सोमवार, 23 अगस्त 2021

खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने की कमी

संदीप मिश्र         

बरेली। जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैं। कमी है तो सिर्फ खिलाड़ियों की छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने की। कोरोना संक्रमण के चलते लगभग 18 महीने से कोई प्रतियोगिता नही हों पाई है। संक्रमण काल से पहले चार प्रतियोगिता में बरेली स्टेडियम के 22 खिलाड़ियों ने प्रदेशीय और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया था।

लॉकडाउन के कारण खिलाड़ियों का अभ्यास बाधित रहा है। जुलाई से स्टेडियम खुलने के बाद अब स्टेडियम में फुटबॉल के खिलाड़ी अभ्यास कर रहें हैं लेकिन कोचों की कमी स्टेडियम में आज तक पूरी नहीं हो पायी है। कुछ खेलों के खिलाड़ी खुद से अभ्यास कर रहे हैं। कोविड गाइड लाइन के अनुसार फुटबॉल में 40 ही खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

24 अगस्त को डिजिटल बैठक करेंगे राष्ट्रपति बाइडन

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अफगानिस्तान संबंधी नीति पर करीबी समन्वय के बारे में चर्चा करने के लिए जी7 समूह के सदस्य देशों के नेताओं के साथ 24 अगस्त को डिजिटल बैठक करेंगे। यह जानकारी व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने रविवार को दी। 

साकी ने एक बयान में कहा, ”राष्ट्रपति जो बाइडन 24 अगस्त को जी7 देशों के अन्य नेताओं के साथ डिजिटल तरीके से बैठक कर सकते हैं। ये नेता अफगानिस्तान नीति पर अपना करीबी समन्वय जारी रखने और हमारे नागरिकों, पिछले दो दशक में हमारे साथ डटे रहे बहादुर अफगानों और अन्य कमजोर अफगान नागरिकों को वहां से निकालने पर चर्चा करेंगे।”

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-373 (साल-02)
2. मंगलवार, अगस्त 24, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -23 डी.सै., अधिकतम-37+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 22 अगस्त 2021

देश में 720 से अधिक बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। देश के शीर्ष बाल अधिकार निकाय के आंकड़ों के अनुसार, 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बाल देखभाल संस्थानों (सीसीआई) में 720 से अधिक बच्चे अब तक कोविड-19 से संक्रमित हुए और किसी की भी मौत नहीं हुई। आंकड़ों को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा एक आरटीआई प्रश्न के जवाब में साझा किया गया। आंकड़ों के अनुसार पिछले साल, उत्तर प्रदेश 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में से एकमात्र राज्य था जिसने सीसीआई में बच्चों के बीच कोरोना वायरस मामलों की सूचना दी थी। आंकड़ों के अनुसार, इसने 35 मामले दर्ज किए थे।

आंकड़ों के अनुसार इस साल उत्तर प्रदेश में ऐसे संस्थानों से अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, इन 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सीसीआई में रहने वाले बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है।

हरियाणा में 2 सप्ताह और बढ़ाया गया लॉकडाउन

राणा ओबरॉय      

चंडीगढ़। हरियाणा में 2 सप्ताह और बढ़ाया गया लॉकडाउन। “महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा” की अवधि 6 सितंबर 2021 की सुबह 5 बजे तक बढ़ाई गई। हरियाणा सरकार ने किया आदेश जारी।

हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन छह सितंबर तक बढ़ा दिया है। हालांकि सरकार ने रात्रि कर्फ्यू को पहले ही हटा दिया था। रेस्टोरेंट और बार 50 फीसदी की क्षमता के साथ खुलेंगे। इस दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।


कई लोगों को बाहर निकालने के लिए अड्डा होगा बंद

काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद इसके प्रतिशोध से बचकर देश से बाहर जाने के इकलौते रास्ते काबुल हवाई अड्डा के अंदर बड़ी संख्या में जमा लोगों को बाहर निकालने के लिए 48 घंटों तक हवाई अड्डे को बंद रखा जाएगा। देश छोड़ भागने का प्रयास कर रहे अफगानों को तालिबान आतंकवादियों के प्रतिशाेध लेने की आशंका है। ये अफगानी हवाई अड्डे के भीतर और बाहर बड़ी संख्या में जमा हैं।

