सामान चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। जनपद की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी करते हुए ट्रांसफार्मर से सामान चोरी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। वही पुलिस ने छापेमारी करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये पांचो आरोपी अंतर राज्य गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान व चोरी करने के उपकरण ओर दो गाड़ी, देसी तमंचे, जिंदा कारतूस बरामद हुए है। वहीं, पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला शामली जनपद में अलग-अलग जगह पर हो रहे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए पुलिस ने अब पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जनपद की सर्विलांस, एसओजी व गढ़ी पुख्ता थाना पुलिस ने गिराबंदी करते हुए अंतर राज्य गिरोंह के पांच शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियों ने बागपत के दर्जनों गांव, शामली के दर्जनो गाव ओर मुजफ्फरनगर जनपद के दर्जनों गांव में ट्रांसफॉर्मर के तेल व अन्य कीमती सामान उपकरण को चोरी की है। पकड़े गए सभी आरोपी चोरी का सामान बेचकर अपने शौक पूरे करते थे।
वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का अंतर राज्य एक गैंग है, जो पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपदों में चोरी की घटना को अंजाम देता था। पकड़े गए आरोपियो में मोहम्मद उर्फ आंसू निवासी मोहल्ला करली निकट बड़ा मदरसा कस्बा सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ, साजिद निवासी मोहल्ला अशोक विहार बड़ी मस्जिद के पास 30 फुटा रोड लोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद, हसीन निवासी मोहल्ला रामपुरी कस्बा थाना दौराला, आकिब निवासी गांव लावड़ थाना इंचोली जनपद मेरठ का रहने वाला है।
वहीं, समीर निवासी अशोक विहार बड़ी मस्जिद के पास 30 फुटा रोड गाजियाबाद लोनी का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपियों में से समीर पहले भी कई बार जेल जा चुका है।
घटना के मामलें में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्रांसफॉर्मर के उपकरण,10 लीटर ट्रांसफॉर्मर तेल,तीन देशी तमंचे चार जिंदा कारतूस, दो चाकू, घटना में प्रयोग की गई दो कार सैंट्रो व आई10 व ट्रांसफॉर्मर खोलने के उपकरण आदि सामान बरामद किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.