सोमवार, 27 जनवरी 2025

30 अप्रैल से होगा 'चारधाम' यात्रा का शुभारंभ

30 अप्रैल से होगा 'चारधाम' यात्रा का शुभारंभ 

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का शुभारंभ इस बार 30 अप्रैल, अक्षय तृतीया से होगा। धार्मिक परंपरा के अनुसार, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खोले जाते हैं, जिससे यात्रा का आगाज होता है। 

कपाट खुलने की तिथियां तय 

बदरीनाथ धाम: बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 2 फरवरी को नरेंद्रनगर राजदरबार में आयोजित धार्मिक समारोह के बाद तय की जाएगी। इस अवसर पर तेल कलश गाडू घड़ा यात्रा की तिथि भी निर्धारित की जाएगी।
केदारनाथ धाम: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में पंचांग गणना के बाद तय की जाएगी। 
तेल कलश गाडू घड़ा यात्रा 

30 जनवरी को श्रीनृसिंह मंदिर, ज्योतिर्मठ में डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत द्वारा तेल कलश गाडू घड़ा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा के बाद, 2 फरवरी को यह कलश राजमहल को सौंपा जाएगा और तय तिथि पर यह तेल बदरीनाथ धाम पहुंचेगा। 

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खोले जाएंगे। इसके साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर समितियाँ इस दिन के कार्यक्रमों की घोषणा करेंगी। 

द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट: इन धामों के कपाट खुलने की तिथि वैशाखी पर तय की जाएगी। चारधाम यात्रा प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है। उत्तराखंड सरकार ने यात्रा को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं और इस साल यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी, यह सुनिश्चित किया जाएगा। 

530 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए

530 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए 

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्य सेवक सदन, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कुल 530 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए। 
मुख्यमंत्री ने 352 स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला ए.एन.एम) एवं उत्तराखण्ड वन विकास निगम के 178 स्केलर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए। 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन पूरे भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है। उत्तराखंड ने देश में सबसे पहले “समान नागरिक संहिता कानून” लागू करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। ऐसे शुभ दिन सभी लोगों को नियुक्ति पत्र देना हमारे लिए भी सम्मान की बात है। नियुक्ति पा रहे सभी लोगों के जीवन का आज एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। उन्होंने कहा सभी की नियुक्तियों से राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को भी गति मिलेगी। एएनएम बहनें हमारी स्वास्थ्य सेवाओं का एक मजबूत आधार स्तंभ हैं, जो समाज के प्रत्येक परिवार और स्वास्थ्य सेवाओं के बीच एक सेतु का कार्य करती हैं। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए यह कालखंड रोजगार का कालखंड रहा है। उन्होंने कहा पहले उत्तराखंड में भर्तियों में भारी पक्षपात, धांधली और भ्रष्टाचार हुआ करता था। राज्य सरकार ने योग्य उम्मीदवारों और प्रतिभाओं का भविष्य बचाने के लिए राज्य में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है। हमारा राज्य युवाओं को रोजगार देने में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है, हमने एक वर्ष में बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाने में सफलता प्राप्त की है, जो राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की नई एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की नियुक्ति के बाद स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बल मिलेगा। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाते हुए राज्य सरकार द्वारा आयुष्मान योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 58 लाख आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। जिसके माध्यम से, अब तक प्रदेश के 11 लाख से अधिक मरीजों को लगभग 2100 करोड़ रुपए का कैशलेस उपचार मिल चुका है। 
हम राज्य के प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रहे हैं। ताकि, हमारे सुदूरवर्ती और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को उनके जिले में ही आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा वन विभाग में स्केलर के 178 पदों के लिए भी नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहे हैं। स्केलर की जिम्मेदारी वनों की देखभाल के साथ राज्य के पर्यावरण संतुलन और जैव विविधता की सुरक्षा भी है। 
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा, वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल, स्वास्थ मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक श्री खजान दास, उपाध्यक्ष राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन श्री सुरेश भट्ट, प्रमुख सचिव श्री आर के सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक श्री धनजंय मोहन, सचिव डॉ. आर राजेश कुमार एंव अन्य लोग मौजूद रहें। 

फिल्म ‘स्काई फोर्स’ रिलीज, धमाल मचाया

फिल्म ‘स्काई फोर्स’ रिलीज, धमाल मचाया 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हुई थी। पहले ही दिन से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। लंबे समय से अक्षय के फैंस को उनकी एक बड़ी हिट का इंतजार था, वहीं ‘स्काई फोर्स’ ने उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जबरदस्त शुरुआत की है। 

फिल्म की अब तक की कमाई 

इस फिल्म में अक्षय कुमार ने विंग कमांडर ओम अहूजा का दमदार किरदार निभाया है। अक्षय के साथ, डेब्यू कर रहे वीर पहाड़िया ने भी अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया है। यह जोड़ी बड़े पर्दे पर बेहतरीन केमिस्ट्री बिखेरती दिख रही है। लंबे समय से अक्षय की फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था लेकिन स्काई फोर्स ने यह कमी पूरी कर दी है। इसे अक्षय कुमार के करियर की संजीवनी माना जा रहा है। साल 2021 में आई ‘सूर्यवंशी’ के बाद यह उनकी पहली फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर इतनी शानदार प्रदर्शन कर रही है। 24 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने वीकेंड तक अच्छी कमाई कर ली है। 

