अयोध्या: 'सीएम' ने तैयारियों का जायजा लिया
संदीप मिश्र
अयोध्या। सीएम योगी ने शुक्रवार को अयोध्या मंडल की समीक्षा बैठक में श्रीराम नवमी/श्रीराम जन्मोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि 30 मार्च से प्रारंभ हो रहे चैत्र नवरात्रि के दृष्टिगत सभी प्रमुख देवी मंदिरों व धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई और जनसुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में शीतल पेयजल, स्वच्छता, छाया एवं दर्शन मार्गों पर चटाई बिछाने की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि होल्डिंग एरिया बनाकर श्रद्धालुओं के लिए लंगर/फलाहार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं।
महाकुंभ 2025 के अनुभव का होगा उपयोग
मुख्यमंत्री ने अयोध्या मंडल की पुलिस एवं प्रशासनिक टीम द्वारा महाकुंभ 2025 के दौरान किए गए नवाचारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्रीराम नवमी मेले की तैयारियां महाकुंभ के अनुभवों के आधार पर की जाएं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में ई-बसों की व्यवस्था की जाए ताकि मंदिरों तक आसानी से पहुंचा जा सके। अयोध्या धाम में प्रवेश करते ही श्रद्धालु भक्तिमय वातावरण का अनुभव करें, इसके लिए राम धुन व भक्तिमय गीतों का प्रसारण किया जाएं।
जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार और कानून व्यवस्था पर जोर
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए 25-27 मार्च 2025 तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इस दौरान त्रिदिवसीय मेले, प्रदर्शनी, विचार गोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया, जिन पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.