धरती पिछले 50 सालों में किसी भी समय की तुलना में तेजी से घूम रही है। वैज्ञानिक अब इस बात परेशान है कि इसे कैसे मैनेज किया जाए। इस समय धरती सामान्य गति से तेज चल रही है। धरती 24 घंटे से पहले अपनी धुरी पर एक चक्कर पूरा कर रही है। धरती में ये बदलाव पिछले साल के मध्य में आया था। आइए जानते हैं कि धरती कितनी तेजी से घूम रही हैं? इसका हमारे जीवन पर क्या असर होगा? धरती 24 घंटे में अपनी धुरी पर एक चक्कर लगाती है। लेकिन पिछले साल जून से लेकर अब तक धरती अपनी धुरी पर ज्यादा तेजी से घूम रही है। इसकी वजह से धरती पर मौजूद सभी देशों का समय बदल जाता है। साइंटिस्ट्स को अपनी-अपनी जगहों पर मौजूद एटॉमिक क्लॉक का समय बदलना पड़ेगा। यानी इस बार साइंटिस्ट्स को निगेटिव लीप सेकेंड अपनी-अपनी घड़ियों में जोड़ना पड़ेगा। साल 1970 से अब तक कुल मिलाकर 27 लीप सेकेंड जोड़े जा चुके हैं। ब्रिटिश वेबसाइट डेली मेल में प्रकाशित खबर के अनुसार पिछले कई दशकों से धरती 24 घंटे के समय से ज्यादा समय लेकर अपनी धुरी पर घूम रही थी लेकिन पिछले साल जून से 24 घंटे से कम समय में एक चक्कर लगा रही है। धरती इस समय 24 घंटे में 0.5 मिलीसेकेंड कम समय लेकर घूम रही है। यानी हमारे 24 घंटे में 0.5 मिलीसेकेंड कम हो चुके हैं।
पिछले 50 सालों से धरती के घूमने का एकदम सही आकंड़ा निकाला जा रहा है। 24 घंटे में 86,400 सेकेंड्स होते हैं। यानी इतने सेकेंड में हमारी धरती एक चक्कर पूरा करती है। लेकिन पिछले साल जून से 86,400 सेकेंड में 0.5 मिलीसेकेंड की कमी आ गई है।19 जुलाई 2020 का दिन 24 घंटे से 1.4602 मिलीसेकेंड कम था। 2020 से पहले सबसे छोटा दिन 2005 में था। लेकिन पिछले 12 महीनों में ये रिकॉर्ड कुल मिलाकर 28 बार टूटा है। समय का यह बदलाव सिर्फ एटॉमिक क्लॉक पर ही देखा जा सकता है। लेकिन इसकी वजह से कई सारी दिक्कतें आ सकती हैं। हमारी संचार व्यवस्था में काफी दिक्कत आ सकती है। क्योंकि हमारे सैटेलाइट्स और संचार यंत्र सोलर टाइम के अनुसार सेट किया जाते है। ये समय तारों, चांद और सूरज के पोजिशन के अनुसार सेट की जाती है।