शनिवार, 15 मार्च 2025

'योग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम' का समापन किया

'योग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम' का समापन किया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। आर्ट ऑफ लिविंग के सिविल लाइन स्थित अदिति अपार्टमेंट में योग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसके संस्थापक अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आर्ट ऑफ लिविंग के आध्यात्मिक गुरु श्री रविशंकर हैं। 
200 घंटे का श्री श्री योग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उन लोगों के लिए समृद्ध अनुभव प्राप्त करने का अच्छा मार्ग है, जो लोग शिक्षक के रूप में या सिर्फ़ एक व्यक्ति के रूप में योग के पथ पर आगे बढ़ना चाहते हैं। यह प्रशिक्षण एक मानक 8 सप्ताह, मॉड्यूल आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम तेजसे पूरा करने के लिए सभी प्रशिक्षुओं को  प्रशिक्षण के सभी मॉड्यूल को पूरा करने के लिए 8 सप्ताह का समय दिया गया था। प्रशिक्षण हर हफ्ते, सभी थ्योरी और प्रैक्टिकल कक्षाओं के कुछ मॉड्यूल पर आधारित रहा। साथ ही 8 दिन का ऑफलाइन प्रशिक्षण इस में शामिल था। 
इस को पूरा करने के बाद  प्रतिभागियों को ऑनलाइन परीक्षा दी गई। साथ ही इनका प्रैक्टिकलऔर मौखिक परीक्षा भी लिया गया। ऑनलाइन परीक्षा और प्रैक्टिकल में उत्तीर्ण होने के बाद ही यह सर्टिफिकेट प्राप्त करने के योग्य बनाए गए। ये सर्टिफिकेट अंतरराष्ट्रीय योग प्राधिकरणों, योगा अलायन्स, भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के योग प्रमाणन बोर्ड (योग सर्टिफिकेशन बोर्ड) और इंडियन योग अस्सोकेशन जैसे संस्थानों द्वारा प्रमाणित होता है। जीवनशैली प्रबंधन के संदर्भ में योग के व्यावहारिक अनुप्रयोगों, योगासन और श्वास तकनीक (प्राणायाम), ध्यान और योग शिक्षक के रूप में ध्यान कैसे सिखाएं, यह सब सीखते हैं। ये कोर्स आप को और अधिक आत्मनिर्भर, ऊर्जावान और स्वयं से अवगत होना भी सिखाता है। 
यह कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग के स्टेट कॉर्डिनेटर बालकृष्ण के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें प्रशिक्षुओं में रूपाली जैन, प्रियंका, संजय गुप्ता, बृहस्पति, बीना दुबे, चंद्रशेखर, महेश केसरवानी, संजीव, तरुणा प्रकाश ने योग टीचर्स कोर्स में प्रतिभाग किया l श्री श्री योग शिक्षक प्रशिक्षण ऑफलाइन 5 मार्च 2025 से प्रारंभ हुआ था। यह कार्यक्रम श्री श्री योग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम था जिसको करने के बाद अभ्यर्थी श्री श्री योग स्नातक का सर्टिफिकेट प्राप्त करता है। यह सर्टिफिकेट शिक्षक बनने की पात्रता प्रदान करता है। स्टेट कॉर्डिनेटर  बालकृष्ण ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम यूपी में प्रथम बार आयोजित किया गया, इससे पहले इस तरह के कार्यक्रम बेंगलुरु आश्रम में ही आयोजित किए जाते रहे हैं। यह  अत्यंत गर्व का और हर्ष का विषय है कि मुझे सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देने का अवसर प्राप्त हुआ है। 
इस कार्यक्रम की आयोजनकर्ता अपर्णा वाजपेई ने बताया कि यह कार्यक्रम बहुत अच्छे ढंग से ज्ञान मंदिर के मेडिटेशन सेंटर पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी प्रतिभागियों ने बड़े मनोयोग से इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया, सभी को शुभकामनाएं और बधाई देती हूं। साथ ही मैं अपने स्टेट कॉर्डिनेटर बालकृष्ण का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं कि उनके मार्गदर्शन में मुझे इतने बड़े आयोजन का कार्यभार प्रदान किया गया। बेंगलुरु आश्रम से आई शिक्षिका स्वीटी साहू ने इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकों को विभिन्न तकनीकी माध्यमों से एवं विभिन्न योग की बारीकियों को समझाते हुए ये प्रशिक्षण प्रदान किया। जिसमें  प्रशिक्षु योग को एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी समझ सकने में सक्षम हो सकें। शनिवार को समापन के शुभ अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के सभी वरिष्ठ अध्यापक प्रशिक्षण को अपना आशीर्वाद देने के लिए इस समापन समारोह में उपस्थित हुए, जिसमें अपेक्स मेंबर विनय गोयल के विशेष सहयोग से प्रदान किया। जोनल कॉर्डिनेटर डॉ.सुता सिंह एवं डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनर योगेश केसरी ने अपना सराहनीय योगदान प्रदान किया। वालेंटियर उज्ज्वल पांडे ने प्रशिक्षण में अपनी नि:स्वार्थ सेवाएं प्रदान की। 
वरिष्ठ अध्यापकों में स्टेट समन्वयक मूलचंद, वसुंधरा, डॉ. वंदिता ने सभी नव योगा प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी। साथ ही सभी को योगा स्नातक का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। फूलों की होली के साथ ही इस कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बीजेपी ने कई जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान किया

बीजेपी ने कई जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान किया  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में करीब दो महीने के माथापच्ची के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीज...