शनिवार, 15 मार्च 2025

क्रिकेट से संन्यास, रिटायरमेंट पर यू-टर्न के संकेत

क्रिकेट से संन्यास, रिटायरमेंट पर यू-टर्न के संकेत 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। विश्व क्रिकेट के किंग यानी विराट कोहली ने आईपीएल 2025 से पहले अपने बयान से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास और टी-20 क्रिकेट से रिटायरमेंट पर यू-टर्न के संकेत दिए हैं। विराट कोहली ने अपने ताजा बयान से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। 
रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने कहा, “मैंने वास्तव में नहीं सोचा है कि मुझे संन्यास लेने के बाद क्या करना है ? मैंने हाल ही में अपनी टीम के एक साथी से यही सवाल पूछा था और सामने से मुझे यही जवाब मिला, जो मैंने कहा है। हां, रिटायरमेंट के बाद मैं शायद बहुत ज्यादा ट्रेवल करना पसंद करूंगा।” टेस्ट क्रिकेट को लेकर विराट कोहली ने कहा कि शायद अब मैं ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं कर पाऊंगा। उन्होंने कहा, “मैं शायद अपने करियर में अगला ऑस्ट्रेलियाई दौरा नहीं कर पाऊंगा, इसलिए अब तक जो हुआ है, मैं उससे संतुष्ट हूं।” बता दें कि भारत के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट कोहली का बल्ला उम्मीद के मुताबिक नहीं चला था। हालांकि, पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने शतक जड़ा था। विराट ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए थे। अब विराट दोबारा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट खेलते नहीं दिखेंगे। 
2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होने वाली है। वो टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। विराट के संन्यास लेने के बाद कहा जा रहा था कि वह ओलंपिक में नहीं खेल पाएंगे, पर अब उन्होंने टी20 से संन्यास पर यू-टर्न लेने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा, “अगर भारत 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंच जाता है, तो मैं केवल उस मैच के लिए रिटायरमेंट से बाहर आने के बारे में सोच सकता हूं। एक ओलंपिक मेडल जीतना बहुत यादगार लम्हा होगा।” 

कांशीराम की जयंती पर पुष्पार्पित कर, नमन किया

कांशीराम की जयंती पर पुष्पार्पित कर, नमन किया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। यूपी का राजधानी लखनऊ में शनिवार को कांशीराम की जयंती मनाई गई। बसपा प्रमुख मायावती ने कांशीराम की 91वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पार्पित करके उन्हें नमन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बसपा के संस्थापक कांशीराम की जयंती पर देशभर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। हम सबने उनके सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति के आंदोलन को और मजबूत करने का संकल्प लिया है। 
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बहुजन समाज को गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, उत्पीड़न, पिछड़ेपन, जातिवाद, सांप्रदायिक हिंसा और तनाव की कष्टपूर्ण जिंदगी से मुक्ति पाने के लिए उन्हें अपने बहुमूल्य वोट की ताकत को समझना होगा। बहुजन समाज को सत्ता की चाबी हासिल करना जरूरी है। यही आज का संदेश है। इस मौके पर मायावती ने खुद को ‘आयरन लेडी’ बताया। मायावती ने कहा कि यूपी की विशाल आबादी ने देखा है कि कैसे ‘आयरन लेडी’ के नेतृत्व में बसपा कथनी से ज्यादा करनी में विश्वास रखती है। सत्ता में रहने के दौरान हमने बहुजनों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया। जबकि, अन्य दलों द्वारा किए गए अधिकांश दावे निराधार और भ्रामक साबित हुए। 
उन्होंने कहा कि 15 मार्च 1934 को पंजाब के रूपनगर में जन्मे कांशीराम ने पिछड़ा वर्ग के लोगों के उत्थान और राजनीतिक लामबंदी के लिए काम किया। उन्होंने 1971 में अखिल भारतीय पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समुदाय कर्मचारी महासंघ (बामसेफ) की स्थापना की। 1981 में दलित शोषित समाज संघर्ष समिति की स्थापना की। कहा कि 1984 में बसपा का गठन किया। कांशीराम 1991 में यूपी के इटावा से और 1996 में पंजाब के होशियारपुर से लोकसभा सदस्य चुने गए। 1998 से 2004 तक उन्होंने राज्यसभा सदस्य के रूप में भी काम किया। 9 अक्टूबर 2006 को 71 वर्ष की आयु में दिल्ली में उनका निधन हो गया। 

