गुरुवार, 5 नवंबर 2020

पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध

बृजेश केसरवानी 


प्रयागराज संगम नगरी प्रयागराज के पत्रकारों ने हांथों में काली पट्टी बांध कर किया विरोध


प्रयागराज। संगम नगरी के पत्रकारों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और मुम्बई में टीवी पत्रकार अर्णव गोस्वामी पर हुए अत्याचार के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संरक्षक वीरेंद्र पाठक एवं अध्यक्ष आलोक मालवीय ने पत्रकारों के साथ एकजुट होकर काला दिवस मनाया और देश के चौथे स्तंभ पर हमला एवं महाराष्ट्र सरकार द्वारा दमन की नीति अपनाने के विरोध में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब प्रयागराज द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन के साथ केंद्र सरकार व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने में मीडिया क्लब के अन्य पत्रकारों में सर्वश्री मीडिया क्लब के सचिव रितेश जी, सार्थक पांडे जी, विजय पांडे, राघवेंद्र मिश्रा, पवन उपाध्याय, पंकज श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।                     


प्रयागराजः नैनी कारागार में महिलाओं का उत्पीड़न

केन्द्रीय कारागार नैनी में महिला बैरक में महिला उत्पीड़न एवं उनके अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। नैनी कारागार के महिला बैरिक मे महिला उत्पीड़न एवं उनके अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में मूल कर्तव्यों, घरेलू हिंसा पर महिलाओं को दी गयी विधिक जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद के सचिव चन्द्रमणि ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि गुरूवार को मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद के तत्वावधान में केन्द्रीय कारागार नैनी महिला बैरक में महिला उत्पीड़न एवं उनके अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता व चंंद्रमणि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद द्वारा की गयी और जेल में बंदी महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। महिला बन्दीयों को मूल कर्तव्यों, घरेलू हिंसा पर महिलाओं को विधिक जानकारी दी गयी। इस दौरान महिला बन्दीयों से उनकी व्यवहारिक समस्याओं की जानकारी ली गयी। इस अवसर पर अल कौसर सोसायटी की अध्यक्ष सुश्री नाजिया नफीस ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और कहा कि वह अपना अधिकार तभी हासिल कर सकेगी जब उन्हें अपने अधिकार की जानकारी होगी। इस अवसर पर उमाशंकर चतुर्वेदी पैनल अधिवक्ता द्वारा महिलाओं को विधिक साक्षरता पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। जेलर श्री वीरेन्द्र त्रिवेदी द्वारा महिला बन्दीओं को विधिक जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर जेल विजिटर अधिवक्ता श्री देवेश शुक्ला, डिप्टी जेलर-अभय शुक्ला, नितीश राणा कर्मचारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहााबद इत्यादि उपस्थित रहे।               


मेले की शीघ्र तैयारियों को लेकर सौंपा ज्ञापन

माघ मेले की शीघ्र तैयारियों को लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष  गणेश केसरवानी को सौंपा ज्ञापन


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। भाजपा भारद्वाज मंडल के द्वारा माघ मेले की शीघ्र तैयारी कराने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी को ज्ञापन सौंपते हुए महासभा के पदाधिकारी  राजेश पाठक ने विभिन्न विषयों पर अवगत कराते हुए कहा कि कोविड-19 की महामारी को देखते हुए माघ मेले की तैयारी शीघ्र से शीघ्र प्रशासन के द्वारा किया जाए। क्योंकि शासन के द्वारा आए हुए आदेश के अनुरूप जिला प्रशासन की ओर से कोई शीघ्रता नहीं दिखाई दी जा रही है। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि माघ मेला का पावन पर्व भारतीय संस्कृति और सभ्यता का अनोखा संगम है। जिसकी तैयारियों को लेकर प्रदेश सरकार कोविड-19 महामारी  को देखते हुए माघ मेला कराने के लिए उत्साहित है और इस ओर आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे हैं और आगे कहा कि निश्चित रूप से आपकी मांग उचित है। जिसे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शीघ्र से शीघ्र कराने की कृपा करें। इस अवसर पर राजेश पाठक, सुभाष वैश्य, राजेश केसरवानी, अमन कुमार, भरत निषाद, राघवेंद्र सिंह , विवेक अग्रवाल, अमर सिंह, शिव मोहन गुप्ता, देवेंद्र सिंह, मनीष केसरवानी, श्याम प्रकाश पांडे, मुकेश लारा, बृजेश श्रीवास्तव, आलोक वैश्य, रितेश केसरवानी, अजय अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।           


