रविवार, 24 मई 2020

हत्या कर सातवें पति ने किया सुसाइड

बालाघाट। देश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच मध्य प्रदेश के बालाघाट (Balaghat) से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित स्थित ग्राम मरारीटोला में लोकराम चौधरी ने अपनी पत्नी नाबाई चौधरी की हत्या (Murder) कर स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या(Suicide) कर ली। मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच झगड़ा शराब पीने के बाद हुआ। बताया जा रहा है कि दंपति की दस साल पहले शादी हुई थी। पत्नी की यह सातवीं और पति लोकराम की यह दूसरी शादी थी। पुलिस को घटना की जानकारी मृतक के बेटे ने दी है।


पति-पत्नी साथ बैठकर पीते थे शराब


रिपोर्ट्स के अनुसार नशे में दोनो के बीच कोई विवाद हुआ। जिसके बाद पति ने पत्नी की गला घोट हत्या कर खुद भी अपने ही गमछे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृत दम्पत्ति बिरसा में अलग घर में निवास करता था। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बेटे ने बताया कि उसके पिता की यह दूसरी शादी थी, जबकि मृतिका की यह सातवीं शादी थी। दोनों दस साल से साथ थे। बताया जाता है कि पति, पत्नी दोनो ही शराब पीते थे। प्रथमदृष्टया घटना का कारण पारिवारिक विवाद लग रहा है। दोनों के शव परीक्षण में शराब पीने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि मृतक का घर अंदर से बंद था।


पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है


मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह घर से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना बाकीकुड़ा निवासी पुत्र को दी। जिसके बाद जब पुत्र रामकिशोर चौधरी घर पहुंचा और दरवाजा खोलकर देखा तो उसकी सौतेली मां 55 वर्षीय नाबाई चौधरी का शव घर के पहले कमरे में पड़ा था। जिसकी मौत हो गई, जबकि घर के तीसरे कमरे में पिता लोकराम चौधरी का शव फांसी पर लटका था। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए बालाघाट मुख्यालय से एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। जिसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।