मीडिया रिपोर्टाें के मुताबिक रविवार को हवाई अड्डा के बाहर सात लोगों की मौत हाे गयी। अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने एक परामर्श जारी कर अमेरिका के नागरिकों को संभावित सुरक्षा खतरों के कारण काबुल हवाई अड्डे की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।

परिवहन विभाग ने रिकॉर्ड राजस्व की वसूली की

दुष्यंत टीकम         
रायपुर। परिवहन विभाग के उड़नदस्ते ने इस साल जुलाई में रिकॉर्ड राजस्व की वसूली की है। जुलाई माह में 1 करोड़ रुपये का राजस्व परिवहन विभाग के उड़नदस्ते द्वारा वसूला गया है।
परिवहन विभाग के प्रवर्तन (इंफोर्समेंट) शाखा की राज्य अस्तरीय मासिक समीक्षा बैठक शनिवार को नया रायपुर के इंद्रावती भवन के परिवहन विभाग के मुख्यालय में हुई। समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि विभाग के राजस्व में बड़ी बढ़ोत्तरी हो रही है। रायपुर जिले में उड़नदस्ता ने अपने लछ्य 75 लाख से ज्यादा 1.11करोड़ का राजस्व वसूला है। जिसमे समझौता शुल्क77.49 लाख,ई चालान 8.24 लाख और आन लाइन टैक्स के तौर पर 25.69 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं।
यह राज्य के सभी परिवहन उड़नदस्ता में सवार्धिक रहा है।
इसके लिए रायपुर प्रभारी उड़नदस्ता महेंद्र कुलदीप को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में आलाधिकारियों ने सभी चेकपोस्ट प्रभारियों से कहा कि अतिरिक्त परिवहन आयुक्त दिपांशु काबरा ने चेकिंग के लिए अतिरिक्त संसाधन जल्द ही उपलब्ध कराने के लिये निर्देश दिए ,समीक्षा बैठक में प्रमोशन और नई भर्तियों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में दुर्ग,कोरबा,अम्बिकापुर, जगदलपुर सहित राज्य के सात उड़नदस्ता और पाटेकोहरा,खम्हारपाली,धनवार, रेंगारपाली, चिल्फी,सहित राज्यभर के 16 अंतरराज्यीय चेकपोस्ट के अधिकारी शामिल हुए, संयुक्त परिवहन आयुक्त वेदव्रत सिरमौर, डिप्टी परिवहन आयुक्त, अंशुमान सिसोदिया, गोपीचंद मेश्राम, और सहायक परिवहन आयुक्त शोएब अहमद खान मौजूद रहे।

अतिक्रमण कारियों के कब्जें का केस, संज्ञान लिया

बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। पूरामुफ्ती थाना के ठीक सामने कई करोड़ कीमत की बेशकीमती पंचायत उद्योग की जमीन पर अतिक्रमण कारियों के अवैध कब्जा के मामले को शासन ने संज्ञान ले लिया है। शासन में पंचायत उद्योग की जमीन को कब्जा मुक्त कराने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने टीम भेजकर पंचायत उद्योग की जमीन पर कब्जे की जांच कराई है। शासन का निर्देश मिलते ही विभाग में हड़कंप मचा है। लेकिन जिला पंचायत राज अधिकारी मामले में लीपापोती करने के मूड में दिख रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पंचायत उद्योग की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर आलीशान मकान बना लिया है। पंचायत उद्योग की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर अखंड भारत संदेश समाचार पत्र में प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की। 
उक्त खबर को शासन ने संज्ञान लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल अतिक्रमण करियों के कब्जे से पंचायत उद्योग की जमीन को कब्जा मुक्त कराते हुए सरकार के खाते में जमीन वापस लेने को कहा लेकिन जिला पंचायत राज अधिकारी सिर्फ खाना पूर्ति तक ही सीमित रह गए और अवैध कब्जा धारकों से बची थोड़ी बहुत जमीन पर साफ-सफाई कराकर ईमानदारी का तमगा बटोर लिए हैं। जिससे लोगों का कल्याण नहीं होना है। लोगों के बीच जिला पंचायत राज अधिकारी के प्रति भारी रोष व्याप्त है। सूत्रों की माने तो पूरामुफ्ती थाना के ठीक सामने पंचायत उद्योग की जमीन पर लगभग तीस वर्षों से अतिक्रमण करियों ने कब्जा करके रखा है। लेकिन किसी भी जिला पंचायत राज अधिकारी ने पंचायत उद्योग की जमीन कब्जा मुक्त कराने की नहीं सोची क्योंकि उन्हें खुशामत करने के लिए अवैध कब्जा धारकों के द्वारा समय-समय पर रकम पहुंचाई जाती है। जिसके कारण आज तक पंचायत उद्योग की जमीन अवैध कब्जा धारकों के चंगुल से मुक्त नहीं हो सकी है।
राजकुमार