गृहमंत्री शाह ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई

गृहमंत्री शाह ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मौनी अमावस्या के दूसरे अमृत स्नान से दो दिन पहले प्रयागराज पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साधु संतों के साथ त्रिवेणी पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। अब तक 13 करोड़ 21 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। सोमवार को प्रयागराज पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साधु संतों के साथ त्रिवेणी पहुंचकर संगम में स्नान किया है। 
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दूसरे अमृत स्नान से दो दिन पहले महाकुंभ में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई प्रमुख साधु संत पवित्र स्नान के दौरान मौजूद रहें। महाकुंभ मेला प्रशासन की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मकर संक्रांति से शुरू हुए महाकुंभ मेले में अभी तक 13 करोड़ 21 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। 
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के सेल्फी प्वाइंट अरैल घाट पहुंचें। वहां पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक तथा अन्य लोग मौजूद हैं। 

'साक्षरता एवं जागरूकता' शिविर का आयोजन

'साक्षरता एवं जागरूकता' शिविर का आयोजन 

सुबोध केसरवानी 
कौशाम्बी। सोमवार को ग्राम पहाड़पुर सुधवर, चायल, कौशाम्बी के पंचायत भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के तत्वावधान में महिलाओं के अधिकार और स्वच्छता विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. नरेन्द्र दिवाकर द्वारा जीने के अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, व्यक्तिगत रक्षा का अधिकार, वोट का अधिकार, प्रजनन का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, अपनी भाषा, शैली और संस्कृति के संरक्षण का अधिकार, बिना भेदभाव के शिक्षण संस्थान में प्रवेश का अधिकार तथा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं और कमजोर वर्गों के लिए प्रदान की जाने निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 
शिविर को संबोधित करते हुए तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सह तहसीलदार चायल श्री पुष्पेन्द्र गौतम जी ने सरकार द्वारा बच्चों को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति, पीसीपीएनडीटी एक्ट, कन्या सुमंगला योजना, पॉक्सो एक्ट आदि कानूनों में महिलाओं से संबंधित दिए गए प्रावधानों के बारे में बताया और कहा कि आपको कोई भी समस्या हो तो तहसील में बने विधिक सहायता केन्द्र में उपस्थित पीएलवी से मिलकर अपना शिकायती प्रार्थना-पत्र देकर भी अपनी समस्या का निस्तारण करवा सकते हैं। 
शिविर को चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चायल डाक्टर मुक्तेश्वर द्विवेदी, चिकित्साधिकारीगण डा. अमित सिंह, डा. शैलेन्द्र कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. शबीना परवीन और डा. हिना कौशर ने महिलाओं के स्वस्थ संबंधी विभिन्न समस्याओं और उनके इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चायल में महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, प्रत्येक माह की 1, 9 16 और 24 तारीखों को की जाने वाली निःशुल्क जांच, हेपेटाइटिस बी, डिप्थीरिया आदि बीमारियों, उनसे बचाव के तरीके व टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। अर्श काउंसलर सुनील कुमार ने बच्चों से जुड़ी तमाम मानोसामाजिक समस्याओं व उनके समाधान के उपाय के बारे में विस्तार से बताया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान न्यायाधीश ग्राम न्यायालय हेमेन्द्र कुमार ने भारतीय संविधान में दिए गए अधिकारों, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, महिलाओं से संबंधित विभिन्न विशेष कानूनों जैसे घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005; दहेज निषेध अधिनियम, 1961 महिलाओं का अभद्र चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 और बाल विवाह निषेध अधिनियम, किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015, बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम, 2005 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, 2012, भरण-पोषण से संबंधित प्रावधान और विभिन्न अधिनायमों में महिलाओं से संबंधित उपलब्ध प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि महिलाओं के अधिकारों में स्वच्छता का अधिकार भी शामिल है स्वच्छता का अधिकार, महिलाओं को सुरक्षित, स्वच्छ और स्वास्थ्यकर वातावरण में रहने का अधिकार देता है। स्वच्छता के लिए महिलाओं के योगदान को देखते हुए, स्वच्छ भारत मिशन के तहत महिलाओं के लिए कई तरह की पहल की शुरूआत की गई है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं और किशोरियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चायल की ओर से सैनिटरी पैड, आयरन, कैल्शियम व गर्भनिरोधक गोलियां आदि का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नरेन्द्र दिवाकर ने किया और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भारत लाल ने अतिथियों और आगंतुकों का आभार माना। 
शिविर में पीएलवी ममता देवी और कृष्णा कपूर, स्टॉफ नर्स सुधा यादव, एएनएम दीपमाला यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आरती सोनकर, आशा किरण देवी, संगिनी संगीता भारतीय, ऑप्टोमिस्ट श्याम सुंदर, सचिव संदीप सिंह, मनोज कुमार सिंह, अवर अभियंता लघु सिंचाई रमाकांत सिंह, सहायक विकास अधिकारी (आईएसवी) अजय कुमार श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-28, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, जनवरी 28, 2024

3. शक-1945, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम- 15 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

महाकुंभ में फिर लगीं आग, कोई हताहत नहीं

महाकुंभ में फिर लगीं आग, कोई हताहत नहीं  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में एक बार फिर से आग लगने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुस...