मंगलवार, 9 अप्रैल 2019

गाजियाबाद लोकसभा में अभी जारी रहेगी उत्तल पुथल

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला गाजियाबाद के लोनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा मुस्लिम समाज का जो समर्थन अपने साथ मान रही थी वह सारी उम्मीदें हुई ध्वस्त लोनी से कांग्रेस के दबंग बाहुबली नेता पूर्व प्रत्याशी हाजी शाहिद ने अपने कई हजार समर्थकों के साथ गठबंधन का दामन थामा इस मौके पर सुरेश बंसल ने हाजी शाहिद को बसपा ज्वाइन कराते हुए गठबंधन को चुनाव जिताने की बात कही हाजी शाहिद ने बताया कि कांग्रेसमें डोली शर्मा एक मुस्लिम विरोधी नेता थी जो केवल और केवल मुस्लिमों के खिलाफ मत करती थी इसलिए उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ बसपा का हाथ थामा हैलोकसभा चुनाव को लेकर जिला गाजियाबाद के लोनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा मुस्लिम समाज का जो समर्थन अपने साथ मान रही थी वह सारी उम्मीदें हुई ध्वस्त लोनी से कांग्रेस के दबंग बाहुबली नेता पूर्व प्रत्याशी हाजी शाहिद ने अपने कई हजार समर्थकों के साथ गठबंधन का दामन थामा इस मौके पर सुरेश बंसल ने हाजी शाहिद को बसपा ज्वाइन कराते हुए गठबंधन को चुनाव जिताने की बात कही!universalexpress.page सूत्रों के अनुसार कांग्रेस में डोली शर्मा एक मुस्लिम विरोधी नेता थी,जो केवल और केवल मुस्लिमों के खिलाफ मत करती थी इसलिए उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ बसपा का हाथ थामा है


स्वतंत्र विचार रखने का हक

 


"चुनाव तो आएंगे और चले भी जाएंगे। सभी को मतदान करने का हक़ है। अपनी पसंद की पार्टी को वोट देने का हक है। पर *अपनी पसंद दूसरों पर थोपने का नहीं*।" राजनैतिक पार्टियां अपना प्रचार खुद कर लेंगी अनावश्यक बहसबाजी में पड़कर आप अपने अच्छे दोस्त को खो सकते हैं। *ज़रूरी नहीं जो आपकी राजनैतिक पसंद है आपके सभी जानने वाले भी उसी ही पसंद करें*। हम एक स्वतन्त्र देश के स्वतन्त्र नागरिक है। सबको अपने स्वतंत्र विचार रखने का पूरा हक है।


*सोचिये नेता पार्टी बदलते हैं तो क्या वो आपकी तरह एक दूसरे को दुश्मन समझते हैं क्या...? नहीं ना... क्योंकि उन्हें मालूम होता है कि ये सब सत्ता के लिए है, कल फिर हो सकता है वापस उसी पार्टी में जाना पड़े.... तो जिन लोगों के लिए आप लड़ रहे हैं वो ही आपके सगे नहीं हैं... विचार कीजिये...*


*अनावश्यक राजनैतिक बहसों से बचिए। "रिश्तों में कड़वाहट आयी तो वो वापस नहीं जायेगी"*।


और हाँ वोट जरूर डाले !universalexpress.page


सोमवार, 8 अप्रैल 2019

गठबंधन मुक्त हुए ईश्वर

universalexpress.page


गठबंधन से मुक्त हुए ईश्वर...

गाजियाबाद;बसपा के मंडल कोऑर्डिनेटर युवा नेता ईश्वर मावी ने सोमवार को गाजियाबाद में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर एवं भाजपा प्रत्याशी वीके सिंह के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर गत कई दिनों से ईश्वर मावी को भाजपा ज्वाइन कराने का प्रयास कर रहे थे जिसके बाद आज वह ईश्वर मावी को भाजपाई बनाने में सफल रहे ईश्वर मावी लोनी क्षेत्र के युवा एवं जनप्रिय नेता हैं उनके भाजपा में आने के बाद वीके सिंह को भारी लाभ मिलेगाuniversalexpress.page


लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019◽◽◽◽◽ दिनांक 10 एवं 11 अप्रैल को प्रकाशित होने वाले सभी राजनीतिक विज्ञापनों का एमसी एमसी से कराना होगा प्रमाणन◽◽◽◽◽◽ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने चुनाव लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 10 एवं 11 अप्रैल को छपने वाले अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों के विज्ञापनों का पूर्व में एमसी एमसी से प्रमाणन कराना अनिवार्य है। अतः यदि कोई भी अभ्यर्थी 10 अप्रैल एवं 11 अप्रैल को अपना विज्ञापन किसी दैनिक समाचार पत्रों एवं अन्य समाचार पत्रों में प्रकाशित कराना चाहते हैं उन्हें पूर्व में एमसी एमसी से प्रमाणन कराने के उपरांत ही प्रकाशित किए जाएंगे। इस संबंध में उन्होंने समाचार पत्रों के स्वामियों एवं संपादकों का भी आह्वान किया है कि सभी दैनिक समाचार पत्रों के स्वामी संपादक बिना एमसी एमसी के प्रमाणन के आधार पर ही विज्ञापन को प्रकाशित किया जाए। अन्यथा की स्थिति में आयोग के दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही की जा सकती है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


<no title>

भाजपा ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया इस पर 45 पन्नों के घोषणापत्र में भाजपा ने जो मुख्य बात कही है उन मुख्य बातों में यह भी कहा है कि *धारा 370 को हटा दिया जाएगा* । जिस पर अचानक उछलकर डब्बे से बाहर आए कश्मीर के *पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला तल्ख बयानी करते हुए कहा कि - देखते हैं आप कैसे करते हैं ? 370 हट जाएगा तो कश्मीर आजाद हो जाएगा।* अपने इसी रवैये की वजह से पूरे देश में नफरत के पात्र बने *फारूक अब्दुल्ला आखिर अपने आप को समझते क्या हैं ?* *यह वही फारूख अब्दुल्लाह है जो कश्मीर में बैठकर किसी भी पत्रकार के सामने बड़ी बदतमीजी से पेश आने खालिस कश्मीरी बन जाते हैं। और दिल्ली में किसी भी मीडिया चैनल के कैमरे के सामने बैठ जाते हैं तो अचानक देश भक्त बन जाते हैं।* मैं पूछना चाहता हूं फारूक अब्दुल्लाह से की उनके *धारा 370 को लेकर इस बयान से क्या उनके जवाई और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट भी सहमत हैं या नहीं ? और यदि सहमत हैं तो कश्मीर मुद्दे पर खुलकर क्यों नहीं बोलते हैं ताकि आम वोटर को आगामी चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करते वक्त इस बात का भी ख्याल रहे कि उनका नेता कश्मीर जैसे ज्वलंत मुद्दे पर क्या सोचता है।* राजनीति में परिवारवाद की एक अमिट मिसाल कायम करने वाला *अब्दुल्ला परिवार अखिर इस देश से चाहता क्या है ?* *जम्मू में बैठकर ससुर देश तोड़ने की बातें करेगा और जवाई राजस्थान में खड़ा होकर मुख्यमंत्री की कुर्सी की तरफ देखेगा और आम जनता से समर्थन भी चाहेगा।* यह दोनों बातें आखिर एक साथ हो कैसे सकती हैं ? आम जनता को भी इस बात को गंभीरता से लेते हुए राजस्थान में सचिन पायलट द्वारा चलाई जा रही कांग्रेस को समर्थन करने से पहले गंभीरता से सोचना चाहिये। कि कहीं वह अपना समर्थन एक ऐसे व्यक्ति के कहने पर तो नहीं देने जा रहे हैं, जिसका सीधा संबंध अब्दुल्लाह परिवार से है। *जब एक तरफ फारूक अब्दुल्ला वाले कश्मीर के लाल चौक पर देश का तिरंगा तक लहराने नहीं दिया जाता तो आखिर राजस्थान में एक राष्ट्रभक्त आम नागरिक कैसे सचिन पायलट द्वारा चलाई जाने वाली कांग्रेस का झंडा लहराएगा* ? अब देखना यह है की राजस्थान में चुनावी मैदान में उतरे भाजपा के प्रत्याशी वह आला नेता सचिन पायलट से यह सवाल पूछते हैं या नहीं ?


यूनिवर्सल एक्सप्रेस समाचार पत्र

universalexpress.page


नवरात्रि का तीसरा दिन मां 'चंद्रघंटा' को समर्पित

नवरात्रि का तीसरा दिन मां 'चंद्रघंटा' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  हिंदू धर्म में, चंद्रघंटा देवी महादेवी का तीसरा नवदुर्गा रूप है।...