,डायट प्राचार्य बी डीओ सिराथू, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल उपस्थित रहे।

बैठक में सभी उपस्थित लोगों को बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सचालित विभिन्न योजनाओं के विषय पर चर्चा करते हुए जागरूक किया गया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में ब्लॉक के शिक्षक कुंवर मार्तंड सिंह, गौरव सिंह, अरुण बाजपेई, राकेश कुमार, प्रतीक कुमार, अजीत कुमार सिंह भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन किया।

विजय कुमार 

सभी रेस्तरां को 24 घंटे खोलने की इजाजत मिलेंगी 

सभी रेस्तरां को 24 घंटे खोलने की इजाजत मिलेंगी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली में पांच सितारा और चार सितारा होटलों में मौजूद सभी रेस्तरां को अब 24 घंटे खोलने की इजाजत मिलने वाली है। इसके लिए लाइसेंस मानदंडों में ढील दी जाएगी। जिसका मकसद राष्ट्रीय राजधानी में रात्रिकालीन अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने नवंबर में रेस्तरां एवं भोजनालयों के लिए लाइसेंस संबंधी जरूरतों को आसान बनाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था।

इस समिति से मौजूदा नियमों की जांच करने और लाइसेंस प्रक्रियाओं में तेजी लाने के लिए सुझाव देने को कहा गया था। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने कहा कि समिति की रिपोर्ट आने के बाद नियमों को उदार बनाने के लिए कई दौर की बैठकें हुईं। नए आवेदन में जरूरी बदलाव लाने के लिए अब इन्हें राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) को भेजा जाएगा और फिर गृह मंत्रालय के लाइसेंस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। 

एक अधिकारी ने कहा, ''इस प्रक्रिया के अगले तीन हफ्तों में पूरा हो जाने की उम्मीद है और 26 जनवरी से उद्यमी राष्ट्रीय राजधानी में उदार लाइसेंस व्यवस्था का लाभ उठा सकेंगे।'' नए मानदंडों के तहत हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी परिसर के भीतर पांच सितारा और चार सितारा होटलों के सभी रेस्तरां आवश्यक शुल्क के भुगतान के बाद 24 घंटे खोले जा सकेंगे। इसी तरह तीन सितारा होटलों में मौजूद रेस्तरां को रात दो बजे तक खोला जा सकेगा, जबकि अन्य सभी श्रेणियों में यह समयसीमा रात एक बजे की होगी। लाइसेंस लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की संख्या में भी कमी की गई है।

मुलाकात: अय्यर ने मोदी को अपनी 'पुस्तक' भेंट की

मुलाकात: अय्यर ने मोदी को अपनी 'पुस्तक' भेंट की

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। एयर मार्शल पी वी अय्यर (सेवानिवृत्त) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। अय्यर की आयु 90 वर्ष से अधिक है और वह तंदुरूस्ती के प्रति बहुत उत्साही हैं। मोदी ने कहा कि जीवन के लिए उनका (अय्यर का) उत्साह अद्भुत है। अय्यर ने मोदी को अपनी पुस्तक 'फिट एट एनी एज: ए प्रैक्टिशनर्स गाइड' भेंट की।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज एयर मार्शल पी वी अय्यर (सेवानिवृत्त) से मिलकर खुशी हुई। जीवन के लिए उनका उत्साह अद्भुत है और साथ ही फिट और स्वस्थ रहने के प्रति उनका जुनून भी। उनकी किताब की एक प्रति पाकर खुशी हुई।’’

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश का 51वां जन्मदिन मनाया

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश का 51वां जन्मदिन मनाया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद अ...