रविवार, 14 जुलाई 2019

नाबालिग से रेप ,एक गिरफ्तार एक फरार

 


रायबरेली ! थाना महराजगंज क्षेत्र स्थित खैराना गांव में नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप व उसे बेचने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने को लेकर कोतवाली प्रभारी लाल चंद्र सरोज आजकल सुर्खियां बटोर रहे हैं ! तो, वहीं नाबालिक लड़की के बयान पर दूसरा अभियुक्त पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है। पहले अभियुक्त को पकड़ने के लिए कोतवाली प्रभारी ने जितनी सक्रियता दिखाई है क्या? दूसरे अभियुक्त को भी पकड़ने में कोतवाली प्रभारी इतनी ही सक्रियता अपनाएंगे ?
क्योंकि, खैराना ग्राम प्रधान व चंद्र चाटुकार दलाल लगातार कोतवाली जा जा कर कोतवाली प्रभारी पर दूसरे अभियुक्त को बचाने के लिए दबाव बना रहे हैं।
जिसको कोतवाली प्रभारी ने अपने कार्यालय के अंदर से ही बेइज्जत करके भगा दिया और खरी-खोटी भी सुनाई।
दूसरे अभियुक्त को बचाने के लिए आज सुबह से ही कुछ चाटुकार टाइप के दलाल कोतवाली में 2:00 बजे तक बैठा रहा अंततः काम ना होने पर पुन: उसे वापस जाना पड़ा।
अब देखने वाली बात यह होगी कि, पहले अभियुक्त को कोतवाली प्रभारी ने जितनी तन्मयता व तत्परता से गिरफ्तार करके जेल भेजा है उतनी ही तत्परता से दूसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करेंगे या चंद्र चाटुकार दलालों से सुविधा शुल्क लेकर उसकी नामजदगी से हटा देगें। यह बात समय के गर्भ में है और संपूर्ण क्षेत्र में चर्चा का विषय है।


शिवाकांत अवस्थी 


चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग पर उपस्थित रहेंगे राष्ट्रपति


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मौजूद रहेंगे चन्द्रयान-2 की लॉचिंग के समय।

नई दिल्ली ! 15 जुलाई को तड़के 2 बजकर 51 मिनट पर जब श्रीहरिकोटा से चन्द्रयान-2 की लॉचिंग होगी तब वैज्ञानिकों के साथ देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रपति उन वैज्ञानिकों की हौंसला अफजाई करेंगे जो चन्द्रयान को चन्द्रमा पर उतार रहे हैं। संभवत: यह पहला अवसर होगा जब मध्य रात्रि के बाद कोई यान की लॉचिंग की जा रही है और उस समय देश के राष्ट्रपति मौजूद हैं। चन्द्रमा की सतह पर पहुंचने वाला भारत चौथा देश होगा। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चन्द्रयान-2 की लॉचिंग बहुत महत्व रखती है। सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह पर ही राष्ट्रपति समारोह में मौजूद रहेंगे। ऐतिहासिक क्षणों में उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए राष्ट्रपति कोविंद 13 जुलाई को ही मद्रास पहुंच गए हैं। 14 जुलाई को राष्ट्रपति ने तिरुपति के मंदिर में पूजा अर्चना भी की। इसमें कोई दो राय नहीं कि गत पांच वर्षों में अंतरक्षि के क्षेत्र में भारत ने अनेक उपलब्धियां हासिल की है। अब जब चन्द्रमा की सतह पर पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है तो यह उपलब्धि अपने आप में बहुत मायने रखती है। हालांकि इसका श्रेय भारतीय वैज्ञानिकों को है, लेकिन इसके पीछे सरकार की इच्छा शक्ति भी है। वैज्ञानिक तभी अपना काम प्रभावी ढंग से कर सकते है, जब सरकार का सहयोग मिले। सरकार के सहयोग की बदौलत ही वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में एंटी मिसाइल का सफल परीक्षण भी कर लिया है। यानि अंतरिक्ष में हमारे जो उपग्रह हैं उन्हें अब कोई देश नुकसान नहीं पहुंचा सकता है।


चन्द्रयान-2 का महत्व इसलिए भी है कि इसे चन्द्रमा के साउथ पोल पर उतारा जाएगा। अब तक अमरीका, चीन और रूस ने चन्द्रमा पर जो यान उतारे हैं वे साउथ पोल से दूर हैं। माना जा रहा है कि साउथ पोल पर ही पानी मिलने की संभावना है। यदि चन्द्रमा पर पानी मिलता है तो फिर रिहायशी की संभावना भी तलाशी जाएगी। चन्द्रयान-2 को लेकर पूरे देश में उत्साह बना हुआ है। चैनलों पर रात के समय लाइव प्रसारण किया जाएगा। टीवी चैनलों ने लाइव प्रसारण के विशेष इंतजाम किए हैं।
एस.पी.मित्तल


अब्दुल गनी की हत्या का जिम्मेदार कौन


राजस्थान पुलिस के हैड कांस्टेबल अब्दुल गनी की हत्या का जिम्मेदार कौन?
शव के दफन को लेकर विवाद की स्थिति।
सरकार का दावा, भीड़ ने नहीं मारा।

 राजसमंद ! जिले के भीम थाना क्षेत्र के एक भूमि विवाद के प्रकरण की जांच करने मौके पर गए हैडकांस्टेबल अब्दुल गनी को कुछ लोगों ने पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। गनी की हत्या तब की गई, जब वे मौके पर रिपोर्ट बना कर लौट रहे थे। हालांकि गनी को सरिए आदि से मारने वालों में कोई आधा दर्जन लोग शामिल थे, लेकिन अब पुलिस के आला अधिकारियों और सरकार में बैठे लोगों का कहना है कि अब्दुल गनी को भीड़ ने नहीं मारा है। सरकार इसे सामान्य अपराध की घटना मान रही है। अब्दुल गनी की जिस तरह हत्या हुई उस पर जहाजपुर की मुस्लिम पंचायत के अध्यक्ष नजीर मोहम्मद ने नाराजगी जताई। नजीर ने सरकार से मांग की है कि मृतक के परिजन को पचास लाख रुपए का मुआवजा, परिवार के दो सदस्यों को नौकरी, भीलवाड़ा में आवास तथा बालिग होने तक बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने की घोषणा की जाए। साथी ही अब्दुल गनी को शहीद होने का दर्जा भी दिया जाए। नजीर और परिजन ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक शव का दफन नहीं होगा। परिजन की इस घोषणा के बाद भीलवाड़ा का पुलिस और जिला प्रशासन समझाइश में जुट गया है।
14 जुलाई को पुलिस के आला अधिकारी भीलवाड़ा पुलिस लाइन तक तो सम्मान के साथ शव को लाए लेकिन शव को अब्दुल गनी के घर पहुंचाने के बाद किसी ने भी हालात की सुध नहीं ली। सवाल उठता है कि जब इतनी नाजुक स्थिति बनी हुई थी तो फिर सरकार और प्रशासन के प्रतिनिधि कहां चले गए। जाहिर है कि सरकार इस पूरे मामले को गंभीरता के साथ नहीं ले रही है। परिजन की मांग न्यूज चैनलों पर भी प्रसारित होती रही, लेकिन सरकार के किसी भी मंत्री ने गंभीरता नहीं दिखाई। डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ट्वीटर पर खेद प्रकट कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी। सवाल उठता है कि क्या अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो गया है? जो अब्दुल गनी ड्यूटी पर था उसे यदि इस तरह मार डाला जाएगा तो फिर राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। पिछले दिनों झारखंड में रहमत नाम के एक युवक को भी पीट पीट कर मार डाला गया। इस घटना के विरोध में देशभर में प्रदर्शन और मौन जुलूस निकाले गए। राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है और गहलोत भी भीड़तंत्र की निंदा कर चुके हैं। गहलोत ने भी झारखंड की घटना की निंदा की थी, लेकिन जब राजस्थान में 13 जुलाई को हैडकांस्टेबल अब्दुल गनी की हत्या की गई तो सरकार का कहना है कि यह भीड़तंत्र वाला मामला नहीं है। यानि झारखंड और राजस्थान में हुई घटनाओं के मायने अलग अलग हैं। बताया जा रहा है कि अब्दुल गनी की हत्या के सात आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी। पुलिस के अनुसर कमला देवी ने भीम पुलिस स्टेशन पर नैनादेवी सहित दस लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस रिपोर्ट में नैनादेवी के पक्ष वालों पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया। पुलिस का कहना है कि जमीन के इसी मामले में अब्दुल गनी की हत्या की गई।
एस.पी.मित्तल


