सोमवार, 15 जुलाई 2019

रेप के बाद मासूम का सिर कुचलकर हत्या

 


 रायबरेली ! थाना क्षेत्र लालगंज स्थित उत्तरा मे 12 वर्षीय मासूम गुड़िया निदा के साथ बलात्कार किया गया और हैवानियत की हद पार करते हुए सर को पत्थरों से कूचल दिया गया!
उस मासूम बच्ची की लाश के आसपास उसके परिवार के लोग और आसपास के लोग जमा हैं !
वो लाश को तब तक दफ़न नहीं करना चाहते जब तक राज्य सरकार का कोई मंत्री नहीं पहुँचता एसपीडीएम नहीं पहुँचते !
क़ातिलों की गिरफ़्तारी नहीं होती !
परिवार की सुरक्षा का भरोसा नहीं दिलाते
मगर योगी की पुलिस क़ातिलों को पकड़ने के बजाय मौक़े पर मौजूद लोगों से मारपीट कर रही है ! दबाव बना रही है की “निदा” की लाश को किसी तरह दफ़न कर दिया जाए !
लाश को ज़बरदस्ती छीन कर दफ़न करवाने की कोशिश कर रही !
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस का कोई आधीकार नहीं होता है की डेड बॉडी को वो हाथ लगाए लेकिन पोस्टमार्टम के बाद पुलिस जिस तरहा से बाड़ी के साथ छिना झपटी कर रही है ये तो कानुन के खिलाफ काम कर रही है ऐसी अवस्था मे प्रशाशन का इस तरहा का काम गैर कानुनी है।


चैनल और एंकर के खिलाफ सड़क पर उतरे

लखीमपुर ! परशुराम सेना ब्राह्मण सभा मंच के तत्वाधान में  गोला (गोकर्ण नाथ) नगर में आज तक चैनल के विरुद्ध एक पिता की अस्मिता को तार-तार करने के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया !गोला नगर के युवा ब्राह्मण समाज के नवयुवक ने घरों से निकलकर आज तक चैनल के खिलाफ प्रदर्शन किया!  यह निर्णय लिया गोला नगर में एक अलख जगाकर, सभी ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ता जिला तहसील व अन्य जिलों में भी इसी तरीके से प्रदर्शन होंगे !सभी कार्यकर्ता ब्राह्मण समाज के लोग आज तक चैनल का पूर्ण बहिष्कार करेंगे! आज तक चैनल की एंकर ने एक भटकी हुई लड़की को हीरो की तरह से प्रोजेक्ट किया! गंभीर विषयों की डिबेट को ना करके 2 दिन तक एक पिता की अस्मिता से खिलवाड़ किया जो कि ब्राह्मण समाज का अपमान है! ब्राह्मण समाज भविष्य में इस प्रकार के कथित करने वाले किसी भी मीडिया ग्रुप को क्या बताना चाहता है कि अगर यही करते आपकी बेटी करे! आप इसी तरीके से आप का प्रसारण किया जाए तो आपको कैसा लगेगा प्यार करना कोई गुनाह नहीं है !लेकिन उसको इस तरीके से डिबेट बनाकर और एक जाति वर्ग के विशेष को आपने 2 दिन तक टीवी चैनल पर अपमानित करने का जो कृत्य किया है! उसके खिलाफ हम हैं! यह गलत है और किसी की छवि को किसी समाज की छवि को खराब किया है!


इसका परशुराम सेना के कार्यकर्ता विरोध करते हैं! अगर किसी पिता की लड़की कुछ गलत करती है और उसके पिता से पूछा जाए आपको कैसा महसूस हो रहा है ,तो उस पिता का क्या जवाब होगा! इस चैनल का ब्राह्मण समाज विरोध करता रहेगा !जब तक यह चैनल सर्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगताा है!


