मंगलवार, 12 नवंबर 2024

‘गंभीर सिरदर्द’ से परेशान हैं अभिनेत्री, पोस्ट

‘गंभीर सिरदर्द’ से परेशान हैं अभिनेत्री, पोस्ट 

कविता गर्ग 
मुंबई। मशहूर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया है कि वह ‘गंभीर सिरदर्द’ से परेशान हैं। अभिनेत्री ने फैंस को परेशानी से मुक्ति के लिए सुझाव भी दिए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मंगलवार की सुबह बिस्तर पर आराम करती हुई अपनी एक तस्वीर शेयर की। अभिनेत्री ने बताया कि महीने में एक बार उन्हें ‘गंभीर सिरदर्द’ होता है और उन्हें नहीं पता कि इसका कारण क्या है। बॉलीवुड अभिनेत्री ने इससे निपटने के तरीके भी बताए। मनीषा ने कैप्शन में लिखा “सिरदर्द से जुड़ी परेशानियां… हेलो दोस्तों! मैं आज कुछ निजी बातें शेयर कर रही हूं और उम्मीद है कि आप में से कुछ लोगों को यह पसंद आएगी। मुझे महीने में एक बार गंभीर सिरदर्द होता है और मुझे समझ नहीं आता कि ऐसा क्यों होता है ? 
क्या यह पानी की कमी की वजह से है या नींद की कमी, खराब भोजन या तनाव है ? या यह सब कुछ है ?” इसके बाद अभिनेत्री ने कुछ सुझाव भी लिखे जो उनकी मदद करते हैं। “मेरा समाधान ? एक या दो दिन के लिए सब कुछ बंद कर देना, आरामदेह ऑडियोबुक या संगीत सुनना, हल्का खाना, खूब पानी पीना और दवाएं लेना शामिल है। 
क्या किसी और को भी ऐसा अनुभव हुआ है ? आप इससे कैसे निपटते हैं ? मैं इस चक्र को तोड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं! आपके सुझाव और तरकीबें शेयर करने से मुझे और दूसरों को भी राहत मिल सकती है।” कैंसर से जंग लड़कर जीत हासिल करने वाली अभिनेत्री ने अपनी चुनौतीपूर्ण यात्रा के बारे में खुलकर बात की थी। उन्हें साल 2012 में ओवेरियन कैंसर का पता चला था। 

'कौशाम्बी अभियान' की नींव रखी गई: डीएम

'कौशाम्बी अभियान' की नींव रखी गई: डीएम 

सुशील केसरवानी 
कौशाम्बी। नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के मार्ग दर्शन में उदयन सभागार में विकसित कौशाम्बी अभियान की नींव रखी गई। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, स्वयं सहायता समूह और वित्तीय समावेशन जैसे छह महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। नीति आयोग के विकास सहयोगी माइक्रोसवे कंसल्टिंग के शिवि उपाध्याय और रवि कौशल के सहयोग से कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी जनपद ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को विकसित कौशांबी अभियान की शपथ दिलायी गई। हम विकसित कौशांबी अभियान में पूरे समर्पण और ईमानदारी से योगदान देने का संकल्प लेते हैं। हम प्रत्येक कार्य में स्वामित्व और जवाबदेही का पालन करेंगे। हम समग्र विकास की दिशा में टीम भावना से काम करेंगे। हम गांव, नगर और जिले के हर क्षेत्र में पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करेंगे। हम सभी नागरिकों के उत्थान के लिए नीति और योजनाओं को सही तरीके से लागू करेंगे। हम कौशांबी को एक आदर्श विकसित जिले के रूप में स्थापित करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। प्रशिक्षकों द्वारा जनपद ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की 12-12 लोगों की टीम बनाकर सभी से अलग-अलग इस कार्य में आने वाली चुनौतियों एवं उसके समाधान के सम्बन्ध में चर्चा की गई। सभी को टीम वर्क के साथ कार्य के सम्बन्ध में प्रेरित करने के लिए अभिनय अक्षय कुमार की गोल्ड फिल्म की टीम ट्रेनिंग का वीडियो भी दिखाया गया प्रशिक्षकों द्वारा 12-12 ग्रुप की 07 टीमों का गठन किया गया, जिसमें-दोआबा ग्रुप, जागृति ग्रुप, कौशाम्बी विकास ग्रुप, प्रेरणा ग्रुप, इन्द्रधनुष ग्रुप, कौशाम्बी शाइन ग्रुप एवं एकता ग्रुप हैं। 
कार्यशाला में सभी को बताया गया कि आने वाले 15 दिनों में दिये गयें प्रारूप के अनुसार कार्य करते हुए मेन्सन करना हैं। कार्यशाला में बताया गया कि जनपद के समस्त आकांक्षी ब्लॉकों को समस्त पैरामीटर पर सुधार करने का कार्य किया जायेंगा। सभी को ब्लॉको/ग्रामो एवं पंचायतों आदि में जाकर लोंगो/किसानों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं से संतृप्त करते हुए विकसित कौशाम्बी की नीव रखनी हैं। 
जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यशाला का आयोजन आगे भी किया जाता रहेंगा, जिससे जनपद का समग्र विकास हो सकें। 
कार्यशाला में प्रशिक्षु अपर जिला जज जूनियर डिवीजन, मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी सुखराज बन्धु एवं अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड सहित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहें। 
सुशील केसरवानी 

