गुरुवार, 2 जनवरी 2025

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए 

अखिलेश पांडेय 
बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्ज़िया हुई स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी यिनचुआन के योंगनिंग काउंटी में गुरुवार सुबह 10:01 बजे (बीजिंग समय) पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 मापी गई। 
भूकंप का केंद्र 38.4 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 106.22 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई पर था। 

डीएम द्वारा कार्यों की समीक्षा बैठक की गई

डीएम द्वारा कार्यों की समीक्षा बैठक की गई 

सुशील केसरवानी 
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा सम्राट उदयन सभागार में राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन ऑगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्यों के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की, समीक्षा के दौरान ऑगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्यो की प्रगति ठीक न पाएं जाने एवं कार्यों में लापरवाही बरतने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था आरईडी के जे.ई. को शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्हांने निर्माणाधीन ऑगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्य को 24 जनवरी तक पूर्ण कराएं जाने के निर्देश दिए। 
जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ एवं सुपरवाइजरों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विकास खण्डों के संघर्षशील ऑगनबाड़ी केन्द्रां का निरीक्षण करें एवं वहॉ पर ऑपरेशन कायाकल्प के तहत करायें जा रहें कार्यों का जायजा लेते हुए रिपोर्ट आख्या प्रस्तुत करें तथा जिन ऑबनबाड़ी केन्द्रों में कायाकल्प का कार्य कराया जाना है। उसकी सूची एक सप्ताह के अन्दर अवश्य उपलब्ध कराएं। उन्होंने सीडीपीओ, सुपरवाइजरों एवं ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा तैयार की गई सक्षम पुस्तिका का स्वयं अध्ययन कर अपने आप को तैयार करे इसके बाद ही बच्चां को पढ़ायी जाएं। उन्हांने सीडीपीओ सुपरवाइजरों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऑगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चां को किस दिन क्या पढ़ाया जाना है। इसका साप्ताहिक चार्ट तैयार कर प्रत्येक ऑगनबाड़ी केन्द्रां में कार्यकत्रियां को उपलब्ध कराएं। 
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सैम बच्चों को चिहिन्त कर मैम/सासान्य श्रेणी में परिवर्तित करने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करें। उन्हांने सभी सुपरवाइजरों एवं सीडीपीओ को घर-घर जाकर सैम बच्चों को चिहिन्त कर उन्हें एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में मातृ शिशु मृत्यु दर कम से कम करने के लिए आरबीएसके की टीम एवं ऑगनबाड़ी सुपरवाइजरों की एक टीम बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आरबीएसके की टीम को गांव-गांव भ्रमण कर ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण एवं पोषण टै्रकर को चेक करने के निर्देश दिए। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार एवं जिलापूर्ति अधिकारी, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनू वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें। 

अगले हफ्ते में चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होगी

अगले हफ्ते में चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होगी 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। दिल्ली विधान सभा चुनाव कार्यक्रम के ऐलान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अगले हफ्ते की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो जाएगी। इस संबंध में चुनाव आयोग सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है। निर्वाचन आयोग में उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक 12 से 14 फरवरी के बीच मतदान होने की उम्मीद है, और 17 फरवरी तक नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। 
मुख्य चुनाव आयुक्त 18 फरवरी को अपने पौने तीन साल के कार्यकाल के बाद रिटायर हो रहे हैं। दिल्ली विधान सभा का कार्यकाल 23 फरवरी को पूरा हो जाएगा। उससे पहले ही नई विधानसभा का गठन होना आवश्यक है। यानी 23 फरवरी से पहले ही निर्वाचन आयोग उपराज्यपाल को नव निर्वाचित विधायकों की सूची सौंप देंगे। 
विधानसभा में नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण 23 फरवरी या उससे पहले हो जाएगा। निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया था कि छह जनवरी तक मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएं। सीईओ दफ्तर के सूत्रों का कहना है कि मतदाता सूची का स्पेशल समरी रिविजन यानी पुनरीक्षण का काम हो चुका है। वैसे नए मतदाता चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के दस दिन बाद तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। वोटर लिस्ट विवाद को लेकर अपनी सफाई में आयोग के दिल्ली विभाग ने बताया था कि 6 जनवरी तक फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी में राजनीति गरमाई हुई है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों ही एक-दूसरे पर मतदाताओं के नाम कटवाने के आरोप लगा रहे हैं। पूर्व पंडित रमेश चंद्र मेहता का निधन, सामाज सेवार्थ इतनी राशि दान स्वरूप भेंट की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते महीने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया था कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में भी 5000 नामों को हटाने और 7500 नामों को जोड़ने की अर्जियां दी गई है। इसमें कई हाई-प्रोफाइल नाम भी हैं। उनका कहना है कि इससे उनके निर्वाचन क्षेत्र में 12 फीसदी वोट बदल जाएंगे। इस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया। 
बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट से नाम कटवाने के पीछे आम आदमी पार्टी की साजिश है। मसलन, आरोप के मताबिक आम आदमी पार्टी ने ही कई हाई-प्रोफाइल नामों के साथ आम मतदाताओं के नाम भी वोटर लिस्ट से हटवाने की साजिश रचीं। ताकि, इसके आरोप बीजेपी पर लगाए जा सकें। 

