बुधवार, 22 जनवरी 2020

अमित की परछाई से निकल पाएंगे नड्डा ?

तकरीबन सात माह से जेपी नड्डा भाजपा की राष्ट्रीय इकाई में कार्यकारी अध्यक्ष की हैसियत से काम कर रहे थे, अब वे भाजपा के पूर्ण कालिक अध्यक्ष बन चुके हैं। उनका कार्यकाल 2023 तक रहेगा। पिछले सात माहों के कार्यकाल पर अगर गौर फरमाया जाए तो जेपी नड्डा के खाते में कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है। वे अब तक निर्वतमान अध्यक्ष अमित शाह की परछाई के रूप में ही काम करते दिखे। नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी में जब अमित शाह के द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री का पदभार संभाला गया, उसके बाद जे.पी. नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। उनके द्वारा लिए गए कमोबेश हर फैसले में कहीं न कहीं अमित शाह का हस्ताक्षेप और उनकी छाप भी दिखाई दी। अब उनके लिए यह जरूरी है कि वे अमित शाह और नरेंद्र मोदी की छतरी से बाहर निकलें और दमदारी के साथ कुछ निर्णय लेकर पार्टी को मजबूत करने की कवायद करें तो ही वे सफल और कद्दावर अध्यक्ष की फेहस्ति में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं, अन्यथा उन्हें भी रिमोट कंट्रोल से चलने वाले अध्यक्षों की सूची में शुमार कर दिया जाएगा।



