'कश्यप एकता मिशन' ने एसएसपी को पत्र सौंपा
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। कश्यप एकता मिशन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने एसएसपी अभिषेक सिंह को शिकायती-पत्र सौंपकर बताया कि 14 मार्च की रात खतौली थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में दबंगों ने कश्यप समाज के एक परिवार पर हमला कर दिया।
आरोप है कि दबंगों ने उनके घर का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुसकर मारपीट की। इस संबंध में खतौली थाना पुलिस ने दबंगों के खिलाफ हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कश्यप एकता क्रांति मिशन ने एसएसपी से मांग की है कि मुख्य आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 जोड़ने और गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की जाए। कश्यप एकता क्रांति मिशन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित कश्यप ने रॉयल बुलेटिन से बात करते हुए बताया कि दबंग लगातार गांव से निकालने कि बात कह रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.