'भाजपा' ने राहुल के खिलाफ शिकायत की

'भाजपा' ने राहुल के खिलाफ शिकायत की 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। चुनाव आयोग के पास पहुंची भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की है। चुनाव आयोग से कहा गया है कि राहुल गांधी को बेबुनियाद आरोप लगाने से रोका जाना चाहिए। मंगलवार को महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग के पास पहुंचकर शिकायत की गई है। 
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि राहुल गांधी महाराष्ट्र में आयोजित की जा रही अपनी रैलियों में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ झूठा प्रचार करते हुए कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को कुचलना चाहती है। उन्होंने राहुल गांधी के इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि राहुल गांधी राज्यों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से कहा है, ऐसे मामलों को लेकर राहुल गांधी को रोका जाना चाहिए। क्योंकि, चेतावनी और नोटिस के बावजूद वह ऐसा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। 

अभिनेता शाहरूख को धमकी देने वाला गिरफतार

अभिनेता शाहरूख को धमकी देने वाला गिरफतार 

दुष्यंत टीकम 
रायपुर। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला डाॅन पुलिस के हाथ लग गया है। छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया मोहम्मद फैजान पेशे से वकील है और उसने शाहरुख खान से 50 लाख रुपए की डिमांड की थी। मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले की जांच कर रही पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए झारखंड के रायपुर से मोहम्मद फैजान नामक वकील को गिरफ्तार किया है। 
आरोप है कि उसने बॉलीवुड एक्टर को धमकी देते हुए 50 लाख रुपए की डिमांड की थी, गिरफ्तार किए गए वकील मोहम्मद फैजान को संदेह होने के चलते पुलिस द्वारा थाने बुलाया गया था। जब वह बुलावे पर थाने नहीं पहुंचा तो पुलिस ने घर पर दबिश देते हुए वकील को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ किए जाने पर पुलिस को बरगलाते हुए फैजान ने पुलिस से कहा था कि उसका मोबाइल चोरी हो गया है। आरोप है कि वकील ने इसी मोबाइल से बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को धमकी देते हुए 50 लाख रुपए डिमांड की थी। गिरफ्तार किए गए मोहम्मद फैजान के खिलाफ पुलिस ने जान से मारने की धमकी देकर उगाही करने और आपराधिक साजिश के तहत मुकदमा दर्ज क्या है। 
उल्लेखनीय है कि धमकी के बाद मुंबई पुलिस द्वारा बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की सुरक्षा में इजाफा करते हुए उसे जैड प्लस की सिक्योरिटी दी गई है, जिसके चलते शाहरुख खान के आसपास सुरक्षा के लिए हथियारबंद आधा दर्जन जवान रहते हैं। जबकि, इससे पहले दो ही जवान बॉलीवुड एक्टर की सुरक्षा में लगे हुए थे। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-330, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, नवंबर 13, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 33 डी.सै., अधिकतम- 25 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

सोमवार, 11 नवंबर 2024

यूपी: महिलाओं को फ्री 'अल्ट्रासाउंड' की सुविधा

यूपी: महिलाओं को फ्री 'अल्ट्रासाउंड' की सुविधा 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेशवासियों को सुगम, सस्ता और गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने के लिए लगातार अहम कदम उठा रहे हैं। इसी का नतीजा है कि पिछले साढ़े सात वर्ष में प्रदेश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव हुआ है, जिसने कभी बीमारू प्रदेश कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश को आज उत्तम प्रदेश की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। इसी के तहत योगी सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर फ्री अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक 6 लाख से अधिक गर्भवती महिलाएं सुविधा का लाभ उठा चुकी हैं। इतना ही नहीं, योगी सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को प्रदेश के किसी भी जिले के इम्पैनल्ड निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर फ्री अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है ताकि उन्हे सुविधा का लाभ उठाने के लिए भटकना न पड़ें। 

प्रदेश के 1,861 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर दी जा रही फ्री अल्ट्रासाउंड की सुविधा 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर हैं। ऐसे में, उन्हें गुणवत्तापूर्ण इलाज के साथ ही पुष्टाहार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश की गर्भवती महिलाओं को पीपीपी मोड पर फ्री अल्ट्रासाउंड के लिए ई रुपी वाउचर की सुविधा फरवरी 2023 उपलब्ध करायी जा रही है। यह सुविधा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर दी जा रही है। मिशन निदेशक ने बताया कि सुविधा का लाभ देने के लिए प्रदेश के 75 जिलों में 1,861 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों को इम्पैनल्ड किया गया है। शासन द्वारा अब तक गर्भवती महिलाओं को 14,50,238 ई-रुपी वाउचर जारी किये जा चुके हैं। वहीं गर्भवती महिलाओं द्वारा 6,81,341 ई-रुपी वाउचर का लाभ उठाया जा चुका है। बता दें कि गर्भवती महिलाएं एक माह तक जारी ई-रुपी वाउचर का लाभ उठा सकती हैं। इसके बाद यह स्वत: कैंसिल हो जाता है। वहीं गर्भवती महिला द्वारा समय सीमा में लाभ न उठा पाने पर वह दोबारा ई-रुपी वाउचर प्राप्त कर सकती हैं। 

हर माह की 1,9,16 और 24 तारीख को जारी किए जा रहे अल्ट्रासाउंड के ई-रुपी वाउचर 

मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने बताया कि सीएम योगी के निर्देश पर गर्भवती महिलाओं को जिला महिला चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय, सीएचसी के साथ पीएचसी पर हर माह की 4 पीएमएसएमए दिवसों क्रमश: 1, 9, 16 और 24 तारीख को ई-रुपी वाउचर जारी किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुविधा का ज्यादा लाभ देने के लिए अभियान और प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये हैं। ऐसे में, सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आशा कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर सुविधा के बारे में बताया जा रहा है। 

'भारत-रूस व्यापार मंच' को संबोधित किया

'भारत-रूस व्यापार मंच' को संबोधित किया 

सुनील श्रीवास्तव 
मुंबई। भारत और रूस की अर्थव्यवस्थाएं एक-दूसरे की पूरक हैं और 8 प्रतिशत विकास दर वाले भारत और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज रूस के बीच साझेदारी दोनों देशों के साथ ही दुनिया के लिए भी अच्छी साबित होगी। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार को यहां आयोजित भारत-रूस व्यापार मंच को संबोधित करते हुए यह बात कहीं। 
विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, उन्होंने कहा मैं 10 महत्वपूर्ण घटनाक्रमों पर प्रकाश डालना चाहता हूं, जिन पर हमें ध्यान देने की आवश्यकता है। आज हमारा द्विपक्षीय व्यापार 66 अरब अमेरिकी डॉलर है। इससे 2030 तक 100 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का लक्ष्य यथार्थवादी से कहीं अधिक है। हालांकि व्यापार संतुलन को तत्काल सुधारने की आवश्यकता है, क्योंकि यह बहुत एकतरफा है। ऐसा होने के लिए यह आवश्यक है कि गैर-टैरिफ बाधाओं और नियामक बाधाओं को शीघ्रता से दूर किया जाए। भारत-यूरेशियन आर्थिक संघ के बीच वस्तुओं के व्यापार पर बातचीत इस वर्ष मार्च में शुरू हुई। हमें इसे जोरदार तरीके से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। 
विदेश मंत्री ने आगे कहा पहला द्विपक्षीय निवेश मंच अप्रैल 2024 में मास्को में आयोजित किया गया। हमें द्विपक्षीय निवेश संधि पर बातचीत में भी तेजी लाने की आवश्यकता है। 2024-29 तक रूसी सुदूर-पूर्व के संबंध में सहयोग के कार्यक्रम पर वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान जुलाई में हस्ताक्षर किए गए थे। यह कनेक्टिविटी क्षेत्र सहित अन्य संबंधित गतिविधियों को प्रोत्साहित करता है। राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार का पारस्परिक निपटान वर्तमान परिस्थितियों में बहुत महत्वपूर्ण है। 
जयशंकर ने यह भी कहा कि रूस ने 2022 से एशिया पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है, जिससे सहयोग के कई और अवसर पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया पहले से कहीं अधिक बहुध्रुवीयता की ओर बढ़ रही है और अगर हमें साथ चलना है तो सहयोग के उचित तरीके तैयार करना आवश्यक है। इस बिजनेस फोरम में रूस के उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव और मंत्री सर्गेई चेरेमिन के साथ ही फिक्की के अध्यक्ष डॉ. अनीश शाह ने भी हिस्सा लिया। 

‘गंभीर सिरदर्द’ से परेशान हैं अभिनेत्री, पोस्ट

‘गंभीर सिरदर्द’ से परेशान हैं अभिनेत्री, पोस्ट  कविता गर्ग  मुंबई। मशहूर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर फैंस को...