 
भारतीय जनता पार्टी को इस मुकाम तक लाने में अटल बिहारी बाजपेयी, लाल कृष्ण आड़वाणी, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह आदि नेताओं के योगदान को शायद ही कभी भुलाया जा सके। इसके बाद अमित शाह ने जबसे भाजपा की ममान संभाली उसके बाद से पार्टी में मुखर फैसले लिए जाने लगे। अमित शाह के कार्यकाल में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र आदि राज्यों की सत्ता भाजपा के हाथ से फिसली तो उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में भाजपा का परचम लहराया गया। उत्तर प्रदेश मं जातिगत समीकरणों के हिसाब से भाजपा की जीत की उम्मीदें बहुत ही कम थीं। इसके अलावा आम चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन जिस तरह का रहा, वह भी अमित शाह के खाते की एक बहुत बड़ी उपलब्धि ही मानी जाती है। अमित शाह को एक कुशल प्रशासक के रूप में देखा जाता है। अमित शाह की छवि सख्त मिज़ाज नेता के रूप में स्थापित हुई है। वैसे भी किसी दल में अनुशासन बनाए रखने के लिए शीर्ष नेता का कुछ हद तक सख्त होना भी बहुत जरूरी होता है।
अब अमित शाह के बाद जब जे.पी. नड्डा को भाजपा की कमान सौंपी गई है तब के परिदृश्य में स्थितियां जे.पी. नड्डा के अनुकूल ही दिख रही हैं। वर्तमान में पार्टी बहुत ही सशक्त रूप में उभर चुकी है। केंद्र में पूरी बहुमत की सरकार है। यह अलहदा बात है कि 2017 के मुकाबले अनेक राज्य अब भाजपा के हाथों से फिसल चुके हैं। अमित शाह कड़क मिज़ाज तो जे.पी. नड्डा बहुत ही कोमल हृदय वाली छवि के इंसान माने जाते हैं। भाजपा के अंदर भी अन्य दलों की तरह ही अंदर ही अंदर एक दूसरे की जड़ें काटने वाले नेताओं की कमी नहीं है। राज्य स्तर पर गुटबाजी भी भाजपा में आम है। इस तरह की बातों से निपटने के लिए जे.पी. नड्डा को बेहतर रणनीति बनाना होगा।
अब अमित शाह और जे.पी. नड्डा के कार्यकाल की कदम कदम पर समीक्षा के साथ ही साथ तुलना भी की जाएगी। अभी तक तो जे.पी. नड्डा कार्यकारी अध्यक्ष थे, इसलिए उनके उस कार्यकाल में कार्यकर्ताओं को उनसे बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं थी, पर अब जब वे पूर्णकालिक अध्यक्ष बन चुके हैं तब सबकी निगाहें उन पर जा टिकी हैं। कार्यकारी अध्यक्ष रहते हुए जे.पी. नड्डा ने किसी तरह की छाप नहीं छोड़ी है। उनके कार्यकारी अध्यक्ष रहते हुए अनेक राज्यों में हुए विधान सभा चुनावों में भाजपा ने मुंह की खाई है। कार्यकारी अध्यक्ष रहने के बाद भी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में कमोबेश हर फैसले पर अमित शाह और नरेंद्र मोदी की छाप दिखाई देती थी। इस दौरान जे.पी. नड्डा अपनी सशक्त मौजूदगी दर्ज नहीं करवा पाए।
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर हुए नाटकीय घटनाक्रम में भी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की फजीहत हुई। यह असफलता भी जे.पी. नड्डा के खाते में ही आई। महाराष्ट्र में भाजपा को अपने दशकों पुराने साथी शिवसेना से दूर रहना पड़ा। शिवसेना के साथ रिश्ते बिगड़ना भी एक बड़ा फेक्टर बनकर उभरा। इधर, झारखण्ड में भाजपा के सहयोगी आल झारखण्ड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) से रिश्ते संभाल नहीं पाई और दोनों ने अलग अलग चुनाव लड़े। यहां भी भाजपा को सत्ता से दूर होना पड़ा। हरियाणा की अगर बात की जाए तो हरियाणा में भाजपा को सीटें कम आने पर जननायक जनता पार्टी के साथ समझौता कर सरकार बनाने पर मजबूर होना पड़ा।
भाजपा के खाते में उपलब्धियां तो हैं। मामला चाहे धारा 370 एवं 35ए हटाने का हो या जम्मू काश्मीर को तोड़कर नए राज्यों के निर्माण का या राम मंदिर पर सरकार का कदम हो, हर मामले में सारा का सारा श्रेय अमित शाह के खाते में ही जाता दिखा। भाजपा के अध्यक्ष होने के नाते पार्टी के खाते में श्रेय आया तो वह भी अमित शाह के रास्ते ही आता दिखा।
जे.पी. नड्डा ने जब अध्यक्ष की कमान संभाली है तब उनके सामने सबसे बड़ी चुनौति दिल्ली विधान सभा के चुनाव के रूप में ही सामने खड़ी दिख रही है। दिल्ली में पार्टी सालों से सत्ता से बाहर है। पिछली मर्तबा 70 सीटों वाली दिल्ली विधन सभा में भाजपा के हाथ महज तीन सीट ही लगीं थीं। अब दिल्ली में सातों लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है। इस लिहाज से भाजपा से कार्यकर्ता यही उम्मीद करेंगे कि 1998 के बाद राजनैतिक वनवास काट रही भाजपा को इस बार सत्ता के शिखर तक पहुंचाया जाए। देश की राजनैतिक राजधानी के विधान सभा चुनावों में जे.पी. नड्डा की अग्नि परीक्षा ही होना माना जा सकता है।
इसके साथ ही साथ बिहार और पश्चिम बंगाल के चुनाव भी जे.पी. नड्डा के लिए चुनौति से कम नही होंगे। इतना ही नही सीएए, एनआरसी, एनपीआर भी केंद्र में भाजपानीत सरकार की प्राथमिकताएं हैं। इन मामलों में देश भर में हो रहा विरोध किसी से छिपा नहीं है। इस विरोध के शमन के लिए भाजपा की केंद्रीय सरकार तो प्रयास कर रही है किन्तु संगठन स्तर पर इसके लिए प्रयास करना भी जे.पी. नड्डा के लिए कम मुश्किल नहीं होगा।
देश भर के सूबाई संगठनों में नेताओं के बीच आपसी खींचातान भी जमकर मची हुई है। आपसी रार अब तक गाहे बेगाह ही सामने आती थी, क्योंकि अमित शाह का अनुशासन का डंडा नेताओं को बैकफुट पर रहने के लिए मजबूर कर देता था। अब अपेक्षाकृत लिबरल छवि वाले जे.पी. नड्डा के लिए सूबाई नेताओं को समन्वय बनाकर चलने की नसीहत देना भी चुनौति से कम नहीं होगा।
केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्रियों की पत्रकार वार्ताओं को कम ही देखा गया है। मीडिया के सामने सबसे ज्यादा आने वालों की फेहरिस्त में केंद्र के अनेक मंत्रियों का तो अब तक नंबर ही नहीं लग पाया है। सरकार की नीतियों के बखान में भी भाजपा का जमीनी संगठन कसरत करता नहीं दिखता। देश के नागरिकों को सीएए का मतलब समझाने निकले भाजपा के सांसदों को पसीना आ गया था।
कुल मिलाकर 2014 में अमित शाह जबसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, उसके बाद से लगातार ही उनके द्वारा जिस तरह से फैसले लिए गए, वे सदा ही चर्चाओं में बने रहे। उनके कार्यकाल में भाजपा ने ऊॅचाईंयां को स्पर्श किया है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। अभी जे.पी. नड्डा को उनकी परछाईं के अंदर ही देखा जाता रहा है। अब जे.पी. नड्डा को उनकी परछाईं से मुक्त होकर अपना स्वतंत्र अस्त्तित्व बनाने की जरूरत है, ताकि वे अमित शाह के बाद भाजपा को और अधिक बुलंदियों तक ले जा सकें।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 23, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-166 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, जनवरी 23, 2020
3. शक-1941, माघ - कृष्ण पक्ष, तिथि- त्रयोदशी-चतुर्दशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:09,सूर्यास्त 05:30
5. न्‍यूनतम तापमान -4 डी.सै.,अधिकतम-15+ डी.सै., बरसात के साथ शीतलहर की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


