संगठनों के 3 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया
इकबाल अंसारी
इंफाल। राज्य की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने में लगे सुरक्षा बलों ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए प्रतिबंधित किए गए संगठनों के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह द्वारा पिछले दिनों दिए गए इस्तीफे के बाद राज्य की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने का जिम्मा संभालने वाली पुलिस के अधिकारियों ने बताया है कि तेंगनोपाल जनपद से सुरक्षा बलों द्वारा PREPAK (Pro) के 27वर्षीय सदस्य लैश्रम टोम्बा सिंह और कांगलेई याओल कन्ना लुप (KYKL) का कैडर युमनाम रोशन मैतेई (33) को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया है कि पकड़े गए उग्रवादियों के पास से एक लाइट मशीन गन, एक एके-56 राइफल तथा बड़ी मात्रा में गोलियां तथा अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह द्वारा दिए गए इस्तीफे के बाद राज्य की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने का जिम्मा संभालने वाले सुरक्षा बलों ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए हिंसा की घटनाओं पर अंकुश लगाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.