सोमवार, 17 मार्च 2025

टोल टैक्स की दरें बढ़ाने की योजना 1 से लागू

टोल टैक्स की दरें बढ़ाने की योजना 1 से लागू 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) एक बार फिर टोल टैक्स की दरें बढ़ाने की योजना बना रही है, जो एक अप्रैल से लागू हो सकती हैं। इससे राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा महंगी हो जाएगी, और वाहन मालिकों को अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ेगा। नई टोल टैक्स दरें मार्च के अंत तक अपडेट की जाएंगी, और 31 तारीख़ की मध्यरात्रि से लागू हो जाएंगी। 
इससे पहले, 2024 में लोकसभा चुनावों के कारण अप्रैल में टोल टैक्स दरें नहीं बढ़ाई गई थीं, लेकिन चुनाव परिणामों के बाद जून में नई दरें लागू की गईं थीं। लखनऊ में सीतापुर रोड पर टोल की दरें हर साल अक्टूबर में बढ़ाई जाती हैं। इसके अलावा, एनएचएआई कानपुर हाईवे, नवाबगंज, अयोध्या हाईवे, अहमदपुर, रौनाही, बारा और रायबरेली मार्गों पर भी टोल टैक्स लेता है। इन मार्गों से गुजरने के लिए आने वाले समय में ज्यादा शुल्क देना होगा। 
एनएचएआई के परियोजना निदेशक, सौरभ चौरसिया के अनुसार, टोल टैक्स की दरों में यह बढ़ोतरी सामान्य होगी और यह हर साल की तरह की जाएगी। नई दरों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी। जानकारी के अनुसार, टोल टैक्स में पांच रुपये से लेकर दस रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। 
इस प्रकार, 31 मार्च की मध्यरात्रि से लागू होने वाली नई दरों के बाद इन मार्गों से यात्रा करना और महंगा हो जाएगा, और वाहन चालकों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ सकती है। 

बीजेपी: तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनें सैनी

बीजेपी: तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनें सैनी 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। बीजेपी हाईकमान ने एक बार फिर से जिले की कमान सुधीर सैनी के हाथों में सौंप दी है। इस बार उनका तीसरा कार्यकाल शुरू हुआ है, जो न केवल उनके व्यक्तिगत राजनीतिक करियर की ओर इशारा करता है, बल्कि पार्टी के भीतर की अंदरूनी राजनीति, गुटबाजी और आगामी चुनावों के प्रति पार्टी की रणनीति पर भी महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है। इस ताजपोशी के पीछे कई महत्वपूर्ण राजनीतिक और रणनीतिक कारण हैं, जो इस निर्णय को और भी दिलचस्प बना देते हैं। सुधीर सैनी का पहला कार्यकाल 15 सितंबर 2018 से 27 दिसंबर 2019 तक रहा, लेकिन यह मात्र सवा साल ही चला। इसके बाद उनका दूसरा कार्यकाल 15 सितंबर 2023 से शुरू हुआ, जो कल रविवार 2025 तक चला। चुनाव अधिकारी पूरण सिंह लोधी दावा करते हैं कि उनके पिछले दोनों कार्यकाल पूरी तरह से कार्यान्वित नहीं हो सकें। इसके बावजूद, अब पार्टी ने उन्हें तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनाने का फैसला लिया। 
चुनाव अधिकारी पूरण सिंह लोधी ने इस निर्णय का खुलासा करते हुए कहा कि सुधीर सैनी को तीसरी बार यह जिम्मेदारी दी गई है, क्योंकि उन्होंने इस दौरान पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा और कार्यकुशलता को साबित किया है। लोधी के अनुसार, यह भी एक कारण है कि सैनी को इस बार पूरी तरह से अपना कार्यकाल पूरा करने का अवसर मिलेगा, क्योंकि पिछले दोनों कार्यकालों में चुनावी व्यवस्था की बाधाएं थीं, जिससे उन्हें अपनी टीम में बदलाव तक करने का मौका नहीं मिला। 
इस बार सुधीर सैनी को तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनाने के पीछे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का भी महत्वपूर्ण योगदान है। पूरण सिंह लोधी की मानें तो “मुजफ्फरनगर जिले से जुड़े बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता, जिनमें पूर्व और वर्तमान मंत्री, विधायक, सांसद और अन्य प्रमुख नेता शामिल हैं। उन्होंने उनके नाम की सिफारिश की।“ यह राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, क्योंकि पार्टी के अंदर ऐसा प्रचलन है कि जिलाध्यक्ष का चयन करते वक्त क्षेत्रीय और राज्य स्तरीय नेताओं की राय को प्राथमिकता दी जाती है। 
पार्टी के भीतर सैनी की स्वीकार्यता और उनके प्रति नेताओं का समर्थन उन्हें तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनाने में निर्णायक साबित हुआ है। सुधीर सैनी की तीसरी ताजपोशी के पीछे सबसे बड़ा कारक उनकी पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान से नजदीकी माना जा रहा है। ये मानना है कि संजीव बालियान के समर्थन से ही सैनी ने अपने विरोधियों को मात दी और तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनने में सफलता हासिल की। मुजफ्फरनगर में बीजेपी के अंदर दो प्रमुख गुटों के बीच लगातार राजनीतिक तनाव बना हुआ है। एक गुट बालियान के समर्थन में है, जबकि दूसरा गुट सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम के नेतृत्व में सक्रिय है। पिछले लोकसभा चुनाव के बाद से इन दोनों गुटों के बीच खींचतान और शक्ति संघर्ष ने पार्टी की रणनीति को प्रभावित किया। हालांकि, इस बार संजीव बालियान का गुट भारी पड़ा और उनकी मदद से सैनी को अपना पद बनाए रखने में सफलता मिलीं। 
बीजेपी में राजनीतिक समीकरण को विक्रम सैनी और सुधीर सैनी के बीच की तकरार और जटिल बनाती है। खुद को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के करीबी होने का दावा करने वाले विक्रम सैनी ने पूर्व में कई बार सुधीर सैनी पर आरोप लगाए और उन्हें पद से हटाने की कोशिश की। इस बार सुधीर सैनी की तीसरी ताजपोशी ने विक्रम सैनी के प्रयासों को एक झटका दिया। हालांकि, विक्रम सैनी इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से चुप्पी साधे रहे, लेकिन यह स्पष्ट था कि इस बार भी सैनी की स्थिति मजबूत रही। चुनाव अधिकारी पूरण सिंह लोधी ने विक्रम सैनी पर एक कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कल बीजेपी कार्यालय में था कि उनके प्रभाव से कोई भी कुर्सी हिल नहीं सकती। यह बयान राजनीतिक हलकों में एक गहरे संदेश के रूप में माना गया, क्योंकि इससे साफ हो गया कि पार्टी हाईकमान विक्रम सैनी के प्रयासों से अधिक संतुष्ट नहीं था। 
सुधीर सैनी की तीसरी ताजपोशी के साथ ही यह संकेत मिलता है कि बीजेपी आगामी जिला पंचायत और विधानसभा चुनावों को लेकर अपने पदाधिकारियों को बदलने के बजाए उन्हें मजबूत करना चाहती है। यह दिखाता है कि पार्टी के भीतर की गुटबाजी और परस्पर विरोधी विचारों के बावजूद बीजेपी की नजर आगामी चुनावों पर है। सैनी की नियुक्ति से पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि जो नेता कार्यकुशल हैं और जिनकी स्थानीय जड़ें मजबूत हैं, उन्हें सम्मान और अवसर मिलेगा। 
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने अपने संबोधन में इस बारे में इशारा किया था कि सभी पुराने गिले-शिकवे अब खत्म हो जाने चाहिए और पार्टी को नए जोश और एकता के साथ आगे बढ़ना चाहिए। यही पार्टी की रणनीति को समझने की कुंजी है। 