हापुड़ः बैंक में गए 2 व्यक्तियों की जेब साफ

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार 


बैंक से पैसे निकालने गए दो व्यक्तियों के जेब से 60 हजार ले उड़े झपट्टा मार चोर


हापुड़। गांव से पीएनबी बैंक में पैसे निकालने आए दो व्यक्तियों के एक व्यक्ति की जेब से 60,000 ले उड़े झपट्टा मार चोर दोनों व्यक्तियों ने 35- 35 हजार रुपए निकाले थे। पीएनबी बैंक से तकादा निपटाने के लिए दोनों के 70000 एक ही व्यक्ति ने रख लिए थे। अपनी जेब में एक जेब में 60 हजार दूसरी में 10 हजार बाहर आकर देखा तो 60,000 हुए गायब देखकर होश उड़े। बैंक की लापरवाही भी आई सामने व्यक्तियों द्वारा बैंक मैनेजर से शिकायत करने के बाद बैंक मैनेजर ने किए अपने कैमरे चालू वरना चल रहे थे। राम भरोसे बैंक के कैमरो में घटना कैद नहीं होने पर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का आक्रोष, काफी संख्या में एकत्रित होकर थाने पहुंचे किसान यूनियन के कार्यकर्ता और किसान यूनियन के कोषाध्यक्ष परमानंद शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शर्मा अपने कार्यकर्ता के साथ लिख रहे हैं, तहरीर धौलाना थाने का मामला।                 


मशहूर अभिनेत्री सड़क पर बेच रही कपड़े

मशहूर छालीवुड अभिनेत्री सड़क पर बेच रही कपड़े कोरोना काल में आर्थिक तंगी से बुरा हाल, परिवार में कमाने वाली वह एक मात्र…


रायपुर। छालीवुड फिल्म अभिनेत्री उपासना वैष्णव ने कोरोना की मार से उभरने के लिए अभिनय छोड़ धमधा नाका के पास सिकोला भाटा बाजार में सड़क पर कपड़े की दुकान लगी ली है। उपासना ‘झन भूलो माँ बाप ल’, ‘मया’, ‘आई लव यू’, हंस झन पगली फंस जबे’ और ‘वेब सीरिज चमन बाहर’ जैसी डेढ़ सौ से अधिक सुपरहिट फिल्मों में माँ और भाभी का किरदार निभा चुकी है। लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद उपासना वैष्णव बेरोजगारी और आर्थिक तंगी के मार से गुजर रही थी, परिवार चलाने वाली वह घर में एकलौती है, जिसके सामने हर रोज नई चुनौतियां थी। लेकिन उपासना हार मानने वालों में से नहीं थी और हालात के आगे मजबूती से खड़े होकर अब कपड़े की दुकान खोली है। उपासना बताती है कि उन्हें कपड़े की दुकान खोले 12 दिन हो गए हैं, जहां वह बड़ों और बच्चों के कपड़ा रखती है। उनका कहना है कि सामने दिवाली है और पिछले 8 महीने से कोरोना काल में काम बंद है। घर की आर्थिक परिस्थिति ठीक नहीं है, इसलिए उन्होंने कपड़े की दुकान खोली है। उम्मीद है दिवाली में उनकी अच्छी आमदनी हो जाएगी। उपासना आगे बताती हैं कि उनके पति करीब छः साल से बीमार रहते हैं, इस वजह से उनका काम छूट गया है। उपासना अपने बड़े बेटे को पहले ही सड़क दुर्घटना में गंवा चुकी है। वह दुनिया में होता तो घर की स्थिति सुधारने में मदद करता। छोटा बेटा अभी कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है, जिसके पढ़ाई का खर्च भी है। पति के दवाई का खर्च, घर चलाने का खर्च यह सब के वहन के लिए उन्होंने छोटे से कपड़े की दुकान खोली है। बता दें छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में कोरोना का संक्रमण इस कदर हावी हुआ कि फिल्म कलाकार आर्थिक संकट के दौर से गुजरने लगे है और अब इससे उभरने के लिए फिल्मी कलाकार अभिनय को छोड़कर अन्य पेशे से अपने परिवार के भरन-पोषण के लिए पैसे जुटाने में लगे हुए।             


