शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

जय रघुराज से गूंज उठा कौशांबी

जय जनसत्ता जय रघुराज से गूंज उठा कौशांबी


लोकसभा कौशांबी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार ने किया नामांकनराष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया रहे मौजूदराजाभैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को मिल रहा प्रचंड बहुमतविपक्षी दलों में है बौखलाहट, संसदीय क्षेत्र कौशांबी की जनता की मिल रही है जनसत्ता दल पार्टी को अपार समर्थनराष्ट्रीय अध्यक्ष राजाभैया के मौजूदगी में पूर्व सांसद प्रत्याशी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक शैलेंद्र कुमार ने शुक्रवार को किया नामांकनजिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव, प्रतिनिधि हरि ओम शंकर श्रीवास्तव, विधायक विनोद सरोज,प्रमुख हितेश प्रताप सिंह पंकज, प्रमुख संतोष सिंह प्रमुख बीएन सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शुक्ला बबलू,प्रधान राजू तिवारी,प्रधान दीपू सिंह, समाजसेवी राजेश तिवारी सोनी,लल्ला तिवारी पहिलेपार,कुंवर मुन्नू सिंह, समेत हजारों की संख्या में लोग रहे मौजूद !


रूपेंद्र शुक्ला 


बाइक सवार दो लोगों को कुचला

बाइक सवार दो लोगों को कुचला
रायगढ़ ! लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओ के कारण लोगों में काफी आक्रोश हैं पिछलें तीन दिनों में हुये तीन हादसों में चार लोगों की मौत हो चुकी हैं ताजा घटना कबीर चौक से उड़ीसा रोड़ के गांव झलमला की है जहां एक ट्रेलर ने आज बाईक सवार दो लोगों को कुचल दिया हैं जिसमें एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी हैं जबकी दूसरे की अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हुयी इस तरह की दर्दनाक घटना इस क्षैत्र में यह तीसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है। दोनो बाइक सवार झलमला गांव के रहने वाले थे। एक का नाम जय पटेल व दूसरे का नाम डमरूधर उर्फ मंथन बताया जा रहा है। इस घटना से ग्रामवासियों में काफी आक्रोश है व चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो गई थी किंतु रायगढ़ पुलिस के मौजूदगी की वजह से मामला ज्यादा तनाव ग्रस्त नही हो सका ।हादसे से गुस्साये लोगों ने चक्का जाम कर दिया हैं जूटमिल पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है और स्थिती पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रही हैं घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोष  !


रमेश universalexpress.page


लोकसभा चुनाव की अब तक की प्रमुख खबरें

लोकसभा चुनाव की अब तक की प्रमुख खबरे  


पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस-जेडीएस का एक मिशन, कमीशन  ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक के कोप्पल में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि ये दोनों ही पार्टियां जनता से कटी हुई और अपने परिवार से जुड़ी हुई हैं। इनकी प्राथमिकता खुद और परिवार का स्वार्थ ही है। 


मोदी की तरह सेना की कामयाबी का जिक्र करके कभी नहीं मांगूंगी वोट ! पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कुर्सियांग में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने सशस्त्र बलों पर बेहद गर्व है लेकिन मैं नरेंद्र मोदी की तरह सैनिकों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कभी वोट नहीं मांगूंगी। 


बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत ! केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को 'चौकीदार चोर है' कहे जाने को लेकर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। 


आजम खान बोले बजरंग अली ले लो जालिमों की बलि ! यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा "अली" और "बजरंग बली" को लेकर दिए बयान पर अब आजम खान ने पलटवार करते हुए कहा, 'अली और बजरंग बली में झगड़ा मत करवाओ। मैं इसके लिए एक नाम दिए देता हूं। बजरंग अली से मेरा दीन कमजोर नहीं होता। 


साक्षी महाराज बोले वोट दो नहीं तो अपने सारे पाप तुम्हें दे जाऊंगा ! उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा मैं सन्यासी हूं, आपके दरवाजे भीख मांगने आया हूं। अगर एक सन्यासी को मना किया तो इसमें आपका ही नुकसान है। 


मुस्लिम मतदाताओं को मेनका गांधी की चेतावनी भरी अपील ! केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सुलतानपुर में इशारों में मुस्लिम मतदाताओं को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिमों के समर्थन से जीतना चाहती हूं। अगर वह मुझे वोट नहीं करेंगे तो मैं उनकी सहायता नहीं करूंगी। 


स्मृति का पलटवार- जितना मेरा अपमान करोगे, उतनी ही कड़ी मेहनत करूंगी ! केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर कांग्रेस के हमले के बाद उन्होंने भी पलटवार किया है। 


 हरियाणा में सात पर जेजेपी और तीन पर लड़ेगी आप ! हरियाणा में आप और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के गठबंधन के बाद सीटों का बटवारा हो गया है। तीन सीटों पर आप और जेजेपी सात सीटों पर मैदान में प्रत्याशी उतारेगी। 


दिल्ली में आप से गठबंधन करना चाहती है कांग्रेस पर ! दिल्ली कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी पीसी चाको के एक बयान ने सारे कयासों पर विराम लगाते हुए यह साफ कर दिया है कि कांग्रेस दिल्ली में आप पार्टी से गठबंधन करना चाहती है लेकिन उसे केजरीवाल की शर्त नामंजूर है। universalexpress.page


 


रूस के सम्मान से नवाजे जाएंगे पीएम


रूस के इस सम्मान से नवाजे जाएंगे पीएम 


सऊदी अरब के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस द्वारा ‘ऑर्डर ऑफ द सेंट एंड्र्यू एपोस्टल’ सम्मान के लिये नामित किया गया। भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रोत्साहित करने में उत्कृष्ठ योगदान के लिये मोदी को इस सम्मान के लिये चुना गया। 12 अप्रैल को उन्हें सम्मान देने की घोषणा रूसी दूतावास ने की।