'योग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम' का समापन किया

'योग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम' का समापन किया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। आर्ट ऑफ लिविंग के सिविल लाइन स्थित अदिति अपार्टमेंट में योग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसके संस्थापक अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आर्ट ऑफ लिविंग के आध्यात्मिक गुरु श्री रविशंकर हैं। 
200 घंटे का श्री श्री योग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उन लोगों के लिए समृद्ध अनुभव प्राप्त करने का अच्छा मार्ग है, जो लोग शिक्षक के रूप में या सिर्फ़ एक व्यक्ति के रूप में योग के पथ पर आगे बढ़ना चाहते हैं। यह प्रशिक्षण एक मानक 8 सप्ताह, मॉड्यूल आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम तेजसे पूरा करने के लिए सभी प्रशिक्षुओं को  प्रशिक्षण के सभी मॉड्यूल को पूरा करने के लिए 8 सप्ताह का समय दिया गया था। प्रशिक्षण हर हफ्ते, सभी थ्योरी और प्रैक्टिकल कक्षाओं के कुछ मॉड्यूल पर आधारित रहा। साथ ही 8 दिन का ऑफलाइन प्रशिक्षण इस में शामिल था। 
इस को पूरा करने के बाद  प्रतिभागियों को ऑनलाइन परीक्षा दी गई। साथ ही इनका प्रैक्टिकलऔर मौखिक परीक्षा भी लिया गया। ऑनलाइन परीक्षा और प्रैक्टिकल में उत्तीर्ण होने के बाद ही यह सर्टिफिकेट प्राप्त करने के योग्य बनाए गए। ये सर्टिफिकेट अंतरराष्ट्रीय योग प्राधिकरणों, योगा अलायन्स, भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के योग प्रमाणन बोर्ड (योग सर्टिफिकेशन बोर्ड) और इंडियन योग अस्सोकेशन जैसे संस्थानों द्वारा प्रमाणित होता है। जीवनशैली प्रबंधन के संदर्भ में योग के व्यावहारिक अनुप्रयोगों, योगासन और श्वास तकनीक (प्राणायाम), ध्यान और योग शिक्षक के रूप में ध्यान कैसे सिखाएं, यह सब सीखते हैं। ये कोर्स आप को और अधिक आत्मनिर्भर, ऊर्जावान और स्वयं से अवगत होना भी सिखाता है। 
यह कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग के स्टेट कॉर्डिनेटर बालकृष्ण के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें प्रशिक्षुओं में रूपाली जैन, प्रियंका, संजय गुप्ता, बृहस्पति, बीना दुबे, चंद्रशेखर, महेश केसरवानी, संजीव, तरुणा प्रकाश ने योग टीचर्स कोर्स में प्रतिभाग किया l श्री श्री योग शिक्षक प्रशिक्षण ऑफलाइन 5 मार्च 2025 से प्रारंभ हुआ था। यह कार्यक्रम श्री श्री योग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम था जिसको करने के बाद अभ्यर्थी श्री श्री योग स्नातक का सर्टिफिकेट प्राप्त करता है। यह सर्टिफिकेट शिक्षक बनने की पात्रता प्रदान करता है। स्टेट कॉर्डिनेटर  बालकृष्ण ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम यूपी में प्रथम बार आयोजित किया गया, इससे पहले इस तरह के कार्यक्रम बेंगलुरु आश्रम में ही आयोजित किए जाते रहे हैं। यह  अत्यंत गर्व का और हर्ष का विषय है कि मुझे सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देने का अवसर प्राप्त हुआ है। 
इस कार्यक्रम की आयोजनकर्ता अपर्णा वाजपेई ने बताया कि यह कार्यक्रम बहुत अच्छे ढंग से ज्ञान मंदिर के मेडिटेशन सेंटर पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी प्रतिभागियों ने बड़े मनोयोग से इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया, सभी को शुभकामनाएं और बधाई देती हूं। साथ ही मैं अपने स्टेट कॉर्डिनेटर बालकृष्ण का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं कि उनके मार्गदर्शन में मुझे इतने बड़े आयोजन का कार्यभार प्रदान किया गया। बेंगलुरु आश्रम से आई शिक्षिका स्वीटी साहू ने इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकों को विभिन्न तकनीकी माध्यमों से एवं विभिन्न योग की बारीकियों को समझाते हुए ये प्रशिक्षण प्रदान किया। जिसमें  प्रशिक्षु योग को एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी समझ सकने में सक्षम हो सकें। शनिवार को समापन के शुभ अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के सभी वरिष्ठ अध्यापक प्रशिक्षण को अपना आशीर्वाद देने के लिए इस समापन समारोह में उपस्थित हुए, जिसमें अपेक्स मेंबर विनय गोयल के विशेष सहयोग से प्रदान किया। जोनल कॉर्डिनेटर डॉ.सुता सिंह एवं डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनर योगेश केसरी ने अपना सराहनीय योगदान प्रदान किया। वालेंटियर उज्ज्वल पांडे ने प्रशिक्षण में अपनी नि:स्वार्थ सेवाएं प्रदान की। 
वरिष्ठ अध्यापकों में स्टेट समन्वयक मूलचंद, वसुंधरा, डॉ. वंदिता ने सभी नव योगा प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी। साथ ही सभी को योगा स्नातक का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। फूलों की होली के साथ ही इस कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। 

