गुरुवार, 9 जनवरी 2025

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में पी0एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन तथा अनुसरण के संबंध में मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना प्रभारी द्वारा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पी0एम0 सूर्य घर योजना के अन्तर्गत जनपद में 50 हजार घरों पर ऑनग्रिड सोलर रूफटॉप पावर प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 
पी0एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अन्तर्गत 02 किलोवाट की संयंत्र की स्थापना पर 90 हजार रूपये का अनुदान मिलता है। 3 किलोवाट के संयंत्र पर रू0 1,08,000.00 राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है। इस योजना में अधिकतम रू0 1,08,000.00 रूपये का अनुदान देय है। बैंक द्वारा 7 प्रतिशत ब्याज दर पर लाभार्थियों को लोन दिये जाने की सुविधा उपलब्ध है। 1 कि0वाट से 10 कि0वाट तक के घरेलु विद्युत कनेक्शन वाले लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सकते है। 
1 कि0वाट संयंत्र में प्रतिदिन औसतन 05 यूनिट विद्युत का उत्पादन होता है। आमतौर पर घरों में 2 कि0वाट के विद्युत कनेक्शन होते है। जिसमें औसतन प्रतिदिन 10 यूनिट विद्युत प्राप्त होती है। इस तरह माह में लगभग 300 यूनिट विद्युत का उत्पादन होता है जिसमें नेट मीटर की भी सुविधा है। जनपद में वर्तमान में 25 वेण्डर्स पंजीकृत है। संयंत्र स्थापना हेतु लाभार्थी को नेशनल पोर्टल पर आवेदन करना होता है। वेण्डर्स द्वारा लाभार्थियों का पंजीकरण निःशुल्क किया जाता है। लाभार्थी अपना आवेदन नेशनल पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर स्वयं भी कर सकता है। जिलाधिकारी द्वारा बैंक के अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित समय में लोन देने के निर्देश दिए गए है। जिन लाभार्थियों को लोन दिया गया है। उनके खाते फ्रीज न किए जाएं। विद्युत विभाग के अधिकारियों को सत्यापन एवं नेटमीटर के कार्य ससमय करने के निर्देश दिए गए है। सभी वेण्डरों को गुणवत्तापूर्वक संयंत्रों की स्थापना किये जाने के निर्देश दिए गए। अगर गुणवत्ता में कमी पाई जाती है, तो कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी है। सोलर मॉडल ग्राम हेतु चयनित ग्रामों के प्रधानों को अपने घर में सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए अनुरोध किया गया है तथा खंड विकास अधिकारी, सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि चयनित ग्रामों में समिति का गठन करें तथा ग्रामवासियों को योजना की पूर्ण जानकारी देकर लोगोें को जागरूक करें। परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा, मुजफ्फरनगर को निर्देश दिए गए कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैंक, विद्युत विभाग, वेण्डर्स, खंड विकास अधिकारी के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक करवायों तथा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महीने में 2 बार मीटिंग कराएं। बैठक में सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण एवं वेण्डर्स उपस्थित रहें। 

'कन्या जन्मोत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया

'कन्या जन्मोत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया 

रामबाबू केसरवानी 
कौशाम्बी। बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने एवं उनके स्वस्थ्य, समृद्ध, सुरक्षित व उत्कृष्ट जीवन की कामना के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय मंझनपुर में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 10 नवजात बच्चियों के माताओं को बेबी किट, कपड़े, ड्राईफूटस, पौधे के साथ गमला, कैरी बैग, केक, मिष्ठान, व सम्मान पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मंतशा द्वारा बताया गया कि बेटा बेटी में भेदभाव न करें एवं दोनों को समान शिक्षा दें। 
इसके साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी दी गई। कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में डायट प्राचार्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक व स्टाफ नर्स एवं वन स्टाप सेन्टर के कर्मचारी तथा नवजात बच्चियों के माता-पिता उपस्थित रहें। 

