गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025

10 फरवरी को छात्रों से संवाद करेंगे 'पीएम'

10 फरवरी को छात्रों से संवाद करेंगे 'पीएम' 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। हर साल बोर्ड परीक्षाओं से पहले होने वाला ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम इस बार और भी खास होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी 2025 को प्रगति मैदान, भारत मंडपम, नई दिल्ली में छात्रों से संवाद करेंगे और उन्हें परीक्षा के तनाव से मुक्त रहने की सलाह देंगे। 

इस बार नया अंदाज, दिग्गज हस्तियां भी होंगी शामिल 

परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण में इस बार कई 

प्रसिद्ध हस्तियां भी शामिल होंगी, जो छात्रों को परीक्षा से जुड़ी उपयोगी सलाह देंगी। इस कार्यक्रम में सदगुरु विक्रमादित्य मैसी, बॉक्सर मैरी कॉम और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी मौजूद रहेंगी। ये हस्तियां अपने-अपने अनुभव साझा करेंगी और विद्यार्थियों को प्रेरित करेंगी। 

3 करोड़ से अधिक छात्रों ने कराया पंजीकरण 

इस साल 3 करोड़ से अधिक छात्रों ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। यह कार्यक्रम न केवल छात्रों के लिए बल्कि उनके माता-पिता और शिक्षकों के लिए भी उपयोगी होगा। क्योंकि, पीएम मोदी परीक्षा के तनाव को दूर करने और बेहतर प्रदर्शन करने के टिप्स साझा करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बीजेपी ने कई जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान किया

बीजेपी ने कई जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान किया  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में करीब दो महीने के माथापच्ची के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीज...