बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

3 बच्चे समेत, 5 लोगों के मिले शव

नई दिल्ली। दिल्ली के भजनपुरा इलाके के सी ब्लॉक में बुधवार को एक घर से 5 शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतकों में पति-पत्नी और 3 बच्चे हैं। पति ई-रिक्शा चलाता था। सभी लाशें करीब एक हफ्ते पुरानी हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बुधवार को 11:30 बजे पुलिस को घटना की जानकारी मिली। इसके बाद जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद मिला। हालांकि पीछे का दरवाजा अंदर से बंद था। घर से बदबू आ रही थी। दरवाजा तोड़कर पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई तो पांचों शव मिले। शवों की पहचान शंभूनाथ (43), उसकी पत्नी सुनीता (38), बेटी कविता (16), बेटा सचिन (14) और एक छोटा बेटा साथ में रहते थे।


कोरोना की आशंका ने किसान की ली जान

नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1 हजार से अधिक पहुंच गई है। कोरोना का भय लोगों के मन में इस कदर बस गया है कि लोग डर के मारे लोग अब आत्महत्या करने लगे हैं। दरअसल, आंध्र प्रदेश के चित्तूर में एक शख्स के मन में कोरोना वायरस का खौफ इस कदर बैठा कि उसने आत्महत्या ही कर ली।
चित्तूर जिले के एक शख्स ने मंगलवार को इस वजह से आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसे डर था कि वह शायद कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका है। 50 साल के मृतक का शव मां की कब्र के पास स्थित पेड़ से लटका मिला। उसके परिवार ने कहा कि उसे खतरनाक कोरोना वायरस से संक्रमित होने का डर था, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया। मृतक चित्तूर जिले के थोट्टमबेडू गांव के सेशमानायडू कंदृगा का किसान था।
मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता 1 फरवरी से सर्दी-बुखार से पीड़ित थे। 5 फरवरी को वह रुइया अस्पताल गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें कहा था कि वह यूरिनरी ट्रैक्ट संक्रमण से भी पीड़ित हैं। डॉक्टरों ने उन्हें दवा दी और सर्दी-जुकाम किसी को न फैले इसके लिए उन्हें मास्क पहनने को कहा। बेटे ने आगे कहा कि जब दवा खाने के बाद भी बुखार और सर्दी से निजात नहीं मिला तो उनका झल्लाना शुरू हो गया। उन्हें लगा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। बेटे ने कहा कि मेरे पिता को डर था कि यह वायरस कहीं हम लोगों तक न पहुंच जाए। इसलिए उन्होंने हमें बचाने के लिए खुद फांसी लगा ली। बता देंकि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है।


'मिशन 500' के तहत नि:शुल्क कोचिंग

प्रदीप गुप्ता


कवर्धा। कबीरधाम जिला पुलिस ने मिशन 500 शुरू किया है, जिसके जरिए जिले भर के चयनित युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग से लेकर सेना में जाने के लिए शारीरिक तौर पर तैयार किया जा रहा है। पुलिस विभाग की इस पहल से अब तक 200 से ज्यादा युवा शासकीय नौकरी हासिल कर चुके हैं। यह मिशन जिले के युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। पुलिस विभाग की इस पहल के बारे में जानकारी मिलने पर अन्य जिलों से भी युवा इस प्रशिक्षण में शामिल होने पहुंच रहे हैं। अब तक अंबिकापुर, दुर्ग, बलौदा बाजार, बिलासपुर, मुंगेली जिला से भी युवा शामिल होकर प्रशिक्षण का लाभ ले रहे हैं। पुलिस विभाग ने इससे पहले भी नक्सल प्रभावित इलाकों के युवक-युवतियों को साल भर तक नि:शुल्क शारीरिक व लिखित परीक्षा के लिए प्रशिक्षण दे रहे थे, ताकि वनांचल के युवा रोजगार से जुड़ सकें।


