गुरुवार, 17 मार्च 2022

21 मार्च को दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे योगी

21 मार्च को दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे योगी     

संदीप मिश्र         
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे सामने आ चुके हैं। भाजपा ने स्‍पष्‍ट बहुमत के साथ प्रदेश की सत्‍ता में वापसी की है। योगी आदित्‍यनाथ 21 मार्च को दोबारा मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। शपथ ग्रहण समारोह को भव्‍य बनाने की तैयारियां चल रही हैं। कार्यक्रम का आयोजन इकाना स्‍टेडियम में किया गया है।
योगी आदित्‍यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में 70 हजार लोगों के शिरकत करने की संभावना जताई जा रही है। शासन ने योगी 2.0 सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह के सफल आयोजन के लिए सात पीसीएस अधिकारियों को जिलाधिकारी लखनऊ से संबद्ध किया है। 

नए सीजन का आगाज करने के लिए तैयार ऋषभ

नए सीजन का आगाज करने के लिए तैयार ऋषभ    

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत शानदार फॉर्म के बाद आईपीएल के नए सीजन का आगाज करने के लिए तैयार हैं। वे अपनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं। आईपीएल का अगला सीजन 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है। पंत के साथ ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी डीसी के खेमे का हिस्सा बन चुके हैं। शार्दुल ठाकुर, केएस भरत, कुलदीप यादव और पृथ्वी शॉ बाकी खिलाड़ी हैं जिन्होंने बुधवार को कैपिटल्स की टीम को ज्वाइन किया है। फ्रेंचाइजी की ओर से बुधवार को जारी एक मीडिया बयान में कहा गया, "पंत, अक्षर पटेल, केएस भरत, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव मुंबई के टीम होटल में एकजुट हुए।"
पंत, अक्षर और भरत पहले ही बबल का पार्ट थे इसलिए उनका बबल-टू-बबल ट्रांसफर कर दिया गया है। डीसी की टीम ने हाल में ही अपने हेड कोच रिकी पोंटिंग के लिए सहायक कोच शेन वाटसन की नियुक्ति की है।
40 वर्षीय रिकी पोंटिंग (मुख्य कोच), प्रवीण आमरे (सहायक कोच), अजीत अगरकर (सहायक कोच) और जेम्स होप्स (गेंदबाजी कोच) भी डीसी कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं।
इस अवसर पर वाटसन ने कहा, "आईपीएल, दुनिया का सबसे अच्छा टी20 टूर्नामेंट है। एक खिलाड़ी के रूप में मेरे पास अविश्वसनीय यादें हैं, सबसे पहले 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने इसे जीता था।
दिल्ली कैपिटल्स टीम की बस पर हाल में ही मुंबई में हमला हुआ था जिसके चलते कोलाबा पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के ट्रांसपोर्ट विंग वाइस प्रेसीडेंट प्रशांत गांधी का नाम भी शामिल है। पुलिस ने बात में जानकारी दी कि पांचों आरोपी गिरफ्त में आ चुके हैं।

अभिनेत्री दिशा ने मीडिया पर वीडियो वायरल किया

अभिनेत्री दिशा ने मीडिया पर वीडियो वायरल किया   

कविता गर्ग             
मुंबई। टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की प्रिया यानी, दिशा परमार को फैंस काफी पसंद करते हैं। होली में हर जगह रंगों की बौछार होती है। कहीं से भी कोई भी रंग लगा सकता है। ऐसे में अभिनेत्री दिशा परमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह रंगों से बचकर भागती हुई दिख रही हैं। इस वीडियो को देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
दरअसल, दिशा परमार पैपराजी को पोज दे रही थीं। इसी बीच उनके पीछे कुछ लोग होली खेल रहे थे और उसमें से एक लड़की रंग लगाने पर चीखती है। ऐसे में दिशा को लगता है कि उन पर किसी ने रंग डाला है तो वह भी जोर से चीखती हैं। पैरराजी उन्हें कहते भी हैं कि उन पर कोई रंग नहीं डालेगा लेकिन वह ये कहती हुई वहां से अपनी गाड़ी की ओर भाग जाती हैं कि निकल लो इससे पहले कोई कलर लगाए।अपनी गाड़ी के पास पहुंचकर दिशा ने पैपराजी को पोज देने के साथ ही सुरक्षित होली खेलने की नसीहत भी दी। दिशा ने कहा कि सभी को हैप्पी होली, सुरक्षित रहें, अपने घर पर होली खेलें, ज्यादा बाहर न निकलें। दिशा परमार के इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है और उनके फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं‌।