'भारत' को फाइटर जेट बेचने की पेशकश की

'भारत' को फाइटर जेट बेचने की पेशकश की 

अखिलेश पांडेय 
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका ने हाल ही में भारत को अपने सबसे एडवांस लड़ाकू विमानों में से एक, एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट बेचने की पेशकश की है। यह प्रस्ताव अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वाशिंगटन में हुई मुलाकात के दौरान रखा था। ट्रंप ने इस डील को भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग का एक महत्वपूर्ण कदम बताया। हालांकि, इस बीच यूरोपीय देश पुर्तगाल ने इसी एफ-35 विमान को खरीदने से इनकार कर दिया है और इसके पीछे की वजह खुद डोनाल्ड ट्रंप को बताया है। इस घटनाक्रम ने अंतरराष्ट्रीय रक्षा क्षेत्र में एक नई बहस छेड़ दी है। 

अमेरिका की भारत को पेशकश 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी 2025 में व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, "हम भारत के साथ अपनी सैन्य बिक्री को कई अरब डॉलर तक बढ़ाएंगे और भारत को एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट उपलब्ध कराने का रास्ता साफ कर रहे हैं।" एफ-35 को दुनिया का सबसे एडवांस पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान माना जाता है, जो अपनी स्टील्थ तकनीक, उन्नत सेंसर और हथियार क्षमता के लिए जाना जाता है। यह विमान रडार से बचने की क्षमता रखता है और दुश्मन के इलाके में चुपके से हमला करने में सक्षम है। 
भारत के लिए यह प्रस्ताव इसलिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि, भारतीय वायु सेना अपने लड़ाकू विमानों के बेड़े को मजबूत करना चाहती है, खासकर तब जब चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देश अपनी वायु शक्ति को तेजी से बढ़ा रहे हैं। हालांकि, भारत ने अभी इस प्रस्ताव पर कोई औपचारिक फैसला नहीं लिया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "यह अभी सिर्फ एक प्रस्ताव है। इस दिशा में कोई औपचारिक प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।" 

पुर्तगाल का इनकार और ट्रंप पर ठीकरा 

जहां एक तरफ अमेरिका भारत को यह हाई-टेक विमान बेचने की कोशिश कर रहा है, वहीं पुर्तगाल ने अमेरिकी रक्षा कंपनी लॉकहीड मार्टिन से F-35 लड़ाकू विमान खरीदने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। यह फैसला उस समय आया है जब देश की वायु सेना ने इन विमानों को खरीदने की हरी झंडी दे दी थी। लेकिन अब सरकार ने भू-राजनीतिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का निर्णय लिया है। इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को वजह बताया जा रहा है। पुर्तगाली मीडिया 'पब्लिको' के हवाले से 'पॉलिटिको' ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि देश के कार्यवाहक रक्षा मंत्री नूनो मेलो ने अमेरिका से F-35 खरीदने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, "हम अपनी पसंद में भू-राजनीतिक माहौल को नजरअंदाज नहीं कर सकते। हाल ही में अमेरिका की नाटो को लेकर स्थिति ने हमें इस पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर किया है। क्योंकि, हमारे सहयोगियों की विश्वसनीयता एक अहम कारक है।" 
मेलो ने आगे कहा कि "दुनिया बदल चुकी है, और हमारा यह सहयोगी (अमेरिका) विमानों के इस्तेमाल, रखरखाव, पुर्जों और अन्य परिचालन जरूरतों पर प्रतिबंध लगा सकता है। ऐसे में हमें कई विकल्पों पर विचार करना चाहिए, खासकर यूरोपीय उत्पादों के संदर्भ में।" 

ट्रंप के नाटो संबंधों पर बढ़ती चिंता 

यह फैसला ऐसे समय आया है, जब यूरोपीय देशों में ट्रंप के नाटो संबंधों को लेकर चिंता बढ़ रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुर्तगाल को आशंका है कि ट्रंप सरकार कभी भी अमेरिकी F-35 विमानों के सॉफ्टवेयर अपडेट और आवश्यक स्पेयर पार्ट्स तक पहुंच को ब्लॉक कर सकती है, जिससे ये विमान पूरी तरह परिचालन योग्य नहीं रहेंगे। 