मंगलवार, 21 जनवरी 2020

धोखाधड़ी मामले में 107.73 करोड़ किए जब्त

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बैंक धोखाधड़ी मामले में फेयरडील सप्लाइज लिमिटेड के निदेशकों की 107.73 करोड़ रुपए मूल्य की चल व अचल संपत्तियों को जब्त किया है। एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ईडी ने कहा कि जब्त की गई संपत्तियों में एसआईवी इंडस्ट्रीज की कोयंबटूर की भूमि और भवन,एक कार्यालय भवन,एक फार्महाउस और अहमदाबाद में एक बंगला और सात फिक्सड डिपॉजिट शामिल हैं। ईडी ने कहा कि इन संपत्तियों को धन शोधन अधिनियम 2002 (पीएमएलए) के तहत जब्त किया गया है। ईडी ने पीएमएलए के तहत फेयरडील सप्लाइ लिमिटेड व इसके निदेशकों-राम प्रसाद अग्रवाल, नारायण प्रसाद अग्रवाल व पवन कुमार अग्रवाल व सौरभ झुनझुनवाला व अन्य के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी के मामले की जांच शुरू की। यह जांच कोलकाता में विशेष कोर्ट के समक्ष यूको बैंक कोलकाता से धोखाधड़ी को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर आरोप पत्र के आधार पर शुरू की गई।


जिम्मेदारः पियो मत साहब ट्रैफिक जाम है

अतुल त्यागी जिला प्रभारी 
प्रवीण कुमार रिपोर्टर, पिलखुआ रिंकू सैनी रिपोर्टर    


साहब बीड़ी मत पियो ट्रैफिक जाम है जिनकी जिम्मेदारी है ट्रैफिक को संभालने की वही लग रहे हैं धुएं के छल्ले उड़ाने- आखिर क्यों
हापुुुड़। एक अनोखा फोटो वायरल हुआ है वह भी तहसील चौराहे से, जिन साहब की जिम्मेदारी ट्रैफिक को संभालने की होती है वही अपनी जिम्मेदारी छोड़ लगे बीडी के धुएं के छल्ले उड़ाने, पुलिस कर्मी ,ट्रैफिक की जिम्मेदारी छोड़ लगे अपना शौक पूरा करना, योगी जी के आदेश की उड़ाई गई खुलेआम धज्जियां, योगी जी का आदेश प्रदेश के अंदर कोई भी कर्मचारी अधिकारी कार्य के वक्त नशीला पदार्थ यूज नहीं करेगा मगर यहां तो ट्रैफिक पुलिस के ही पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी छोड़ कर रहे हैं खुलेआम धूम्रपान का इस्तेमाल, उड़ा रहे हैं खुलेआम बीड़ी के धुएं के छल्ले,
 अब देखना यह होगा कि ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं इन साहब पर, या यूं ही यह पुलिसकर्मी बीड़ी के धुएं के छल्ले आसमान के अंदर यूं ही उड़ाते रहेंगे।


