रविवार, 16 मार्च 2025

'पीएम' ने पॉडकास्टर फ्रीडमैन से बातचीत की

'पीएम' ने पॉडकास्टर फ्रीडमैन से बातचीत की 

अखिलेश पांडेय 
वाशिंगटन डीसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन से खास बातचीत की। तीन घंटे 17 मिनट के इस पॉडकास्टर में पीएम मोदी ने अपने बचपन से लेकर, आरआसएस से जुड़ाव और पाकिस्तान से भरात के हालिया सबंध समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान सरकार आतंकवाद का समर्थन करती है। 
अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पीएम बनने के बाद शपथ ग्रहण के लिए मैंने पाकिस्तान को भी आमंत्रण दिया था, ताकि शुभ शुरुआत हो। लेकिन, हर अच्छे प्रयासों का परिणाम नकारात्मक निकला। हम आशा करते हैं कि उन्हें सद्बद्धि मिलें। 
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के लोग भी शांति चाहते हैं, लेकिन उनकी सरकार आतंकवाद का समर्थन करती है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत हमेशा शांति के पक्ष में रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद को विचारधारा न समझें। किस तरह की विचारधारा खून-खराबे और आतंक के निर्यात पर पनपती है, और हम इस खतरे के अकेले शिकार नहीं हैं। कहा कि दुनिया में जहां भी आतंकी हमला होता है, उसका रास्ता किसी न किसी तरह पाकिस्तान की ओर जाता है। उदाहरण के लिए, 11 सितंबर के हमलों को ही ले लीजिए। इसके पीछे मुख्य मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन, वह आखिरकार कहां से निकला? उसने पाकिस्तान में शरण ली थी। दुनिया ने माना है कि एक तरह से आतंकवाद और आतंकवादी मानसिकता पाकिस्तान में गहराई से जड़ें जमाए हुए है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने उनसे (पाकिस्तान) राज्य प्रायोजित आतंकवाद के रास्ते को हमेशा के लिए छोड़ने का आग्रह किया है। मैं शांति की तलाश में खुद लाहौर भी गया था। 
पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने आगे कहा, द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने का मेरा पहला प्रयास तब हुआ जब मैंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में अपने पाकिस्तानी समकक्ष को आमंत्रित किया। यह सद्भावना का संकेत था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

स्वास्थ्य: आयुर्वेद में 'सहजन' का महत्व, जानिए

स्वास्थ्य: आयुर्वेद में 'सहजन' का महत्व, जानिए  सरस्वती उपाध्याय  आजकल लोग स्वस्थ जीवनशैली की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच मोरिंगा...