मैच: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इंग्लिस ने सेंचुरी जड़ी
अखिलेश पांडेय
कोलंबो। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है। इसका पहला मैच गॉल में खेला जा रहा है। 29 जनवरी को शुरू हुए मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जॉश इंग्लिस ने जबरदस्त सेंचुरी जड़ी। उन्होंने महज 90 गेंदों में ही शतक ठोक दिया, जिसमें 10 चौके और 1 छक्के शामिल है। इंग्लिस का ये डेब्यू टेस्ट है और इस तूफानी शतक के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी बना दिए हैं। अपने करियर के पहले ही मैच में उन्होंने बड़ा कारनामा कर दिया है। ऐसा करने वाले वो ऑस्ट्रेलिया के 21वें खिलाड़ी हैं। इसके अलावा इंग्लिस डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज भी बन गए हैं। हालांकि, इसके बावजूद वो एक रिकॉर्ड से चूक गए।
नहीं तोड़ पाए 'गब्बर' का रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ जॉश इंग्लिश ने 94 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली। हालांकि, उन्होंने 90 गेंद में ही अपनी सेंचुरी पूरी कर ली थी। इससे वो डेब्यू पर सबसे तेज सेंचुरी वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज तो बन गए लेकिन, भारतीय टीम में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएं। धवन ने अपने डेब्यू टेस्ट में 85 गेंद में ही सेंचुरी ठोक दी थी और ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए थें। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही ये कारनामा किया था। वहीं इंग्लिस इस मामले में अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इंग्लिस के बाद ड्वेन स्मिथ का नंबर है, जिन्होंने 93 गेंद, जबकि पृथ्वी शॉ ने 99 गेंद में डेब्यू टेस्ट में शतक ठोका था।
इंग्लिस काफी समय से टेस्ट में मौके का इंतजार कर रहे थे। वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा था। उन्होंने फील्डिंग की थी लेकिन मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। अब श्रीलंका में जैसे मौका मिला उन्होंने शतक ठोक दिया। सबसे बड़ी बात ये है कि उन्होंने ये काम अपने माता-पिता के सामने किया। बेटे को इतना बड़ा कारनामा करते देख दोनों खड़े होकर ताली बजाने लगें।
मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए इस दौरे पर कप्तानी कर रहे स्टीव स्मीथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। इसके बाद कंगारू टीम ने रनों का अंबार लगा दिया। उस्मान ख्वाजा ने 352 गेंद में 232 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान स्मीथ ने 141 और इंग्लिस ने 102 रन बनाएं। इन तीनों बल्लेबाजों के दम पर ऑस्ट्र्रेलिया ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 600 से ज्यादा रन बना दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.