शुक्रवार, 3 जनवरी 2025

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया। 
निरीक्षण के समय छात्रावास में नामांकित 100 बालिकाओं के सापेक्ष 91 छात्राएं उपस्थित मिली,9 बालिका अनुपस्थित मिली। सभी बच्चों के पास मौसम के अनुकूल वस्त्र एवं रजाई गद्दे बेडशीट तकिया आदि पाए गए। बालिकाओं के पीने के लिए गर्म पानी की व्यवस्था एवं नहाने के लिए गीजर की व्यवस्था सुचारू रूप से पाई गई। 
खाद्यान्न भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध मिली, सभी छात्राएं स्वस्थ मिली, गत माह दिसंबर,24 में आईएमआर मेडिकल टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अंकुर कुमार उपस्थित रहें। 

सरकार ने 1.42 लाख शिक्षामित्रों को तोहफा दिया

सरकार ने 1.42 लाख शिक्षामित्रों को तोहफा दिया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। यूपी में 1.42 लाख शिक्षामित्रों को योगी सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है। मूल या समीप के स्कूल में तबादला करा सकेंगे। 
उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों में तैनात 1.42 लाख शिक्षामित्रों को सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है। ये लोग मूल या समीप के स्कूल में तबादला करा सकेंगे। इसके लिए शिक्षामित्र लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। भाराक तय हो गया है। डीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। 
शासनादेश में कहा गया कि पुरुष शिक्षामित्र या फिर अविवाहित महिला शिक्षामित्रों को वर्तमान में कार्यरत विद्यालय में तैनात रहने अथवा मूल विद्यालय अथवा मूल विद्यालय में पद रिक्त न होने की स्थिति में ग्रामसभा/ग्राम पंचायत/वार्ड में संचालित विद्यालय में रिक्त शिक्षामित्र पद के प्रति पदास्थापित किए जाने के संबंध में उनके द्वारा विकल्प दिया जा सकेगा। 
विवाहित महिला शिक्षामित्रों को अपने वर्तमान में कार्यरत विद्यालय में तैनात रहने अथवा मूल विद्यालय अथवा उसी या अन्य जनपद में पति के घर (पति के निवास प्रमाण पत्र के आधार पर) की ग्रामसभा/ग्राम पंचायत/वार्ड में स्थित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में रिक्त शिक्षामित्र पद के प्रति पदास्थापित किए जाने का विकल्प दिया सकेगा। 
जिन शिक्षामित्रों के द्वारा अपने कार्यरत विद्यालय में ही पदस्थापित किए जाने का ही विकल्प दिया जाता है, तो ऐसे आवेदन पत्रों पर किसी कार्यवाही की आवश्यकता नहीं होगी। 
बिंदु संख्या तीन के अतिरिक्त स्थानान्तरण/समायोजन के प्राप्त आवेदन पर्ची के आधार पर ही जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा निर्धारित भारांक एवं रिक्ति के सापेक्ष शिक्षामित्र पद पर शिक्षामित्रों के स्थानान्तरण/समायोजन की कार्यवाही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एन०आई०सी०), लखनऊ द्वारा विकसित साफ्टवेयर पोर्टल से ऑनलाईन प्रणाली द्वारा जनपद स्तर पर जाएगी। 
मानव संपदा पोर्टल के डाटा के आधार पर ऐसे परिषदीय प्राथमिक विद्यालय (कक्षा एक से पांच तक) कम्पोजिट विद्यालय (कक्षा एक से आठ तक) जहां शिक्षामित्र कार्यरत न हो, उनमें शिक्षामित्र की दो रिक्तियां चिन्हित की जाएंगी। जहां एक शिक्षामित्र कार्यरत हो। वहां पर एक शिक्षामित्र की रिक्ति चिन्हित की जाएगी। 

महानायक ने 4 प्रमुख हस्तियों को श्रद्धांजलि दी

महानायक ने 4 प्रमुख हस्तियों को श्रद्धांजलि दी 

कविता गर्ग 
मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चार प्रमुख हस्तियों को श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार को एक पोस्ट में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, उद्योगपति रतन टाटा, तबला वादक जाकिर हुसैन और फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस पोस्ट में कलाकार सतीश आचार्य द्वारा बनाई गई एक विशेष कार्टून चित्र का इस्तेमाल किया गया, जिसमें इन चारों विभूतियों को उनके कार्यों में व्यस्त दिखाया गया था। 
इस चित्र में जाकिर हुसैन तबला बजाते हुए, श्याम बेनेगल कैमरे के साथ, रतन टाटा कुत्तों को खाना खिलाते हुए और डॉ. मनमोहन सिंह अपने देश के लिए कार्य करते नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने इस चित्र को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “तस्वीर सब कुछ बयां कर देती है।” इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट के माध्यम से भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि को भी प्रस्तुत किया। 
इस पोस्ट के बाद कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने भी अमिताभ बच्चन का धन्यवाद किया और इस खास तस्वीर को साझा किया। 2024 में इन चार महान हस्तियों का निधन हुआ था, जिन्हें पूरे देश ने एक भारतीय के रूप में सम्मान दिया। 

गुप्ता की मौत का केस, 28 को उम्र कैद की सजा

गुप्ता की मौत का केस, 28 को उम्र कैद की सजा 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कासगंज में वर्ष 2018 में हुए दंगे के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता चंदन गुप्ता की मौत के मामलें में दोषी पाए गए 28 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। 6 साल बाद आज एनआईए कोर्ट द्वारा दोषियों को सजा का ऐलान किया गया है। 
शुक्रवार को नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी अदालत के जस्टिस विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुए दंगे में अपनी जान गंवाने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता चंदन गुप्ता की मौत के मामले में 28 दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। 
अदालत ने बृहस्पतिवार को हुई सुनवाई के दौरान आज उम्र कैद की सजा पाए सभी 28 आरोपियों को दोषी करार दिया था। इस फैसले के खिलाफ दोषियों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जिसे शीर्ष अदालत ने खारिज कर दिया था। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-04, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. शनिवार, जनवरी 04, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम- 17 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-06, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. सोमवार, जनवरी 06, 2024 3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-...