शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

एससी का कुमार को बेल देने से इनकार

सिख दंगा केस में सुप्रीम कोर्ट का सज्जन कुमार को बेल देने से इनकार।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 1984 सिख दंगे के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार को जमानत देने से इनकार कर दिया। मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोब्डे, ए. एस बोपन्ना और वी. रामसुब्रहमण्यम की खंडपीठ ने कहा कि सज्जन कुमार को दोषी ठहराए जाने के खिलाफ अपील तभी सुनी जाएगी जब कोर्ट में फिजिकल हियरिंग यानी आमने-सामने सुनवाई होगी।
खंडपीठ ने जमानत की याचिका खारिज करते हुए कहा ये कोई छोटा मोटा केस नहीं है। शीर्ष न्यायालय ने सज्जन कुमार को अस्पताल में रहने की भी इजाजत नहीं दी। कोर्ट के मुताबिक उनका मेडिकल रिपोर्ट ऐसा नहीं है कि अस्पताल में रहने की जरूरत पड़े।
सज्जन की ओर से कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने कोर्ट में जमानत की याचिका लगाई थी। उन्होंने कहा कि ट्रायल कोर्ट और हाई कोर्ट में गवाहों के बयान बदले हुए थे।
कोर्ट ने कहा कि जमानत नहीं दी जा सकती। दंगा पीड़ितों की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता एच.एस. फुल्का ने विकास सिंह की दलील का विरोध किया और कहा कि सज्जन कुमार के स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
इससे पहले मई के महीने में भी कोर्ट ने सज्जन कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी थी और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट से उनके स्वास्थ्य की जांच करने को कहा था।           


उत्तराखंड में मृतक संख्या-300 पहुंची

उत्तराखंड- राज्य में कोरोना ने ली अब तक 300 लोगों की जान, देखिए जिला वार आंकड़े और रहिए सावधान!


उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 राज्य के मैदानी और पहाड़ी जिलों में लगातार बढ़ रहा है लिहाजा रोजाना।


देहरादून। कोरोनावायरस के संक्रमण के आंकड़े एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इन सबके बीच सबसे ज्यादा चिंताजनक हालात यह हैं की कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 300 पहुंच गया है। जबकि 22180 लोग अब तक इस संक्रमण की चपेट में आए हैं। कोरोनावायरस ने अब तक उन लोगों की जान ली है जो अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे अकेले देहरादून जिले में 147 लोगों की मौत हुई है नैनीताल जिले में 54 तो हरिद्वार जिले में भी 49 लोग कोरोना के शिकार हुए हैं हालांकि राज्य में एकमात्र चमोली ऐसा जिला है जहां कोरोना के कारण अब तक कोई मौत नहीं हुई अब देखिए जिला वार आंकड़े…..
अल्मोड़ा जिले में अबतक 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई।
बागेश्वर जिले में अबतक 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई।
चंपावत जिले में अबतक 3 व्यक्तियों की मृत्यु हुई।
देहरादून जिले में अबतक 147 व्यक्तियों की मृत्यु हुई।
हरिद्वार जिले में अबतक 49 व्यक्तियों की मृत्यु हुई।
नैनीताल जिले में अबतक 54 व्यक्तियों की मृत्यु हुई।
पौड़ी गढ़वाल में अबतक 7 व्यक्तियों की मृत्यु हुई।
पिथौरागढ़ में अबतक 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई।
रुद्रप्रयाग जिले में अबतक 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई।
टिहरी गढ़वाल में अबतक 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई।
यूएसनगर नगर में अबतक 30 व्यक्तियों की मृत्यु हुई।
उत्तरकाशी में अबतक 2 व्यक्ति की मृत्यु।             


हास्टल में बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित

लो, हो गया विधायक हास्टल में बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित।


देहरादून। अपने विधायक से मिलने के लिए देहरादून के विधायक हास्टल के लिए दौड़ लगाने वाले नेताओं के लिए यह अच्छी खबर नहीं है। रेसकोर्स स्थित एमएलए हॉस्टल में भी बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस हॉस्टल में अब सिर्फ कर्मचारी और विधायक ही एंट्री कर सकेंगे। कल ही भाजपा के विधायकों ने विधायक हॉस्टल में बाहरी लोगों की आवाजी पर रोक लगाने की मांग की थी। हम आपको बता दें कि नगर निगम देहरादून के मेयर व धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली विधायक हास्टल स्थित अपने आवास को कार्यालय के रूप में उपयोग कर रहे थे। उनके यहां लोगों का आना जाना था, चमोली खुद कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। हॉस्टल में कई विधायकों के परिजन रहते हैं। विधायकों की मांग पर राज्य संपत्ति अधिकारी ने तत्काल निवास पर बाहरी लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया। बाहरी लोगों के रूप में सिर्फ डॉक्टर और दूसरे जरूरी लोगों को ही प्रवेश दिए जाने के निर्देश दिए।               


