टोल टैक्स की दरें बढ़ाने की योजना 1 से लागू
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) एक बार फिर टोल टैक्स की दरें बढ़ाने की योजना बना रही है, जो एक अप्रैल से लागू हो सकती हैं। इससे राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा महंगी हो जाएगी, और वाहन मालिकों को अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ेगा। नई टोल टैक्स दरें मार्च के अंत तक अपडेट की जाएंगी, और 31 तारीख़ की मध्यरात्रि से लागू हो जाएंगी।
इससे पहले, 2024 में लोकसभा चुनावों के कारण अप्रैल में टोल टैक्स दरें नहीं बढ़ाई गई थीं, लेकिन चुनाव परिणामों के बाद जून में नई दरें लागू की गईं थीं। लखनऊ में सीतापुर रोड पर टोल की दरें हर साल अक्टूबर में बढ़ाई जाती हैं। इसके अलावा, एनएचएआई कानपुर हाईवे, नवाबगंज, अयोध्या हाईवे, अहमदपुर, रौनाही, बारा और रायबरेली मार्गों पर भी टोल टैक्स लेता है। इन मार्गों से गुजरने के लिए आने वाले समय में ज्यादा शुल्क देना होगा।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक, सौरभ चौरसिया के अनुसार, टोल टैक्स की दरों में यह बढ़ोतरी सामान्य होगी और यह हर साल की तरह की जाएगी। नई दरों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी। जानकारी के अनुसार, टोल टैक्स में पांच रुपये से लेकर दस रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.