फरीदाबाद पर भारी शनि, 22 नए संक्रमित

फरीदाबाद। शनिवार का दिन फरीदाबाद पर भारी साबित हुआ है। रविवार की सुबह तक आ रही रिपोर्ट के अनुसार बीती रात से लेकर रविवार के  तडक़े तक 22 नए पॉजीटिव केस सामने आ गए हैं।  जिससे स्वास्थ्य विभाग खासा परेशान है। इन सभी केसों को मिलाकर रविवार की सुबह 207 कोरोना पॉजीटिव केस हो गए हैं। 
शनिवार की सुबह जहां दस नए कोरोना पॉजीटिव केस आए थे, वहीं शाम होते-होते 10 और नए केस बढ़ गए, जोकि रविवार की तडक़े बढक़र 12 हो गए। इस तरह से अब तक कुल 22 केसों की बढ़ोतरी के साथ इनकी संख्या 207 हो गई है।  कुल मिलाकर शनिवार को पॉजीटिव केसों की संख्या 20 हो गई थी। आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 नियम के तहत किसी भी पॉजीटिव केस की पहचान उजागर नहीं की जाती है। मीडिया को केवल लोकेशन ही बताई जाती है। इसलिए आपसे निवेदन है कि किसी भी पॉजीटिव के संदर्भ में जानकारी ना मांगे। 
शनिवार को आए इन सभी केसों को मिलाकर 207 नए पॉजीटिव केस हो गए हैं। शनिवार की देर रात व रविवार की तडक़े  जो नए केस आए हैं, उनमें सैक्टर 23 से 36 वर्षीय महिला है। यह महिला गर्भवती थी, जिसका हाल ही में बच्चा हुआ है, फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। उन्हें होम आईसोलेट कर दिया गया है। इनके परिवार के अन्य चार लोगों को भी घर में रहकर नियमों की पालना करने के निर्देश दिए गए हैं। 67 वर्षीय एक बुजुर्ग हैं, जोकि ओल्ड फरीदाबाद के बाढ़ मोहल्ले के रहने वाले हैं। पंद्रह दिन पहले वह सब्जी मंडी गए थे, उसके कुछ दिन बाद ही बुखार से पीडि़त हो गए थे, वह भी पॉजीटिव हो गए हैं। इनके संपर्क में पांच लोग आए थे, मगर टेस्ट करवाने पर वह सभी निगेटिव पाए गए। लंदन से आई एक 52 वर्षीय महिला भी पॉजीटिव पाई गई हैं, यह पंचकूला की रहने वाली हैं। जैसे ही वह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरीं तो उन्हें सीधे सूरजकुंड स्थित होटल में आईसोलेट कर दिया गया था, उनकी रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। जवाहर कालोनी की रहने वाले 58 वर्षीय महिला भी पॉजीटिव पाई गई हैं, उनके पति भी कोरोना से पीडि़त हैं, उनके संपर्क में आने के बाद वह भी इसकी चपेट में आ गई। डबुआ कालोनी में रहने वाली 23 वर्षीय युवती अपने भाई के चलते कोरोना पीडि़त हो गईं। उन्हें भी कोविड सेंटर में भर्ती कर दिया गया है। ई डबुआ कालोनी के रहने वाले 61 वर्षीय व्यक्ति को भी पॉजीटिव करार दिया गया है, इनकी वजह से उनकी 19 साल की बेटी भी चपेट में आई है।  सैक्टर 7 निवासी एक व्यक्ति व उनकी बेटी भी इस बीमारी से ग्रस्त पाए गए हैं। इस परिवार के तीन सदस्य पहले से ही कोरोना पेशेंट हैं। यानि कि एक ही परिवार के पांच लोग इस बीमारी से पीडि़त हो गए हैं। एक युवती 18 वर्षीय आटोपिन झुगगी निवासी है, उसे भी कोविड सेंटर में भर्ती करवाया गया है। इस इलाके से पहले भी कई लोगों को पॉजीटिव पाया गया है। बहादुरपुर फरीदाबाद से एक 35 वर्षीय महिला भी पॉजीटिव पाई गई हैं, उन्हें यह बीमारी अपने पति से मिली है, जोकि इस समय दिल्ली के अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं। एक 30 वर्षीय युवक भी पॉजीटिव पाया गया है, मगर उसका पूरा पता विभाग के पास नहीं है, जिसे ढंूढने की कोशिश की जा रही है। पंरतु पॉजीटिव केसों की सूची में उसकी लोकेशन नहीं दर्शाई गई है।  इनके अलावा शनिवार की सुबह दस केस आए थे।  इनमें 25 साल की युवती एनआईटी स्थित नंबर 2 जी. ब्लाक से है। उसे घर पर ही रहकर ईलाज करने की सलाह दी गई है। 2 जी ब्लाक के इस परिवार के 6 और लोगों को क्वारंटाईन किया गया है। इन सभी को सख्ती से सभी नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है। 
 सैक्टर 7 से एक ही परिवार से तीन लोग आ रहे हैं। इनमें 65 वर्ष के बुजुर्ग, 58 वर्षीय महिला एवं 17 साल का युवक है। बताया गया है कि इनकी केस हिस्ट्री पहले से ही कोरोना परिवार से संबंधित है। सैक्टर 7 स्थित एक ही परिवार के अब पांच लोग इस बीमारी से पीडि़त हो गए हैं।  बल्लभगढ़ की भगत सिंह कालोनी के डी ब्लाक में रहने वाले 46 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। यह एक निजी पैकेजिंग कंपनी में काम करते हैं। बल्लभगढ़ की भगतसिंह कालोनी नजदीक वोहरा पब्लिक स्कूल के पास भी एक केस आया है। 39 वर्षीय व्यक्ति पॉजीटिव पाया गया है, जिसकी टे्रवल हिस्ट्री बिहार से संबंधित है। बल्लभगढ़ सब्जी मंडी के आढती को भी पॉजीटिव पाया गया है, जोकि ऊंचा गांव साहूपुरा रोड के रहने वाले हैं। इनकी उम्र 57 वर्ष बताई गई है। सैक्टर 55 से एक 43 वर्षीय व्यक्ति का भी पॉजीटिव केस सामने आया है । सैक्टर 3 की 36 गज यार्ड कालोनी से भी एक 39 वर्षीय व्यक्ति का केस पॉजीटिव आया है। वह दिल्ली तुगलकाबाद की कंटनेर कंपनी में कार्यरत हैं। इसी तरह से सैक्टर 16 से एक युवती भी पॉजीटिव पाई गई है। शनिवार को एक ही दिन में अभी तक 10 नए केस आने से सनसनी मच गई है। इन सभी केसों को मिलाकर कुल कोरोना पॉजीटिव की संख्या 195 पर पहुंच गई थी। शनिवार को रात होते -होते केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई, जोकि रविवार की सुबह तक 12 नए केसों के साथ 207 पर पहुंच गई है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची में अधिकांश तौर पर  पॉजीटिव केसों की जानकारी को गोपनीय रखा जाता। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 115 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसलिए विभाग की सलाह है कि इस बीमारी को छुपाएं नहीं, बल्कि उसका मुकाबला करें। इससे ठीक होने की दर बढ़ रही है।


फर्रुखाबाद में बड़ा संक्रमण, 7 ठीक हुए

फर्रुखाबाद।   शनिवार को मिले 2 नए कोरोना मरीज। अब मरीजों की संख्या हुई 24 जिसमें से 7 मरीज सही हुए।गंगापार तक पहुंचा कोरोना, शनिवार देर शाम दो कोरोना पॉजिटिव मरीज और सामने आए हैं, जिसके बाद फर्रुखाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है, जो दो नए मरीज शनिवार को सामने आए हैं, वो ब्लॉक राजेपुर के हैं । शनिवार को मिले 2 नए मरीज भी प्रवासी मजदूर हैं । इसके साथ ही एक अच्छी खबर भी शनिवार को सामने आई है, सूत्रों की मानें तो फर्रुखाबाद में मिले 7 मरीजों ने कोरोना को हराकर जंग जीत ली है, 7 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वो ठीक हो गए हैं।


ब्यूरो रिपोर्ट संजीव कुमार प्रजापति


सहरी के वक्त गिरा घर का बारजा, बचेंं

सहरी के वक्त घर का बारजा गिरा बाल बाल बचे परिवार के लोग घटना सुबह तीन बजकर पैतीस मिनट की

मामला पुरानी बाजार भरवारी का है

कौशाम्बी। भरवारी नगर पालिका परिषद अंतरगत पुरानी बाजार भरवारी निवासी जावेद अपने परिवार माँ, पत्नी, बहन व पुत्री के साथ आज सुबह तीन बजकर पैतीस मिनट पर सहरी करके जैसे घर से बाहर निकले की अचानक उनके घर का बारजा नीचे गिर गया जिससे एक बार तो समझ भी न सके कि क्या हो गया। जैसे ही ऊपर देखा कि उन्ही के घर का बारजा गिरा है वह सभी लोग हैरान रह गए वही लोगो ने जब बारजा गिरने की आवाज सुनी तो सब लोग घर से बाहर निकल आये। सभी लोग खुदा को दुआ देते रहे कि यदि पलभर का फासला का फर्क था। वरना ईद के त्योहार से पहले कमसे कम तीन चार मौत होने से कोई रोक नही सकता था। यह तो अल्लाह का करम था जो सभीलोग बाल बाल बच गए। वही जावेद का पूरा परिवार गमजदा व दहशत में है। वही समाजवादी के नेता गुलाम हुसैन का कहना है कि अल्लाह ताला का रहम है कि एक बड़ी घटना घटने से बच गई। वरना कल ईद का त्योहार गम में बदल जाता।

 

रिपोर्ट राजू सक्सेना

तापघात या लू से बचने के उपाय

तापघात या लू क्या है, जानिए बचाव के उपचार : क्या लू लगने से मृत्यु हो सकती है ?

 

लू क्या है? लू क्यों व किस प्रकार लगती है?

१) उत्तरी भारत में गर्मियों में उत्तर-पूर्व तथा पश्चिम से पूरब दिशा में चलने वाली प्रचण्ड उष्ण तथा शुष्क हवाओं को लू कहतें हैं। इस तरह की हवा मई तथा जून में चलती हैं। लू के समय तापमान ४५° सेंटिग्रेड से तक जा सकता है। गर्मियों के इस मौसम में लू चलना आम बात है। "लू" लगना गर्मी के मौसम की बीमारी है। 

२) "लू" लगने का प्रमुख कारण शरीर में नमक और पानी की कमी होना है। पसीने की "शक्ल" में नमक और पानी का बड़ा हिस्सा शरीर से निकलकर खून की गर्मी को बढ़ा देता है।

लू के लक्षण व प्रभाव

1 हमारे शरीर का तापमान हमेशा 37° डिग्री सेल्सियस होता है, इस तापमान पर ही हमारे शरीर के सभी अंग सही तरीके से काम कर पाते है ।

 

2 पसीने के रूप में पानी बाहर निकालकर शरीर 37° सेल्सियस टेम्प्रेचर मेंटेन रखता है, लगातार पसीना निकलते वक्त भी पानी पीते रहना अत्यंत जरुरी और आवश्यक है ।

 

3 पानी शरीर में इसके अलावा भी बहुत कार्य करता है, जिससे शरीर में पानी की कमी होने पर शरीर पसीने के रूप में पानी बाहर निकालना टालता है । (बंद कर देता है )

 

4 जब बाहर का टेम्प्रेचर 45° डिग्री के पार हो जाता है और शरीर की कूलिंग व्यवस्था ठप्प हो जाती है, तब शरीर का तापमान 37° डिग्री से ऊपर पहुँचने लगता है ।

 

5 शरीर का तापमान जब 42° सेल्सियस तक पहुँच जाता है तब रक्त गरम होने लगता है और रक्त में उपस्थित प्रोटीन पकने लगता है ।

 

6  स्नायु कड़क होने लगते हैं इस दौरान सांस लेने के लिए जरुरी स्नायु भी काम करना बंद कर देते हैं ।

 

7 शरीर का पानी कम हो जाने से रक्त गाढ़ा होने लगता है, ब्लडप्रेशर low हो जाता है, महत्वपूर्ण अंग (विशेषतः ब्रेन) तक ब्लड सप्लाई रुक जाती है ।

 

8 व्यक्ति कोमा में चला जाता है और उसके शरीर के एक-एक अंग कुछ ही क्षणों में काम करना बंद कर देते हैं, और उसकी मृत्यु भी हो सकती है ।

 

बचाव के उपचार

गर्मी के दिनों में ऐसे अनर्थ टालने के लिए लगातार थोड़ा-2 पानी पीते रहना चाहिए और हमारे शरीर का तापमान 37° मेन्टेन किस तरह रह पायेगा इस ओर  ध्यान देना चाहिए । ब्लड प्रेसर पर नजर रखे दिन में तापमान ज्यादा ही रहता है अत 12 से 3 बजे के बीच घर, कमरे या ऑफिस के अंदर रहने का प्रयास करें ।

सुबह घर से निराहार ना निकले और निराहार भी ना रहे 

ठंडे पानी से प्रतिदिन स्नान करना चाहिए। 

गर्मी के दिनों में बार-बार पानी पीते रहना चाहिए ताकि शरीर में जलीयांश की कमी नहीं होने पाए। 

पानी में नींबू व नमक मिलाकर दिन में दो-तीन बार पीते रहने से लू नहीं लगती। 

गर्मी के दौरान नरम, मुलायम, सूती कपड़े पहनना चाहिए जिससे हवा और कपड़े शरीर के पसीने को सोखते रहते हैं। 

गर्मी में ठंडाई का सेवन नियमित करना चाहिए। 

मौसमी फलों का सेवन भी लाभदायक रहता है जैसे, खरबूजा, तरबूज, अंगूर इत्यादि। गर्मी के दिनों में प्याज का सेवन भी अधिक करना चाहिए एवं बाहर जाते समय प्याज को जेब में रखा जा सकता है।

लू लग जाने पर उपचार

 लू लगने पर तत्काल योग्य डॉक्टर को दिखाना चाहिए। डॉक्टर को दिखाने के पूर्व कुछ प्राथमिक उपचार करने पर भी लू के रोगी को राहत महसूस होने लगती है। 

बुखार तेज होने पर रोगी को ठंडी खुली हवा में आराम करवाना चाहिए। 104 डिग्री से अधिक बुखार होने पर बर्फ की पट्टी सिर पर रखना चाहिए। 

रोगी को तुरंत प्याज का रस शहद में मिलाकर देना चाहिए। 

 प्यास बुझाने के लिए नींबू के रस में मिट्टी के घड़े अथवा सुराही के पानी का सेवन करवाना चाहिए। 

बर्फ का पानी नहीं पिलाना चाहिए, क्योंकि इससे लाभ के बजाए हानि हो सकती है।

रोगी के शरीर को दिन में चार-पाँच बार गीले तौलिए से पोंछना चाहिए। 

 चाय-कॉफी आदि गर्म पेय का सेवन अत्यंत कम कर देना चाहिए।कैरी का पना विशेष लाभदायक होता है। 

 कच्चे आम को गरम राख पर मंद आँच वाले अंगारे में भुनकर, ठंडा होने पर उसका गूदा निकालकर उसमें पानी मिलाकर मसलना चाहिए। इसमें जीरा, धनिया, शकर, नमक, कालीमिर्च डालकर पना बनाना चाहिए। पने को लू के रोगी को थोड़ी-थोड़ी देर में दिया जाना चाहिए। 

 जौ का आटा व पिसा प्याज मिलाकर शरीर पर लेप करें तो लू से तुरंत राहत मिलती है।

लू पीड़ित को तरल ठंडे पदार्थ दें। उसे संतरे या अंगूर का रस दें। ठंडा-ठंडा तरबूज भी उसे खिलाएं। शरीर में ठंडक आने लगेगी। चने व जौ के सत्तू शरीर में ठंडक देते हैं तथा शरीर को लू के असर से बचाते हैं। लू लगने पर प्याज के रस की कनपटियों और छाती पर मालिश करने से लाभ होता है। वैसे लू से बचने के लिए भोजन में नित्य प्याज शामिल करें। 

पकी हुई इमली के गूदे को हाथ और पैरों के तलवों पर मलने से लू का असर मिटता है। वैसे इमली को भिगोकर इसका पानी पीने से गर्मी में लू नहीं लगती। कच्ची कैरी, प्याज, टमाटर व खीरा ककड़ी का मिक्स सलाद खाने से तन पर लू नहीं लगती। शरीर में ठंडक भी बनी रहती है।लू से बचने के लिए शहतूत और मिश्री का सेवन भी फायदेमंद है। हरड र्पीसकर समान मात्रा में गुड़ मिलाकर मटर के दाने के बराबर गोलियां बना लें। नित्य प्रात: गर्मी के मौसम में नाश्ते के बाद दो गोली खाकर पानी पियें। इससे गर्मी के मौसम में होने वाले विकार नहीं होंगे। आंवले का शरबत या मुरब्बा का इन दिनों जरूर सेवन करें। इससे गर्मी के रोग शरीर पर हावी नहीं होते। 

घड़े के एक गिलास ठंडे-ठंडे पानी में एक नीबू निचोड़ें और स्वादानुसार पिसा काला नमक, भूना पिसा जीरा, सेंधा नमक, काली मिर्च पाउडर व दो छोटे चम्मच तुलसी का रस, चीनी पाउडर घोलकर पीने से लू का प्रभाव शीघ्र कम हो जाता है।

अगर लू पीड़ित को सांस लेने में तकलीफ सा रही हो तो उसे कृत्रिम श्वास दें। लू पीड़ित के गुर्दों पर भी ध्यान दें। वे ठीक से कार्य कर रहे हैं या नहीं, इसके अतिरिक्त इस बात पर भी ध्यान दें कि वह मूत्र त्याग रहा है या नहीं? क्योंकि मूत्र के माध्यम से ही शरीर के विषाक्त पदार्थों का निष्कासन होता है। 

उसके तन पर यदि पसीना आने लगे तो सूखे कपड़े से तुरंत साफ कर, ठंडे पानी का कपड़ा बदन पर फेर दें। 

उसके तलवों पर मेहंदी के पानी का लेप करें तथा आंखों में ठंडा-ठंडा गुलाब जल डालें

लू या तापमान कि अधिकता पता करने के लिए प्रयोग करें

हीट वेव कोई मजाक नही है । एक बिना प्रयोग की हुई मोमबत्ती को कमरे से बाहर या खुले मे रखें, यदि मोमबत्ती पिघल जाती है तो ये गंभीर स्थिति है ।

डॉ राव पी सिंह

योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा

लॉक डाउन के 59 वे दिन भी राशन वितरण

पूर्व सांसद ताहिर खान का सेवा भाव  लॉक डाउन के 59  भी जारी रहा जनपद के सैकड़ों गांव में ईद सामग्री व राशन सामग्री जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया

 

सुल्तानपुर। सपा के वरिष्ठ नेता व सुल्तानपुर से पूर्व सांसद रहे मोहम्मद ताहिर खान के द्वारा लॉक डाउन के पहले दिन से अब तक जनपद के हजारों गांव में जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण करते आ रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व सांसद ताहिर खान इस बार ईद के मौके पर जरूरतमंदों के बीच ईद सामग्री व राशन सामग्री वितरण कर रहे हैं। पूर्व सांसद ताहिर खान का कहना है ईद का त्यौहार मुसलमानों के लिए बड़ा अफजल त्योहार माना जाता है। इसी को देखते हुए पूर्व सांसद ने कहा जो लोग अपने घर में सेवईया नहीं पका सकते और उनके पास ईद सामग्री का कोई सामान नहीं है। उन तक इस सामग्री पहुंचाने का काम पूर्व सांसद कर रहे हैं। इसमें सपरिवार उनका सहयोग करता है। पूर्व सांसद का कहना है इस जनपद का कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए कि उनका और उनके परिवार का प्रयास है आपको बताते चले कि पूर्व सांसद lockdown के पहले दिन से ही अपने दौलत का पिटारा  खोल रखा है। सुल्तानपुर जनपद या यूं कहें यूपी में सबसे ज्यादा राशन वितरण करने वाले एकमात्र ऐसे नेता हैं। जिन्हें ताहिर मोहम्मद खान कहा जाता है। जिन्होंने अब तक सैकड़ों ट्रक गला वितरण कर दिया है और उनका प्रयास है कि जब तक लॉक डाउन रहेगा, तब तक जरूरतमंदों के बीच ऐसे ही राशन वितरण का काम उनका चलता रहेगा।

यूपी पुलिस ने चलाया सघन जांच अभियान

लखनऊ। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के दिशा निर्देश में चलाए जा रहे सुरक्षा व्यवस्था अभियान के अंतर्गत बिना मास्क को लेकर हर थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान में एसीपी काकोरी सैयद कासिम आब्दी वा थाना पारा प्रभारी त्रिलोकी सिंह के आदेश अनुसार आज थाना पारा के अंतर्गत चलाया गया सघन चेकिंग अभियान। कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर  बिना मास्क के बिना हेलमेट  3 सवारी दोपहिया वाहनों के काटे गए चालान और दो बाइक की बिना हेलमेट बिना लाइसेंस बिना कागज के की गई सीज।

चौकी हंस खेड़ा उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र यादव ने जागरूकता के साथ लोगों को जागरूक कराते हुए  लोगों को मास्क लगाकर चल चलने की हिदायत दी। चौकी हंस खेड़ा पर  प्रतिदिन उप निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव बेसहारा निर्बल गरीबों की जरूरतमंदों की अनाज को लेकर प्रतिदिन मदद करते रहते हैं।

क्वॉरेंटाइन मजदूरों को खाने की समस्या

उन्नाव। ब्लाक असोहा ग्राम मनिकापुर मे दर्जनों की संख्या मे आऐ अन्य जनपद तथा प्रदेशों के श्रमिकों को गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में रोका गया। ग्राम प्रधान की उदासीनता के चलते श्रमिकों को कोई भी समूचित ब्यवस्था न होने के कारण श्रमिकों को कठिनाई  उठानी पड़ रही हैं ।ग्रामीणों ने अनुसार ग्राम प्रधान द्धारा अभी तक कोई भी ग्राम सभा में कैमिकल आदि तक का छिडकाव नही किया गया है। किए गए श्रमिक अपने घरो से खाने पीने का इंतजाम खुद करना पड़ रहा हैं।ग्राम प्रधान को नही है जिला प्रशासन का कोई डर श्रमिकों ने लगाई जिला प्रशासन से गुहार  लगाई हैं।


योगी को धमकी देने वाला किया गिरफ्तार

लखनऊ/दिल्ली। महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की कथित तौर पर धमकी देने वाले 25 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि चूनाभट्टी इलाके के निवासी कामरान खान को एटीएस की कालाचौकी इकाई ने गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस के सोशल मीडिया हेल्प डेस्क को व्हाट्सएप रिपीट व्हाट्सएप पर संदेश मिला जिसमें बम विस्फोट में आदित्यनाथ की हत्या करने की धमकी दी गई। एटीएस महाराष्ट्र के पुलिस अधीक्षक विक्रम देशमाने ने बताया कि गोमतीनगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंसं की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने महाराष्ट्र एटीएस को इस संबंध में सूचित किया था।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मई 25, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-286 (साल-01)
2. सोमवार, मई 25, 2020
3. शक-1943, ज्येठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि- तीज, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:41,सूर्यास्त 07:14।


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-41+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)


शनिवार, 23 मई 2020

चीन ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया

बीजिंग। कोरोना संकट से जूझ रही पूरी दुनिया के लिए चीन से अच्छी खबर आई है। अमेरिकी दवा कंपनी मोडेर्ना द्वारा कोविड-19 वैक्सीन के पहले फेज के सफल ट्रायल की घोषणा के बाद अब शुक्रवार को शोधकर्ताओं ने कहा कि चीन में विकसित एक वैक्सीन सुरक्षित लगती है और लोगों को खतरनाक कोरोना वायरस से बचा सकती है। द न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन जर्नल लैंसेट में प्रकाशित शुरुआती चरण के परीक्षण का हवाला देते हुए कहा गया कि जिन लोगों को वैक्सीन की एक खुराक मिली उन्होंने कुछ प्रतिरक्षा कोशिकाओं (इम्यून सेल) का निर्माण किया, जिन्हें टी कोशिका (टी सेल) कहा जाता है। वैक्‍सीन की वजह से टी सेल (इम्यून सेल) दो हफ्तों में मजबूत हुए जो कोरोना संक्रमण से बचा सकते हैं। जबकि इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए शरीर में बनने वाले एंटीबॉडी वैक्सीन का डोज देने के 28 दिन बाद तैयार हुए।


कई प्रयोगशालाओं में शोधकर्ताओं द्वारा परीक्षण किया गया और इस ट्रायल में 18-60 आयु वर्ग के 108 प्रतिभागियों को शामिल किया गया। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले 52 लाख से अधिक हो गए हैं। बोस्टन में बेथ इजराइल डीकॉन्से मेडिकल सेंटर में वैक्सीन अनुसंधान के निदेशक डॉ. डेनियल बारोच जो कि इस कार्य में शामिल नहीं थे, उन्होंने स्वीकार किया कि 'यह एक आशाजनक डेटा है' लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह 'शुरुआती डेटा है।' दरअसल, दुनियाभर में कई टीमें कोविड-19 के लिए वैक्सीन विकसित करने की दौड़ में शामिल हैं, मगर अब तक किसी को भी पूरी तरह से सफलता नहीं मिली है। डॉ बरोच और उनके सहयोगियों ने भी एक अध्ययन प्रकाशित किया, जिसमें कहा गया कि उनके प्रोटोटाइप वैक्सीन ने बंदरों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाया गया है। चीन की एडी-5 वैक्‍सीन को वायरस के साथ बनाया गया है, जो मानव कोशिका में जेनेटिक इंस्ट्रक्शन को ले जाता है। उसके बाद कोशिका कोरोना वायरस प्रोटीन बनाना शुरू कर देती है। इम्यून सिस्टम यानी कि प्रतिरक्षा प्रणाली प्रोटीन को पहचानना और उस पर हमला करना सीखती है!


24 घंटे में वायरस से 5245 लोगों की मौत

न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनिया के 213 देशों में पिछले 24 घंटे में 107,706 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 5,245 लोगों की मौत हो गई है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक करीब 53 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 3 लाख 39 हजार 418 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

 

बता दें कि कोरोना वायरस से 21 लाख 56 हजार 288 लोग ठीक भी हुए हैं। दुनिया के करीब 75 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 12 देशों से आए हैं। इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 40 लाख है। दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं और करीब एक तिहाई मौतें भी अमेरिका में हुई हैं। अमेरिका के बाद यूके में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है, जहां 36,393 लोगों की मौतों के साथ कुल 254,195 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

दुबई का 70 फीसदी बिजनेस 6 माह तक बंद

दुबई। चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के एक सर्वे के अनुसार दुबई के तकरीबन 70 प्रतिशत बिज़नेस अगले छह महीने में कोरोना वायरस महामारी की वजह से बंद हो सकते हैं। गुरुवार शाम को इस सर्वे का नतीजा जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि ‘दुबई की 90 प्रतिशत से अधिक कंपनियों के मुताबिक़ 2020 की पहली तिमाही में उनकी सेल और टर्नओवर में भारी गिरावट दर्ज की गई है।’दुबई चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अनुसार महामारी की वजह से हुई वैश्विक आर्थिक सुस्ती का सबसे ज़्यादा असर छोटे और मझौले उद्योगों पर पड़ा है। पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी अधिकांश कंपनियों, रियल एस्टेट की आधे से ज़्यादा कंपनियों, होटल-रेस्त्रां मालिकों समेत रिटेल उद्योंगों से जुड़े लोगों का कहना है कि उनके काम में 70 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है और दूसरी तिमाही के नतीजे और भी भयानक होंगे। सर्वे में शामिल हुईं 48 प्रतिशत कंपनियों ने कहा है कि उनके पास इस महामारी से पार पाने का कोई तैयार प्लान नहीं है। हालांकि इन कंपनियों ने यह भी कहा कि कोविड-19 के प्रकोप को सीमित करने के लिए उन्होंने कुछ उपाय किए हैं ताकि उनके मुलाज़िमों पर इसका कम असर पड़े। दुबई स्थित कंपनियों पर कोरोना वायरस महामारी के असर को कम करने के लिए क्या किया जा सकता है, इस बारे में दुबई चेंबर ऑफ़ कॉमर्स ने कुछ सुझाव भी दिए हैं। संस्था ने कहा है कि कंपनियों को क़ानूनी कार्यवाहियों से राहत मिलनी चाहिए, किराये में कुछ रियायत मिलनी चाहिए, उससे जुड़े सरकारी ख़र्चों में कुछ कमी की जानी चाहिए, साथ ही सरकारी फ़ीस माफ़ी के अलावा इन्हें फ़ाइनेंस मुहैया कराने की ज़रूरत है। संयुक्त अरब अमीरात में गुरुवार को कोविड-19 की वजह से चार और लोगों की मौत हुई है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 892 नए मामले भी सामने आए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक संक्रमण के क़रीब 27 हज़ार मामलों की पुष्टि हो चुकी है।


भारत-चीन सेना के बीच हुई थी हाथापाई


  • लद्दाख पहुंचे आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे

  • सीमा पर लिया तैयारियों का जायजा

  • भारत-चीन की सेना के बीच हुई थी हाथापाई


लद्दाख। भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने लद्दाखका दौरा किया। भारत और चीन में बढ़ते तनाव के बीच सेना प्रमुख से यह दौरा किया। इस दौरान नरवणे के साथ सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वाई.के. जोशी भी थे. हालांकि सेनाप्रमुख अग्रिम चौकियों पर नहीं गए, पर पूरे हालात का जायजा लिया। इसी इलाके में पिछले दिनों भारत और चीन की सेना के बीच हाथापाई हुई थी। सेना प्रमुख ने शुक्रवार को भारतीय सेना की तैयारियों का निरीक्षण भी किया। बता दें कि चीन के साथ सीमा क्षेत्र को लेकर जारी तनातनी पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को दावा किया कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) से लगे क्षेत्र के पास भारत को गश्‍त लगाने में चीन बाधा डाल रहा है। भारतीय सैनिकों की घुसपैठ के कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के चीन के आरोपों को भी मजबूती से खारिज किया।

तस्कर का भी मजा, मार रहे 'नाबालिक' दम

अतुल त्यागी

 

