शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

बारिश के कारण सड़कों पर लग रहे जाम

आरा। जिला मुख्यालय से बाइपास तक शुक्रवार को सड़कों पर महाजाम से लोग परेशान रहें। जाम के कारण बाईपास पर वाहनों की कतार लग गई। महाजाम से छ़ूटकारा की उम्मीद में कई बाइक और छोटी वाहन वालों के बीच बार-बार नोक-झोंक होती रही। जिलाधिकारी द्वारा विगत माह सड़क जाम से निजात के लिए यातायात डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम का असर दूर-दूर तक नहीं दिखाई पड़ा।


गोढ़ना रोड, बिहारी मिल रोड, जीरो माईल समेत कई सड़कों की हालत बुरी तरह खराब है। एक वर्ष से इस जर्जर सड़क पर जलजमाव कायम है। व्यवसायियों और मुहल्लेवासियों के विरोध आंदोलन के बाद डीएम के सख्त आदेश पर कुछ ईंट के बड़े-बड़े टुकड़ों से जर्जर सड़क को पाटने की असफल कोशिश की गई लेकिन इस सड़क की बदहाली कम नहीं हुई। इन सड़कों पर अक्सर वाहनों के पलटने या फसने से जाम की स्थिति बनी रहती है।               


एसडीएम से मिला शिष्टमंडल, चेतावनी

अल्मोड़ा : तूल पकड़ रहा अस्पताल में गर्भवती की मौत का मामला, एडीएम से मिला शिष्टमंडल, 30 से धरने की चेतावनी


अल्मोड़ा। गत दिनों जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हुई गर्भवती की मौत पर अब तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से जन सामान्य में रोष बना हुआ है। समाजसेवी मनोज बिष्ट भय्यू के नेतृत्व में तमाम संगठनों से जुड़े लोगों ने आज एडीएम डीएल फिरमाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर 30 सितंबर से पुन: आंदोलन की चेतावनी दी।
ज्ञापन में कहा गया है कि गत दिनों एक गर्भवती महिला सांस संबंधी दिक्कत के चलते उपचार हेतु अस्पताल आई थी, लेकिन उसे कोरोना जांच के लिए एक अस्पताल से दूसरे में दौड़ाया जाता रहा। जब तक उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई उसकी उपचार के अभाव में मौत हो गई। इस मुद्दे को लेकर गत दिनों चौघानपाटा में धरना—प्रदर्शन भी किया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जाने चाहिए। जिस पर एडीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए दोषियों को सजा दी जायेगी। जिस पर शिष्टमंडल ने कहा कि यदि पीड़ित परिवार को इंसाफ नही मिला तो 30 अगस्त से धरना शुरू कर दिया जायेगा। एडीएम से मुलाकात करने वाले शिष्टमंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता केवल सती, उप सचिव बार एसोसिएशन दीप चंद्र जोशी, मनोज सनवाल, आशुतोष पवारं, मोहित मिश्रा, पूर्व व्यापार मंडल सचिव दीप चंद्र जोशी, पूर्व सैनिक शिवराज माहरा आदि शामिल थे।           


अयोध्याः युवतियों ने मंदिर में रचाई शादी

अयोध्या: प्यार में पड़ीं दो युवतियों ने मंदिर में रचाई शादी।


अयोध्या। दो समलैंगिक युवतियों ने मंदिर में शादी रचा ली और अब मामला थाने पहुंचा है। एक युवती अयोध्या की रहने वाली है तो दूसरी कानपुर की। रिश्तेदारी के जरिए दोनों युवतियां एक दूसरे के करीब आईं और दोनों में प्रेम हो गया।
मोहब्बत का अंजाम यह कि दोनों ने परिवार से बगावत करके कानपुर के ही एक मंदिर में शादी रचा ली। यही नहीं अयोध्या की युवती अपने कानपुर की पत्नी को लेकर अयोध्या आवास पहुंच गई। जिसके बाद परिवार में हंगामा हो गया और मामला थाने पहुंच गया। अयोध्या की युवती वर्षा लड़के के वेश में रहती है।
मामला कोतवाली नगर के साहबगंज बालदा का है जहां की युवती वर्षा रिश्तेदारी में कानपुर जाती थी जहां से उसका संपर्क कानपुर की रहने वाली युवती एकता से हो गया। दोनों व्हाट्सएप फेसबुक पर एक दूसरे से बात करने लगे और मोहब्बत कर बैठे। आखिर में एक दिन ऐसा भी आया जब अयोध्या की युवती वर्षा कानपुर पहुंच गई और दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली।
यही नहीं अब दोनों युवतियां अयोध्या पहुंच चुकी हैं और मामला कोतवाली नगर में। पुलिस अब दोनों बालिग युवतियों का अदालत में धारा 164 का बयान दर्ज कराएगी। इस अजीबोगरीब रिश्ते को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं और समलैंगिक विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है।             


