रविवार, 5 जनवरी 2025

रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे

रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री नए जम्मू रेलवे मंडल का उद्घाटन करेंगे। वे तेलंगाना के चार्लापल्ली नया टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगड़ा रेलवे मंडल भवन की आधारशिला रखेंगे। 
742.1 किलोमीटर वाले जम्मू रेलवे मंडल का निर्माण, जिसमें पठानकोट - जम्मू - उधमपुर - श्रीनगर - बारामूला, भोगपुर सिरवाल - पठानकोट, बटाला - पठानकोट और पठानकोट से जोगिंदर नगर खंड शामिल हैं। जम्मू और कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों को महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करेगा। 
यह लोगों की लंबे समय से चली आ रही आकांक्षा को पूरा करेगा और भारत के अन्य हिस्सों से कनेक्टिविटी में सुधार करेगा। यह रोजगार के अवसर पैदा करेगा, बुनियादी ढांचे का विकास करेगा, पर्यटन को बढ़ावा देगा और क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को प्रोत्साहन देगा। तेलंगाना के मेडकल-मलकाजगिरी जिले में चार्लापल्ली नया टर्मिनल स्टेशन को लगभग 413 करोड़ रुपये की लागत से नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया है। इसमें दूसरे प्रवेश द्वार की भी व्यवस्था की गई है। यह पर्यावरण-अनुकूल टर्मिनल, जिसमें अच्छी यात्री सुविधाएं हैं। शहर के मौजूदा कोचिंग टर्मिनलों जैसे सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचीगुड़ा पर भीड़भाड़ को कम करेगा। 
प्रधानमंत्री ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगड़ा रेलवे मंडल भवन की आधारशिला रखेंगे। यह ओडिशा, आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार करेगा और क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। 

क्षेत्राधिकारी ने पदाधिकारी के साथ बैठक की

क्षेत्राधिकारी ने पदाधिकारी के साथ बैठक की 

मदन कुमार केसरवानी 
कौशाम्बी। थाना पिपरी में क्षेत्राधिकारी चायल ने व्यापार मंडल के पदाधिकारी के साथ बैठक की और बैठक में उन्होंने प्रयागराज के आगामी महाकुंभ मेले की तैयारी के संबंध में व्यापारियों से चर्चा की और कहा कि कुंभ मेंले के तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं होनी चाहिए। उसके लिए व्यापारियों का सहयोग आवश्यक है। 
तिल्हापुर मोड़ व्यापार मंडल के पदाधिकारी व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष चंद्र केसरवानी, वरिष्ठ उपाध्याय ,मदन कुमार केसरवानी, महामंत्री संतोष सोनी, कोषाध्यक्ष बांकेलाल यादव ,नितिन कुमार, छोटू, राजेंद्र कुमार, छोटा केसरवानी राजेश गुप्ता और ग्राम प्रधान, ग्राम चौकीदार एवं संभ्रांत व्यक्तियों की मीटिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी चायल ने कहा कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले के तीर्थ यात्रियों को आने-जाने में दिक्कत ना हो। 
सड़कों पर और पटरी पर दुकान ना लगाई जाएं। दुकान के अंदर दुकान के सामान रखा जाए आवा गमन में तीर्थ यात्रियों को दिक्कत है, ना हो और मेले के दौरान किसी प्रकार का जाम ना लगें। 
इसका विशेष तौर से ध्यान रखा जाए क्षेत्राधिकारी चायल द्वारा आदेश निर्देश दिए गए एवं उनकी समस्याओं एवं सुझावों को भी सुना गया। 

'पीएम' शरीफ ने तालिबान को लेकर बयान दिया

'पीएम' शरीफ ने तालिबान को लेकर बयान दिया 

अखिलेश पांडेय 
इस्लामाबाद/काबुल। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लंबे समय सीमा विवाद बड़ा मुद्दा रहा है, जो अब हाल के दिनों में और भी गहरा होता जा रहा है। पाकिस्तान ने हाल ही में अफगानिस्तान के भीतर आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसमें कई तालिबान लड़ाके मारे गए। इसके बाद अफगानिस्तान ने जवाबी कार्रवाई का दावा किया। 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तालिबान को लेकर सख्त बयान दिया। उन्होंने कहा कि तालिबान को कुचले बिना पाकिस्तान आगे नहीं बढ़ सकता। इस बीच पाकिस्तान में अफगानिस्तान के एक हिस्से वखान पर कब्जा करने की बात चल रही है, जिस पर तालिबान भड़का हुआ है। 
तालिबान के उप विदेश मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास ने भारत की जिक्र कर पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने कहा, “इस समय पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और आंतरिक अस्थिरता इतनी खराब है कि वह वखान कॉरिडोर पर कब्जा करने या एक और युद्ध करने की स्थिति में नहीं है। इतिहास पाकिस्तान की सेना के नाम युद्ध में खराब रिकॉर्ड दर्ज है। भारत के साथ 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को बड़ी हार का सामना करना पड़ा और पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) हार गया। 93,000 से अधिक सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया जो आधुनिक इतिहास में सबसे बड़ा आत्मसमर्पण है।” 
तालिबान के उप विदेश मंत्री ने कहा, “1973 और 1989 में जलालाबाद की लड़ाई और अफगानिस्तान के अंदर कुनार नदी की लड़ाई दोनों में पाकिस्तान को हार मिली थी। बाहरी युद्ध में पाकिस्तान की सेना को लगातार हार का सामना करना पड़ा। अपनी सीमाओं के बाहर पाकिस्तान कोई बड़ी जंग नहीं जीत पाया है। पाकिस्तान जैसे अपने देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करती है…। बलूच और पश्तूनों लोगों के खिलाफ अत्याचार करती है, उस पर उसे काम करना चाहिए. वाखान कॉरिडोर पर पाकिस्तान का कब्जा करने का ख्याल मूर्खता से भरा है।” 
इस तरह से तालिबान ने पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी दे डाली है कि अगर वह अफगानिस्तान में घुसपैठ या किसी हिस्से को तोड़ने की कोशिश करेगा तो वह उसकी बड़ी गलती होगी। इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश के राजनीतिक और सैन्य स्टेक होल्डर से एकजुट होने की अपील की और देश में बढ़ते सुरक्षा संकट से निपटने की आवश्यकता पर जोर दिया था। 