नेताओं को 'प्रताड़ित' करने की साजिश, निशाना

बेंगलुरू। कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान ने आरोप लगाया कि उन्हें देश के अनेक राज्यों में प्रभावशाली मुस्लिम नेताओं को 'प्रताड़ित' करने की साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खान की संपत्तियों की हाल में तलाशी ली थी। खान ने यह दावा भी किया कि ऐसे प्रभावशाली मुस्लिम नेताओं की एक सूची तैयार की गयी है। उन्होंने कहा, ''मेरे लोग मेरी पूंजी हैं। जब तक मैं राजनीति में हूं, मैं ऐसा कुछ नहीं करुंगा जिससे मेरे लोगों को शर्म से अपने सिर झुकाने पड़ें।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि ईडी के छापों ने उनके बारे में कई लोगों के मन में संदेह को दूर कर दिया है। खान ने कहा, ''एक घर बनाने को मेरे सबसे बड़े अपराध की तरह दिखाया जा रहा है। इसलिए ईडी ने मुझ पर छापे मारे। ईडी ने जिस उम्मीद के साथ मेरे यहां छापे मारे, वह झूठी साबित हुई।
उन्होंने आरोप लगाया, ''विभिन्न राज्यों के प्रभावशाली मुस्लिम नेताओं की एक सूची तैयार की गयी है और उन्हें प्रताड़ित करने के प्रयास जारी हैं। इसी साजिश के तहत मुझे निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन मैं ऐसी चीजों से डरने वाला नहीं।ईडी ने पांच अगस्त को विभिन्न स्थानों पर खान के आवास और दफ्तरों से जुड़े परिसरों पर एक साथ तलाशी ली थी। अपने ट्वीट पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब नहीं देना चाह रहे चामराजपेट के विधायक ने कहा कि उन्हें जो कहना था, कह चुके हैं और मीडिया के सामने उन्हें और कुछ नहीं कहना।
मुस्लिम नेताओं की सूची बनाये जाने और उन्हें प्रताड़ित करने की साजिश के खान के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने कहा, ''मैं उनसे बात करता हूं, देखते हैं कि उनका क्या पक्ष है। हम पार्टी में विचार-विमर्श करेंगे।कांग्रेस विधायक ने शुक्रवार को शिवकुमार से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस बीच खान दिल्ली में हैं और अटकलें लगने लगीं कि ईडी ने उन्हें तलब किया है।
हालांकि इस तरह की अटकलों को खारिज करते हुए खान ने कहा, ''मैं निजी कामकाज से अक्सर दिल्ली जाता हूं। ईडी ने मुझे नहीं बुलाया, यह मीडिया के दिमाग की उपज है। अगर ईडी मुझे बुलाती है तो मैं मीडिया को बताऊंगा और नोटिस दिखाऊंगा।