साइकिल से ऑफिस जा रहे हैं कैबिनेट मंत्री

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा इन दिनों साइकिल से ऑफिस जा रहे


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने स्वच्छ पर्यावरण के अभियान को बढ़ावा देने के लिए अब साइकल से अपने कार्यालय जाना शुरू कर दिया है। इतना ही बुधवार को निरीक्षण करने के लिए बांग्ला बाजार और आशियाना इलाकों में पॉवर सब-सेंटर्स तक भी वे साइकल से ही गए।
उन्होंने उपभोक्ताओं से मुलाकात की और बिजली व्यवस्था में सुधार करने के बारे में फीडबैक लिया। मंत्री ने उपभोक्ताओं से कहा कि वे बिजली संबंधी समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपना लंबित बकाया भी चुकाएं। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा इन दिनों साइकिल से ऑफिस जा रहे हैं।उन्होंने लोगों से भी यही अपील की है कि वे भी साइकिल से ऑफिस जाएं।               


भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों की खुली पोल

भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों की खुली पोल: सेक्स रैकेट चलने वालों से लेते थे बंधी मंथली


अलवर। राज्स्थान में एक बार फिर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। दरअसल, अलवर जिले के नीमराना में थानाधिकारी हरदयाल और कांस्टेबल हवासिंह को अपराधियो से सांठगांठ तथा उन्हें संरक्षण देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 28 अक्टूबर पुलिस उपाधीक्षक नीमराना लोकेश मीणा ने एसपी के निर्देश पर नीमराना जापानी औद्योगिक क्षेत्र स्थित यादव गेस्ट हाउस पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। इस दौरान पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वालों का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने गेस्ट हाउस से बंगाल से भाड़े पर लाई गईं दो लड़कियों, ग्राहकों और गेस्ट हाउस संचालक को गिरफ्तार किया था। बताया गया है कि इन लोगों से पूछताछ में नीमराना पुलिस थाने में कांस्टेबल के जरिये मंथली वसूलने और पुलिस के संरक्षण में सेक्स रैकेट चलवाने की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा, एसपी की ओर से करवाई गई जांच में शराब एवं दूध माफिया से मंथली वसूलने की पुख्ता जानकारी मिली थी। इसके बाद भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने नीमराणा थाना प्रभारी और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सेक्स रैकेट पर कार्रवाई करने के लिए पहले भिवाड़ी एसपी जोशी ने थाना प्रभारी को भेजा था। हालांकि, मिली-भगत होने के कारण सूचना पहले ही लीक हो गई थी, जिसके कारण एसपी को छापेमारी में भी कुछ नहीं मिला था। इसके बाद एसपी जोशी ने डीएसपी लोकेश मीणा के जरिये गोपनीय दबिश दी तो पोल खुल गई।             


'वीएसएचओआरएडीएस' हथियार विकसित किया

'वीएसएचओआरएडीएस' हथियार विकसित किया  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। भारत अपनी ताकत का पूरी दुनिया में लोहा मनवा रहा हैं। कई रिपोर्ट ये बतल...