बाईपास का निरीक्षण कर, जायजा लिया: डीसीपी
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। सोमवार को पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद्र यादव जोन कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत जसरा बाईपास का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
वहीं, सोमवार को ही पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद्र यादव जोन कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा महाकुंभ 2025 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत शंकरगढ़ में यमुनानगर जोन अंतर्गत समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों एवं सीमावर्ती जनपद रीवा, मऊगंज, मिर्जापुर एवं चित्रकूट के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग की गई व सीमावर्ती रास्तों से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.