अॉटो चालको ने डीएसपी को बेरहमी से पीटा

ऑटो चालकों ने मिलकर उरगा में पदस्थ डीएसपी को बेरहमी से पीटा,हालत नाजुक,सिम्स में भर्ती


कोरबा ! बिलासपुर स्थित रेलवे स्टेशन से गांधी चौक जा रहे कोरबा में पदस्थ डीएसपी को ऑटो चालकों ने मिलकर बेरहमी से पीटा है।उन्हें इतना पीटा की वे बेहोश हो गए।और उन्हें मरा हुआ समझकर आटो चालक मौके से भाग निकले।डीएसपी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर में भर्ती किया गया है।जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।पुलिस ने हमलावर ऑटो चालकों की खोजबीन शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोद निवासी भूपत सिंह धनेश्वरी कोरबा में डीएसपी के पद पर पदस्थ हैं।तथा वे अभी वर्तमान में उरगा थाना में अपनी सेवा दे रहे हैं।बताया जाता है कि भूपत सिंह अपनी बहन को दुर्ग से लेकर अमरकंटक एक्सप्रेस में बिलासपुर पहुंचे हुए थे।जहां रात को अपनी बहन को लेकर रेलवे स्टेशन से गांधी चौक जा रहे थे।इस दौरान ऑटो वाले ने अपनी ऑटो में अधिक सवारी बैठाई और डीएसपी को ऑटो के आगे बैठने के लिए कहा तो उन्होंने सामने बैठने से इंकार कर दिया और जिसे लेकर ऑटोवाला गुस्से से आगबबूला हो गया और डीएसपी भूपत धनेश्वरी से वाद-विवाद करने लगा।जिसके बाद डीएसपी भूपत धनेश्वरी ने ऑटो से उतर कर दूसरे ऑटो में बैठ कर आ रहे थे।इस दौरान पहले ऑटोवाला अपने आधा दर्जन साथियों के साथ पहुंचा और डीएसपी भूपत सिंह की जमकर हाथ मुक्का लाठी से पिटाई कर दी।जहां डीएसपी गश खाकर गिर पड़े और डीएसपी को मरा हुआ समझकर ऑटो चालक उसे मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।वही मौके पर मौजूद डीएसपी की बहन तथा उसके दोस्त को भी उन्होंने बेरहमी से पीटा था।


जिसके बाद डीएसपी की बहन व दोस्त ने किसी तरह उसे उपचार के लिए सिम्स लेकर पहुंचे जहां मामले की शिकायत की गई।मामला संज्ञान में आते ही पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने मामले को गंभीरता से लिया।और हमलावर ऑटो चालकों की खोजबीन शुरू कर दी है।जिस तरह से ऑटो चालकों ने डीएसपी पर हमला किया है इससे साफ है कि उनके हौसले कितने बुलंद हैं।और वह पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं।


मासूम बच्चों के सिर पर शराब की पेटी

कुशीनगर ! जनपद के चर्चित थाना फिर से अपने कार्य गुजारी को लेकर चर्चित है! तरयासुजान थाना शराब को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है! इस बार भी कुछ यूं ही हुआ है! तरयासुजान थाना में बाल श्रम शोषण,अधिकार-अधिनियम  के परखच्चे उड़ते हुए,आप स्वयं अपनी आंखों से देख सकते हैं ! कानून आखिर किस को इजाजत देता है  कि छोटे-छोटे बच्चों से मजदूरी कराई जाए! नैतिकता की सारी हदें पार कर दी गई है ! जिन बच्चों को विद्यालय जाना चाहिए,उन बच्चों के सर पर शराब की पेटियां रखी है ! आखिरकार शालीनता पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं!संबंधित अधिकारियों को विषय अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई करने की  सख्त जरूरत है! जो भी इस कृत्य का जिम्मेदार है,उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी ही चाहिए! बच्चो के सर पर शराब की पेटियां ढुलवाई जा रही है,बदले में मजदूरी के शराब दी जाती हैं!  इन बच्चो को"आखिर इस तरह पढ़ेगा इंडिया,तो क्या इसी तरह बढ़ेगा इंडिया? खैर, यह पुलिस का एक चेहरा है !वही दूसरा चेहरा है कुशीनगर जनपद के ही विसुनपुरा थाना पर तैनात दारोग़ा अर्जुन कुमार! जो इस वक्त अपने सरल भाव को लेकर चर्चित है!हाथों में कुदाल, सर पर मिट्टी की टोकरी ! इस सामाजिक कार्य के लिए अर्जुन कुमार बधाई के पात्र हैं।