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर 202 रुपये गिरा सोना

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर 202 रुपये गिरा सोना  

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। सर्राफा की खरीदारी करने वालों के लिए यह अच्‍छी खबर है। सोना व चांदी सस्‍ता हो गया है। सोने और चांदी की कीमतों में बृहस्पतिवार को फिर गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव 202 रुपये गिर गया है। इस तरह गत 5 दिनों में गोल्ड के दामों में 3500 रुपये से ज्‍यादा की ग‍िरावट देखी जा चुकी है। सोने का भाव आज क्रमश: 24 कैरेट और 22 कैरेट 10 ग्राम के लिए 540 रुपये और 500 रुपये कम हो गया है।पिछले 24 घंटों में भारत के विभिन्न मेट्रो शहरों में सोने की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया।
तीन दक्षिणी शहरों में 24 कैरेट शुद्धता का मूल्य 10 ग्राम के लिए 51,930 रुपये है। इसके अलावा, केरल में 22 कैरेट कीमती धातु का कारोबार 47,600 रुपये पर हो रहा है। 24 कैरेट शुद्धता वाले 10 ग्राम की कीमत राज्य में 51,930 रुपये है। नासिक और पटना में 22 कैरेट शुद्धता वाला 10 ग्राम 47,680 रुपये में खरीदा जा रहा है, जबकि इतनी ही मात्रा में 24 कैरेट सोना 52,010 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लखनऊ और चंडीगढ़ में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत फिलहाल 47,750 रुपये है। समान मात्रा में 22 कैरेट शुद्धता का मूल्य आज दोनों उत्तरी शहरों में 52,080 रुपये है।

महापौर एवं आयुक्त ने 'होली' पर्व की शुभकामनाएं दीं

महापौर एवं आयुक्त ने 'होली' पर्व की शुभकामनाएं दीं   

दुष्यंत टीकम         
कोरबा। कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त प्रभाकर पांडे ने अपने क्षेत्र के नागरिकों को 'होली' पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि होली का पर्व हमारी सांस्कृतिक एकता को और अधिक मजबूती प्रदान करें तथा भाईचारे एवं सौहार्द्र की भावना को बढ़ाने में सहायक हो। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि सूखी 'होली' खेलें तथा केमिकल युक्त रंगों का उपयोग न करें। रंगो के त्यौहार होली को पूरी गरिमा, सम्मान एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।

औवेसी सहित 8 सांसदों को पुरस्कारों से नवाजेगें

औवेसी सहित 8 सांसदों को पुरस्कारों से नवाजेगें     

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। वरिष्ठ नेता ए के एंटनी और असदुद्दीन ओवैसी सहित आठ सांसदों को संसद में उनके योगदान के लिए लोकमत समूह के संसदीय पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष ओवैसी और तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन को राकांपा प्रमुख शरद पवार की अध्यक्षता वाले प्रमुख नेताओं की जूरी ने 2022 के लोकमत संसदीय पुरस्कारों के लिए सर्वश्रेष्ठ सांसद के रूप में चुना है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एंटनी और भर्तृहरि महताब को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार के लिए चुना गया है। भाजपा की लोकसभा सदस्य लॉकेट चटर्जी और राकांपा की राज्यसभा सदस्य वंदना चव्हाण को सर्वश्रेष्ठ महिला सांसद श्रेणी में चुना गया है। भाजपा के लोकसभा सदस्य तेजस्वी सूर्या और राजद से राज्यसभा सदस्य मनोज कुमार झा को सर्वश्रेष्ठ नवोदित सांसद श्रेणी में चुना गया है। हर साल उत्कृष्ट सांसदों को पुरस्कार दिए जाते हैं, चार लोकसभा से और चार राज्यसभा से। यह पुरस्कारों का चौथा संस्करण है। 

वरिष्ठ नेताओं की जूरी बोर्ड ने विजेताओं का चयन करने के लिए सभी संसद सदस्यों के वर्ष 2020 और 2021 के लिए संसदीय योगदान का अध्ययन किया। इस जूरी में गुलाम नबी आजाद, सुरेश प्रभु, एन के प्रेमचंद्रन और पूर्व राज्यसभा महासचिव योगेंद्र नारायण शामिल हैं। इससे पहले, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शरद पवार, मुलायम सिंह, शरद यादव और अन्य को ये पुरस्कार प्रदान किए गए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में भ्रष्टाचार का सफाया: सीएम