'डीएनआई' तुलसी ने पीएम मोदी से मुलाकात की

'डीएनआई' तुलसी ने पीएम मोदी से मुलाकात की 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अमेरिका की डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस (DNI) तुलसी गबार्ड ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने उन्हें हाल ही में संपन्न प्रयागराज महाकुंभ से गंगाजल से भरा एक कलश भेंट किया। अमेरिका की डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस (DNI) तुलसी गबार्ड ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। 
प्रधानमंत्री मोदी ने तुलसी गबार्ड को हाल ही में संपन्न प्रयागराज महाकुंभ से गंगाजल से भरा एक कलश भेंट किया। यह उपहार भारत-अमेरिका के मजबूत सांस्कृतिक और कूटनीतिक संबंधों का प्रतीक माना जा रहा है। 

'सीएम' धामी ने राज्यपाल से मुलाकात की, चर्चा

'सीएम' धामी ने राज्यपाल से मुलाकात की, चर्चा 

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) से मुलाकात की। इस बैठक में राज्य से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री धामी ने बैठक के दौरान राज्य में चल रही विकास योजनाओं, प्रशासनिक सुधारों और जनता से संबंधित अहम मुद्दों पर राज्यपाल को अवगत कराया। इसके अलावा, प्रदेश की आर्थिक स्थिति, बुनियादी ढांचे के विकास और सरकारी नीतियों के क्रियान्वयन के विषय पर भी गहन मंथन हुआ। 
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए इन मुद्दों पर अपनी राय साझा की और राज्य के समग्र विकास के लिए आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर ध्यान दिया जाना चाहिए और सभी हितधारकों की भागीदारी जरूरी है। यह बैठक राज्य के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। क्योंकि, राज्यपाल ने सुझाव दिया कि शासन और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल से राज्य की नीतियों को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। 

'कश्यप एकता मिशन' ने एसएसपी को पत्र सौंपा

'कश्यप एकता मिशन' ने एसएसपी को पत्र सौंपा 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। कश्यप एकता मिशन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने एसएसपी अभिषेक सिंह को शिकायती-पत्र सौंपकर बताया कि 14 मार्च की रात खतौली थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में दबंगों ने कश्यप समाज के एक परिवार पर हमला कर दिया। 
आरोप है कि दबंगों ने उनके घर का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुसकर मारपीट की। इस संबंध में खतौली थाना पुलिस ने दबंगों के खिलाफ हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कश्यप एकता क्रांति मिशन ने एसएसपी से मांग की है कि मुख्य आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 जोड़ने और गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की जाए। कश्यप एकता क्रांति मिशन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित कश्यप ने रॉयल बुलेटिन से बात करते हुए बताया कि दबंग लगातार गांव से निकालने कि बात कह रहे है। 
उन्होंने बताया कि इस मारपीट में हमारे कई महिलाए घायल है, जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया कि वह कम से कम 15 लोग थे। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-77, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, मार्च 18, 2024

3. शक-1945, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 19 डी.सै., अधिकतम- 22 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

स्वास्थ्य: आयुर्वेद में 'सहजन' का महत्व, जानिए

स्वास्थ्य: आयुर्वेद में 'सहजन' का महत्व, जानिए  सरस्वती उपाध्याय  आजकल लोग स्वस्थ जीवनशैली की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच मोरिंगा...