धौलाना क्षेत्र से संपर्क सूत्रों के हवाले से खबर सट्टाबाजों की हो रही बल्ले बल्ले गांजा तस्कर भी ले रहे मजा सीक्रेट में मार रहे नाबालिक दम

 

हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में सट्टा और गांजा जोरों पर चल रहा है। गांजा भर सीक्रेट में पीने का नाबालिक बच्चे का सोशल मीडिया पर वीडियो बड़ी तेजी से हो रहा है। वायरल पुलिस का नहीं खौफ।

 

थाना धौलाना क्षेत्र के मोहल्ला पेट का चबूतरा बड़ा मोहल्ला विश्वकर्मा गली बाल्मीकि गली बड़ा बाजार मैं चल रहा है सट्टे का कारोबार फोन पर ही हो रहा है। लाखों में सट्टा पुलिस का बिल्कुल भी नहीं सट्टेबाजों को खौफ संपर्क सूत्रों के हवाले से खबर।

 

वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर बड़े तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नाबालिक बच्चा सिगरेट में गांजा भरता हुआ अपने कुछ साथियों के साथ बैठा हुआ दिखाई दे रहा है यह पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती है आखिर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं क्या पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रहा बड़ा सवाल।

छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या-175

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 40 नए केस.. एक्टिव मरीज कुल मरीजो की संख्या 175 

 

बृजेश केसरवानी

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले। प्रदेश में आज एक ही दिन में प्रदेश में 40 नये मरीज मिले हैं। सुबह और दोपहर तक कोरोना के 19 मरीज मिले थे, देर शाम उसमें 21 और नये मरीज जुड़ गये। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है।

 

आज कहाँ कितने मरीज मिले देखिए

 

जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 110

 

राज्य में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 110 हो गई है. जिसमें कांकेर 5, बिलासपुर 10, रायगढ़ 5, राजनांदगांव 11, बालोद 18, कोरिया 1, कवर्धा 7, जांजगीर 12, बलौदाबाजार 14, गरियाबंद (राजिम) 4, सरगुजा 3, सूरजपुर 1, कोरबा 13, मुंगेली 3, रायपुर 1, बेमेतरा 1, बलरामपुर 1 मरीज शामिल है।

महिला नवजात को लेकर पैदल गई थानें

अतुल त्यागी, हरेन्द्र शर्मा

 

हापुड़। थाना बाबूगढ़ इंचार्ज उत्तम सिंह राठौर अपने सराहनीय कार्यों से खुद लोगों के मन में जगह बना लेते हैं। जिसका नजारा आज उस वक्त देखने को मिला जब एक महिला नवजात बच्चे को लेकर कई थाना क्षेत्रों की पुलिस के सामने पैदल ही निकल कर थाना बाबूगढ़ के सामने पहुंच गई।

 

थाना बाबूगढ़ इंचार्ज उत्तम सिंह राठौर अपने सराहनीय कार्यों से अबसे पहले भी मीडिया की सुर्खियां बटोर चुके हैं। ऐसा ही मामला आज उस वक्त संज्ञान में आया जब एक महिला दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए कई थाना क्षेत्रों को लांग कर अपने 12 दिन  के नवजात बच्चे को गोद में दिल्ली के अस्पताल से छुट्टी होने के बाद पैदल लेकर थाना बाबूगढ़ की तरफ जाती हुई दिखाई दी थाना बाबूगढ़ इंचार्ज उत्तम सिंह राठौर ने अपनी मानवता की मिसाल को पेश करते हुए तपती दोपहरी में सड़क पर पहुंचकर महिला से पैदल जाने के बारे में पूछताछ की।

 

 महिला ने बताया दिल्ली के अस्पताल से डिलीवरी के 12 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी हो गई कोई वाहन नहीं मिला इसलिए पैदल ही दिल्ली से संभल अपने घर जा रहे थे इतना सुनते ही उत्तम सिंह राठौर ने महिला और उसके पति  को खाना खिला कर एयर रास्ते के लिए पानी बिस्कुट उपलब्ध कराकर बस की व्यवस्था कराने में देर नहीं लगाई और चंद मिनटों के अंदर ही महिला को रोडवेज बस की सुविधा उपलब्ध कराकर महिला को नवजात बच्चे के साथ उसके घर पहुंचाने की व्यवस्था कि।

 

 महिला और उसके पति ने थाना बाबूगढ़ इंचार्ज उत्तम सिंह राठौर का धन्यवाद दिया उन्होंने बताया कई  थानों की पुलिस  रास्ते में मिली किसी ने भी हमें सुविधा मुहैया नहीं कराई अब से पहले भी गरीबों के दिल में जगह बना चुके हैं थाना बाबूगढ़ स्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर।

ब्रिगेड ने क्वारंटाइन सेंटर किया सैनिटाइज

सीपीएस में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर को फायर ब्रिगेड ने किया सैनिटाइज

 

लॉक डाउन के बाद से लगातार प्रवासी आ जा रहे

 

सुनील पुरी

 

बिंदकी फतेहपुर। चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन  सेंटर का फायर ब्रिगेड द्वारा व्यापक रूप से सैनिटाइज किया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर में पिछले 2 महीने से लगातार प्रवासी आ रहे हैं और कोरेंटिन होने के बाद गांव घरों को वापस चले जाते हैं। नगर के निकट फरीदपुर मोड़ स्थित चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। जिसके बाद से लगातार यहां पर विभिन्न प्रांतों तथा शहरों के प्रवासी कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए रखे जाते हैं। यहां पर उनको कोरेंटिन कराया जाता है, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण की कोई शंका न रह जाए चिकित्सकों द्वारा लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। थर्मल स्क्रीन की जाती है। जब प्रवासी पूरी तरह से 14 दिन स्वस्थ पाए जाते हैं। इसके बाद गांव करूं को भेज दिया जाता है। लगातार प्रवासियों के आने के कारण चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल का कोरेन सेंटर सैनिटाइज किया गया फायर ब्रिगेड ने व्यापक रूप से दवा का छिड़काव किया इस मौके पर फायर स्टेशन बिंदकी के प्रभारी ओम जी शर्मा के अलावा फायर स्टेशन के वेद प्रकाश अशोक कुमार श्याम मिश्रा राम कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

नशेड़ी युवक ने 4 को पीट, किया घायल

नशेड़ी युवक ने परिवार के चार सदस्यों को पीट कर किया घायल

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती

 

सुनील पुरी

बिंदकी फतेहपुर! नशेड़ी युवक ने परिवार के चार सदस्यों को पीट कर घायल कर दिया सभी घायलों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया काफी देर चले उपचार के बाद हालत में सुधार हुआ तो वापस घर गए।

 

जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर क्षेत्र के गौसपुर गांव में नशेड़ी युवक इंद्रसेन ने अपनी मां सुनीता देवी उम्र 40 वर्ष बहन सीमा देवी उम्र 23 वर्ष छोटी बहन सोनी देवी उम्र 19 वर्ष तथा वृद्ध दादी सुशीला देवी उम्र 65 वर्ष को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने शोर चुना तो आवाज लगाई जिस पर आरोपी युवक मौके से भाग निकला सभी घायलों को ग्रामीण निजी वाहन से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिंदगी पहुंचे जहां पर काफी देर चले उपचार के बाद जब सभी की हालत में थोड़ा सुधार हुआ तो उन्हें गांव ले जाया गया। युवक द्वारा नशे की हालत में अपने ही मां और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने पर ग्रामीणों में नाराजगी का माहौल रहा यदि मौके पर आरोपी वक्त मिल जाता तो ग्रामीण पिटाई कर सकते थे लेकिन मौके से आरोपी भाग निकला।

चंबल में बसपा की जीत संभव नहीं

मालवा मे बसपा का नहीं है जनाधार


उज्जैन।मालवा मे बसपा का कोई भी जनाधार नहीं है उज्जैन संभाग में आगर विधानसभा में उप चुनाव होना है । यहां पर कांग्रेस और भाजपा की टक्कर का माना जा रहा है।मालवा क्षेत्र से बसपा ने उम्मीदवार घोषित किए थे लेकिन उनकी जमानत जप्त हो गई थी। 


यह विधानसभा उपचुनाव राज्य की सियासत के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि राज्य की सत्ता पर काबिज पार्टी के पास बहुमत के लिए 116 विधायकों का होना जरूरी है और इस समय भाजपा के पास 107 ही विधायक हैं। इसलिए इस उपचुनाव में भाजपा के लिए कम से कम 9 सीटें जीतनी जरूरी है। कांग्रेस अब तक यही मानकर चल रही थी कि इन सभी 24 स्थानों पर उसका भाजपा से सीधा मुकाबला होगा और दलबदल करने वाले उम्मीदवारों को चुनाव के दौरान जनता को जवाब देना मुश्किल हो जाएगा। इस स्थिति का लाभ कांग्रेस के उम्मीदवारों को मिल सकेगा। 


बसपा ने कांग्रेस को डेढ़ साल तक सत्ता चलाने में मदद भी की थी। इसी बीच बसपा प्रमुख मायावती ने सभी 24 स्थानों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला कर कांग्रेस की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। बसपा के चुनाव मैदान में उतरने से कांग्रेस की मुश्किल बढ़ने की वजह है। दरअसल, जिन 24 स्थानों पर चुनाव होना है, उनमें से ज्यादातर विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर-चंबल संभाग के हैं और इस इलाके में बसपा के प्रभाव को कोई नकार नहीं सकता। यह क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा पर भी है। वहीं चंंबल संंभाग में सिंंधिया नरेंद्र सिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा जैसे दिग्गज नेताओं की कमी नहीं है। ऐसे में चंंबल संभाग मे बसपा की जीत आसान नहीं है ।


चेन्नई में पार्लर-सैलून की दुकानों को अनुमति

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार रविवार से राज्य में ब्यूटी पॉर्लर और सैलून की दुकानों को फिर से खोलने के लिए अनुमति दे रहा है। कुछ दिन पहले लॉकडाउन 4 शुरू होने पर राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों के लिए केवल सैलून खोलने की अनुमति दी गई थी। हालांकि, ये सभी व्यवसाय चेन्नई और नियंत्रण क्षेत्रों में फिर से नहीं खुल सकते हैं। तमिलनाडु राज्य भारत में कोरोनावायरस के दूसरे सबसे अधिक मामले हैं।


हालांकि, इन दुकानों में किसी भी एयर कंडीशनिंग की अनुमति नहीं है। ये सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुले रह सकते हैं। राज्य सरकार ने कहा कि सैलून और ब्यूटी पार्लरों में सभी को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा और उनकी दुकानों को दिन में कम से कम पांच बार डिसइंफेक्ट किया जाए।


दुनिया का बेहतरीन तेज 'गेंदबाज' है बुमराह

दुनिया का बेहतरीन तेज 'गेंदबाज' है बुमराह  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव क्रिकेट से संन्यास के बाद अब कमेंटे...