राष्ट्रीय राजधानी में भ्रष्टाचार का सफाया: सीएम  

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में भ्रष्टाचार का सफाया कर दिया है और उनके समकक्ष भगवंत मान तथा उनके मंत्री अब पंजाब में एक ईमानदार सरकार चलाएंगे। उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर 23 मार्च को एक व्हाट्स ऐप नंबर जारी करने की मुख्यमंत्री भगवंत मान की घोषणा का स्वागत किया। मान ने एलान किया है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी रिश्वत मांगता है, तो लोग इस नंबर पर बातचीत की रिकॉर्डिंग साझा कर सकते हैं। केजरीवाल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”अगली बार, यदि कोई आपसे रिश्वत मांगता है, तो इनकार नहीं करें। अपना मोबाइल फोन निकालिए और इसे रिकार्ड कर उस नंबर पर भेज दीजिए, जो जारी किया जाएगा। यह उनका (मान का) व्यक्तिगत व्हाट्स ऐप नंबर होगा।केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में 49 दिनों वाली अपनी पहली सरकार के दौरान इसी तरह का कदम उठाया था। 
उन्होंने कहा ही कहा कि जब मैंने पहली बार सरकार बनाई थी, तो मैंने भी एक व्हाट्स ऐप नंबर जारी किया था और उन 49 दिनों के दौरान, हमने 30-32 अधिकारियों को जेल भेजकर उनके खिलाफ कार्रवाई की थी। दिल्ली में भ्रष्टाचार का सफाया कर दिया गया और फोन आम आदमी को सशक्त करने का सबसे बड़ा औजार बन गया।’

केजरीवाल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने बाद में एक आदेश जारी किया और भ्रष्टाचार रोधी शाखा को आप सरकार से छीन लिया था। उन्होंने कहा, ”देश की आजादी को 75 साल हो गये हैं, लेकिन हमें अब तक रिश्वत देना पड़ता है। सभी राजनीतिक दल भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। आम आदमी पार्टी पहली ऐसी पार्टी है, जो एक ईमानदार सरकार चला रही है। मैं और मेरे मंत्री, मान और उनके मंत्री भ्रष्ट नहीं हैं। हम ‘हफ्ता’ नहीं चाहते। जिस तरह हमने दिल्ली में भ्रष्टाचार का सफाया कर दिया, हम पंजाब में भी उसी तरह से भ्रष्टाचार का उन्मूलन कर देंगे।

समस्त देशवासियों को पीएम ने शुभकामनाएं दीं

समस्त देशवासियों को पीएम ने शुभकामनाएं दीं    

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) में 96वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बृहस्पतिवार को होली का त्योहार है। इस अवसर पर, मैं समस्त देशवासियों को, आपको, आपके परिवारों को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। 
बीते वर्षों में मैंने अनेकों बैंच के सिविल सर्वेंट्स से बात की है, मुलाकात की है, उनके साथ लंबा समय गुजारा है। लेकिन आपका बैंच बहुत स्पेशल है। आप भारत की आजादी के 75वें वर्ष में अपना काम शुरू कर रहे हैं। हम में से बहुत से लोग उस समय नहीं होंगे जब भारत अपनी आजादी के 100वें वर्ष में प्रवेश करेगा। लेकिन आपका ये बैच, उस समय भी रहेगा, आप भी रहेंगे। आजादी के इस अमृतकाल में, अगले 25 साल में देश जितना विकास करेगा, उसमें बहुत बड़ी भूमिका आपकी होगी। 21वीं सदी के जिस मुकाम पर आज भारत है, पूरी दुनिया की नजरें हम पर टिकी हुई हैं।