500 युवक-युवतियों को शासकीय नौकरी के लिए तैयार जिला पुलिस के मिशन 500 के जरिये 200 से अधिक युवक सीआरपीएफ, आर्मी, सीएएफ, वन विभाग, एयरफोर्स में भर्ती हो चुके है। इस मिशन के अंतर्गत सुबह व शाम के समय जहां चयनित युवकों को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है, वहीं दो अलग-अलग पालियों में सामान्य ज्ञान की कोचिंग भी दी जाती है। इसके लिए शहर के ही आउटडोर स्टेडियम में शारीरिक रूप से तैयारी कराई जा रही है, साथ ही कोचिंग भी नि:शुल्क दिया जा रहा है।


कोचिंग में अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों की टीम के द्वारा क्लास लिया जाता है, साथ ही समय-समय पर जिले में पीएससी व यूपीएससी से चयनित अधिकारी भी पहुंचकर कोचिंग में समय देते हुए युवाओं को परीक्षा की तैयारियां करा रहे हैं। पुलिस विभाग की मिशन 500 का सबसे ज्यादा लाभ  जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को हो रहा है, क्योंकि पढे़-लिखे होने के बाद भी नौकरी के लिए भटकना पड़ता था, साथ ही कैसे तैयारी करें इस पर भी चिंता सताती रहती थी।


कबीरधाम पुलिस अधीक्षक लाल उमेद का कहना है कि पुलिस के द्वारा एक पोस्ट एकेडमी कोचिंग चलाया जा रहा है। मिशन 500 यानी इसके पीछे 500 युवक-युवतियों को शासकीय सेवा में लगाया जाए। अब तक के 125 लोगों को शासकीय नौकरी लगा चुके है। ज्यादातर जिले के वनांचल इलाके के बच्चों को कोचिंग दे रहे। चाहे इंडोर में या आउटडोर ग्रांउड में सभी बच्चों को फोर्स की तैयारी करा रहे हैं। हमे उम्मीद है मिशन 500 का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।


नाबालिक विवाहिता प्रेमी के साथ फरार

पीडिता की दादी के मुताबिक विवाहिता की उम्र 18 वर्ष से भी कम 
मनचले आशिक से परेशान होकर ही कम उम्र में की गई थी विवाहिता की शादी 
अरविंद सिसौदिया
नानौता। नाबालिग विवाहिता को उसका प्रेमी लेकर फरार हो गया। विवाहिता की दादी द्वारा जब आरोपी पक्ष को उलाहना दिया गया तो उन्होनें जान से मारने की धमकी दे डाली। पीडित दादी ने इस मामले में थाने पर तहरीर देकर आरोपी प्रेमी व परिजनों के खिलाफ तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। नगर के देवबंद रोड निवासी एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके पुत्र व पुत्रवधु की कई वर्षो पूर्व मौत हो चुकी है। जिसके बाद अपने एक पौत्र व पौत्री का पालन पोषण दादी द्वारा किया गया। पीडिता दोनो बच्चों की दादी का आरोप है कि उसके मुहल्ले में ही रहने वाला एक मनचला युवक अक्सर उसकी पौत्री के साथ छेडछाड व परेशान करहता था। मनचले की हरकतों से परेशान होकर पीडित दादी द्वारा पौत्री का विवाह कम उम्र यानि 18 वर्ष से पूर्व ही कर दिया गया था। पीडित दादी का आरोप है कि आरोपी प्रेमी युवक उसकी नाबालिग पौत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस संबध में जब पीडिता दादी द्वारा जब उसकी पौत्री को वापस करने के लिए आरोपी के परिजनों के घर जाकर उलाहना दिया। तो आरोपी के परिजनों द्वारा उसे व पौत्र को जान से मारने की धमकी दे डाली। पीडिता ने थाने पर तहरीर देकर उसकी पौत्री को वापस दिलवाएं जाने व आरोपी पक्ष के खिलाफ कारवाई की मांग की है।


