गुरुवार, 2 जुलाई 2020

डीएम ने अवैध भंडारण किया जप्त

ज़िलाधिकारी झाँसी ने औचक निरीक्षण कर बालू, मोरंग, गिट्टी के अवैध भंडारण को किया जप्त


झांसी। जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी के निर्देश पर खनिज विभाग, पुलिस विभाग तथा राजस्व   गेट की सीमा अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर बालू/मोरम, गिट्टी के अवैध भंडारण पर कार्रवाई करते हुए जब्त किया। 
संयुक्त दल द्वारा पंचवटी तिराहा के पास जेडीए की भूमि पर 124 घनमीटर बालू /मोरम तथा 30 घन मीटर गिट्टी का भंडारण पाया जो प्रदीप साहू निवासी पंचवटी तिराहा पानी की टंकी के पास के द्वारा किया गया है। 
संयुक्त टीम ने गोकुलधाम के पास पंचवटी कॉलोनी में रामनिवास शुक्ला की भूमि पर 69 धनमीटर बालू/मोरम के साथ 25 धनमीटर गिट्टी का भंडारण पाया पूछताछ में पता चला कि उक्त भंडारण जितेंद्र यादव निवासी दतियागेट के बाहर तथा रामनिवास शुक्ला  निवासी पंचवटी कॉलोनी थाना कोतवाली द्वारा किया गया । खनिज विभाग, पुलिस विभाग व राजस्व विभाग द्वारा बालाजी कॉलोनी के पास मैनरोड पंचवटी कॉलोनी बृज किशोर यादव निवासी अंजनी नगर की भूमि पर 258.00 घनमीटर बालू/मोरम तथा 2 धनमीटर गिट्टी का भंडारण पाया गया जो राहुल साहू निवासी पंचवटी कॉलोनी द्वारा किया गया है।
 इस प्रकार तीनों स्थानों पर रखी बालू /मोरम एवं गिट्टी को जप्त करते हुए प्रभारी पुलिस चौकी उन्नाव गेट थाना कोतवाली को अग्रिम आदेशों तक अभिरक्षा में दिया किया गया।
इस मौके पर श्री वेद प्रकाश शुक्ला सर्वेक्षक, महाराज सिंह प्रभारी पुलिस चौकी उन्नाव गेट थाना कोतवाली के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
गिरजशंकर राय झांसी    


परिषद-दल की कार्यकारणी का गठन

विश्व हिंदू परिषद बंजरग दल की कासिम बिहार और जवाहर नगर की कार्यकारिणीयो का गठन 
अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने वार्ड नo 40 कासिम विहार और वार्ड नo 25 जवाहर नगर में 2 गज की दूर का ध्यान रखते हुए बेठक की एवम बेठक में जिला मंत्री पंडित जय भोले जी की अध्यक्षता में दोनों वार्ड  में  कुछ कार्यकर्ताओं  की मुख्य घोषणा कर समितियो का गठन किया गया। तथा वार्ड कार्यकारिणी ने सभी अधिकारियों का भगवा पटका पहनाकर स्वागत किया और संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने की स्वकृति संगठन को दी। उसके बाद जिला मंत्री पंडित जय भोले जी ने सभी कार्यकर्ताओ को कहा कि हम सभी को मिलकर कोराना महामारी से अपने हिंदू भाई बहिनो को बचाना है और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो का पालन करने के लिए समाज को जागरूक भी करना है और हमे अपना सनातन धर्म बचाए रखने के लिए विधर्मियों का विरोध भी करना है और अपने आस पास बढ रही लव जेहाद और हिंदुओ को परेशान करने वाली दुष्ट प्रवृति के लोगो के खिलाफ शासन प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही भी करवानी है तत्पश्चात जिला सहमंत्री कुलदीप ने संगठन के मुख्य उद्देश्य बता कर बैैठक समाप्त की।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मुकेश नागर नगर कार्यकारिणी सदस्य राहुल नागर, नगर गौरक्षा प्रमुख मनोज कश्यप, नगर संयोजक इंद्रपाल तेवतिया, नगर सह संयोजक मोहित सेन, नगर उपाध्यक्ष मनोज कोरी, और दोनों वार्डों में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। महक सिंह, दीपक अरोड़ा, सोनू,, रोहित, आशु जाटव ,अरुण नगर, विजय कश्यप ,मनीष ठाकुर,,इत्यादि कार्यकर्ता सम्मिलित हुए और भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया।