'होली' पर्व के अवसर पर सीएम-राज्यपाल की बधाई

'होली' पर्व के अवसर पर सीएम-राज्यपाल की बधाई   

संदीप मिश्र       
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली पर्व के पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए उनके सुखी व समृद्धिशाली जीवन की कामना की है। राज्यपाल गुरुवार को पूर्वान्ह 11 से 12 बजे तक गणमान्य नागरिकों से भेंट करेंगी। राज्यपाल ने बधाई संदेश में कहा है कि रंगों का त्योहार होली सामाजिक सौहार्द का पर्व है। जो लोगों के जीवन में खुशी, उत्साह व आशा का संचार करता है। उमंग और उल्लास का यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विविधता में निहित राष्ट्रीय चेतना को और शक्ति प्रदान करे।
बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि होली भारत की सनातन परंपरा का प्रमुख पर्व है। सामाजिक समता, सौहार्द व उल्लास का प्रतीक यह पर्व पूरे समाज व प्रदेशवासियों के लिए मंगलमय हो। सनातन परंपरा में पर्व व त्योहार हर्षोल्लास और राष्ट्रीयता को ²ढ़ता प्रदान करने का प्रेरणास्पद क्षण भी है। उन्होंने कहा कि होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य व अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देता है। हर्षोल्लास के प्रतीक इन पर्वों में जोश के साथ होश भी जरूरी है।
अपने पर्व व त्योहार की पवित्रता और मर्यादा हम सबको बनाये रखनी है। 
कोई भी ऐसा कार्य न हो, जिससे पर्व व त्योहार की मर्यादा भंग होती हो। उन्होंने होली के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की है। 
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्साह व उमंग के पर्व होली पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी वर्गों एवं समुदायों के बीच भाई-चारा और मेल-मिलाप हो, यही इस पर्व की पवित्रता है। इस दिन को सांप्रदायिक सौहार्द तथा एकता के पर्व के रूप में मनाया जाना चाहिए।
भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर होली की बधाई दी। उन्‍होंने कहा, 'होलिका दहन के पावन पर्व पर समस्त देश व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस पावन पर्व पर आपके समस्त दुःखों का अंत हो, खुशियों के नए द्वार खुले और जीवन में सुख, समृद्धि एवं धन-वैभव का आगमन हो।

'यूपी विधान परिषद' के 5 और कैंडिडेट का ऐलान

'यूपी विधान परिषद' के 5 और कैंडिडेट का ऐलान  

संदीप मिश्र         
लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी विधान परिषद के पांच और कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। सपा ने गोंडा, देवरिया, बलिया, गाजीपुर और सीतापुर के कैंडिडेट्स की घोषणा की है। गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में बाल रोग विशेषज्ञ रहे डॉ. कफील खान को सपा ने देवरिया से मैदान में उतारा है। इसके अलावा सीतापुर से अरुणेश कुमार, गाजीपुर से भोलानाथ, गोंडा से भानू कुमार और बलिया से अरविंद को कैंडिडेट बनाया है। वहीं, देवरिया से डॉ. कफील खान के अलावा दूसरे कैंडिडेट आफताब आलम हैं।
इससे पहले सपा ने बाराबंकी से राजेश कुमार यादव राजू, इलाहाबाद से वासुदेव यादव, खीरी से अनुराग वर्मा, जौनपुर से मनोज कुमार यादव, सिद्धार्थनगर से संतोष यादव, गोरखपुर, महराजगं से रजनीश यादव, झांसी, जालौन, ललितपुर से श्यामसुंदर सिंह यादव, लखनऊ, उन्नाव से सुनील सिंह यादव साजन, रामपुर, बरेली से मशकूर अहमद, रायबरेली से वीरेंद्र शंकर सिंह, फैजाबाद से हीरालाल यादव, आजमगढ़, मऊ से राकेश कुमार यादव मथुरा, एटा, मैनपुरी से उदयवीर सिंह, बहराइच से अमर यादव, वाराणसी से उमेश, पीलीभीत, शाहजहांपुर से अमित यादव प्रतापगढ़ से विजय बहादुर यादव और आगरा, फिरोजाबाद से दिलीप सिंह यादव समेत 18 नामों का ऐलान किया था।
36 विधान परिषद सीटों पर 9 अप्रैल को होना है चुनाव।
बता दें कि यूपी विधान परिषद में स्थानीय निकाय कोटे के 36 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो चुका है। इस समय परिषद में भाजपा के 35, सपा के 17, बसपा के 4, अपना दल (सोनेलाल), निषाद पार्टी और कांग्रेस का एक-एक सदस्य हैं। वहीं, 9 अप्रैल को हो रहे चुनाव के नतीजे विधान परिषद में बहुमत की तस्वीर तय कर देंगे। वैसे आम तौर पर जिसकी सत्ता होती है उस पार्टी के कैंडिडेट की जीत की संभावना बढ़ जाती है और पिछले तीन दशकों के चुनाव की तस्वीर कुछ ऐसी ही रही है। इस चुनाव में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद, विधायक और सांसद मतदान करते हैं।
यूपी विधान परिषद में जीत से भाजपा बनेगी मजबूत।
बता दें कि हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में दो-तिहाई बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आई भाजपा के लिए यह चुनाव खुद को सदन में सबसे बड़ी पार्टी बनाने का एक अवसर होगा। इस तरह यूपी विधानमंडल के दोनों सदनों में पार्टी को बहुमत मिल सकता है। सत्रहवीं विधानसभा में भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत होने के बावजूद विधान परिषद में संख्या बल में समाजवादी पार्टी के भारी होने से भाजपा को विधेयकों को पारित कराने में मुश्किल होती थी। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से जीते सदस्यों का कार्यकाल पिछले सात मार्च को समाप्त हो गया।