सकते में शीर्ष नेतृत्व, होगी समीक्षा बैठक

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की करारी हार हुई है। इस हार से भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सकते में है। पूरे दमखम और केंद्रीय नेतृत्व की पूरी फौज चुनावी समर में झोंकने के बावजूद भाजपा को महज 8 सीटों पर जीत मिली। पार्टी की करारी हार के बाद अब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हार की समीक्षा के लिए बुधवार शाम 5 बजे महासचिवों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। 
भाजपा के दोनों दिग्गज नेता पार्टी की हार की समीक्षा करेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी हार हुई है। लगभग 21 दिनों तक चले आक्रामक प्रचार के बावजूद दिल्ली में पार्टी की नैया डूब गई। भाजपा ने चुनाव के दौरान पार्टी के सभी दिग्गज नेताओं को उतार दिया था। केंद्रीय मंत्री दिल्ली में पद यात्रा कर रहे थे, तो खुद गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली की गलियों में कई रैलियां की फिर भी पार्टी के नेता हार गए। भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान शाहीन बाग, अनुच्छेद 370, नागरिकता कानून, राम मंदिर जैसे मुद्दों का जिक्र किया लेकिन पार्टी को हार मिली।
चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हार स्वीकार कर ली है। जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा इस जनादेश को स्वीकारते हुए रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और प्रदेश के विकास से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी।दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरन शाहीनबाग का मुद्दा भी छाया रहा। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य छोटे से लेकर बड़े नेता हर रैली और सभाओं में शाहीनबाग का मुद्दा उछालते रहे। बैठक में राष्ट्रवाद बनाम फ्री देने की रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक में रणनीतिक चूक पर भी विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है।


कश्मीर दौरे पर राजपूतों का दूसरा दल

श्रीनगर (एजेंसी)। विदेशी राजदूतों का दूसरा दल आज जम्मू एवं कश्मीर का दौरा करेगा। इससे एक महीने पहले ही राजदूतों के प्रतिनिधियों के एक दल ने केंद्र शासित प्रदेश का दौरा किया था। ये प्रतिनिधिमंडल यूरोपीय संघ के जर्मनी, फ्रांस, चेक गणराज्य, पोलैंड, बुल्गारिया और हंगरी से हैं और ये बुधवार को श्रीनगर तथा गुरुवार को जम्मू में रहेंगे। सूत्रों ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल को सेना के शीर्ष कमांडर कश्मीर में सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी देंगे।श्रीनगर और जम्मू प्रवास के दौरान विदेशी प्रतिनिधिमंडल व्यापारिक प्रतिनिधियों और अन्य लोगों से भी मिल सकता है। 
प्रतिनिधिमंडल जम्मू में उपराज्यपाल जी.सी. मुर्मू से भी मुलाकात करेगा। इस दौरे से कुछ दिन पहले ही जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों- उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) लगाया गया था। प्रतिनिधिमंडल जिस होटल में ठहरेगा, उसके आसपास और पूरे श्रीनगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


16 फरवरी को लेंगे सीएम पद की शपथ

नई दिल्ली। दिल्ली के चुनावी रण में आम आदमी पार्टी एक बार फिर विजेता बनकर उभरी है। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आप ने लगातार दूसरी बार इतिहास रचा है और विरोधियों को जीत की आंधी में उड़ा दिया।


मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के आए नतीजों में आप ने 70 में से 62 सीटें जीती हैं, जबकि भाजपा सिर्फ 8 सीटों पर सिमट गई। 2015 की तरह इस बार भी कांग्रेस शून्य पर रही। आम आदमी पार्टी (आप) की जीत के साथ मंत्रिमंडल के सदस्यों के नाम पर चर्चा शुरू हो गई है। 16 फरवरी को रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल शपथ ग्रहण कर सकते हैं। इस बार वह लगातार तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाने जा रहे हैं। वहीं मंत्रीमंडल में मनीष सिसोदिया, आतिशी, राघव चड्ढा जैसे नामों को शामिल करने की चर्चा चल रही है। 


उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकाल करने के बाद अरविंद केजरीवाल अपने आवास वापस लौट गए हैं। यहां वो कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करेंगे। बैठक में हिस्सा लेने के लिए केजरीवाल के आवास पर पहले से ही आप के सभी विजेता विधायक पहुंचे हुए हैं।


नवरात्रि का तीसरा दिन मां 'चंद्रघंटा' को समर्पित

नवरात्रि का तीसरा दिन मां 'चंद्रघंटा' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  हिंदू धर्म में, चंद्रघंटा देवी महादेवी का तीसरा नवदुर्गा रूप है।...