कौशाम्बी: 'खेलकूद प्रतियोगिता' का आयोजन हुआ
अजीत कुशवाहा
कौशाम्बी। 35वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय रतन लाल शर्मा स्टेडियम कानपुर में हुआ। जिसमें जनपद कौशाम्बी के परिषदीय विद्यालयों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए हैंडबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में गोल्ड मेडल तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर कौशाम्बी के इतिहास में शानदार उपलब्धि हासिल की।पी. एम. विद्यालय कसिया पश्चिम का राज्य स्तरीय स्पर्धाओं में दस्तक।राज्यस्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता विजेता मण्डल प्रयागराज टीम कौशाम्बी जिसमें पी. एम विद्यालय कसिया पश्चिम के शनि कुमार कक्षा 8 को टीम गोल्ड एवं वॉलीबाल प्रतियोगिता उप विजेता मण्डल प्रयागराज टीम कौशाम्बी, जिसमें पी. एम. विद्यालय कसिया पश्चिम के आर्यन सिंह कक्षा 8 व विष्णुकांत कक्षा 8 को टीम सिल्वर मेडल प्राप्त हुए।
कीर्तिमान को स्थापित करने में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा का कुशल मार्गदर्शन तथा जनपद के खेलकूद और व्यायाम शिक्षकों चंद्रबली रैना, आलोक पटेल, मनमोहन सिंह चौहान कैथल शकील अहमद मानस मिश्रा सत्य प्रकाश राजीव सिंह राजेंद्र सिंह मयंक शुक्ला आदि शिक्षकों का दिशा निर्देश महत्वपूर्ण रहा। तथा प्रतियोगिता के दौरान मनोबल बढ़ाने और व्यवस्था हेतु टीम के अगुवा नीरज उमराव खंड शिक्षा अधिकारी कड़ा तथा शालिनी कुशवाहा पूनम सिंह कमला देवी रिंकी देवी अरुण कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.