कोल्ड कॉफी बनाई, ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं ?
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली। आइसक्रीम शॉप पर पहुंचे सांसद राहुल गांधी ने वहां कोल्ड कॉफी बनाई और कहा कि आप नई पीढ़ी और नए बाजार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं ?
बृहस्पतिवार को सांसद राहुल गांधी राजधानी दिल्ली स्थित केवेंटर्स आइसक्रीम शॉप पर पहुंचे और वहां उन्होंने कोल्ड कॉफी बनाई। केवेंटर्स ब्रांड के कॉफी शॉप पर जाने और इस दौरान शॉप के ऑनर से हुई चर्चा का एक वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है कि आप नई पीढ़ी और नए बाजार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं ? यह केवेंटर्स के युवा ऑनर्स ने मुझे बताया है। राहुल गांधी ने लिखा है कि केवेंटर्स जैसे निष्पक्ष कारोबारी ने पीढ़ियों से हमारी आर्थिक वृद्धि को गति प्रदान की है, इसलिए हमें उनका समर्थन करने की कोशिश करनी चाहिए।
इस बीच केवेंटर्स के ऑनर्स अमन और अगस्त्य ने राहुल गांधी से भविष्य के प्लान के बारे में पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया मैं केवेंटर्स को देख रहा हूं और निवेश का फैसला करने की कोशिश कर रहा हूं। इस दौरान राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में मिले मोची के बारे में भी बात की और कहा कि हमारे देश में बैंक बड़े कारोबारियों को, तो आसानी के साथ लोन दे देते हैं। लेकिन, छोटे काम करने वालों को पैसा नहीं मिलता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.