एक पौधा रोपण हम सबका संकल्प

"वृक्षारोपण एक पौधा एक संकल्प हम सबका "
अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने खन्ना नगर पार्क मे पौधे लगाते हुये पौधारोपण पखवाडे की शुरूआत की । 
इस अवसर पर जानकारी देते हुये लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने बताया कि प्रदेश सरकार के दूारा प्रदेश भर मे वृक्षारोपण पखवाडा शुरू किया जा रहा है जोकि 1जुलाई से 6 जुलाई तक चलेगा इसके अन्दर कई करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। जिसके अन्तर्गत लोनी नगरपालिका को 8 हजार पौधे लगाने के निर्देश दिये गये हैं। उसी कडी मे 4हजार पौधों की पहली खेप वन विभाग दूारा लोनी नगरपालिका को मिल चुकी है जल्द ही बाकी पौधे भी मिल जायेंगे, उसी कडी मे कल भी पौधे लगाये गये हैं एवं आज भी एक बडे स्तर पर पौधे लोनी क्षेत्र मे लगाये जा रहे हैं।
 हम सभी को चाहिये कि "एक पौधा एक संकल्प " के साथ हर व्यक्ति को एक पौधा लगाना चाहिए जिससे कि पर्यावरण की सुरक्षा होती रहे । आज मेरे दूारा नीम, पिलखन, जामुन आदि के पौधे लगाये गये हैं । 
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि जूलाई एवं अगस्त जो कि मानसून का महीना होता है इस मौसम मे लगाये गये पौधों की वृद्धि अच्छे से होती है बारिश के पानी से उनकी सिंचाई हो जाती है जिससे पौधे सुरक्षित रहते हैं एवं प्राकृतिक रूप से भी ये समय पौधारोपण के लिये मुफीद होता है। ये दोनो महीने हमारे देश मे मानसून के होते हैं जिसमे अच्छी बारिश होती है।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता भी उपस्थित रही। उन्होंने बताया कि हम लोग नगरपालिका को दी गयी जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभायेंगे तथा अधिकतम पौधे लगायेंगे। हम लोग अपनी जिम्मेदारी को लेकर सजग है सरकार के दूारा दिये गये कार्य हमारी प्राथमिकता मे हैं ,जल्द ही लोनी मे सभी श्मशान घाट, कब्रिस्तान, पार्क आदि जगह पर जंहा पौधे सुरक्षित रहे तथा उनका संवर्धन हो वंहा पर अभियान चलाकर पौधे लगाये जायेंगे। 
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता,सभासद इसरार बेग, प्रणव बाबू, भण्डारी बाबू, देवेश कुमार,बबलू पहलवान, दीपक ,सुरैन्द्र कुमार, अमित सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी के सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।            


बिहारः आकाशीय बिजली से 14 की मौत

पटना। बिहार में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है । आपदा प्रबंधन विभाग ने भी वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। मधेपुरा जिला के सदर प्रखंड मुरलीगंज कुमारखंड में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही लोगों से अपने घरों में रहने की भी अपील की गई है । वही, समस्तीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर 5 लोगों की मौत हुई है।


जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बिहार के समस्तीपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर 5 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि समस्तीपुर के रोसड़ा में तीन, पूसा के मोरसंड में एक, भुईधारा में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है. समस्तीपुर में आकाशीय बिजली से जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।               


हरियाणा में 14,943 सक्रिय संक्रमित

चंडीगढ़।  हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज सायं तक 393 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 14943 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 240 लोगों की मौत हो चुकी है और 10499 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 4202 हैं।


राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 5.65 प्रतिशत, रिकवरी दर 70.27 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.61 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं। राज्य के गुरूग्राम जिले में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा मामले आये हैं। इसके अलावा फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, अम्बाला, पलवल और करनाल में जिलों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरूग्राम में आज कोरोना के 116, फरीदाबाद 165, भिवानी 26, रोहतक 22, करनाल 14, पलवल 10, अम्बाला नौ, नूंह आठ, पानीपत छह, महेंद्रगढ़ पांच, कुरूक्षेत्र और फतेहाबाद चार-चार, यमुनानगर दो, झज्जर और कैथल में एक-एक मामला आया।


राज्य के सोनीपत, हिसार, रेवाड़ी, पंचकूला, जींद, सिरसा और चरखी दादरी जिलों में कोरोना का आज कोई नया मामला नहीं आया। राज्य में अब तक 105344 कोरोना संदिग्धों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 59314 लोगों ने क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 46030 निगरानी में हैं। राज्य में अब तक 269726 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिये भेजे गये हैं जिनमें से 249453 नेगेटिव तथा 14 इतालवी नागरिकों समेत 14941 पॉजिटिव पाये गये हैं जिनमें 10123 पुरूष, 4816 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर है। 5332 सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। कुल 14941 पॉजिटिव मरीजों में से 10499 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इस तरह राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 4202 हैं।


राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों और ठीक हुये मरीजों की संख्या गुरूग्राम में 5463(4079), फरीदाबाद 3898(2581), सोनीपत 1208(817), रोहतक 595(533), अम्बाला 328(293), पलवल 328(237), भिवानी 441(177), करनाल 325(211), हिसार 232(161), महेंद्रगढ़ 266(181), झज्जर 262(186), रेवाड़ी 296(96), नूंह 200(162), पानीपत 200(120), कुरूक्षेत्र 129(103), फतेहाबाद 119(90), पंचकूला 112(91), जींद 109(75), सिरसा 108(86), यमुनानगर 103(86), कैथल 106(54) और चरखी दादरी में 78(45) हो गई है। राज्य में कोरोना ने अब तक 240 लोगों की जान ले ली है जिनमें 178 पुरूष और 62 महिलायें हैं। गुरूग्राम में 92, फरीदाबाद में 80, सोनीपत 18, रोहतक और पानीपत सात-सात, करनाल और हिसार छह-छह, रेवाड़ी पांच, जींद और झज्जर चार-चार, अम्बाला, पलवल और भिवानी तीन-तीन तथा महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी में एक-एक मौत होने की बुलेटिन में पुष्टि की गई है।                महावीर जैन


ससुराल में पेड़ पर लटकी मिली लाश

ससुराल आये व्यक्ति की बबूल के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती हुई मिली लाश


अझुवा कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार ग्राम सभा के मजरे बगहा में सियाराम पुत्र बुधई रैदास उम्र 24 वर्ष ने बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।


जानकारी के अनुसार फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली  गांव छीमी  के मजरे बरइन का पुरवा निवासी सियाराम अपनी ससुराल बगहा 27जून को  रिश्ते की साली की शादी में शामिल होने आया था उसकी साली की शादी 29 जून को थी बीती रात पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिससे आहत होकर सियाराम ने बबूल की बाग में दुपट्टे के सहारे पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर लिया सुबह परिजनों को जानकारी मिलने पर कोहराम मच गया ! मृतक के पिता बुधई के मुताबिक छीमी और बगहा नजदीक होने के कारण बगहा के ही कुछ बड़े खेतिहर लोगों के खेत बंटाई पर लेकर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे अचानक पता नही क्या हो गया कि उसके पुत्र ने आत्मघाती कदम उठा लिया। अभी उसकी शादी हुए डेढ़  वर्ष ही हुआ है! वहीं बगहा में ही कुछ लोग तरह तरह की बातें करते हुए काना फुसी हो रही थी। इस संबंध में चौकी प्रभारी अझुवा विजय कुशवाहा ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


अझुवा कौशाम्बी। ससुराल आये सियाराम की मौत ने फिर लोगो के जेहन में पुरानी यादें ताजा कर दी है मृतक सियाराम पत्नी के पिता केशनाथ की भी मृत्यु उसके साढू के यहां संदिग्ध परिस्थितियों हुई थी उस समय भी केशनाथ की मौत पर तमाम अफवाहें फैली थी बारह वर्ष बीत जाने के बाद भी केशनाथ की मौत का राज नही खुल सका है।


सन्तलाल मौर्य 


अल्पसंख्यकों की आवाज नहीं दबने देंगे

योगी सरकार को अल्पसंख्यकों कि आवाज़ नहीं दबाने देंगे: हंजला उस्मानी


कौशाम्बी। अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शहनवाज आलम कि गिरफ्तारी और उसके विरोध में सड़क पर उतरे प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने चायल तहसील में जिला चेयरमैन तमजीद अहमद की अगुवाई में आज धरना प्रदर्शन किया।


धरने में शामिल राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर हनजला उस्मानी ने कहा कि जिस तरह से अल्पसंख्यकों कि आवाज़ दबाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है और प्रदेश चेयरमैन को फर्जी मुकदमे में गिरफ्तार किया है, कांग्रेस पार्टी  अल्पसंख्यकों की आवाज़ दबने नहीं देगी, 


जिलाध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कहा पूरी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी, पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अज़ीम ने कहा जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में अल्पसंख्यक वर्ग के साथ इस सरकार में सोषण हो रहा है वह सरकार कि मंशा को कटघरे में खड़ी करती है। जिला चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग तमजीद अहमद ने कहा कि फर्जी मुकदमे और शोषण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकार को भरपूर जवाब दिया जाएगा


इस मौके पर वरिष्ठ नेता शाहिद सिद्दीकी, अमिता सिंह, मनोज पटेल,देवेश श्रीवास्तव,कौशालेश द्विवेदी,नदीम अहमद, सरवर आलम, खालिद जाफरी, फरमान,मकसूद कुरैशी,विनोद चौधरी, असगर मदनी, विपिन दीवाकर, अलकाब सिद्दीकी, नुरूत जमा, इरशाद अहमद,शकील अहमद, शूखलाल यादव, सुधाकर त्रिपाठी, मो सफीक, सलमान, शंभू कुशवाहा, नाजिम, जमीरुल इस्लाम, आकिब, राजेन्द्र, अलफैज, नूरानी, इजहार अब्बास, भरत,सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के लोग शामिल रहे।


रामप्रसाद गुप्ता


नवरात्रि का तीसरा दिन मां 'चंद्रघंटा' को समर्पित

नवरात्रि का तीसरा दिन मां 'चंद्रघंटा' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  हिंदू धर्म में, चंद्रघंटा देवी महादेवी का तीसरा नवदुर्गा रूप है।...