148 शिकायतों में 18 का किया निस्तारण

 अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुवा रिंकू सैनी रिपोर्टटऱ, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा


तहसील हापुड़ में फरियादियों की सुनी गई शिकायतें
 
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील हापुड़ में फरियादियों की सुनी गई शिकायतें 


हापुड। उत्तर प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सभी तहसीलों में संपन्न, कुल 148 शिकायतें हुई दर्ज, 18 का किया गया मौके पर निस्तारण, जिलाधिकारी अदिति सिंह आज हापुड़ तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की सुनी गई शिकायतें, 08 का मौके पर कराया गया निस्तारण। जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज जनपद की तीनों तहसीलों में संपन्न हुआ। जहां पर कुल 148 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष 18 शिकायतों का निस्तारण संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। जिलाधिकारी अदिति सिंह आज हापुड़ तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन एवं मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह के द्वारा जनता की शिकायतों को सुना गया। जहां पर कुल 72 शिकायतें दर्ज हुई और 08 शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी के द्वारा मौके पर ही विभागीय अधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराया गया। डी एम ने कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का संबंधित अधिकारियों के माध्यम से समय से ही निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस समापन अवसर पर उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की जो शिकायतें दर्ज हो रही हैं, उनका समय अवधि के भीतर पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समस्त अधिकारीगणों को निर्देशित करते हुये कहा कि तहसील दिवस के दौरान जिन विभागो से संबंधित शिकायते प्राप्त हो रही है उनसे संबंधित अधिकारी स्वयं मौके पर शिकायत की जांच करें तथा उसका गुणवत्ता परक निस्तारण कराना सुनिष्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता को बहुत ही गंभीरता के साथ लिया जाएगा और संबंधित अधिकारी के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। अतः सभी अधिकारी गण सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की शिकायतों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम की समीक्षा शासन स्तर से सीधे की जा रही है, जिसमें शासन शिकायतकर्ता से डिस्पोजल के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रहा है। अतः सभी अधिकारी गण बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर पूर्ण मानकों के अनुरूप स्थल पर जाकर जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें। दर्ज शिकायत का निस्तारण होने के उपरांत संबंधित अधिकारियों द्वारा तत्काल प्रभाव से संबंधी सूचना तहसील एवं शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन की ओर से भी वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से गुणवत्ता की जांच कराई जा रही है। अतः सभी अधिकारी गण बहुत ही गंभीरता के साथ तहसील दिवसों में आने वाली शिकायतों का निस्तारण करेंगे, ताकि सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ जनता को प्राप्त हो सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, उप जिलाधिकारी हापुड़ सत्यप्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जयनाथ यादव के द्वारा धौलाना तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं को सुना गया। यहां पर कुल 44 शिकायतें दर्ज हुई, जिसके सापेक्ष 06 शिकायतों का निस्तारण संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कराया गया। धौलाना संपूर्ण समाधान दिवस का संचालन अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी धौलाना विशाल यादव, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा अन्य विभाग के तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। गढ़मुक्तेश्वर तहसील में उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर के द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं को सुना। यहां पर कुल 32 शिकायतें दर्ज हुई और 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कराया गया। इस अवसर पर तहसील स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।


बिलासपुरः सड़क हादसे में पांच घायल, दो गंभीर

बिलासपुर तेज रफ्तार ट्रक ने एचआरटीसी मिनी बस को मारी टक्कर, 5 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर


बिलासपुर। बिलासपुर में शिमला हमीरपुर NH पर मंगलवार सुबह एचआरटीसी मिनी बस और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे के समय बस में कुल 6 सवारियां थी जिनमें से 5 लोग घायल हुए हैं। हादसे में बस चालक और परिचाल गंभी रूप से घायल हुए हैं। बस चालक अश्वनी कुमार (46) की टांग फेक्चर हो गई है जबकि परिचालक यशपाल (36) को हेड इंजरी हुई है। जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए शिमला रेफर किया गया है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मारकंड पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल चालक और परिचालक को शिमला रेफर कर दिया जबकि हादसे में 3 अन्य घायलों का उपचार स्वास्थ्य केंद्र मारकंड में ही चल रहा है। वहीं, हादसे के बाद NH पर जाम लग गया । स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाने के बाद सड़क से पर लगे जाम को खुलवाया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि हादसे के समय ट्रक काफी तेज गति से चल रहा था। जिस कारण ट्रक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और सीधे ट्रैवलर को टक्कर मार दी । हालांकि ट्रैवलर चालक ने बस को बचाने की काफी कोशिश की और बस को साइड में घुसा दिया लेकिन ट्रक ने फिर भी बस को अपनी चपेट में ले लिया।


डिप्टी सीएम के स्वागत में कटी लोगों की जेब

डिप्टी सीएम के स्वागत के लिए आए लोगों की काट रहा था जेब, आरोपी गिरफ्तार


पंचकूला। पंचकूला में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया हैं। इसमें पुलिस ने पीडब्लूडी रेस्ट हाउस के पास से एक जेब कतरे को पकड़ा है। जोकि डिप्टी सीएम का स्वागत करने के लिए आए हुए लोगों की जेब काट रहा था। बता दें कि आरोपी ने महेंद्रगढ़ से जेेजेपी जिला अध्यक्ष के साथ आया हुए राजेश अग्रवाल की जेब से 14 हजार रूपये की चोरी की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने आरोपी को जेब काटते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी का नाम मनीष है जोकि पानीपत शहर का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।


500 पेटी अवैध शराब के साथ 1 गिरफ्तार

बिलासपुर: खारसी में दुकान से 500 पेटी अवैध शराब बरामद, 1 गिरफ्तार


अमित शर्मा


बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस की टीम ने एक दुकान से 500 पेटी अबैध शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नीलम कुमार (33) निवासी साई कनेती खारसी बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि खारसी के एक दुकानदार ने अपनी दुकान के नीचे बने स्टोर में शराब रखी है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान में छापा मारा तो स्टोर से अवैध शराब की 500 पेटियां बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर शराब को कब्जे में लेकर आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस सुरक्षा शाखा टीम और पुलिस चौकी खारसी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है और एक बड़ा जखीरा शराब का पकड़ा गया है। उन्होंने बताया की इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वे इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप कहां से लाया और इसे कहां सप्लाई करना था।


35 लाख की ब्राउन शुगर के साथ 1 गिरफ्तार

करीब 35 लाख कीमत की ब्राऊन शुगर के साथ एक गिरफ्तार


अमित शर्मा


अम्बाला। हरियाणा पुलिस रेवाडी की सीआईए टीम ने रेलवे चैक से करबी 35 लाख रुपए कीमत की ब्राऊन सुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। 
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार तस्कर की पहचान राजस्थान के पाली के गांव आकड़ावास निवासी बादरराम के रूप में हुई है।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। 
प्रवक्ता के अनुसार सोमवार की रात सी आई ए टीम नईवाली चैक के पास अपनी टीम के साथ रूटीन गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली की एक संदिग्ध व्यक्ति रेलवे चैक पर सार्वजनिक शौचालय के पास खड़ा हुआ है। देखने में वह नशा तस्कर लग रहा है। सूचना के तुरंत बाद सीआईए की टीम ने रेलवे चैक को घेर लिया। इसी बीच वहां खड़ा व्यक्ति भागने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। सीआईए टीम ने इसकी सूचना तुरंत डीएसपी मोहम्मद जमाल को दी। सूचना के बाद डीएसपी भी मौके पर पहुंच गए। उसके बाद आरोपी बादरराम के पास बैग की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान अंदर एक पैकेट मिला। उसके बारे में पूछताछ की तो पता चला कि पैकेट में रखी ब्राऊन सुगर है। उसके बाद ब्राऊन सुगर का वजन तोला गया तो वह 734 ग्राम था। पकडी गई ब्राउन सुगर की अनुमानित बाजार कीमत 35 लाख रुपए बताई गई है। 
आरोपी को कोर्ट में पेशकर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
-एसपी ने थपथपाई पीठ
नशे के खिलाफ रेवाड़ी पुलिस की यह बहुत बड़ी कार्रवाई है, क्योंकि ड्रग्स जैसे नशे में फंसकर युवा वर्ग अपना जीवन खराब कर रहे है। सीआईए रेवाड़ी की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन ने सीआईए इंचार्ज विद्या सागर व उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए पीठ थपथपाई है।


सुलझा '312 लापता' लोगों का रहस्य ?