कार्यक्रम: अराजक तत्वों द्वारा बम फेंकने से 4 घायल

कार्यक्रम: अराजक तत्वों द्वारा बम फेंकने से 4 घायल  

संदीप मिश्र      
अयोध्या। श्रीमदभागवत भंडारे में आयोजित नौटंकी कार्यक्रम मे अराजक तत्वों द्वारा देशी बम फेंकने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए पुलिस सीएचसी मयाबाजार ले गई, जहाँ से चिकित्स्कों ने उनकी हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चारों की हालत नाजुक बनी हुई है। चार घायलों में एक का लखनऊ ट्रामा सेंटर व एक का जिला चिकित्सालय अयोध्या में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस आयोजक व गांव के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना की सूचना के बाद सीओ सदर शैलेन्द्र प्रताप गौतम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के रजपलिया गांव मे राम भवन प्रजापति के यहां श्रीमद भागवत कथा का भंडारा था। बाराबंकी जनपद की एक नामी नौटंकी का कार्यक्रम था। बुधवार को रात नौ बजे नौटंकी शुरू होने के बाद शराब के नशे में धुत अराजक तत्वों ने बवाल शुरू कर दिया। मारपीट शुरू हुई, जिसमें चार-पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर डायल 112 की गाड़ी व स्थानीय पुलिस पहुंची। मामला शांत कर जैसे ही पुलिस आगे बढ़ी किसी ने दर्शक की भीड़ में एक देशी बम फेंक दिया। बम फटने से चार लोग घायल हो गए।
व‍िस्‍फोट में रजपलिया गांव के निवासी मंगल निषाद, सोनबरसा निवासी बाबूराम, सूरज सैनी व श्याम नारायण सिंह टंडौली गंभीर रूप से घायल हो गए। सूरज, मंगल व श्याम नारायण को गंभीरावस्था में जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से मंगल निषाद की हालत गम्भीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जबकि सूरज सैनी का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। श्याम नरायन सिंह व बाबूराम को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक केके मिश्र ने बताया कि आयोजक व एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भंडारे में गई बालिका के साथ दुष्कर्म, हालत गंभीर : एक बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एक युवक ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया है। बालिका को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालात गंभीर देखते हुए बालिका को लखनऊ रेफर करने की तैयारी की जा रही है। बालिका की हालत गंभीर बनी है। कोतवाल अयोध्या देवेंद्र पांडेय ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बालिका मुहल्ले में ही आयोजित एक भंडारे में गई थी। उसके साथ किसने दुष्कर्म किया यह अभी पता नहीं चल सका है। आयोजन स्थल से कुछ दूरी पर स्थानीय लोगों ने बालिका को खून से लथपथ देखकर पुलिस को सूचना दी। छानबीन की जा रही है।

यूपी में मास्क की अनिवार्यता, सभी पाबंदियां हटाईं

यूपी में मास्क की अनिवार्यता, सभी पाबंदियां हटाईं   

संदीप मिश्र      

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण में प्रभावी कमी आने के बाद सरकार ने मास्क की अनिवार्यता को छोड़कर लगभग सभी पाबंदियां पूरी तरह से हटा ली है।सूबे के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने गुरूवार को एक शासनादेश जारी कर कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण में प्रभावी कमी आने से सभी स्वीमिंग पूल और वाटर पार्क के अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों को खोलने का फैसला लिया गया है।

इसके अलावा विवाह समारोह समेत अन्य आयोजन अब पूर्ण क्षमता के साथ संपन्न किये जा सकेंगे बशर्ते मेहमानो को संक्रमण से बचने के लिये मास्क पहनना और कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होने कहा कि इससे पहले मल्टीप्लेक्स, शिक्षण संस्थाओं और जिम वगैरह को खोलने के निर्देश जारी किये जा चुके हैं। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रान के बढ़ते मामलो के मद्देनजर राज्य सरकार ने 25 दिसम्बर से रात्रि कर्फ्यू का ऐलान किया था और दिन पर दिन पाबंदियों में इजाफा होने लगा था।

दुनिया का बेहतरीन तेज 'गेंदबाज' है बुमराह

दुनिया का बेहतरीन तेज 'गेंदबाज' है बुमराह  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव क्रिकेट से संन्यास के बाद अब कमेंटे...