मौसम विभाग ने ठंड और बढ़ने की संभावना जताई

मौसम विभाग ने ठंड और बढ़ने की संभावना जताई 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन उत्तर भारत में शीतलहर, घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीवन प्रभावित कर दिया है। पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ दिख रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है। 
राजधानी दिल्ली से लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश तक कई राज्यों में तापमान गिरने और कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दिल्ली और एनसीआर में शीतलहर, कोल्ड डे और घने कोहरे का असर एक साथ देखा जा रहा है। अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 4 और 5 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी। इस दौरान तापमान और गिरकर 15-16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड और कोहरे ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। मेरठ, मुजफ्फरनगर और बरेली जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। बिहार में भी ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट आ सकती है। पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और सहरसा सहित कई जिलों में घने कोहरे और ठंड का असर रहेगा। देर रात और सुबह के समय घने कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित हो सकता है। 
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे और पाले की चेतावनी दी है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में ग्राउंड फ्रॉस्ट यानी पाले का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे फसलें प्रभावित हो सकती हैं। 
जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश होने की संभावना है। दक्षिण तमिलनाडु के तिरुनेलवेली क्षेत्र में भी बारिश हो सकती है। 

गरम कपड़े पहनें:  ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें। 
सावधानी से यात्रा करें:  कोहरे के कारण वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता बरतें। 
अलाव और हीटर का उपयोग करें: ठंड से बचाव के लिए हीटर और अलाव का सहारा लें। 

उत्तर भारत के निवासियों को इस कड़ाके की ठंड से राहत मिलने में अभी कुछ दिन लग सकते हैं। लोगों को सलाह दी गई है कि मौसम विभाग की। 

पूर्व रक्षा मंत्री गैलेंट ने संसद नेसेट से इस्तीफा दिया

पूर्व रक्षा मंत्री गैलेंट ने संसद नेसेट से इस्तीफा दिया 

अखिलेश पांडेय 
जेरूसलम। इजरायल के पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने संसद नेसेट से इस्तीफा दे दिया है। टाइम्स ऑफ़ इज़रायल समाचार पत्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी। समाचार पत्र ने पूर्व मंत्री के लाइव बयान का हवाला देते हुए कहा कि गैलेंट प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी के सदस्य बने हुए हैं। 
गैलेंट ने कथित तौर पर नेतन्याहू और मौजूदा रक्षा मंत्री इज़रायल कैट्ज़ के कार्यों से असहमति जताते हुए अपने फ़ैसले की व्याख्या की जिसका उद्देश्य रूढ़िवादी यहूदियों को इज़रायल रक्षा बलों में सेवा से छूट देना था। कैट्ज ने दिसंबर के मध्य में नेसेट विदेश मामलों और सुरक्षा समिति को भर्ती कानून के लिए नए दिशा-निर्देश प्रस्तुत किए जिसके तहत लगभग 50 प्रतिशत अति-रूढ़िवादी युवा भर्ती के अधीन होंगे। इज़रायली समाचार पोर्टल येनेट ने तब रिपोर्ट दी थी कि यह आँकड़ा लगभग सात वर्षों में पहुँच जाएगा। पूर्व रक्षा मंत्री ने जुलाई में अति-रूढ़िवादी यहूदियों को शामिल करने के लिए भर्ती के दायरे का विस्तार करने की वकालत की। 
इज़रायल के अति-धार्मिक हलकों का मानना ​​है कि पवित्र ग्रंथों के अध्ययन के माध्यम से अति-रूढ़िवादी यहूदी सार्वजनिक बोझ को साझा करते हैं और यहूदी राज्य की अखंडता और स्थिरता में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-03, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, जनवरी 03, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 15 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...