आदिवासियों के साथ पशु जैसा व्यवहार

आदिवासियो के साथ प्रशासन का छलावा


प्रशासन का आदिवासियो के साथ पशुओ जैसा व्यवहार


छिंदवाड़ा -परासिया ! आजादी के 71 साल बाद भी आदिवासियो को प्रशासन ,सामानता का अधिकार दिलाने मे विफल रही है।जिससे कि उन्हे जो मौलिक अधिकार प्राप्त है ।अधिकारी-कर्मचारी द्बारा उनका भी हनन किया जा रहा है।जिसके चलते आज भी आदिवासियो का जीवन पशुओ के समान बीत रहा है। ये हम नही हालात बया कर रहे है।
जहां छिन्दवाडा़ जिले और मुख्यमंत्री के ग्रह जिले छिन्दवाडा़ के तामिया मे भरिया जनजाति समाज के विकास ,शिक्षा ,जाग्रुकता ,और अन्य योजनाओ के लिए सरकार द्बारा करोड़ो रूपये आये,लेकिन फिर भी किसी प्रकार की योजना का लाभ भरिया समाज को अभी तक नही मिल पाया है।यदि ,तामिया की ग्राम पंचायत गोरिया-पानी के अतर्गत आने बाले ग्राम राधना और जाम-ढाना की बात करे तो आजादी के बाद से आज तक यहां कोई विकास -कार्य नही किये गये है। न तो गांव मे पहुचने के लिए सड़क बनायी गई है और न ही आवास योजना के तहत किसी को लाभ दिया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि आज तक सचिव-सरपंच द्बारा कोई भी सड़क निर्माण कार्य या कोई अन्य कार्य नही करवाया गया है जिसके कारण आज भी ग्रामीणजन पांच किलोमीटर पहाडी़ पर चढकर सोसायटी मे अनाज लेने जाने के लिए मजबूर है।
वही सोसायटी संचालक द्बारा मनमानी करते हुए मिट्टी का तेल दुकान के अंदर ही वितरित किया जा रहा है जिसके कारण ग्रामीणो को हमेशा घटना का अनदेशा बना रहता है ।जबकी ब्लाक हर्रई के ग्राम बारगी मे सोसायटी संचालक की लापरवाही के कारण मिट्टी के तेल वितरण के दौरान कई ग्रामवासियो बड़ी घटना के कारण जान गवाना पड़ा था ।
फिर भी सोसायटी संचालक आज भी मनमानी करने से वाज नही आ रहे है।वही आलाधिकारीयो द्बारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।


 दिनेश साहू परासिया


आगरा में खुलेगा अंतरराष्ट्रीय आलू शोध केंद्र

किसानों के लिए खुशखबर, आगरा में खुलेगा अंतरराष्ट्रीय आलू शोध केंद्र, जानिए क्या होगा किसानों को फायदा


आगरा ! आलू किसानों और शीतगृह संचालकों की बर्षो पुरानी मांग पूरी होने वाली है। उत्तर प्रदेश सरकार ताजनगरी में अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय आलू शोध केंद्र की शाखा खोलने की कवायद में लगी है। अगर सब कुछ ठीकठाक रहता है तो जल्द ही इस पर काम शुरू हो सकता है।
इस शोध केंद्र के खुलने के बाद आलू पर कई शोध होंगे, जिनका फायदा यहां 75 हजार हेक्टेयर में आलू की पैदावार करने वाले किसानों को मिल सकेगा। फतेहाबाद रोड स्थित केएनसीसी में शनिवार को आयोजित ऑल इंडिया कोल्ड चेन सेमिनार में उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आरके तोमर ने इस बारे में जानकारी दी देखने वाली बात होगी कब तक होगी किसानों की मुरादपूरी या किसानों को पहले की तरह सरकार लाॅलीपोप देती रहेगी ।