राजवीर के पिता का जन्म ही मुहिम के लिए हुआ

हरिओम उपाध्याय                
लखनऊ। राम मंदिर आंदोलन के झंडाबरदार रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह ने रविवार को कहा कि उनके पिता का जन्म ही इसी मुहिम के लिए हुआ था। शनिवार रात दुनिया को अलविदा कह गए 89 वर्षीय भाजपा नेता कल्याण सिंह के सांसद पुत्र राजवीर सिंह ने लखनऊ स्थित आवास पर पिता के अंतिम दर्शन के दौरान वहां लग रहे ‘जय श्री राम’ के नारों की ओर इशारा करते हुए संवाददाताओं से कहा, ”मेरे पिता का जन्म ही इसके लिए (जय श्री राम) हुआ था। वह राम मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध थे और अब वह राम से जा मिले हैं। वह अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण को देखेंगे। वह रामलला के पास पहुंच चुके हैं।”
राजवीर ने रुंधे गले से कहा कि उनके पिता की तरह उनका परिवार भी खुद को राम मंदिर के लिए समर्पित करेगा। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को विधानभवन और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय ले जाया गया। पार्टी दफ्तर में मिर्जापुर से अपना दल-सोनेलाल की सांसद अनुप्रिया पटेल ने सिंह के अंतिम दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह के साथ राजनीति के एक युग का समापन हो गया है। सिंह उनके पिता समान थे।
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ”उनका निधन राष्ट्रवादी राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके नेतृत्व में राष्ट्रवाद ने उत्तर प्रदेश की सीमाओं को पार किया और भारत के विभिन्न हिस्सों में पहुंचा। वह राष्ट्रवाद का बड़ा चेहरा थे। वह एक सख्त प्रशासक थे और वह गलत करने वाले अपने करीबियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने से नहीं हिचकते थे।
गौरतलब है कि राम मंदिर आंदोलन के शीर्ष नेताओं में शामिल रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार रात राजधानी लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। वह लंबे समय से बीमार थे।

तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक सवार को ठोकर मारी

बाराबंकी। पति के साथ भाइयों को राखी बांधने आ रही बहन व उसकी दुधमुंही पुत्री की शनिवार देर शाम फतेहपुर सूरतगंज रोड पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई।
तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी। सड़क पर गिरे तीनों बाइक सवारों को डम्पर कुचलता निकल गया। गंभीर रुप से घायल पति की दशा भी नाजुक बनी हुई है। दुर्घटना के बाद ड्राइवर कुछ दूर आगे डम्पर छोड़ कर भाग निकला।
घटना फतेहपुर के मोहल्ला नालपार दक्षिणी वार्ड एक के निवासी उजील अहमद की पुत्री नसरीन 23 वर्ष, की शादी रामनगर के ग्राम भैरमपुर निवासी इश्तियाक से हुई थी। दोनों के करीब एक वर्षीय पुत्री उबैदा थी।
रक्षाबंधन पर्व पर हर साल नसरीन अपने भाइयों रिजवान, फिरोज, जावेद व जुनेद को राखी बांधती आ रही थी। बीती देर रात पति इश्तियाक व पुत्री उबैदा के साथ बाइक से रक्षाबंधन पर भाईयों को राखी बांधने नसरीन फतेहपुर आ रही थी।
रास्ते मे बुढ़नापुर गांव के पास सूरतगंज की ओर से आए तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर जा गिरे।
वही डम्पर वाहन इन्हें रौंदता निकल गया। हादसे में नसरीन व पुत्री उबैदा की मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने घायल इश्तियाक को सीएचसी सूरतगंज भेज गया था जहां पर मौजूद डाक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतका के पिता व रिश्तेदारों का बड़ी संख्या में जमावड़ा लग गया। थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि डम्पर को कब्जे में लिया गया है। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है।

फीचर से स्मार्टफोन को रफ्तार मिलने की उम्मीद

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। किफायती 4G स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट के आने से फीचर फोन से स्मार्टफोन माइग्रेशन को रफ्तार मिलने की उम्मीद है। साथ ही, साल 2021 में भारत में ओवरऑल स्मार्टफोन शिपमेंट बढ़ने की उम्मीद है। इकनॉमिक टाइम्स ने यह बात काउंटरप्वाइंट रिसर्च के इंडिया हैंडसेट क्वॉर्टरली आउटलुक के हवाले से लिखी है। रिसर्च एनालिस्ट अंकित मलहोत्रा का कहना है। जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 75 डॉलर (5,500 रुपये से कम) से कम रहने की उम्मीद है। पिछले 2 साल में इस प्राइस प्वाइंट पर कोई बड़ी गतिविधि देखने को नहीं मिली है। अगर उम्मीद के मुताबिक यह काम करता है तो हम इंडियन मार्केट को हाइपर-ग्रोथ पीरियड में एंट्री करते हुए देखेंगे। फिलहाल, भारत में 32 करोड़ फीचर फोन यूजर्स का इंस्टॉल्ड बेस है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जियोफोन नेक्स्ट 4G स्मार्टफोन 1440X720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का एंट्री लेवल 215 प्रोसेसर होगा। फोन 2GB रैम और ऐंड्रॉयड 11 Go Edition के साथ आ सकता है। जियो फोन नेक्स्ट, Google और Jio के सारे ऐप्लीकेशंस को सपोर्ट करेगा। जियो ने अपनी 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में फोन की घोषणा की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में भारत का स्मार्टफोन शिपमेंट 173 मिलियन यूनिट्स की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच जाएगा। रिपोर्ट का कहना है कि 2021 की दूसरी छमाही में स्मार्टफोन शिपमेंट 100 मिलियन से ज्यादा पहुंचने की उम्मीद है। टोटल शिपमेंट में 5G डिवाइसेज की हिस्सेदारी 19 फीसदी होगी।