यूरोपीय विकल्पों पर जोर 

विशेषज्ञों का मानना है कि पुर्तगाल के इस फैसले से यूरोपीय देशों के रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने की कोशिशों को बल मिलेगा। कई यूरोपीय देश अब अमेरिका के बजाय फ्रांस, जर्मनी और स्वीडन जैसे देशों के सैन्य उपकरणों पर अधिक भरोसा दिखा रहे हैं। पुर्तगाल नाटो का सदस्य देश है और पहले से ही अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल करता है। विशेषज्ञों का मानना है कि पुर्तगाल का यह फैसला ट्रंप के उस रवैये से प्रभावित हो सकता है, जिसमें वे हथियारों की बिक्री को व्यापारिक लाभ और दबाव के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। पुर्तगाल ने संकेत दिया है कि वह यूरोपीय देशों के साथ मिलकर स्वदेशी या वैकल्पिक रक्षा तकनीकों पर ध्यान देना चाहता है, बजाय इसके कि अमेरिकी निर्भरता बढ़ाए। 
हालांकि, पुर्तगाल का यह निर्णय अमेरिका-पुर्तगाल रक्षा सहयोग को कैसे प्रभावित करेगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन यह साफ है कि यूरोपीय देशों में अमेरिका की अनिश्चित विदेश नीति को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। 

भारत के सामने दुविधा 

भारत के लिए एफ-35 का प्रस्ताव कई मायनों में आकर्षक है, लेकिन इसमें कई चुनौतियां भी हैं। एक तरफ, यह विमान भारतीय वायु सेना को तकनीकी बढ़त दे सकता है, खासकर तब जब पाकिस्तान चीन से जे-35 जैसे पांचवीं पीढ़ी के विमान खरीदने की योजना बना रहा है। दूसरी तरफ, भारत पहले से ही रूस के एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करता है, जिसे अमेरिका अपने एफ-35 के लिए खतरा मानता है। अमेरिका ने तुर्की को इसी वजह से एफ-35 प्रोग्राम से बाहर कर दिया था। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अमेरिका भारत को यह विमान बेचने के लिए अपने नियमों में ढील देगा ? 
इसके अलावा, भारत अपने स्वदेशी पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान प्रोजेक्ट AMCA (एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) पर भी काम कर रहा है और रूस से सुखोई-57 का ऑफर भी मिला हुआ है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि भारत को इन सभी विकल्पों पर सावधानी से विचार करना होगा। 

शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील शामली के सभागार में आयोजित किया गया। 
आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी द्वारा फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए जनसमस्याओं का समय से गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिए। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आज फरियादियों द्वारा 20 शिक़ायती पत्र प्राप्त हुए प्राप्त शिकायती पत्रों में से मात्र 2 शिकायत का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। और शेष शिकायतों के समय से निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए। 
संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया, सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। इसके अलावा तहसील कैराना में एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम के समक्ष 12 शिकायतें आईं। प्राप्त शिकायतों में 3 का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें। 
इसके अलावा तहसील ऊन में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम ऊन निधि भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम के समक्ष 24 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 2 शिकायत का निस्तारण किया गया और शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें। 

टेस्ट कप्तानी: टीम 'इंडिया' के कप्तान होंगे रोहित

टेस्ट कप्तानी: टीम 'इंडिया' के कप्तान होंगे रोहित 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। चैंपियन ट्रॉफी- 2025 की खिताबी जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी को जीवन दान मिल गया है। जिसके चलते इसी साल के जून महीने से अगस्त के बीच इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होंगे। 
शनिवार को पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और दुबई में खेली गई चैंपियन ट्रॉफी- 2025 में खिताबी जीत हासिल करने के बाद रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी को जीवन दान मिल गया है। बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से लिए गए बड़े फैसले में जून महीने से लेकर अगस्त के बीच इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में रोहित शर्मा ही एक बार फिर से टीम इंडिया के कप्तान होंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया का प्रदर्शन टेस्ट सीरीज में काफी खराब रहा था, इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर संकट के बादल उमड़ने लगे थे। 
हालात यहां तक बने थे कि अंतिम टेस्ट में रोहित शर्मा ने खुद को टीम से बाहर कर लिया था और इस अंतिम टेस्ट की कप्तानी जसप्रीत बुमराह ने संभाली थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 में टीम इंडिया को हासिल हुई बड़ी जीत के बाद रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का पूरा समर्थन मिला है। 
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और चयनकर्ता समिति ने रोहित शर्मा को ही एक और बड़े तौर पर बतौर कप्तान इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-75, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, मार्च 16, 2024

3. शक-1945, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 19 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

क्रिकेट से संन्यास, रिटायरमेंट पर यू-टर्न के संकेत

क्रिकेट से संन्यास, रिटायरमेंट पर यू-टर्न के संकेत  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। विश्व क्रिकेट के किंग यानी विराट कोहली ने आईपीएल 2025 से पहल...