देवेन्द्र कुमार वघेल


होटल की बिल्डिंग गिरी,30 दबने की आशंका

हिमाचल के सोलन में होटल की बिल्डिंग गिरी, सेना के जवानों सहित 30 के दबे होने की आशंका


सोलन ! हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक होटल की इमारत गिरने की खबर है। इस बिल्डिंग के नीचे करीब 30 लोगों के दबे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि, दबे हुआ अधिकतर लोगों में सेना के जवान बताए जा रहे हैं। ये हादसा सोलन के कुमारहट्टी-नाहन हाइवे के किनारे बने सेहज ढाबा और गेस्टहाउस में हुआ। जब ये तीन मंजिला इमारत अचानक से भरभरा कर गिर पड़ी।


बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मलबे में दबे लोगों में भारतीय सेना के भी जवान शामिल हैं।एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि, अबताया जा रहा है करीब 18 लोगों को घायल अवस्‍था में मलबे से निकाल लिया गया है। उन्हें धर्मपुर के एक अस्पताल में भेजा गया है। प्रशासन का कहना है कि कुल 25 लोग घटना के वक्त मौजूद थे। हालांकि स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि हादसे के वक्त इस भोजनालय में कितने लोग मौजूद थे। परवाणू और सोलन से सात एंबुलेंस को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। वहीं पंचकूल से एनडीआरएफ की एक टीम बुलाई गई है।


पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच गए हैं। सोलन के एसडीएम रोहित राठौर मौके पर पहुंच गए हैं। उनकी मौजूदगी में बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। इमारत के गिरने के कारण का पता नहीं चल सका है। बता दें कि हिमाचल में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। जिसके चलते राज्य में कई जगहों पर भूस्खलन और घर गिरने की घटनाएं सामने आई हैं।


भाकियूअंबावत ने किया गौशालाओं का निरीक्षण

 बुलंदशहर ! दर्जनों गांव में हुए भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यक्रम व सैकड़ों किसानों ने संगठन की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की! भारतीय किसान यूनियन अम्बाबत की मीटिंग क्योली कला खुर्जा ग्राम बैरी ग्राम भटोला ग्राम अचरु ग्राम हल पुरा फरीदपुर हवेली आदि दर्जनों गांव मे आयोजित की गयी। 


जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा (नीटू) ने की । जिसका संचालन ठा. मुकेश सोलंकी ने किया!
इस अवसर पर ग्राम वासियों ने भारतीय किसान यूनियन अंबावता के (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा जी का जोरदार स्वागत किया ।
गांव वासियों के अनेक किसानों ने संगठन की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कि और ग्राम के सभी पदाधिकारी मनोनीत किया और शुभकामनाएं दी
मीटिंग मैं अनेक किसानों ने अपनी अपनी समस्याओं क़ो पं.सचिन शर्मा के सामने रखी!


 विधानसभा शिकारपुर बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष व फरीदपुर हवेली के ग्राम प्रधान के द्वारा बनाई जा रही गौशाला में आज प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ने किया !निर्माणाधीन आधुनिक गौशाला का निरीक्षण, और कहां लक्ष्मी समान गौ माता गौ मां को लक्ष्मी का रूप मानते हैं! जिस घर से हर दिन गाय माता को रोटी दी जाती है ! उस घर में सदैव मां अन्नपूर्णा प्रसन्न रहती है!



भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) ने ग्राम बैरी में वृक्षारोपण किया इस! अवसर पर कहा मेंपर्यावरण के संरक्षण का संकल्प ले।
एक बेहतर कल बनाने के लिये आज प्रकृति का संरक्षण करें।
एक पेड़
एक जिंदगी
. "सांसे हो रही कम
आओ वृक्ष लागये हम"


यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ने किसानों क़ो उनकी समस्या क़ो दूर करने क़ा आश्वसन दिया। और कहा किसानों पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो जल्द ही जिला मुख्यालय बुलंदशहर पर किया जाएगा विशाल धरना प्रदर्शन


इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा (नीटू ) बुलंदशहर जिला अध्यक्ष व फरीदपुर हवेली के ग्राम प्रधान रवि शर्मा उप जिला अध्यक्ष सुधीर झा पार्षद जीतपाल कश्यप गजेंद्र सिंह उर्फ पप्पू
रुद्रदेव देव शर्मा ग्राम प्रधान हलपुरा
प्रधान संगठन के अध्यक्ष ललित शर्मा ग्राम वैरी मुकेश प्रधान ग्राम भटोला अजब सिंह प्रधान वरीना सुशील प्रधान ग्राम अचरू किशन प्रधान खंडवायातहसील अध्यक्ष योगेश सिंह ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र ब्लॉक सचिव राजवीर जिला सचिव रामप्रकाश आयोजक तहसील सोनपाल विधानसभा उपाध्यक्ष ,नेम पाल सिंह ग्राम प्रभारी ,अली खान ग्राम सचिव आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे!


कार गिरी खाई में, पांच लोगों की दर्दनाक मौत

 


कार खाई मे गिरने से हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत।



सहारनपुर ! चकराता घूमने जा रहे सहारनपुर के पर्यटकों की कार कालसी से पांच किमी आगे चामड़खील नामक जगह पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार सभी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, घटना देर रात की बताई जा रही है।


जिसका पता स्थानीय पुलिस-प्रशासन को रविवार सुबह चला। हादसे में मारे गए पांचों मृतक सहारनपुर के निवासी हैं।वीरेंद्र सिंह निवासी अमर दीप कालोनी, दीपक तोमर नानकपुरम ,गोरव त्यागी गोविंद नगर बाकी दो मृतकों की जनकारी की जा रही हैं।


पर्यावरण संरक्षण है जरूरी,नहीं मजबूरी

इसे न समझें अपनी मजबूरी,
पर्यावरण संरक्षण है अब जरूरी


कानपुर। आम जन मानस में पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए उनसे वृक्षों की रक्षा करने का निवेदन करने के महाभियान को सफल करते हुए पर्यावरण संरक्षण समिति एवं नागरिक सुरक्षा कोर प्रखंड रतनलाल नगर के सौजन्य से बर्रा 4 स्थित नीलकंठ महादेव सेवा पार्क में विभिन्न प्रकार के कुल 50 पेड़ लगाए गए। इस कार्य से उत्साहित होकर क्षेत्रीय नागरिकों ने भी इन वृक्षों की समुचित देखभाल का संकल्प लिया। समिति के अध्यक्ष जे पी दीक्षित ने सभी लोगो का आभार जताया।


सचिव अनूप दीक्षित ने बताया कि जब तक सारे पार्क को हरा भरा नही कर देंगे तब तक ये अभियान अनवरत जारी रहेगा। हमारे कर्मठशील सदस्य ऐसे स्थानों की सूची तैयार कर रहे हैं जहाँ पार्को में पेड़ो की नितांत आवश्यकता है।मीडिया प्रभारी कान्ति शरण निगम ने बताया कि समिति से कई समाजसेवी, व्यापारी, पत्रकार व केंद्र सरकार की सेवा से रिटायर्ड अधिकारी भी जुड़े हुए हैं जो कि रविवार को छुट्टी के दिन के चलते समाज में वृक्षारोपण अभियान को सफल करने में अपनी सेवा देते हैं, जो कि अत्यंत ही सराहनीय कार्य है। इस मौके पर समिति के वरिष्ठ सदस्य संजय गुप्ता, अमित शुक्ला, एस के द्विवेदी,के पी द्विवेदी, डॉ ए के शुक्ला, ओ एन बाजपेयी, आर एस उपाध्याय, संजय पोरवाल एवं नागरिक सुरक्षा कोर से तरूण नरूला, राम शरण सिंह, राजीव पांडे, अजय शुक्ला व कई कर्तव्यपरायण वार्डेन मौजूद थे।


उपेक्षा के चलते 20 -25 गोवंश की मृत्यु

नगर पालिका में गुटबंदी के कारण गौ आश्रय की उपेक्षा के चलते 20 - 25 गोवंश की मृत्यु