कई गांवो में बाढ़ के कारण खड़ी फसलें खराब हुईं

लेह। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में कृत्रिम झील के फटने से कई गांवो में रविवार को अचानक आई बाढ़ के कारण खड़ी फसलें खराब हो गई तथा एक पुल और सड़कें टूट गई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनम चोसजोर ने आज यहां बताया कि इन क्षेत्रों में अब तक बाढ़ से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।सोनम चोसजोर बताया कि लेह के तहसीलदार की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को रूंबक गांव के पास एक कृत्रिम झील फटने के बाद ज़ांस्कर नदी अवरुद्ध होने से इस क्षेत्र में एक कृत्रिम झील बन गई है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह कृत्रिम झील फटने से आई बाढ़ से कई गांवों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है और रूंबक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।
उन्होंने कहा कि रुंबक, ज़िंगचेन, युरुत्से और रुमचुंग की ओर जाने वाली सड़क का मुख्य सड़क से संपर्क कट गया है।” उन्होंने कहा कि बचाव दल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। सोनम चोसजोर ने रविवार शाम को सिंधु नदी में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर एनएचपीसी के मुख्य अभियंता को निमो बासगो परियोजना, लिकर और खलत्सी के उप-मंडल मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, लेह, कार्यकारी अभियंता, आरएंडबी, लेह और खलत्सी तथा लद्दाख आपदा प्रतिक्रिया बल सहित वरिष्ठ अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि निमू के नीचे रहने वाले लोगों को भी सतर्क किया गया है।

मुंबई: आश्रम-2 में देओल के प्रचारक की भूमिका

कविता गर्ग                     
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता फिल्म आश्रम-2 में बॉबी देओल के साथ काम करती नअर आ सकती हैं। प्रकाश झा की क्राइम-ड्रामा सीरीज आश्रम में बॉबी देओल ने मुख्य भूमिका निभायी थी। चर्चा है कि आश्रम-2 में ईशा गुप्ता की एंट्री हो गयी है।
कहा जा रहा है कि ईशा गुप्ता आश्रम-2 में बॉबी देओल के प्रचारक की भूमिका निभाएंगी। जो समाज के निचले तबके के मसीहा के रूप में उनकी छवि बनाने में उनकी मदद करेंगी।
बताया जा रहा है कि फिल्म आश्रम-2 की शूटिंग 10 सितंबर को जयपुर में शुरू होने वाली है। जिसके बाद टीम भोपाल के लिए रवाना होगी, जहां नवंबर के पहले सप्ताह तक शूटिंग की जाने की उम्मीद है।

एक्सप्रेस-वे का 97 से 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ

हरिओम उपाध्याय                
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का 97 से 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। शीघ्र ही, प्रधानमंत्री द्वारा इसका भव्य उद्घाटन किया जाएगा।
सीएम ने गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना संबंधी बैठक में कहा 4 शहरों में मेट्रो रेल संचालित हैं। इस वर्ष के अन्त तक आगरा एवं कानपुर में भी मेट्रो रेल का संचालन प्रारम्भ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में 08 एयरपोर्ट कार्यशील हैं। इनके माध्यम से देश के 75 गन्तव्य स्थान वायुमार्ग से जुड़े हुए हैं। जेवर एवं अयोध्या अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों के क्रियाशील हो जाने पर राज्य में 05 अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे कार्यशील हो जाएंगे। प्रदेश में 10 नये एयरपोर्ट पर कार्य चल रहा है।
शादी, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह।
प्रदेश के सात शहरों लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, आगरा और मथुरा में विशेष प्रयोजन साधन (एसपीवी) के माध्यम से संचालित सिटी बसों में रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। नगर विकास विभाग के अनुसचिव मो. वासिफ ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने नगरीय परिवहन निदेशालय को इस संबंध में निर्देश भेजते हुए कहा है कि शासन के इस फैसले के आधार पर एसपीवी वाले शहरों में महिलाओं को रक्षाबंधन पर मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