हथियारों की आपूर्ति पर जताई सहमति

नेतन्याहू ने यूएई में अमेरिकी हथियारों की आपूर्ति पर जताई सहमति।


तेलअवीव। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हथियार बेचने की अमेरिकी प्रशासन की योजना पर निजी रूप से सहमति जताई है।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने अगस्त में एक बयान जारी कर कहा कि इजरायल-यूएई शांति समझौते के तहत यूएई में अमेरिकी हथियारों की आपूर्ति पर इजरायल की सहमति शामिल नहीं थी। अरब देशों, जिनमें वे देश भी शामिल हैं जिन्होंने इजरायल के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, को एफ -35 और अन्य आधुनिक हथियार बेचे जाने पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू के विरोध करने की उम्मीद थी।
न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार ने अपने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय की तरफ से दिया गया सार्वजनिक बयान सही नहीं था। सूत्रों के अनुसार नेतन्याहू की पिछले सप्ताह यरुशलम में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ बातचीत के बाद हथियारों के संभावित सौदे के खिलाफ उनकी शिकायतें दूर हाे गयी थी। अमेरिका यूएई को कथित तौर पर एक इलेक्ट्रॉनिक युद्धक विमान ईए -18-जी ग्रोलर बेचना चाहता है।
उल्लेखनीय है कि इजरायल और यूएई ने अमेरिका की सहभागिता से पिछले महीने एक ऐतिहासिक समझौता किया। इस समझौते के तहत अन्य पहलुओं के अलावा इजरायल को वेस्ट बैंक पर नियंत्रण करने की योजनाओं को ठंडे बस्ते में डालना होगा। दोनों देश आने वाले सप्ताह में निवेश, पर्यटन, सुरक्षा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करने की योजना बना रहे हैं। दो मुख्य फिलिस्तीनी संगठनों फतह और हमास ने इन समझौतों को अस्वीकार कर दिया है।           


जापान में 5.0 तीव्रता का आया 'भूकंप'

जापान में 5.0 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं।


टोक्यो। जापान के फुकुई प्रांत में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 9.10 बजे आए। इनका केंद्र उत्तर में 36.1 डिग्री अक्षांश और136.2 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा और 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा।
फिलहाल किसी के घायल होने या कोई नुकसान होने की खबर नहीं है।             


विस्फोट में 9 महिलाओं की मौत, कई घायल

तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, नौ महिलाओं की मौत, कई घायल।


कुड्डालोर। तमिलनाडु में कुड्डालोर जिले के कारुमबुड़ी में शुक्रवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से नौ महिलाओं की मौत हो गयी जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल गये। सूत्रों के मुताबिक फैक्ट्री की मालकिन गंधिमति और उसकी पुत्री तथा 13 अन्य लोग दीवाली पर्व के लिए पटाखा फैक्ट्री का काम शुरू करने गये थे। इससे पहले वे सभी पूजा करने बैठे थे।
इसी दौरान वहां पिछले साल बने पटाखों के भंडार में अचानक आग लग गई जिससे वहां भयंकर विस्फोट हो गया। विस्फोट से गंधिमति और चार अन्य की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे पुलिस और अग्निशमन दल ने अन्य लोगों को बचाया और चिदम्बरम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चार और महिलाओं की मौत हो गयी। शेष घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक तहकीकात कर रही है।             


इंस्टाग्राम-टिकटोक की जगह लेने की कोशिश

फेसबुक ने शुरू किया इंस्टाग्राम रील्स, टिकटॉक की जगह लेने की कोशिश।


नई दिल्ली। चीनी ऐप टिकटॉक की गैरमौजूदगी में लाखों भारतीय अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए नए मंच की तलाश में हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए फेसबुक ने अपना शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप इंस्टाग्राम रील्स भारत में शुरू कर दिया। रील्स टैब नेवीगेशन बार पर एक नया टैब होगा, जो इंस्टाग्राम में एक्सप्लोर टैब को रिप्लेस कर देगा।
रील्स के माध्यम से आप 15 सेकेंड का मल्टीक्लिप वीडियो और ऑडियो रिकार्ड तथा एडिट कर सकते हैं। साथ ही आप इसमें नए इफेक्ट्स और क्रिएटिव टूल्स के माध्यम से वैल्यू एडिशन कर सकते हैं। फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म-इंस्टाग्राम ने इसी महीने की शुरुआत में रील्स की टेस्टिंग शुरू की थी।
फेसबुक इंडिया के निदेशक (पार्टनरशिप्स) मनीष चोपड़ा ने कहा, “भारत पहला ऐसा देश है, जहां हम रील्स शुरू कर रहे हैं। हमने यहां काफी क्रिएटिविटी देखी है। हमें आशा है कि लोग रील्ड को एन्जॉय करेंगे।” रील्स को अभी यूरोप में नहीं शुरू किया गया है।
टिकटॉक के जाने के बाद इंस्टाग्राम रील्स युवा भारतीयों का सबसे पसंदीदा ऐप बन गया था। एक शोघ के मुताबिक 18 से 29 साल के बीच के 10 में सात भारतीय इसे पसंद करते हैं और उनका कहना है कि वे वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म के तौर पर उपयोग में लाना चाहते हैं।
टिकटॉक चीनी ऐप है और इसके बैन के बाद भारतीय भारत में बने या सीधे तौर पर गैर चीनी ऐप्स यूज करना चाहते हैं। 68 फीसदी टिकटॉक कंटेंस क्रिएटर्स का कहना है कि वे आने वाले समय में भारतीय या फिर नॉन-चाइनीज वीडियो शेयरिंग ऐप उपयोग में लाएंगे।             


दुनिया का बेहतरीन तेज 'गेंदबाज' है बुमराह

दुनिया का बेहतरीन तेज 'गेंदबाज' है बुमराह  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव क्रिकेट से संन्यास के बाद अब कमेंटे...