मीरजापुर। पालिका प्रशासन के प्रयासों पर किस प्रकार पानी फिर जाता है, इसकी एक बानगी टांडा फॉल के पास बने हुए मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले नगर पालिका के अधीन बनाए गए गौशाला को देखने से पता चल गया, जहाँ पिछले कुछ दिनों में दर्जनों गायों की मृत्यु हुई है, जबकि उन गायों की देखभाल के लिए टांडा फॉल में प्रबंधक समेत 20 से ज्यादा कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। वैसे भी पालिका में किसी से भी से काम लेना बहुत मुश्किल है। शासन-प्रशासन के आदेशों की अवहेलना, गुट बंदी का खुला खेल कई सालों से चलता आया है। दिन भर गपशप करते हुए ज्यादातर कर्मचारी मानो यह साबित करते हों कि सारी जिम्मेदारी ईओ और चेयरमैन की है!


उन कर्मचारियों की है ही नहीं। यातायात और पर्यावरण के लिए बाधा बने मार्गों और गलियों में अतिक्रमण, तालाबों का अतिक्रमण, साफ-सफाई, सरकारी जमीनों पर कब्जे के लेकर शासन-प्रशासन की चिंताओं से जब-तब पल्ला झाड़ लेना अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रवृत्ति बन गई है। कार्य से संबंधित कर्मचारी ही बता देता है कि यह कार्य उसका नहीं है, वरन् उच्च अधिकारियों का है। फोन करके बात कर लीजिए। जहाँ सेटिंग-गेटिंग का मामला हो, वहाँ ऐसे कर्मचारी खामोशी से काम करते हैं। उम्मीद है कि पालिका प्रशासन टांडा फॉल की घटना के बाद सबक लेकर अपनी व्यवस्था को बेहतर करेगा।
वही एक पत्रकार वार्ता में विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा प्रांत प्रमुख महेश तिवारी ने नगर पालिका प्रशासन को चेतावनी दी है कि नगर पालिका के कर्मचारी अमानवीय कृत्य करने से बाज आए और नगर पालिका द्वारा नियुक्त ठेकेदार जो चारा आपूर्ति करता है उसको तत्काल हटाया जाय ।एक रिकॉर्ड बुक बनाया जाए जिससे कितने गोवंश वहां पर आए और कितने की मृत्यु हुई उसका रिकॉर्ड दर्ज किया जाए। मृत गोवंश का डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम कर पंचनामा करके सर्टिफाई किया जाए। गोवंशो के रहने के लिए समुचित व्यवस्था किया जाए अन्यथा वह नगर पालिका प्रशासन की ईट से ईट बजा देंगे। गोवंशों की बदहाल स्थिति और उनकी मृत्यु की घटना को लेकर मुख्यमंत्री के पास भी जाने की बात कही है।
समर चंद्र


विद्युत विभाग की मनमानी से जनता परेशान

श्रीकान्त शाक्य 


बिद्युत सब स्टेशन पर नही रूक रहा मनमानी का खेल


तीन साल में भी नही पहुंची घरनाजपुर नई बस्ती में बिद्युत सप्लाई


 लाईनमैन के पद पर तैनात दिखाता है अधिकारियों से बढ़कर रौव


 जब कि बिद्युत पोल पर चढ़ना भी नही आता है रौव वाले लाईनमैन कों


मैनपुरी -कुरावली। नगर में संचालित बिद्युत सब स्टेशन पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाहियों और मनमानी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। इनकी मनमानी से नगर के लोगो को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। नगर के लोगो की परेशानी की तो इन लोगो को कतई चिन्ता नही है। बिद्युत सब स्टेशन के माहौल की बात करें तो जो बिद्युत बिभाग में लाईनमैन के पद पर तैनात जिन्हे बिद्युत पोल पर चढ़ना भी नही आता वह बिद्युत सब स्टेशन की तरफ से जाकर नगर व क्षेत्र के लोगो पर रौव झाड़ते हुए देखे जाते है। इसीलिए बिद्युत सब स्टेशन का माहौल कुछ ज्यादा ही बिगड़ा हुआ है। यहां पर तैनात कर्मचारियों को जब अपने कर्मचारियों की चिन्ता नही है तो आम लोगो की क्या औकात है।बताते चले कि नगर के मौहल्ला घरनाजपुर नई वस्ती में बिद्युत पोलों को लगायें हुयें तीन सालों का समय बीत चुका है उन पोलो पर बिद्युत लाईन भी बिछा दी गई है। लेकिन बिद्युत सप्लाई शुरू नही कराई गई। इसलिए घरनाजपुर नई बस्ती के लोग अपने दिन कैसे काट रहे होगे इसका अंदाज लगाना किसी के लिए मुश्किल नही है। नई वस्ती घरनाजपुर में जिस स्थान पर एसीवी केबिल बिछाई गई है। उन पोलो पर बिद्युत सप्लाई आने का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे है।


बिद्युत सब स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही की बात करें तो कुछ दिन पूर्व एक लाईनमैन बाई पास रोड पर बिद्युत लाईन को सही करने के लिए पोल पर चढ़ गया जब वह बिद्युत लाईन सही कर रहा था। तभी तैनात बिद्युत कर्मचारी के द्वारा बिद्युत सफ्लाई को चालू कर दिया गया। वेचारा लाईनमैन किसी प्रकार से अपने आप को बचा पाया बिद्युत सप्लाई चालू होने की बजह से करीव एक घंटे तक लाईन उसी पोल पर लटका रहा। मौहल्ला के लोगो ने प्रयास किया तब कहीं बिद्युत लाईन बंद हो सकी तब कहीं लाईन पोल से नीचे उतर सका।


वहीं नगर व क्षेत्र के लोगो पर रौव झाडने की बात करें। तो बिद्युत सब स्टेशन पर तैनात बिनोद कुमार बिद्युत सब स्टेशन पर एक लाईनमैन के पद पर तैनात है। सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि उसे बिद्युत पोल पर चढ़ना भी नही आता है। ऊपर से जब कहीं बिद्युत लाईन सहीं हो रही होती है तो इस अंदाज में जाता है कि मानों बिद्युत सब स्टेशन का सबसे बड़ा अधिकारी यहीं हों। उसके रौव दिखाने से नगर के लोग दुखी हो चुके है!


भाजपा नेत्री के घर गोल्ड मेडलिस्ट की हत्या

भाजपा नेत्री के घर पंखे से लटका मिला


पार्टी की सदस्यता लेने हरदोई से आया था गोल्ड मेडल विजेता "आत्महत्या" का कारण अभी अज्ञात‌ ?


लखनऊ। राजधानी के पड़ोसी जिले हरदोई से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने आए गोल्ड मेडल विजेता पहलवान की भाजपा नेत्री के घर रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई, उसका शव पंखे से लटकता पाया गया। भाजपा नेत्री रेशम सिंह द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की बात कह रहीं हैं।पुलिस को आज सुबह सूचना दी गई कि ठाकुरगंज थाना अंतर्गत 546/ 786 सरफराजगंज स्थित भाजपा की अवधि क्षेत्र की मीडिया प्रभारी के घर पर 26 वर्षीय रेशम सिंह नामक युवक ने पंखे से लटककर "आत्महत्या" कर ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
भाजपा नेत्री ने पुलिस को बताया कि रेशम सिंह कल अपने दोस्त वारिस गाजी के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए लखनऊ आया था और रात उनके घर रुक गया था। सुबह जब वह नहीं उठा तो बाहर से देखा गया तो वह चादर के सहारे छत के पंखे से लटका हुआ था। इंटरनेशनल पहलवानी में गोल्ड मेडल जीतने वाले रेशम सिंह के भाजपा की सदस्यता लेने के उपरांत जरूरी कागज "खो" गए जिसकी उसने पुलिस में शिकायत भी की थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के समय मौके पर मौजूद रेशम सिंह के भाई ने बताया कि कल जब उसका भाई घर से निकला तो एकदम सही था, पता नहीं ऐसी क्या बात हुई जो उसने रात में फांसी लगा ली। हरदोई के बालामऊ निवासी राम सिंह के पुत्र रेशम सिंह का मोबाइल भी गायब है।
क्षेत्राधिकारी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के अनुसार मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।


अधिकारियों को कार्य संचालित करने के निर्देश

अधिकारियों को कार्य संचालित करने के निर्देश  संदीप मिश्र  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश से हुए नुकसान...