अभिनेत्री वाणी ने फिल्म बेलबॉटम में काम किया

कविता गर्ग             
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि उन्होंने अक्षय कुमार की वजह से फिल्म बेलबॉटम में काम किया है।
रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बेलबॉटम हाल ही में रिलीज हुयी है। फिल्म में वाणी कपूर ने अक्षय की पत्नी का रोल निभाया है जबकि हुमा कुरैशी, दुबई के एक सपोर्ट ग्रुप का हिस्सा बनी हैं जो इस ऑपरेशन में भारत का साथ देती हैं। फिल्म 'बेल बॉटम' में वाणी कपूर ने छोटी सी भूमिका निभायी है। इस बारे में पूछे जाने पर वाणी कपूर ने कहा, ''इस फिल्म में अक्षय कुमार सर हैं। वह मेगास्टार हैं। ऐक्शन, कॉमिडी हर चीज कमाल करते हैं, तो मेरे लिए सबसे बड़ी बात थी कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। मेरे पापा उनके बहुत बड़े फैन हैं। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं, उनकी सारी फिल्में मैंने देखी हैं, तो उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना ही मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था।वाणी कपूर ने कहा, "मैं चाहूंगी कि आगे अक्षय सर के साथ फिर काम करूं, जहां मेरा रोल और बड़ा हो, इंपैक्टफुल हो, पर इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है, तो एक अच्छी फिल्म का छोटा हिस्सा बनना भी बुरा नहीं है। कहानी में इतना दम था कि मुझे लगा कि इतनी अच्छी फिल्म का छोटा हिस्सा बनना भी खराब सौदा नहीं है।

रक्षा-बंधन से जिम्मेदारी के बंधन से बंधे हैं पुलिस

हरिओम उपाध्याय                  
हरदोई। हरदोई के पुलिस कप्तान अजय कुमार पांडेय का कहना है कि रक्षा-बंधन' से बड़ी जिम्मेदारी के बंधन से बंधे हैं। हम पुलिस-जन- इस बंधन का नाम है-'सुरक्षा बंधन'।
रक्षा बंधन के पर्व पर जारी अपने सन्देश में हरदोई के पुलिस कप्तान अजय कुमार पांडेय ने लिखा - आज पवित्र सावन महीने का आखिरी दिन है आज रक्षा-बंधन का पावन पर्व है। बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी । उसे अपने हाथों से तिलक लगाएगी, मिठाई खिलाएगी और अपने हृदय की गहराइयों से लाख- लाख दुआएं देगी ताकि भाई मजबूत बने,अच्छा इंसान बने, और तभी वह बहन की रक्षा कर सकेगा, देश की रक्षा कर सकेगा ।हम पुलिसजन तपती धूप में धूल और धुआं झेलते हुए चौराहे पर खड़े रहकर ट्रैफिक ठीक रखते हैं ताकि कोई अकाल ही काल के गाल में न समा जाए । कहीं आग लग जाने की सूचना पर हम दमकल (फायर टेंडर) लेकर दौड़ पड़ते हैं ताकि कोई जलकर अकाल ही मौत के मुंह में न चला जाए । पशु पक्षी मनुष्य किसी पर भी सुरक्षा का संकट आता है, हमें सूचना मिलती है तो हम भोजन,आराम,परिवार का सानिध्य, पूजा, इबादत, त्यौहार सब कुछ छोड़कर बस दौड़ पड़ते हैं सब की सुरक्षा के लिए पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए, अपराधी को पकड़ने के लिए हम दिन-रात एक कर देते हैं, हमारे बच्चे, हमारी बहनें, माता-पिता व परिवार के सारे लोग हमारे संग बैठकर तसल्ली से बात करने को, समय बिताने को तरस जाते हैं; क्या यह कम बड़ा त्याग है?
दुश्वारवारियों को हंसते-हंसते झेल जाते हैं, क्योंकि हम अतिशय पवित्र 'सुरक्षा-बंधन में बंधे हैं । हमारी कलाई को सभी ने सुरक्षा-बंधन के पवित्र एवं अटूट धागों से सजाया है । हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सभी के हृदय की गहराइयों से हम पुलिस जनों को दुआएं,आशीष व शुभकामनाएं मिलेंगी, ताकि हम और भी अधिक मजबूती से सभी की सुरक्षा कर पाने में कामयाब हों।

168 यात्रियों को लेकर नई दिल्ली पहुंचेगी वायुसेना

काबूल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से निकाले गए 107 भारतीयों सहित 168 यात्रियों को लेकर वायु सेना की एक और विशेष उड़ान रविवार को नयी दिल्ली पहुंचेगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय वायु सेना का विमान काबुल से दिल्ली के रास्ते में है।
उन्होंने ट्वीट किया, “निकासी जारी है, 107 भारतीय सहित 168 यात्रियों के साथ भारतीय वायुसेना की विशेष उड़ान काबुल से दिल्ली के रास्ते में है। 
रविवार तड़के काबुल से निकाले गए दो जत्थे भारत के लिए रवाना हुए, एक ताजिकिस्तान से और दूसरा दोहा से, तजाकिस्तान के रास्ते दिल्ली लाए जा रहे विमान में 87 भारतीय सवार हैं। इसमें दो नेपाली नागरिक भी हैं। पिछले कुछ दिनों में काबुल से दोहा लाए गए 135 भारतीयों के पहले जत्थे को भारत वापस भेजा जा रहा है। कतर में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि 135 भारतीयों का पहला जत्था भारत आ रहा है।

चारधारा का प्रचार, दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

बेंगलुरु। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कुख्यात आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार करने के आरोप में केरल में कन्नूर जिले के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एनआईए के सूत्रों ने बताया कि मिजा सिद्दीकी और शिफा हैरिस को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। मिजा पर शिफा और उसके चचेरे भाई मुशाब अनवर को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आईएसआईएस में शामिल होने के लिए प्रेरित करने का आरोप है। वहीं शिफा पर अनवर और मिझा के कहने पर आईएसआईएस की गतिविधियों को समर्थन देने के लिए मोहम्मद वकार लोन को फंड ट्रांसफर करने का आरोप लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि मिजा ने सीरिया में आईएसआईएस में शामिल होने के लिए अपने सहयोगियों के साथ ईरान की यात्रा की थी। एनआईए ने केरल के मोहम्मद अमीन से सुराग मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया।अमीन पर आईएसआईएस मॉड्यूल के लिए नए सदस्यों को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने का भी आरोप है। उसने मिज़ा को आईएसआईएस के लिए भोले-भाले मुस्लिम युवाओं को प्रचारित करने, प्रेरित करने, कट्टर बनाने और भर्ती करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक पेज बनाने का निर्देश दिया था।
एनआईए ने गत पांच मार्च को अमीन और उसके सहयोगियों की आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित मामला दर्ज किया था। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

तूफान की चपेट में आने से आठ लोगों की मौंत हुईं

मेक्सिको सिटी। पूर्वी मेक्सिको में आए ग्रेस तूफान की चपेट में आने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और तीन लोग लापता हो गए हैं। वेराक्रूज प्रांत के गवर्नर कुइटलाहुआक गार्सिया ने यह जानकारी दी है।
गार्सिया ने शनिवार को बताया कि तड़के 205 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ वेराक्रूज पहुंचे ग्रेस तूफान से 20 से अधिक नगर पालिकाओं में बाढ़ आ गई। यह इस मौसम का दूसरा अटलांटिक तूफान है। उन्होंने कहा कि तूफान के कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और तीन लोग लापता बताए गए है।उन्होंने कहा कि तूफान प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और सेना के जवान राहत और बचाव कार्य में लगे हुए है। तूफान के बाद आयी बाढ़ का पानी घरों में भर गया है और सड़के घंस गई है तथा कई इलाकों में कटी गई बिजली को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नौतला नगर पालिका में आंधी और बाढ़ के कारण बड़ी संख्या में फसल बर्बाद हो गई और सड़कों पर पानी भर गया है।
राष्ट्रीय जल आयोग (कोनागुआ) की रिपोर्ट के अनुसार ग्रेस तूफान कमजोर पड़ गया।

अधिकारियों को कार्य संचालित करने के निर्देश

अधिकारियों को कार्य संचालित करने के निर्देश  संदीप मिश्र  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश से हुए नुकसान...