जब मैं राष्ट्रपति पद की शपथ लूंगा, झंडे झुके रहेंगे

जब मैं राष्ट्रपति पद की शपथ लूंगा, झंडे झुके रहेंगे 

सुनील श्रीवास्तव 
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने जा रहा है। हालांकि उससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के कारण देशभर में 30 दिनों के लिए राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब वह राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। तब भी झंडे झुके रहेंगे। 
अमेरिका की ध्वज संहिता के अनुसार, किसी मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति की मृत्यु होने पर 30 दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहना चाहिए। इसके अलावा, उपराष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के जज और कांग्रेस के सदस्यों की मृत्यु पर भी झंडा झुकाया जा सकता है। लेकिन, कम समय के लिए। 
झंडा झुकाने का आदेश अन्य मौकों पर भी दिया जा सकता है, जैसे राष्ट्रीय त्रासदी या स्मृति दिवस पर। अमेरिकी ध्वज हमेशा किसी भी अन्य झंडे से ऊंचा होता है। लेकिन, जब इसे झुकाया जाता है, तो अन्य झंडे भी झुकाए जाते हैं। 
राष्ट्रपति बाइडेन के आदेश के मुताबिक, जिमी कार्टर के निधन के कारण झंडा 28 जनवरी तक झुका रहेगा। इसका मतलब है कि ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान और उसके बाद के एक हफ्ते तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। राष्ट्रीय ध्वज को झुकाने का आदेश राष्ट्रपति, गवर्नर या वॉशिंगटन डीसी के मेयर दे सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि झंडे का झुका रहना किसी को अच्छा नहीं लगेगा। 
हालांकि, अगर वह राष्ट्रपति बनने के बाद चाहें तो इस आदेश को बदल सकते हैं। क्योंकि, ध्वज संहिता अनिवार्य नहीं है। 

सामान चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया

सामान चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। जनपद की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी करते हुए ट्रांसफार्मर से सामान चोरी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। वही पुलिस ने छापेमारी करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये पांचो आरोपी अंतर राज्य गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान व चोरी करने के उपकरण ओर दो गाड़ी, देसी तमंचे, जिंदा कारतूस बरामद हुए है। वहीं, पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 
मामला शामली जनपद में अलग-अलग जगह पर हो रहे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए पुलिस ने अब पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जनपद की सर्विलांस, एसओजी व गढ़ी पुख्ता थाना पुलिस ने गिराबंदी करते हुए अंतर राज्य गिरोंह के पांच शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियों ने बागपत के दर्जनों गांव, शामली के दर्जनो गाव ओर मुजफ्फरनगर जनपद के दर्जनों गांव में ट्रांसफॉर्मर के तेल व अन्य कीमती सामान उपकरण को चोरी की है। पकड़े गए सभी आरोपी चोरी का सामान बेचकर अपने शौक पूरे करते थे। 
वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का अंतर राज्य एक गैंग है, जो पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपदों में चोरी की घटना को अंजाम देता था। पकड़े गए आरोपियो में मोहम्मद उर्फ आंसू निवासी मोहल्ला करली निकट बड़ा मदरसा कस्बा सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ, साजिद निवासी मोहल्ला अशोक विहार बड़ी मस्जिद के पास 30 फुटा रोड लोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद, हसीन निवासी मोहल्ला रामपुरी कस्बा थाना दौराला, आकिब निवासी गांव लावड़ थाना इंचोली जनपद मेरठ का रहने वाला है। 
वहीं, समीर निवासी अशोक विहार बड़ी मस्जिद के पास 30 फुटा रोड गाजियाबाद लोनी का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपियों में से समीर पहले भी कई बार जेल जा चुका है। 
घटना के मामलें में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्रांसफॉर्मर के उपकरण,10 लीटर ट्रांसफॉर्मर तेल,तीन देशी तमंचे चार जिंदा कारतूस, दो चाकू, घटना में प्रयोग की गई दो कार सैंट्रो व आई10 व ट्रांसफॉर्मर खोलने के उपकरण आदि सामान बरामद किया है। 
पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25000 का इनाम घोषित किया है। वहीं, पुलिस ने अन्य आरोप साथियों की भी तलाश के लिए दबिश जारी है। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-06, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. सोमवार, जनवरी 06, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 19 डी.सै., अधिकतम- 12 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...