चंडीगढ़ः स्मार्ट शहर स्मार्ट पुलिस, फिर भी आज तक नहीं सुलझा 312 लापता लोगों का रहस्य



अमित शर्मा


चंडीगढ़। शहर स्मार्ट, पुलिस स्मार्ट, फिर भी 312 लापता लोगों का रहस्य अभी तक अनसुलझा है। ये लोग पिछले पांच साल से अपनों से दूर हैं। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2015 से अब तक 1728 लोग लापता हुए हैं। इनमें से 1416 लोगों को तलाशा जा चुका है, जबकि 312 ऐसे हैं जिनका अब तक कोई पता नहीं चला है। सबसे ज्यादा लापता होने का आंकड़ा मलोया, मनीमाजरा और सेक्टर-11 थाने के अंतर्गत है, जहां क्रमश: 100, 77 और 41 लोगों को आंकड़ा है। पुलिस इन्हें अब तक तलाशने में नाकाम साबित हुई है। जनवरी 2015 से शहर के अलग-अलग जगहों से 1728 लोगों के लापता होने की पुलिस को सूचना मिली। इनमें से ज्यादातर बच्चे, स्कूली छात्रा, महिलाएं समेत बुजुर्ग हैं। शिकायत पर संबंधित थाना पुलिस ने कुछ केसों में डीडीआर और बाकी के मामलों में केस दर्ज किया। इनमें अधिकतर लापता लोग बाद में अपने आप ही घर लौट आए। कई मामलों में पुलिस ने इनकी तलाश कर घरवालों के चेहरे पर खुशियां ला दीं। 1728 में से 1416 लोगों को पुलिस तलाश चुकी है। 312 मामले अब भी अनसुलझे हैं। लापता में ज्यादातर नाबालिग पुलिस आंकड़ों के मुताबिक ज्यादातर मामलों की शिकायत नाबालिगों के लापता होने की है। ज्यादातर बच्चे घर से गुस्सा होकर या फिर उनकी जिद पूरी नहीं होने पर लापता हो जाते हैं और कुछ दिन बाद घर लौट आते हैं। इनमें से कई ऐसे भी हैं जो शहर के बाहर घूमना जाना चाहते हैं, लेकिन परिवार वालों के मना करने के बावजूद वह बिना बताएं भाग जाते हैं। हाल ही में सेक्टर-41 निवासी 16 साल का 11वीं का छात्र अचानक घर लापता हो गया था। हालांकि बाद में वह खुद ही लौट आया। पूछने पर पता चला कि दिल्ली घूमने गया था। लगभग हर दिन एक शख्स हो रहा है लापता जनवरी 2015 से दिसंबर 2019 तक शहर के अलग-अलग थानों में लापता होने के 1728 मामले सामने आए। इनमें से सेक्टर-3 थाने से 30, सेक्टर-11 से 206, सेक्टर-17 से 34, सेक्टर-19 से 123, सेक्टर-26 से 121, सेक्टर-31 से 95, सेक्टर-34 से 108, सेक्टर-36 से 63, सेक्टर-39 से 178, सेक्टर-49 से 22, मलोया से 130, इंडस्ट्रियल एरिया से 69, सारंगपुर से 42, मौलीजागरां से 74, आईटी पार्क से 36 और मनीमाजरा थाने से पुलिस 130 लोगों को तलाश कर चुकी है। यानी शहर में हर दिन कोई न कोई न शख्स लापता हो रहा है।


बाल विकास विभाग भी दे गीता को सहायता

गीता देवी के परिवार को बिना शर्त के नोकरी दे प्रदेश सरकार दमयंती कहा,स्वस्थ्य विभाग सहित बाल विकास विभाग भी दे गीता के परिवार को मुआवजा


अमित शर्मा


मनाली। आंगनवाड़ी कर्मचारी जिला संघ कुल्लू  सवन्धित भारतीय मजदूर संघ की अध्यक्ष दमयंती राजपूत और जिला की समस्त कार्यकारिणी ने पोलियो डियूटी के दौरान आंगनवाड़ी कार्यरता गीता देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है तथा प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की है। उन्होंने कहा कि पोलियो डियूटी के दौरान गीता देवी की बर्फ में पांव पिसलने से मौत हो गई थी। इस घटना से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ में शोक छा गया है। दुख की घड़ी में हिमाचल का पूरा आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ गीता के परिवार के साथ  खड़ा है। दमयंती ने  कहा कि प्रदेश सरकार गीता के परिवार वालों को बिना शर्त सरकारी नोकरी दे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ  बाल विकास विभाग भी गीता के परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करे।  राजपूत ने कहा कि गीता देवी ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए समाज के लिये अपनी जान दी है। 
उन्होंने कहा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा राम भरोसे है।  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  अपने कर्तव्य से पीछे नही हटती है। जिस भी क्षेत्र में उनकी डियूटी लगाई जाती है वहां वो पूरी निष्ठा व ईमानदारी से काम करती है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर भी विचार किया जाए और सभी के भविष्य को सुरक्षित किया जाए। दमयंती ने कहा कि सरकार उनकी इन मांगों को नही मानती है तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को विवश होंगे।


शिविर में 200 ने कराई 'स्वास्थ जांच'

ॐ दुर्गा युवक मंडल व नेहरू युवा केन्द्र ने नरोगी में करवाया स्वास्थ्य शिविर 
200 लोगों ने इस कैंप में अपना स्वास्थ्य जांच करवाया 


अमित शर्मा


कुल्लू। नरोगी गांव में नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू और ओम दुर्गा युवा मंड़ल के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थय और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की ओपनिंग नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक सोनिका चन्द्रा और ग्राम पंचायत के उपप्रधान प्यारे लाल ने की । युवक मंडल के प्रधान रविन्द्र ठाकुर ने युवक मंडल की ओर से सभी का स्वागत किया। सोनिका चन्द्रा ने नेहरू युवा केन्द्र के बारे में जानकारी दी और कहा कि युवक मंडल गांव के विकास के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं। अगर जिला के प्रत्येक पंचायत में युवक मंडल गांव के विकास के लिए कार्य करे तो गांव के विकास में योगदान सराहनीय है। आज पुरे भारत वर्ष में युवक मंडल और महिला मंडल देश के विकास में बेहतर कार्य कर रहे हैं। लोगों को आने वाले पंचायती राज के चुनावों में ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की और जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष हो चुकी है, वो वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल करे और 2020 में होने वाले चुनावों में अपनी सहभागिता करें। वहीं ग्राम पंचायत के उपप्रधान प्यारे लाल और सोनिका चन्द्रा ने और ने गांव में पोधा रोपण भी किया। युवक मंडल के रविन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि नरोगी गांव में पहली बार इस तरह के स्वस्थय शिविर का आयोजन किया गया। जोकि नरोगी गांव के इतिहास में पहली बार हुआ है। रविन्द्र ने कहा की युवक मंडल गांव के विकास के लिए हर तरह के जागरूकता शिविर आयोजित कर रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा उपलब्ध करवा रहा। शिविर के दौरान 70 लोगों के नेत्र जांच की गई जिसमें 6 लोगों को सरर्जरी के लिए सलाह दी गई। दूसरी ओर 130 लोगों ने स्वस्थय जांच करवाई। कुल 200 लोगों ने इस कैंप में अपना स्वस्थय जांच करवाया जिसमें 75 साल की मायादासी ने भी अपना स्वस्थय जांच करवाई। कार्यक्रम के दौरान डाक्टर निर्मल शर्मा, विशाल कुमार, प्रीतमसिंह,ओम दुर्गा युवा मंड़ल,शक्ति महिला मंडल शौरन,भागा सिद्व महिला मंडल के सदस्य शिविर के दौरान उपस्थित रहे।


गंगा-यमुना के जलस्तर में तेजी आने की संभावना

गंगा-यमुना के जलस्तर में तेजी आने की संभावना  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। मानसून सक्रिय होने के बाद गंगा और यमुना के जलस्तर में तेजी आने की स...