जयपुर में भिखारियों को मिलेगा काम

जयपुर में भिखारियों को पुलिस दिलाएगी काम, सर्वे किया तो 5 पोस्‍ट ग्रेज्‍युऐट, 237 साक्षर निकले।
जयपुर। भीख मांग कर गुजारा कर रहे भिखारियों को पुलिस काम दिलाएगी। इसके लिए जयपुर पुलिस ने सर्वे कर इनकी प्रोफाईल तैयार की है। सर्वे में 1162 भिखारी सामने आए हैं। जिनमें से पांच तो स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त हैं। जयपुर देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में गिना जाता है और यहां भिखारी बड़ी समस्या है। इसी को देखते हुए जयपुर को भिखारी मुक्त करने और यहाँ के भिखारियों को किसी न किसी काम से जोड़ने का फैसला किया गया है। इसके लिए भिखारियों नक सर्वे करवा कर उनकी पूरी प्रोफाइल तैयार की गई है। अब इनके पुनर्वास का काम शुरू किया गया है। प्रोफाइल तैयार करने के लिए भिखारियों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आयु, लिंग, स्किल जैसे 26 बिंदु तय किए गए थे।प्रोफाइल तैयार होने पर सामने आया कि सर्वे में सामने आये 1162 भिखारियों में से 237 पढ़ना लिखना जानते हैंं। इनमे से 2 के पास कला और वाणिज्य संकाय में स्नातकोत्तर डिग्री है, वहीं तीन कला संकाय में स्नातक हैं। अन्य में 193 कक्षा एक।से 12 तक पढ़े हुए है तथा 39 साक्षर हैं। वहीं 231 बेलदारी का काम जानते हैं तो 103 मजदूरी कर सकते हैं। शेष में से कुछ केटरिंग का, कबाड़ी, होटल झाडू पोंछा , चौकीदारी और सफाई का काम जानते हैं। कुल भिखारियों में से 117 कोई भी काम करने के लिए तैयार हैं जबकि 160 भिखारी ऐसे भी हैं जो कोई काम नहीं करना चाहते हैं। उचच शिक्षा प्राप्त भिखारी में से दो 50 से 55 साल, दो 32 से 35 साल और एक 65 साल की उम्र के है। ये किसी भी तरह का काम करने के लिए तैयार हैं। चिन्हित अनपढ़ भिखारियों में से 27 ने पढ़ने की इच्छा भी जताई है। सबसे ज्यादा 809 भिखारी राजस्थान से ही हैं।


राजस्थान के अलावा 63 उत्तरप्रदेश से और बाकी मध्यप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से हैं। इनमें 939 पुरुष और 223 महिलाएं हैं। स्वास्थ्य के हिसाब से 150 दिव्यांग हैं। आयु के हिसाब से इनमें 52 भिखारी 10 वर्ष तक की आयु के हैं वहीं 80 भिखारी 11 से 20 वर्ष यानी किशोरावस्था के भी है। वहीं 20 ऐसे है जो 70 वर्ष से ज्यादा की उम्र के हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अब इन्हें इनकी काबिलियत के हिसाब से काम दिलाया जाएगा। इसके लिये समाज कल्याण विभाग, जिला प्रशासन और एनजीओ की भी अब सहायता ली जाएगी।                   


आकार देने के लिए काम कर रही सरकार

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय तीनों सेनाओं के बीच सामंजस्य के व्यापक सिद्धांत के तहत नयी वायु रक्षा कमान की स्थापना के संदर्भ में अक्टूबर में घोषणा कर सकता है। इस मामले से जुड़े लोगों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नयी वायु रक्षा कमान भारतीय सेना की मिसाइलों जैसी कुछ परिसंपत्तियों को संभालेगी। तीनों सेनाओं (थल सेना, वायु सेना और नौ सेना) के बीच जुड़ाव पर ध्यान केंद्रित करते हुए नयी वायु रक्षा कमान की रूपरेखा तैयार करने के लिए इस साल एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया था।
यह पहल सभी मौजूदा सैन्य कमानों को भविष्य की सभी सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निपटने में मदद के लिए नये सिरे से डिजाइन करने के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के कार्यक्षेत्र का हिस्सा है।           


दिल्ली में भारी बारिश का कहर जारी

नई दिल्ली. दिल्ली के कई हिस्सों में आज या शुक्रवार को बारिश हुई। जिसके कारण कई इलाकों में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, तो कई इलाकों में भारी बारिश के बाद सड़कों की हालत गड़बड़ा गई है। राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है, जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनपथ और मिंटो ब्रिज सहित कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया है।


इस बीच, मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि बारिश की प्रक्रिया जारी रहेगी। ऐसे में दिल्ली का तापमान और गिर सकता है। मौसम विभाग ने बादल छाने और मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। विभाग के अनुसार, राजधानी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।               


यूपीः धूप में बारिश से गिरा तापमान

कानपुर। शहर में कोई भी दिन ऐसा नहीं जा रहा है कि बारिश न हो। बारिश दिन या रात में कभी दस से पंद्रह मिनट तो कभी झमाझम होने से मौसम में बदलाव बना हुआ है। शुक्रवार को भी सुबह से छाए बादल दोपहर बाद खिली धूप में रिमझिम बरसे। हालांकि गर्मी से खास राहत नहीं मिली लेकिन तापमान में गिरावट जरूर आ गई। मौसम के इस उतार चढ़ाव से बनने वाले निम्न वायु दाब की वजह से फिलहाल तेज बारिश के आसार बने हुए हैं।


यूपी के मध्य भाग में बारिश के आसार


शुक्रवार की सुबह से निकली धूप और अासमान में बादलों की लुकाछिपी का खेल चल रहा था। दोपहर बाद शहर के कुछ क्षेत्रों में करीब दस मिनट तक रिमझिम बारिश कर बादल उड़ गए, हालांकि अधिकांश क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई।             


अमेरिका: आज मनाया जाएगा 'स्वतंत्रता दिवस'

अमेरिका: आज मनाया जाएगा 'स्वतंत्रता दिवस'  अखिलेश पांडेय  वाशिंगटन डीसी। अमेरिका, जिसे आज दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाता है। क्...