अधिकारी ने बताया कि ‘आर्डर आफ द सेंट एंड्रू द एपोस्टल’ रूस का उच्चस्थ सरकारी सम्मान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को प्रोत्साहित करने में उत्कृष्ठ योगदान के लिये इस सम्मान के लिये चुना गया।प्रधानमंत्री को जो सम्मान मिल रहा है वह रूसी प्राधिकरण द्वारा 1698 में शुरू किया गया था। यह रूस का पहला और सर्वोच्च नागरिक माना जाता है। सोवियत शासन के दौरान इस सम्मान को खत्म कर दिया गया था। हालांकि साल 1998 में एक बार फिर से इसे देने का प्रथा शुरू हुई।universalexpress.page


मोदी को जान से मारने की धमकी

 मोदी को जान से मारने की धमकी


फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर मुख्यमंत्री की सभा को दहलाने और पाक जिंदाबाद के नारे पोस्ट करने की बदायूं पुलिस अभी जांच कर ही रही थी कि बुधवार देर रात उसी आईडी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी की पोस्ट डाल दी गई। पाक जिंदाबाद के नारे भी लिखे गए। लिखने वाले ने चुनौती दी है कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।


जरीफनगर पुलिस ने मुख्यमंत्री की सभा को दहलाने संबंधी पोस्ट पर बुधवार को चार लोगों को हिरासत में लिया था। उन पर आरोप था कि उनमें से किसी ने दिलीप वर्मा की फेसबुक आईडी पर यह धमकी पोस्ट की थी। पुलिस देर रात तक इसकी जांच करती रही। पुलिस के मुताबिक फेसबुक पर बनाई गई फर्जी आईडी दहगवां निवासी अजयपाल पुत्र रतनलाल के मोबाइल पर खुल रही थी।इस पर पुलिस ने दिलीप वर्मा की तहरीर पर अजय पाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। बुधवार देर रात उसी आईडी पर एक और पोस्ट डाली गई जिसमें लिखा गया- मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसी भी चुनाव रैली में मार डालूंगा। मैं गर्व से कहता हूं पाक जिंदाबाद। लोगों ने गुरुवार को तुरंत पुलिस को सूचना दी।universalexpress.page


 


सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़

सैक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़


कानपुर!किदवई नगर थाना क्षेत्र के डब्लू ब्लाक इलाके मे साकेत नगर टेलीफोन एक्सचेंज के पास चल रहे सेक्स रैकेट में शामिल चार कालगर्ल सहित तीन युवको को आपत्तिजनक हालत में पुलिस ने किया गिरफ्तार।


जानकारी के अनुसार किदवई नगर थाना प्रभारी कुंज बिहारी मिश्रा ने बताया कि लंबे समय से किराये के मकान में सेक्स रैकेट चल रहा था जिसकी सूचना कुछ दिनो से बराबर मिल रही थी।_जिसपर पुलिस ने गुरुवार को सूचना के आधार पर इस मामले की रेकी कराई और मामले कि सच्चाई सामने आते ही उक्त मकान पर छापा मारा जहां पर रंगे हाथ 4 औरतो समेत तीन युवको को रंगरेलियां मनाते हुए पकडा गाया !पुलिस ने मकान मालिक को भी हिरासत में ले लिया है जिसने पकड़े जाने पर अपने आपको व्यापारी बताया है जो हर साल हजारों रुपया टैक्स इनकम टैक्स को देता है !लेकिन मकान मालिक की इस दलील को थाना प्रभारी ने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि मकान मालिक होने के कारण वह अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं!


सूत्रों से मिलि खबर के अनुसार थाना प्रभारी के पास रैकेट से संबंधित लोगों को छुड़ाने के लिए तमाम रसूखदार लोगों के फोन भी आ रहे हैं लेकिन अभी तक किसी को छोड़ा नहीं गया है !universalexpress.page


गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

मेरा वोट मेरा हक

मेरा वोट, मेरा हक
आम-चुनाव, लोकसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण के अंतर्गत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभाओ मे11-अप्रैल, दिन बृहस्पतिवार प्रातः 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान की अवधी निर्धारित की गई है ! आप सभी लोगों को लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने विचारों की आहूती प्रदान करनी हैं! आप लोगों को केवल इतना कष्ट करना होगा ,आपको अपने मतदान केंद्र स्थित लिखित बूथ संख्या पर जाकर अपनी विचारधारा से मेल खाते हुए किसी पार्टी दल अथवा समुदाय के प्रत्याशी को मतदान करना है ! लेकिन यह मतदान लोकतंत्र को पूरी तरह समर्पित होना चाहिए, आपके विचार राष्ट्र-निर्माण में सदैव बहुत उपयोगी रहे हैं ! यह भारत की आम जनता का विचार होता है मत और विचार में किसी प्रकार का कोई अंतर-भेद नहीं होता है !आपको संवैधानिक रूप से स्वतंत्रता प्राप्त है और आप अपने मत का उपयोग अपनी इच्छा के अनुसार करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं ! यदि इसके उपरांत भी कोई व्यक्ति मतदान करने में पीछे रहता है तो उसे पुनः विचार करना चाहिए ! यह राष्ट्र सेवा का एक अवसर भी है!
universalexpress.page पर जाइए और पढिए अपनी खबरे !,universalexpress.page


गंगा-यमुना के जलस्तर में तेजी आने की संभावना

गंगा-यमुना के जलस्तर में तेजी आने की संभावना  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। मानसून सक्रिय होने के बाद गंगा और यमुना के जलस्तर में तेजी आने की स...