शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

रूस ने परमाणु बम का जारी किया विडियों

मास्को। रूस ने दुनिया के सबसे बड़े परमाणु परीक्षण का 59 साल पुराना वीडियो जारी किया है। 30 अक्तूबर 1961 को किए इस परीक्षण में एटम बम की ताकत अमेरिका द्वारा हिरोशिमा पर किए गए परमाणु धमाके से भी 3,333 गुना ज्यादा रही। शीतयुद्ध के वक्त सोवियत संघ द्वारा टेस्ट किए गए ‘इवान’ नामक इस परमाणु बम की ताकत दुनिया में अब तक हुए सभी एटमी धमाकों में सबसे ज्यादा शक्तिशाली है।


करीब 50 मेगाटन के इस खतरनाक एटम बम का परीक्षण रूसी आर्कटिक (बैरंट) सागर में किया गया था जो पांच करोड़ टन परंपरागत धमाकों के बराबर ताकत से फटा था। इस परमाणु बम को रूसी विमान ने आर्कटिक समुद्र में नोवाया जेमल्या के ऊपर बर्फ में गिराया था। इस परमाणु बम के बारे में पश्चिमी दुनिया को पता चला तो इसका नाम ‘त्सार बांबा’ कर दिया गया। 20 अगस्त को रूस के रोस्तम स्टेट अटॉमिक एनर्जी कॉर्पोरेशन ने अपने यूट्यूब चैनल पर 30 मिनट की डॉक्यूमेंट्री जारी की है।                     


फ्रांस में दोबारा बढ़ा कोरोना 'संक्रमण'

पेरिस। फ्रांसीसी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जहां से दूसरी बार लॉकडाउन हटाया गया है वहां नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा कुछ ऐसे क्षेत्र भी सामने आए हैं, अब भी देश में उच्च जोखिम वाले केंद्र बने हुए हैं। मंत्रालय ने बताया कि अप्रैल के बाद कुछ इलाकों में मामले तेजी से बढ़े हैं और यदि जरूरत पड़ी तो इन इलाकों में दोबारा लॉकडाउन लगाया जाएगा।
इसी तरह लैटिन अमेरिकी देशों में संक्रमण अभी भी कम नहीं हुआ है। अमेरिका में जहां 60.01 लाख संक्रमितों के बीच 1.83 लाख से ज्यादा की मौत हो चुकी हैं। वहीं ब्राजील में 37.22 मामले संक्रमण के हैं जिनमें 1.17 लाख से ज्यादा की मौत हो चुकी है।

यूरोप : संक्रमण की दूसरी लहर

यूरोपीय देश संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं। जहां स्पेन में 3,594 नए मामले 24 घंटे में सामने आए वहीं ब्रिटेन के हैल्थ केयर केंद्रों में भी मामले बढ़े हैं। मैड्रिड में स्वास्थ्य अफसरों की बैठक में वैक्सीन के काम की समीक्षा के अलावा हालिया तौर पर उपलब्ध दवाओं के बारे में विचार होना है। स्पेन, फ्रांस और जर्मनी में लॉकडाउन हटाने के बाद एक बार फिर मामले तेजी से बढ़े हैं।

दक्षिण कोरिया में 441 नए मामले

सियोल। दक्षिण कोरिया में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। 7 मार्च के बाद पहली बार देश में 441 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 18,265 तक पहुंच गई है। वहीं, अब तक 312 मरीजों की मौत हो चुकी है।

न्यूजीलैंड : फेस मास्क न लगाने पर जुर्माना

न्यूजीलैंड की जनता से मास्क पहनने की अपील करते हुए देश के स्वास्थ्य मंत्री क्रिस हिपकिन्स ने कहा है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 12 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए फेस मास्क अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर 22 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।           


वियतनाम खरीदेंगा खतरनाक मिसाइलें


बीजिंग/ नई दिल्ली। वियतनाम भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल खरीदना चाहता है। इसके लिए अब तक बाधा थी रूस की सहमति, क्योंकि इस मिसाइल को रूस और भारत ने मिलकर बनाया है। लेकिन अब रूस ने इस मिसाइल के निर्यात की अनुमति दे दी है। अब भारत की ये शानदार मिसाइल वियतनाम में तैनात हो सकेगी. इससे दक्षिण चीन सागर में चीन को थो़ड़ा संभलकर रहना होगा।




भारत के साथ रक्षा सहयोग में रूस ने दो बड़ी पहल की है।रूसी सरकार ने भारत के साथ मिलकर बनाई सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस को किसी तीसरे देश को निर्यात करने की अनुमति दे दी है। साथ ही, 100 रूसी रक्षा कंपनियों की सूची भी जारी की है जो भारत के साथ ब्रह्मोस जैसा प्रोजेक्ट शुरू करना चाहती हैं।           