एलएनजेपी ने बनाया स्वच्छ मिशन का मजाक

नई दिल्ली ! दिल्ली के एल एन जे पी जय प्रकाश लोकनायक अस्पताल (अरविंद हास्पिटल) मे प्रधानमंत्री मंत्री के स्वच्छता मिशन की यहां का प्रशासन और कर्मचारी और सफाई ठेकेदार मजाक उठाये हुए करोड़ो रूपया सफाई पर खर्च फिर भी हास्पिटल के इमरजेंसी वार्डो की इतनी बुरी हालात और यही हालात अन्य वार्डो की भी और जनता के लिए बनाए गये वेंटिग रूम के शोचालयो की तो बहुत बुरी हालात है ?और अन्दर बाहर स्वच्छता के बोर्ड लगाकर क्या दिखाना चाहते हो दिल्ली के सरकारी अस्पताल जबकि सिक्योरिटी और सफाई कर्मचारी तो प्राइवेट हॉस्पिटल में और सरकारी हॉस्पिटल में आजकल ठेकेदारी पर रख रहे हैं!


फिर भी प्राइवेट हॉस्पिटलों की साफ-सफाई बहुत अच्छी है और सरकारी की क्यों नहीं इसका कारण क्या है कौन जिम्मेदार है? सभी मीडिया बंधुओं से प्रार्थना है कि देश की जनता को सरकारी अस्पताल की स्वच्छता की हालत दिखाएं क्योंकि सरकारी अस्पताल अपने बाहर बोर्ड लगा कर यह जरूर लिखते हैं !अंदर की कोई वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी ना करें आखिर क्यों क्या अपने स्टाफ की कामचोरी बचाना चाहते हैं आखिर सरकार इतना रुपया खर्च कर रही है !इसलिए की स्वच्छता की ओर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है !और हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे प्रिय योजना का इस प्रकार दिल्ली के सरकारी अस्पताल मजाक उड़ा रहे हैं और दिल्ली सरकार को भी शर्म आनी चाहिए और साथ में वर्तमान सत्ता में बैठे केंद्र सरकार को शर्म आनी चाहिए कि उसके होते हैं? यह हालत अस्पतालों के बने हुए हैं मुझे तो बहुत ही दुख है कि किस प्रकार स्वच्छ भारत अभियान का खुलेआम मखौल उड़ाया जा रहा है!


संदीप गुप्ता


झूला टूटने से गई 3 लोगों की जान 31 घायल

अहमदाबाद: एडवेंचर पार्क में बड़ा हादसा, झूला टूटने से 3 लोगो की मौत, कई घायल होने के समाचार


अहमदाबाद ! कांकरिया एडवेंचर पार्क में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं।  जानकारी के मुताबिक यह हादसा राइड्स यानी झूला टूटने के कारण हुआ है। झूले में बहुत सारे लोग  झूल रहे थे ! अचानक झूला  टूट गया जिसकी गति  काफी तेज थी ! जिसकी वजह से  झूला काफी दूर जाकर गिरा,  जिसमें  तत्काल 3 लोगों की जान चली गई और 31 लोग घायल हो गए हैं ! घायलों को उपचार के लिए नजदीकी  अस्पतालों में  चिकित्सा मुहैया कराई जा रही हैं!


अहमदाबाद प्रशासन एव फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव अभियान जारी है।


सिद्धू ने भी दिया कांग्रेस पद से इस्तीफा

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भेज दिया है! उन्होंने ट्वीट कर रविवार को इसकी जानकारी दी

चंडीगढ़ ! पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है! नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भेज दिया है! उन्होंने ट्वीट कर रविवार को इसकी जानकारी दी! नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि वह अपना इस्तीफा 10 जून को दे दिया था लेकिन खुलासा आज किया।
पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू के बीच अर्से से खटपट की खबरें थीं! लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस को अच्छी संख्या में सीटें न मिलने का ठीकरा अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर फोड़ा था और केंद्रीय आलाकमान से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी! इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के बाद 6 जून को हुई कैबिनेट की पहली ही बैठक में सिद्धू सहित कई मंत्रियों के विभाग बदल दिए थे!
सिद्धू के पास पहले स्थानीय स्वशासन विभाग था, मगर अब उनके जिम्मे ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग था. सिद्धू ने रविवार को इसी मंत्रालय से इस्तीफा दिया है! पिछली मीटिंग में मुख्यमंत्री ने पर्यटन और संस्कृति मामलों का प्रभार भी उनसे वापस ले लिया था।


'वीएसएचओआरएडीएस' हथियार विकसित किया

'वीएसएचओआरएडीएस' हथियार विकसित किया  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। भारत अपनी ताकत का पूरी दुनिया में लोहा मनवा रहा हैं। कई रिपोर्ट ये बतल...