रविवार, 2 फ़रवरी 2025

पीएम ने 8 विधायकों के मामलें पर कटाक्ष किया

पीएम ने 8 विधायकों के मामलें पर कटाक्ष किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए आठ विधायकों के मामलें पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि बसंत पंचमी के साथ की मौसम बदलने शुरू हो गया है। जिसके चलते झाड़ू के तिनके बिखर गए हैं और आप-दा के नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने के लिए राजधानी दिल्ली के आर के पुरम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की ओर से आयोजित की गई रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि बसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो गया है। 
तीन दिन बाद यानी 5 फरवरी को दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली की आप-दा पार्टी ने यहां के लोगों के 11 साल बर्बाद कर दिए हैं। सरकार वही अच्छी होती है जो बहाने बनाने की बजाय अपने राज्य को सजाने संवारने में अपनी उर्जा लगायें। उन्होंने कहा है कि मतदाताओं ने आने वाले 5 साल के लिए केंद्र में भाजपा की पक्की सरकार बना ली है। इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। क्योंकि, पूरी दिल्ली इस बार कह रही है, अबकी बार मोदी सरकार। 
उन्होंने कहा है कि झाड़ू के तिनके बिखरने शुरू हो गए हैं, जिसके चलते आप-दा के नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

क्रिकेट से संन्यास, रिटायरमेंट पर यू-टर्न के संकेत

क्रिकेट से संन्यास, रिटायरमेंट पर यू-टर्न के संकेत  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। विश्व क्रिकेट के किंग यानी विराट कोहली ने आईपीएल 2025 से पहल...