रामचरितमानस की हस्तलिखित कृति विमोचन

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


श्रीराम चरित मानस की हस्त लिखित कृति का हुआ विमोचन


हनुमान बाबा की कृपा होने वाला ही रामचरित मानस लिख सकता है-प्रफुल्ल


हापुड़। नगर पालिका परिषद् के चेयरमेन प्रफुल्ल सारस्वत ने कहा कि रामायण अद्वितीय कृति गोस्वामी जी ने दी है। श्रीराम चरित मानस को छोटी कृति को लिखनें का अधिकार होता है जिस पर भगवान हनुमान की कृपा हो। हिन्दू राष्ट्र के लिए ऐसे ही सक्रिय रहे। चेयरमेन प्रफुल्ल सारस्वत मेरठ रोड़ स्थित कृषि इंटर कालेज में शिक्षक अजय मित्तल द्वारा एक अद्भभुत एवं अद्वितीय कृति ‘सूक्ष्तम हस्त -उत्कीर्णित एक -पृष्ठीय श्रीराम चरित मानस के विमोचन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि जिस पर श्रीराम की कृपा होती है वहीं यह काम कर सकता है। विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि यह हापुड़ जिलें के लिए गर्व का विषय है कि यह कृति लिखनें का सौभाग्य अजय जी को मिला।
सांसद प्रतिनिधि राजीव अग्रवाल व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन हरिराज चौधरी ने कहा कि श्रीराम चरित मानस एक छोटे से.शीशे पर लिखकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कर जिलें का नाम रोशन किया है। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डा.विकास अग्रवाल ने कहा कि अजय जी ने इस महान् कार्य को करके सबकों गौरवान्वित कर दिया।
इस अवसर पर शिक्षक अजय मित्तल, रश्मि मित्तल को विधायक, चेयरमैन व अन्य ने सम्मानित किया।            


बंधक बनाकर, जबरन शादी का आरोप

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद में एक नाबालिग युवक के फर्जी कागजात तैयार कर उसे बंधक बनाकर जबरन शादी करवानें का आरोप लगाते हुए एक महिला ने सुसरालवालों पर युवक को मुक्त करनें के लिए पांच लाख रुपये मांगनें का आरोप लगाते हुए बहू व सुसर सहित तीन पर मुकदमा दर्ज करवाया हैं।


अभी तक सुननें में आता था कि नाबालिग लड़की के फर्जी कागजात बनवाकर जबरन शादी करने की बात सामनें आती थी ,परन्तु जनपद में पहली बार गढ़मुक्तेश्वर के राजीव नगर निवासी एक महिला कमलेश देवी ने कोर्ट के माध्यम से दर्ज करवाई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके पोते नवीन नाबालिग था ,परन्तु इसी वर्ष साहिबाबाद निवासी गुड्डू चौधरी ने अपनी पुत्री की शादी उनके नाबालिग पोते को बंधक बनाकर जबरन करवा दी और उनके साथ मारपीट कर जबरन ले गए।


पीड़िता ने आरोप लगाया कि पोते की बहू और सुसर उसे वापस करनें को लेकर पांच लाख रूपयें की मांग कर रहे हैं और ना देनें पर जान से मारनें की धमकी दे रहें हैं।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर बहू,सुसर व एक अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं।                                   


महासमुंदः भूख-ठंड से 7 मवेशियों की मौत

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गायों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है किमौत भूख और ठंड से 7 मवेशियों की मौत हो गई है और 7 की हालत गंभीर है। मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक आमले में हड़कंप मच गया है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पशु विभाग की टीम मृत गायों का पीएम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।


मिली जानकारी के अनुसार मामला लभराखुर्द का है, जहां अस्थाई गौठान बनाकर लगभग 100 मवेशियों को रखा गया था। शु​क्रवार को गौठाने में रखे 7 मवेशियों की मौत हो गई और 7 मवेशियों की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पशु विभाग की टीम ने मृत गायों का पीएम किया है, जिसके बाद से बात सामने आई है कि मवेशियों की मौत ठण्ड व भूख हुई है। मामले को लेकर जनपद सीईओ ने सरपंच और सचिव को नोटिस जारी जवाब मांगा है।           


24 घंटे में 5 लोगों ने किया सुसाइड

नोएडा में 24 घंटे के भीतर 5 लोगों ने किया सुसाइड।


नोएडा। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच गौतम बुद्ध नगर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले में 24 घंटे के अंदर पांच लोगों ने आत्महत्या की है। पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या करने वाले सभी लोगों ने मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाया।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 122 स्थित परथला गांव में रहने वाले प्रशांत वर्मा (25 वर्ष) ने गुरुवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रशांत वर्मा एक कंपनी में काम करते थे और काफी दिनों से डिप्रेशन में थे। वहीं, थाना बादलपुर क्षेत्र के राज एनक्लेव में रहने वाले सुनील ने भी गुरुवार रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आत्महत्या के मामलों की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, तीसरा मामला थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में रहने वाले संजय दीघा (28 वर्ष) का है, जिसने बुधवार को अपने घर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। थाना सूरजपुर क्षेत्र के ही एवीजी हाइट के पास कपिल चौधरी नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के रहने वाले सत्येंद्र पटेल ने भी गुरुवार रात आत्महत्या कर ली। पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है।
आठ साल के बच्चे की संदिग्ध अवस्था में मौत
उधर, थाना फेस-2 क्षेत्र में आठ साल के बच्चे सुनील सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला भी सामने आया है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।           


दुनिया का बेहतरीन तेज 'गेंदबाज' है बुमराह

दुनिया का बेहतरीन तेज 'गेंदबाज' है बुमराह  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव क्रिकेट से संन्यास के बाद अब कमेंटे...