सड़क दुर्घटना में घायल मरीज का इलाज होगा

सड़क दुर्घटना में घायल मरीज का इलाज होगा 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल मरीज का कैशलेस इलाज होगा। दुर्घटना के तुरंत बाद कैशलेस इलाज होगा। मरीज के इलाज का 7 दिन का खर्च उठाएंगे। इलाज के लिए 1.5 लाख तक का खर्च उठाएंगे। हिट एंड रन में मृतकों को 2 लाख की मदद देंगे। 
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार देशभर में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए ‘कैशलेस’ या नकदी-रहित इलाज प्रदान करने के लिए मार्च तक एक संशोधित योजना लाएगी। इसके तहत प्रति दुर्घटना प्रति व्यक्ति अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक ‘कैशलेस’ इलाज की सुविधा मिलेगी। यह योजना किसी भी श्रेणी की सड़क पर मोटर वाहनों के कारण होने वाली सभी सड़क दुर्घटनाओं पर लागू होगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए), पुलिस, अस्पताल और राज्य स्वास्थ्य एजेंसी आदि के समन्वय से कार्यक्रम के लिए कार्यान्वयन एजेंसी होगी। 
कार्यक्रम को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के ई-विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट (ईडीएआर) एप्लिकेशन और एनएचए की लेनदेन प्रबंधन प्रणाली की कार्यक्षमता को मिलाकर एक आईटी मंच के माध्यम से कार्यान्वित किया जाएगा। गडकरी ने कहा, ‘‘पायलट कार्यक्रम की व्यापक रूपरेखा के अनुसार पीड़ित दुर्घटना की तारीख से अधिकतम सात दिन की अवधि के लिए प्रति व्यक्ति अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक ‘कैशलेस’ उपचार के हकदार हैं।’’ सरकार इस साल मार्च तक एक संशोधित योजना लेकर आएगी। 
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 14 मार्च, 2024 को सड़क दुर्घटना पीड़ितों को ‘कैशलेस’ उपचार प्रदान करने के लिए एक पायलट कार्यक्रम शुरू किया था। चंडीगढ़ में शुरू किए गए पायलट कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को समय पर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए एक परिवेश तैयार करना था। पायलट परियोजना को बाद में छह राज्यों तक बढ़ाया गया। 
तय होंगे काम के घंटेः सरकार पायलटों की तर्ज पर वाणिज्यिक चालकों के लिए काम के घंटे तय करने की नीति बनाने के लिए श्रम कानूनों का अध्ययन कर रही है, क्योंकि चालकों की थकान के कारण भीषण सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। 
देश में 22 लाख चालकों की कमी है। गडकरी ने देशभर में चालक प्रशिक्षण संस्थानों (डीटीआई) की स्थापना के लिए योजना भी शुरू की। इसके तहत चालक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन और एटीएस (स्वचालित प्रशिक्षण स्टेशन) और डीटीआई के एकीकृत बुनियादी ढांचे के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है। 

चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे नड्डा, बैठक करेंगे

चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे नड्डा, बैठक करेंगे 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा गुरुवार को पार्टी की दिल्ली इकाई की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। नड्डा शुक्रवार को दिल्ली प्रदेश चुनाव समिति और अन्य समितियों के साथ बैठक करेंगे। 
यह बैठक आज साढ़े दस बजे पार्टी की प्रदेश इकाई के मुख्यालय 14 पंडित पंत मार्ग में शुरू होगी। इस बैठक में भाजपा के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। पार्टी के सूत्रों ने बताया, "पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा चुनाव समिति और अन्य समितियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वे अब तक के चुनाव प्रचार अभियान और जमीनी स्तर पर मिले फीडबैक की समीक्षा करेंगे।" 
गौरतलब है कि दिल्ली प्रदेश भाजपा ने चुनाव प्रचार और उससे संबंधित गतियों को लेकर 30 से ज्याता समितियों का गठन किया है। 

कोल्ड कॉफी बनाई, ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं ?

कोल्ड कॉफी बनाई, ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं ? 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। आइसक्रीम शॉप पर पहुंचे सांसद राहुल गांधी ने वहां कोल्ड कॉफी बनाई और कहा कि आप नई पीढ़ी और नए बाजार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं ? 
बृहस्पतिवार को सांसद राहुल गांधी राजधानी दिल्ली स्थित केवेंटर्स आइसक्रीम शॉप पर पहुंचे और वहां उन्होंने कोल्ड कॉफी बनाई। केवेंटर्स ब्रांड के कॉफी शॉप पर जाने और इस दौरान शॉप के ऑनर से हुई चर्चा का एक वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है कि आप नई पीढ़ी और नए बाजार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं ? यह केवेंटर्स के युवा ऑनर्स ने मुझे बताया है। राहुल गांधी ने लिखा है कि केवेंटर्स जैसे निष्पक्ष कारोबारी ने पीढ़ियों से हमारी आर्थिक वृद्धि को गति प्रदान की है, इसलिए हमें उनका समर्थन करने की कोशिश करनी चाहिए। 
इस बीच केवेंटर्स के ऑनर्स अमन और अगस्त्य ने राहुल गांधी से भविष्य के प्लान के बारे में पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया मैं केवेंटर्स को देख रहा हूं और निवेश का फैसला करने की कोशिश कर रहा हूं। इस दौरान राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में मिले मोची के बारे में भी बात की और कहा कि हमारे देश में बैंक बड़े कारोबारियों को, तो आसानी के साथ लोन दे देते हैं। लेकिन, छोटे काम करने वालों को पैसा नहीं मिलता है। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-10, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, जनवरी 10, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम- 17 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...